गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज


गिड़ाथाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में सात माह से गर्भवती एक विवाहिता की जहर सेवन से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है, जब विवाहिता ससुराल में थी। पीहर पक्ष ने गिड़ा थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर जहर पिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार गिड़ा थाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में मंगलवार को जहर से बेहोशी हालात में एक विवाहिता को राजकीय अस्पताल बायतु में भर्ती करवाया गया। बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद बुधवार को डीएसपी ओपी उज्ज्वल, गिड़ा थानाधिकारी जयराम चौधरी अस्पताल पहुंचे। पीहर ससुराल पक्ष को मौके पर बुलाया गया। दोनों पक्षाें की मौजूदगी में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। विवाहिता के भाई भींयाराम पुत्र ठाकराराम जाट निवासी माडपुरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहनी हेमी की शादी डेढ़ साल पहले बाबूलाल जाट निवासी लूनाड़ा के साथ हुई थी। पति, सास-ससुर, देवर दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की शाम को विवाहिता ने जहर दे दिया। इसके बाद घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। विवाहिता सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बने



सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बनेदोहा में आयोजित आईपीसी वल्र्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में शेखावाटी के लाल देवेन्द्र झाझडि़या ने भाला फेंक कर रजत पदक जीता है। उन्होंने 59.06 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि हासिल की है। आईपीसी वल्र्ड चैम्पियनशिप में दोहरा पदक जीतने वाले झाझडि़या पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

इसी के साथ उन्होंने रियोन में होने वाले पैराओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। झाझडि़या के पदक के साथ ही भारत के पदक जीतने का खाता भी खुल गया है। पदक जीतने पर राजस्थान सरकार के खेल मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने झाझडि़या को फोन कर बधाई दी। पदक की जानकारी मिलते ही शेखावाटी के खिलाडि़यों ने जमकर जश्न मनाया। इससे पहले भी झाझडि़या कई अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।

बाबा की मेहर हुई है...

देवेन्द्र झाझडि़या ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि बाबा की मेहर से पदक जीतने में कामयाब हुआ है। विदेशी धरती पर पदक जीतकर तिरंगा लहराना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अच्छी तैयारी के कारण पहले ही यकीन था कि पदक जरूर जीतूंगा। झाझडि़या ने बताया कि नियमित अभ्यास के दम पर खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है।

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज रैगिंग और मारपीट के मामले में निलम्बित छात्र कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और कैम्पस में घूम रहे हैं। इतना ही नहीं रैगिंग की शिकायत करने वाले छात्र को यह निलम्बित छात्र धमका रहे हैं।
डर की वजह से छात्र कॉलेज में नियमित रूप से नहीं आ पा रहा है। इतना ही नहीं कई बार इस बारे में पीडि़त छात्र कॉलेज के डीन, चीफ प्रोक्टर को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को एक बार फिर पीडि़त छात्र ने कुलपति के पास जाकर मदद की गुहार लगाई है।
यह छात्र हुए थे निलम्बित
निलम्बित होने वाले छात्रों में बीई अंतिम वर्ष के सिविल ब्रांच के राजेन्द्र चौधरी, विकास झूरिया, बीई तृतीय वर्ष की सिविल ब्रांच के पंकज नूनिया, बीई द्वितीय वर्ष के सिविल ब्रांच के राकेश पिलोदा, माइनिंग ब्रांच के प्रदीप कीलका, बालराम कीलका, बीसीटी ब्रांच के प्रवीण चौधरी, कुलदीप भाकल, ईसीसी ब्रांच के सुरेन्द्र ग्वाला, मुकेश भम्भू, मुकेश चौधरी, मैकनिकल ब्रांच के धीरज धौलिया, ट्रीपलई ब्रांच के हर्ष देशवाल, इलेक्ट्रिकल के अश्विनी केस्वट और विनोद मांजू शामिल है।
पत्रिका की खबर पर हुई थी कार्रवाई
राजस्थान पत्रिका ने 13 सितम्बर को गुट में शामिल नहीं पर जूनियर के साथ मारपीट और बचाने वाले सीनियर को भी मारा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें एक जूनियर छात्र को अपने गुट में शामिल करने के लिए सीनियर छात्रों ने दबाव बनाया था।
जब जूनियर छात्र ने गुट में शामिल होने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की और उसकी रैङ्क्षगंग ली। बीच-बचाव करने वाले एक सीनियर छात्र ने जूनियर को बचाया तो उसको भी छात्रों ने मारपीट की। इस मामले में कॉलेज की एंटी-रैगिंग एंड डिसप्लेनरी कमेटी ने 15 छात्रों पर निलम्बन की कार्रवाई की थी।
पीडि़त छात्र की शिकायत मिली है। इस बारे में कॉलेज के अधिष्ठाता को सूचित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन इस मामले की वस्तुस्थिति की जांच करेगा।
- प्रो. हरदयाल सिंह राठौड़, चीफ प्रोक्टर, जेएनवीयू

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में जुए में रकम हारने पर मंगलवार रात एक जने ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे झुलसी हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी रमेश गुर्जर (30) जुआ खेलने का आदि है। वह मंगलवार को दस हजार रुपए हार गया था। घर आने पर उसने स्वयं पर केरोसिन डाकलर आग लगा ली।

उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर आए और आग बुझाकर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए।

यहां करीब 60 प्रतिशत झुलसी हालत में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रमेश के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा



नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा


मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे ने आपका जिला आपकी सरकार के तहत बुधवार से नागौर जिले के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत डीडवाना से की।

उन्होंने नागौर को अपना दिल बताते हुए करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तो जाते-जाते 536 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की घोषणा भी कर गई। इनमें प्रमुख रूप से सड़कों का विकास है। राजे ने नागौर जिलेवासियों का दिल जीतने के लिए नागौर को ही अपना दिल बता दिया।

मुख्यमंत्री राजे ने 26 मिनट के भाषण में अपनी उपलब्ध्यिो का बखान किया तो विपक्ष को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि विरासत के तौर पर हमें चरमराता राजस्थान मिला है। पिछली सरकार ने किसी को भी नहीं छोड़ा। हर जातियों व धर्मों में झगड़ा कराया। ताकि हम पैसों की कमी व समाजों के झगड़ों के कारण आगे नहीं बढ़ सकें।

हमने बढ़ाया राजस्थान आगे

राजे ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि आज राजस्थान स्किल डवलपमेंट में नम्बर वन रहा तो स्वच्छ भारत में भी अव्वल रहा है। रिजर्व बैंक ने निवेश में जहां राजस्थान को तीसरा स्थान दिया है तो विश्व बैंक ने छठा स्थान। इसका साफ मतलब है कि राजस्थान नीचे से उपर आ रहा है। अब राज्य आधुनिक व विकसित पथ पर अग्रसर हो गया है।

ये भी बोली सीएम

-पिछली सरकार ने लाखों-करोड़ों का घाटा किया।

-समाज व मजहब भी तोड़े, ताकि प्रदेश आगे नहीं बढ़े।

-गुर्जरों व जाटों को आरक्षण के नाम पर लड़ाया।

-जल्द ही सभी के ई-हैल्थ कार्ड बनाए जाएंगे।

-प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर तीन साल में आदर्श विद्यालय बनेंगे।

-60 हजार को नौकरी दे चुके हैं, एक लाख को नौकरी देने की प्रक्रिया जारी

-छोटी-छोटी नदियों को जोड़ा जाएगा। इससे तीन हजार गांवों को मिलेगा फायदा।

नियुक्ति का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के बाद होगी नियुक्ति

नियुक्ति का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के बाद होगी नियुक्ति

जयपुर लंबे समय से पुलिस महकमें में नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है। इस साल दिसंबर तक करीब 6 हजार चयनित कांस्टेबल को प्रशिक्षण देने का काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल पुुलिस महकमें में 12 हजार से ज्यादा कांस्टेबलों की भर्ती हुई थी। पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण करीब छह हजार कांस्टेबलों का ही वरियता सूची के आधार पर चयन कर प्रशिक्षण दिया गया था।
बाकी चयनित कांस्टेबल प्रशिक्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थेे। इसमें खान विभाग के एक हजार कांस्टेबल भी शामिल हैं। गृहमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के अभाव नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित कांस्टेबलों को अब बीएसएफ और सीआरपीएफ को मदद से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं, पुलिस महकमें में बैठक के बाद गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हाइवे पर आए दिन हो रही लूट की वारदातों पर चिंता जताई। उन्होेंने माना कि हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली करीब 60 गैंग संचालित है। यह पुलिस के लिए चिंता का विषय है।

नई दिल्ली।WEF survey : विश्व की सराहनीय हस्तियों में 10वें स्थान पर पीएम मोदी



नई दिल्ली।WEF survey : विश्व की सराहनीय हस्तियों में 10वें स्थान पर पीएम मोदी


विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सबसे सराहनीय हस्तियों में दसवां स्थान मिला है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इसमें चौथे और दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला पहले स्थान पर हैं। डब्ल्यूईएफ के ग्लोबल शेपर्स एन्युअल सर्वे में 125 देशों के 285 शहरों में 20 से 30 साल के 1000 से अधिक युवकों से उनकी राय ली गई।

इनमें से तीन प्रतिशत युवकों ने मोदी को अपनी पसंद बताया जबकि 12.4 प्रतिशत युवकों ने महात्मा गांधी और 20.1 प्रतिशत ने नेल्सन मंडेला को चुना।पोप फ्रांसिस दूसरे, टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पांचवें, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा छठे, वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रेंसन सातवें, एप्पल के दिवंगत संस्थापक स्टीव जॉब्स आठवें, बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस नौवें और अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट 11वें स्थान पर हैं। ओबामा को 8.1 प्रतिशत लोगों ने और पोप फ्रांसिस को 16.5 प्रतिशत ने पंसद किया है। गांधी जी के बारे में डब्ल्यूईएफ ने लिखा है कि वह अङ्क्षहसात्मक प्रदर्शनों के सिद्धांत के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारतीय वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और लेखक बताया गया है और कहा गया है कि वह भारत में अंग्रेजों के शासन के खिलाफ राष्ट्रवादी आंदोलन के नेता थे।

प्रतापगढ़।पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की कैद



प्रतापगढ़।पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की कैद


अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित ने बुधवार को एक प्रकरण में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के अभियुक्त पति को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही तीन हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है।

लोक अभियोजक तरुणदास वैरागी ने बताया कि 22 मार्च 2010 को धमोतर थाना क्षेत्र के मेड़ी टापरा निवासी पूजा पत्नी गोपाल मीणा गांव के पास एक कुएं पर कपड़े धोने के लिए गई थी। जो काफी देर बाद भी नहीं आई। इस पर उसके पति और सास ढूंढने गए। जहां कुएं में उसकी लाश तैरती दिखी। सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। न्यायालय ने अभियुक्त गोपाल को पत्नी को प्रताडि़त कर मारपीट करने व उसे आत्महत्या के लिए विवश करने का दोशी मानते हुए पांच वर्षकी सजा सुनाई है। मृतका पूजा मरते समय गर्भवती थी। जिसके पेट मे 3 सप्ताह का गर्भ भी था। मेडिकल साक्ष्य प्रकरण में महत्वपूर्ण अंग बना।

जैसलमेर मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 चोर गिरफतार शेष की तलाश जारी



जिला पुलिस की वाहन चोरांे के खिलाफ बडी कार्यवाही
जैसलमेर मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 चोर गिरफतार शेष की तलाश जारी

04 चोरी की मोटर साईकिले बरामद

पुछताछ में ओर कई चोरियों से पर्दाफाश होने के आसार

शहर जैसलमेर में आये दिन चैपहिया एवं दूपहियाॅ वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा एक विशेष टीम जेठाराम, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में सउनि केवलदास, हैड कानि. बस्ताराम कानि. दिनेश चारण, जगदीश दान एवं मुकेश बीरा की गठित की गई।

विशेष टीम द्वारा लगातार रात-दिन कडी मेहनत करते हुए कडी से कडी जोडते हुए मोटरसाईकिल चोरो की तलाश पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थानों क्षेत्रों में की कई इस दौरान टीम द्वारा जिले के नहरी हल्का क्षेत्र में भी कई किलोमीटर पेदलचल कर वाहनों की तलाश कर चोरो तलाश की गई। दौराने तलाश दिनंाक 07.10.2015 को एसबीबीजे बैंक के सामने से एक हिरो होन्डा सीबीजेड मोटर साईकिल की चोरी होने की रिपोर्ट जरिये परिवादी प्रतिक मेहता से प्राप्त हुई। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्पेशल टीम द्वारा शरगर्मी से मोटर साईकिल चोरो की तलाश की गई। इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला पर संदिग्ध व्यक्ति भगवानसिंह पुत्र बखतावरसिंह राजपुत निवासी किता को गाॅव किता से दस्तायाब किया।

मोटर साईकिल चोर ने उगले कई राज

संदिग्ध व्यक्ति भगवानसिंह पुत्र बख्तारसिंह राजपुत निवासी किता की दस्तयाबी के बाद विशेष टीम द्वारा पुछताछ की गई तो संदिग्ध व्यक्ति ही मोटर साईकिल का चोर निकला तथा उसने शहर जैसलमेर से अपने साथियों के साथ मिल कई मोटरसाईकिलों को चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर विशेष टीम द्वारा मोटर साईकिल चोर की निशान देही पर उसके कब्जा से व मोटर साईकिल खरीदार मोहनराम पुत्र रिडमलराम भील निवासी थईयात के कब्जा से मोटर साईकिल बरामद की गई।

चोर की निशानदेही पर बरामद की गई मोटर साईकिले

मोटर साईकिल चोर भगवानसिंह की निशानदेही सरहद किता में मोटर साईकिल अलग-अलग स्थानों जाल की घणी झाडियों एवं घास फंुस में छिपाई हुई बरामद की।

घने भीडभाड एवं व्यस्तम स्थानों से चोरी करता मोटर साईकिल

मोटर साईकिल चोर से पुछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मोटरसाईकिल घने भीडभाड एवं व्यस्तम स्थानों चोरी करता था तथा मोटरसाईकिल बिना चाबी के चालु करने में पारंगत था तथा पुलिस को चकमा देने हेतु मुख्य सडक उपयोग न कर कच्चे रास्तों से भाग निकलता था। लेकिन स्पेशल टीम द्वारा मेहनत करते हुए सुझबुझ से मोटरसाईकिल चोर को गिरफतार करने में कमयाबी हासिल की।

मोटर साईकिल चोर गिरोह के पर्दाफाश के बाद शहर में मोटरसाईकिल चोरी पर अंकुश लगाने में सहायक होगा।