मंगलवार, 24 नवंबर 2015

बाड़मेर,पोषाहार की मांग वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजने के निर्देश



बाड़मेर,पोषाहार की मांग वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजने के निर्देश
बाड़मेर, 24 नवंबर। विद्यालयांे मंे पोषाहार की मांग विद्यार्थियांे की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजी जाए। विद्यालयांे मंे यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति मंे पोषाहार खराब नहीं हो। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि पोषाहार की मांग भिजवाने से पूर्व संबंधित अधिकारी नोडल प्रभारी से यह सूचना भी ले कि संबंधित विद्यालय मंे कितना पोषाहार शेष है। आवश्यकता के मुताबिक ही पोषाहार की मांग भिजवाई जाए। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले को मिड डे मील कार्यक्रम के तहत 21100 क्विंटल गेहूं एवं 8900 क्विंटल चावल का आवंटन हुआ था। इसमंे से क्रमशः 8462.82 एवं 1564.31 क्विंटल गेहूं तथा चावल का उठाव किया जा चुका है। उन्हांेने कहा कि बताया कि पोषाहार आवंटन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित है। तब तक समस्त पोषाहार का उठाव कर लिया जाएगा। इस दौरान महेश दादाणी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान कार्यरत 8863 कुक कम हेल्पर के भुगतान के लिए 533.76 लाख रूपए की राशि आवंटित की गई है। बैठक के दौरान विद्यालयांे मंे उपलब्ध भौतिक सुविधाआंे, गैस कनेक्शनांे, स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूलांे मंे मिड डे मील एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने, आन लाइन साफटवेयर फीडिंग करवाने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें