बुधवार, 29 जुलाई 2015

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ लोगों को दी फांसी


पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की विभिन्न जेलों में बुधवार सुबह आठ लोगों को फांसी दे दी गई।



पंजाब की अटक जेल में जिन तीन लोगों को फांसी दी गई, उनमें पिता आफताब अहमद तथा उसका बेटा मोहम्मद उस्माना शामिल हैं।





दोनों अटक में दोहरी हत्या के दोषी पाए गए। सरगोधा जेल में मुहम्मद नवाज को फांसी दी गई जो हत्या का आरोपी था।







मुजफ्फरगढ़ के नैय्यर अव्वाद को मुल्तान के सेन्ट्रल जेल में फांसी दी गई। गुल्फान नामक व्यक्ति को सेन्ट्रल जेल, गुजरात में फांसी दी गई। अहमद्दीन को झांग जेल में फांसी दी गई।

रामेश्वरम।कलाम के अंतिम दर्शन को रामेश्वरम में उमड़ा जन सैलाब



रामेश्वरम।कलाम के अंतिम दर्शन को रामेश्वरम में उमड़ा जन सैलाब 

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को रामेश्वरम में जन सैलाब उमड़ पड़ा। कलाम का पार्थिव शरीर मदुरै लाया गया और उसके बाद हेलीकॉप्टर से रामेश्वरम ले जाया गया।



कलाम के बड़े भाई के पोते ए पी जे एम के शेख सलीम ने बताया, ''बड़ी संख्या में लोग कलाम के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे। हमारे सभी रिश्तेदार भी उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आए हुए हैं।''



हिन्दुओं का तीर्थस्थल रामेश्वरम तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के अंतर्गत आता है। यह राज्य की राजधानी चेन्नई से करीब 600 किलोमीटर दूर है।










कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को रामेश्वरम में हुआ था और उनके शुरुआती दिन बड़े अभाव में बीते। उनका सोमवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एक व्याख्यान देते वक्त दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।










गुरुवार को किया जाएगा कलाम के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक
सलीम ने बताया कि कलाम का पार्थिव शरीर बस स्टैंड के करीब एक स्थान पर रखा जाएगा, जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।










उन्होंने कहा, ''लोग आज (बुधवार) रात आठ बजे तक उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर मस्जिद वाली गली में स्थित उनके आवास 'कलाम का घर' में ले जाया जाएगा।'' सलीम ने बताया कि कलाम को गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।



'रामेश्वरम का एक तोहफा थे कलाम'
रामेश्वरम के स्थानीय निवासी ए. जॉनसन ने बताया, ''कलाम दुनिया को रामेश्वरम का एक तोहफा थे। यह दुखद है कि वह उपहार हमसे दूर हो गया।''










एक अन्य स्थानीय निवासी इनोजा ने कहा, ''मेरे पास भावनाएं बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि कलाम नहीं रहे। मुझे रूलाई आ रही है।''



सुपुर्द-ए-खाक के लिए भूमि आवंटित
इस बीच, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने एक बयान जारी कर कहा कि कलाम के परिजनों के अनुरोध पर सरकार ने उनके पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए भूमि आवंटित की है।













रामेश्वरम में कलाम की अंत्येष्टि के मौके पर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आम लोगों के उमडऩे का अनुमान है, जिसे देखते हुए यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।



कलाम का रामेश्वरम
रामेश्वरम वही शहर है, जहां कलाम ने युवावस्था में अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए अखबार विक्रेता के रूप में भी काम किया। उनके पिता के पास एक नाव थी और उनकी मां ने परिवार के भोजन और कपड़ों के लिए लगातार जद्दोजहद की।



कलाम ने जब रामेश्वरम छोडऩे और मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने का निर्णय लिया तो उनकी बहन ने अपने गहने गिरवी रखे, ताकि इसके लिए जरूरी 600 रुपए मिल जाएं।

जोधपुर पुरानी रंजिश के कारण गांव वालों ने पीट-पीटकर की युवक हत्या



जोधपुर पुरानी रंजिश के कारण गांव वालों ने पीट-पीटकर की युवक हत्या

पुरानी रंजिश को लेकर ओसियां स्थित खेतासर गांव के कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक का शव माथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जबकि पुलिस मामले में संदिग्ध दो-तीन लोगों से पूछताछ कर रही है।



आेसियां पुलिस थाने के अनुसार मथानिया के बिजवाडि़यां निवासी कैलाशपुरी (21) पुत्र माधूपुरी गोस्वामी मंगलवार को ओसियां स्थित खेतासार गांव गया हुआ था। उसके ऊपर खेतासर गांव के ही मेघवाल समाज की एक लड़की का अपहरण और उसका रेप करने का मुकदमा चल रहा था। गांव में उसे देख मेघवाल समाज के कुछ लोग आक्रोशित हो गए और उसे पकड़कर मारपीट करने लगे।



कुछ देर मारपीट करने के बाद वे लोग उसे गांव के ही मुन्नाराम मेघवाल के घर लेकर गए, जिसकी बेटी के अपहरण और रेप का मुकदमा उस पर चल रहा था। लोगों ने उसे मुन्नाराम के घर के एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। युवक के अधमरा होने के बाद मुन्नाराम ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक उसके घर में घुस गया है।



मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गई, जहां से उसे माथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले में संदिग्ध कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक के घरवालों की ओर से अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।



प्रेमिका से मिलना बनी हत्या की वजह

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग मामले की वजह से हुई है। युवक कैलाश और खेतासर गांव निवासी मुन्नाराम मेघवाल की पुत्री के बीच प्रेम संबंध थे। पिछले वर्ष कैलाश, मुन्नाराम की पुत्री को लेकर भाग गया था।



कुछ दिनों बाद वापस आने पर मुन्नाराम की पुत्री की ओर से कैलाश पर अपहरण और रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस ने कोर्ट चालान पेश कर दिया है। मृतक मामले में जमानत पर चल रहा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए खेतासर गांव गया था, जिस कारण मेघवाल समाज के लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याकूब की याचिका, 30 जुलाई को फांसी



नई दिल्ली।
1993 के मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेमन की फांसी टालने की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसकी (मेमन) फांसी की सजा को बरकरार रखा है। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि टाडा कोर्ट द्वारा जारी किया गया डेथ वॉरंट सही है।


सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका खारिज होने के बाद अब 30 जुलाई को सुबह 7 बजे याकूब को नागपुर जेल में फांसी दी जाएगी। इस सिलसिले में महाराष्ट्र के डीजीपी संजीव दयाल राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मिलने गए है। मीटिंग में मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया भी मौजूद है।







क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई नहीं

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने कहा, 'याकूब की क्यूरेटिव पिटीशन पर दोबारा सुनवाई नहीं हो सकती है। कोर्ट ने बुधवार को याकूब द्वारा दायर की गई क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया।







राज्यपाल ने खारिज की याकूब की अर्जी

वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने याकूब मेमन की दया याचिका कर दी है। 1993 बम ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन ने सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष अर्जी लगाई थी। महाराष्ट्र सरकार ने भी याकूब की अर्जी को खारिज करने के लिए राज्यपाल से सिफारिश की थी।







याकूब के वकील ने रखी थी ये दलीलें

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद पंत और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की खंडपीठ के समक्ष याकूब के वकील राजू रामचंद्रन ने अपने मुवक्किल की सुधार याचिका के निपटारे में प्रक्रियागत खामियों के अलावा कई सवाल खड़े किए।



रामचंद्रन ने उठाए ये सवाल-

- मुवक्किल की सुधार याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के संबंधित नियमों का ध्यान नहीं रखा गया।

- याचिका की सुनवाई में उन जजों को शामिल नहीं किया गया जिन्होंने उसकी पुनरीक्षण याचिका सुनी थी।

- टाडा कोर्ट द्वारा जारी डेथ वारंट पर सवाल खड़े किए।

- सुधार याचिका का निपटारा होने से पहले ही डेथ वारंट जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं उनके मुवक्किल को डेथ वारंट की जानकारी बहुत दिनों बाद दी गई।







मंगलवार को लॉर्जर बेंच के पास भेजी गई थी याचिका

मंगलवार को याकूब की याचिका पर जस्टिस एआर दवे और जस्टिस कुरियन जोसेफ के बीच मतभेद हो गया था,जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट की लॉर्जर बेंच को भेज दिया गया था। जानकारी के मुताबिक जस्टिस दवे ने जहां 30 जुलाई के लिए डेथ वारंट पर रोक लगाने से इंकार किया है, वहीं जस्टिस कुरियन ने कहा कि मृत्युदंड क्रियान्वित नहीं होगा।



1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हुई थी और 1400 घायल हो गए थे। गौरतलब है कि एक विशेष अदालत के आदेश पर गुरुवार 30 जुलाई को याकूब को नागपुर जेल में फांसी होनी है।

जादू टोने की आशंका में एक ही परिवार के 6 जनों की नृशंस हत्या

जादू टोने की आशंका में एक ही परिवार के 6 जनों की नृशंस हत्या

भीलवाड़ा। अजमेर दरगाह जियारत का झासा देकर निम्बाहेड़ा के एक ही परिवार के छह सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई। जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में हुए इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलास करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने जादू टोने के की आशंका में समूचे परिवार की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।

मंगलवार सुबह चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा निवासी युनूस व चांदतारा के खून से लथपथ शव मांडल थाना क्षेत्र में नाले के पास मिले थे। उसके बाद पुलिस ने देर रात मृतक दंपती के चारों बच्चों अशरफ(10), गुडिया (5), आशिदा(3), सवीन (1) के शव देर रात रायसिंहपुरा तालाब के पास मिले।

पुलिस उप अधीक्षक पूरण सिंह भाटी ने इस जघन्य हत्याकांड के बारे में बताया कि मृतक युसूफ के पड़ौस में ही सलीम खां मेव और उनका परिवार रहता था। पिछले दिनों सलीम के पुत्र शराफत खां व उनके परिजनों को शक था कि उसके पिता व परिवार पर जादू टोटके कराए हैं। इसलिए उसके पिता की मौत हुई है।

शराफत ने मन ही मन युसूफ से बदला लेने की ठान ली और पूरे परिवार को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। इस योजना में उसने अपने धर्म के मामा मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कूकड़ेश्वर निवासी राजेश पुत्र रतन खटीक को शामिल कर लिया। 27 जुलाई को शराफत के पिता सलीम का चालीसवां था।

उस पर राजेश निम्बाहेड़ा आया था। भाटी ने बताया कि चालीसवें के खाने में मृतक युसूफ का पूरा परिवार जीमने गया था। चालीसवें के कार्यक्रम के बाद युसूफ को कहा कि मेरे पास टवेरा गाडी है, जो राजेश लेकर आया है। हम अजमेर जियारत करने जा रहे हैं। तुम भी पूरे परिवार सहित तैयार हो जाओ।

शराफत के आग्रह पर दंपती बच्चों सहित तैयार हो गए तथा आठों जने अजमेर के लिए निकल पड़े। रास्ते में मांडल के पास शराफत व राजेश ने मिलकर युसूफ व उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार शवों को नाले व तालाब में फेंक दी। भाटी ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर टवेरा गाडी जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गौरतलब है कि मंगलवारसुबह साढ़े सात बजे हाइवे की सर्विस लाइन से सौ कदम दूर हीराजी का खेड़ा मार्ग से गुजर रहे लोगों ने बरसाती नाले में दम्पती के औंधे मुंह पड़े शव देखे। महिला और पुरुष के शव एक-दूसरे से तीस फीट की दूरी पर थे।

सूचना पर माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, माण्डल पुलिस उपाधीक्षक पूरणसिंह भाटी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम और खोजी श्वान कुटीपी को भी वहां बुला लिया गया था।

यूपी: गैंगरेप के आरोपी को भीड़ ने हवालात से निकाल कर मार डाला

यूपी: गैंगरेप के आरोपी को भीड़ ने हवालात से निकाल कर मार डाला

 

यूपी के मथुरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गैंगरेप के बाद नाबालिग लड़की की हत्या से नाराज लोगों ने खुलेआम कानून की घज्जियां उड़ाते हुए दो आरोपियों को पुलिस चौकी से छुड़ा कर खुद ही सजा दे डाली.
मथुरा के थाना फरह इलाके में गैंगरेप के बाद हत्या की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में चौकी से दो आरोपियों को छुड़ा कर एक आरोपी ललुआ की हत्या कर दी जबकि दूसरे आरोपी सोनू को मरणासन्न स्थिति में छोड दिया. यह आरोप इलाके के विधायक और आरएलडी नेता पूरन प्रकाश ने लगाया है.


विधायक ने पुलिस पर लगाए आरोप
बल्देव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश का आरोप है कि मथुरा में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. एक किशोरी की हत्या के बाद पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस चौकी ले आई और करीब 250 लोगों की भीड़ उन्हें चौकी से छुड़ा कर ले गई, जिनमें से एक की हत्या कर दी गई और दूसरे को मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया. उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.


आरोपी को मारकर जंगल में फेंकी लाश
पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने न केवल उस आरोपी को पुलिस से छुड़ाया बल्कि उसकी पीट-पीट कर हत्या भी कर दी और लाश को गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया. इतना ही नहीं भीड़ ने आरोपी युवक का साथ देने वाले उस युवक को भी मारपीट कर फेंक दिया जिसने उस मासूम की हत्या करने में आरोपी का साथ दिया था.


घटना के बाद इलाके में भड़के तनाव को देखते हुए आईजी आगरा जोन डीसी मिश्रा भी फरह पहुंच गए और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले फरह थाना प्रभारी तेजवीर सिंह और परखम चौकी प्रभारी नेपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया.








IFS अफसर संजीव चतुर्वेदी, NGO गूंज के संस्‍थापक अंशु गुप्‍ता को रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड

IFS अफसर संजीव चतुर्वेदी, NGO गूंज के संस्‍थापक अंशु गुप्‍ता को रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड


 भ्रष्टाचार के मामलों के खुलासों के लिए हमेशा चर्चा में रहे आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को इस साल के रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. संजीव चतुर्वेदी को यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए दिया गया है.


चतुर्वेदी दूसरे सर्विंग ब्यूरोक्रेट

संजीव चतुर्वेदी देश के दूसरे सर्विंग ब्यूरोक्रेट हैं जिन्हें ये पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले किरण बेदी को भी सेवा में रहते ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था. 2002 बैच के वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी एम्स में कई भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं और पिछले साल जब उन्हें एम्स के सीवीओ पद से हटाया गया तो बड़ा विवाद हुआ था. चतुर्वेदी मूलत: हरियाणा कैडर के अफसर हैं. वहां भी उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया था.




गूंज का फोकस गरीबों की जरूरतों पर

अंशु गुप्ता एनजीओ गूंज के संस्थापक हैं. उन्हें भी रैमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया है. यह संस्था गरीबों की ज़रूरतें पूरी करती है. एनजीओ 'गूंज' का काम है शहरों में अनुपयोगी समझे गए सामानों को गांवों में सदुपयोग के लिए पहुंचाना. देश के 21 राज्यों में गू्ंज संस्था के संग्रहण केंद्र काम कर रहे हैं.







जयपुर।सावधान! राजस्थान में अगले 72 घंटे में हो सकती है भारी बारिश



जयपुर।सावधान! राजस्थान में अगले 72 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में राज्य के 11 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आपदा प्रबंधन व सहायता विभाग ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टुकडिय़ों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती के निर्देश दिए हैं।



एनडीआरएफ की 2 अतिरिक्त टीम मंगवाई गई है। सेना को भी अलर्ट किया है। 61 वीं सब एरिया, जयपुर, जोधपुर सब एरिया, कोटा ब्रिगेड को सतर्कता के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रोहित कुमार ने मंगलवार को बैठक ली।










यहां झमाझम के आसार
उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डंूगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर व जैसलमेर।






जालोर-सिरोही जिलों में भारी बरसात
अतिवृष्टि के कारण मंगलवार को भी जालोर जिले के सांचौर, भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा व नेहड़ क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने रहे।










पांचला बांध टूटने से मंगलवार दोपहर को पानी सांचौर शहर में घुस गया। इससे शहर की दर्जनों बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। इससे करीब 50 से अधिक लोग फंस गए।



जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू टीम व लोगों की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। नेहड़ क्षेत्र में 50 घर पानी में डूब गए हैं। गांवों का सम्पर्क कट गया है। बारिश के कारण जालोर के अधिकांश क्षेत्रों के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।










इससे बाढ़ प्रभावित लोगों तक राशन सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है। राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण दल की नारोली (अजमेर) से एक टीम व गांधीधाम गुजरात की दो टीम (प्रत्येक टीम में 35 सदस्य) भी सांचौर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।



प्रशासन ने सांचौर शहर की बस्तियों में अलर्ट जारी कर हिंगलाज नगर, खेतेश्वर कॉलोनी, नर्मदा कॉलोनी, झेरडिय़ा वास को खाली करा दिया है। जालोर के जलातरा व देवड़ा गांव में एक-एक युवक पानी में डूब गया।













तैनात किए बचाव दल
प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए झालावाड़ में एन.डी.आर.एफ की एक टीम (40 जवान)3 बोट के साथ तैनात की है। जालोर में 3 टीम (120 जवान) 15 बोट के साथ तैनात किए हैं। एस.डी.आर.एफ के जवान भी अलग-अलग स्थान पर तैनात किए गए हैं।



आयुक्तालय जयपुर 89, आयुक्तालय जोधपुर 39, भरतपुर 90, उदयपुर 80, बीकानेर 48, अजमेर 37, कोटा102, पाली 47 एवं जोधपुर ग्रामीण में 39 जवान तैनात किए हैं। इसके अलावा सभी जिलों में होम गार्डस् , पुलिस व आर.ए.सी. व अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर जिलों में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक भी स्थानीय टीमों के साथ तैनात हैं।

जयपुर/बगरू बांध में सेल्फी लेते 3 की मौत



जयपुर/बगरू बांध में सेल्फी लेते 3 की मौत


सांगानेर तहसील क्षेत्र के नेवटा बांध में मंगलवार दोपहर पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों में से तीन की बांध में डूबने से मौत हो गई। तीनों बांध के बहाव में नीचे उतर कर सेल्फी ले रहे थे, एक युवक का पैर फिसला तो अन्य दो उसे बचाते गहरे पानी के दलदल में फंस गए। गोताखोरों ने करीब 5 घंटे में तीनों शवों को बाहर निकाला।

झोटवाड़ा निवासी दुष्यंत पारीक (21), शास्त्री नगर निवासी विशाल पारीक (20) व खिरणी फाटक निवासी पंकज सिंह दाता (24) दोपहर करीब साढ़े बारह बजे झोटवाड़ा निवासी दोस्त धर्मपाल और विक्रम सिंह के साथ बांध पर आए थे। दुष्यंत, विशाल व पंकज पानी के बहाव में नीचे उतरे।

इस दौरान मोबाइल से सेल्फी ले रहे पंकज का पैर फिसला और वह बहाव में गिरा। बचाने को दुष्यंत का हाथ पकडऩा चाहा तो वह भी नीचे गिरा। उसे बचाने के लिए विशाल ने हाथ बढ़ाया, लेकिन वह भी फिसल गया और तीनों गहरे पानी में बहते चले गए।

तीनों को डूबता देख बांध की मोरी पर खड़े विक्रम ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बचाने का कोई साधन नहीं था। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम पहुंची। गोताखोरों ने विशाल व दुष्यंत के शव करीब दो घंटे में ढूंढ लिए, लेकिन गहरे में होने के कारण पंकज का शव करीब पांच घंटे बाद निकाला जा सका।

इकलौते थे तीनों बेटे

सेज थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि दुष्यंत व विशाल मौसेरे भाई थे। दोनों झोटवाड़ा में आईटीआई के छात्र थे। पंकज पढ़ाई के बाद पिता की फैब्रिकेशन की दुकान में हाथ बंटाता था। तीनों मृतक युवक अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे। पांचों दोस्त दुष्यंत व पंकज की बाइक पर बांध पर पहुंचे थे।

सूरतगढ़ फिरौती मामले में दो युवतियां गिरफ्तार



सूरतगढ़ फिरौती मामले में दो युवतियां गिरफ्तार


पंजाब के युवक को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में सिटी पुलिस ने मंगलवार को दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हनुमानगढ़ जंक्शन की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के वार्ड चार निवासी सुनीता उर्फ कोमल (19) तथा जसप्रीत उर्फ सिमरन उर्फ बबलू उर्फ पूजा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस मामले में अब तक चार जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक युवती सहित तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक मानकथेड़ी निवासी मिठ्ठू सिंह, फतेहपुर ढालिया (संगरिया) निवासी प्रेमसिंह, कोमल व आशा की गिरफ्तारी कर ली गई है। दोनों पुरुष आरोपी तीन दिन के रिमाण्ड पर है। मामले में मानकथेडी निवासी राजू रायसिख, फतेहपुर ढालिया निवासी राजू रायसिख तथा आशा की तलाश जारी है।

आरोपियों के कब्जे से फिरौती में मांगे गए डेढ़ लाख रुपए जब्त कर तस्दीक कर ली गई है। गौरतलब है कि पंजाब के सरवर खुईयां की ढाणी हरिपुरा के रामसिंह को इस गिरोह की एक युवती ने फोन कर शनिवार को सूरतगढ़ बुलाया था। बाद में वहां से युवक को मानकथेड़ी ले जाकर गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से बंधक बनाकर उसके पड़ोसी को फोन किया तथा फिरौती के रुप में डेढ़ लाख रुपए मांगे।

रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। घटनाक्रम पता चलने के बाद सिटी पुलिस ने फिरौती की रकम लेने पहुंचे दो जनों को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक जना फरार हो गया था। मामले में सात जने नामजद हैं।

ठाणे तीनमंजिला इमारत गिरी, दो दर्जन के दबने की आशंका



ठाणे तीनमंजिला इमारत गिरी, दो दर्जन के दबने की आशंका


महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ठाकुर्ली में मंगलवार देर रात तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत में रहने वाले परिवारों के करीब 20 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका जताई जा रही है। इमारत गिरने की वजह पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रात करीब 10.40 बजे मातृछाया नाम की इमारत भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरने ही पीडि़त परिवारों में हाहाकार मच गया। काफी संख्या में लोग हादसे वाली जगह पर एकत्र हो गए।

सूचना मिलने पर क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति की टीम बचाव राहत कार्य में जुट गई और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया। समिति के प्रमुख संतोष कादम ने बताया कि बड़े स्तर पर हादसे वाली जगह पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

आपदा में घायल तीन लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। अन्य लोगों के दबे होने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि हादसे के समय ज्यादातर लोग अपने घरों मे ही मौजूद थे।

घटना का अंदाजा तक लोग नहीं लगा पाए इससे वे संभल भी नहीं पाए। हांलाकि अभी भी बारिश आ रही है जिसके कारण बचाव राहत अभियान में बाधा पैदा हो रही है।

मंगलवार, 28 जुलाई 2015

जयपुर।बीएड और स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाओं का टाइम बदला



जयपुर।बीएड और स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाओं का टाइम बदला

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएड और स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाओं का टाइम टेबल एक बार फिर बदल दिया है।

बीएड की 30 जुलाई से होने वाली परीक्षाएं अब 6 अगस्त से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी।

यूनिवर्सिटी ने बीएड परीक्षा का टाइम टेबल दूसरी बार बदला है। परीक्षा केन्द्रों की सूची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uniraj.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। जबकि स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं 12 अगस्त के स्थान पर अब 26 अगस्त से शुरू होंगी।

गुड़ामालानी में अतिवृष्टि



गुड़ामालानी में अतिवृष्टि 
बाड़मेर. लगातार तीन दिनों से जिलेभर में चल रहा बारिश का दौर मंगलवार को धीमा पड़ा। हालांकि सोमवार रात में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।
उधर, गुड़ामालानी में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद हालात में थोड़ा सुधार हुआ। गुड़ामालानी क्षेत्र में इस मानसूत्र सत्र में अब तक 804 एमएम बारिश हो चुकी है।

बारिश थमने के बाद मंगलवार को आमजन ने राहत महसूस की। गुड़ामालानी में सोमवार रात में 95 एमएमए बारिश हुई, लेकिन मंगलवार को दिनभर में 2 एमएम बारिश ही हुई। बारिश थमने से लागों में बाढ़ का भय कम हुआ।

उदाणियों का बास में सैन समाज भवन के पास पानी के बहाव से 20 फीट लम्बा व 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। वहीं एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। घरों में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हुआ।



क्षेत्र के बालोतरा, सिणधरी, गोयणा पहाड़ी व गुड़ामालानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से रतन पुरा के पास लूणी नदी में दो-दो फीट पानी बहने लगा। सिंधासवा के पादरड़ी गांव के पास सूकड़ी नदी में पानी का वेग बढऩे से 3-3 फीट पानी चलने लगा।



अभी भी भरा पानी

गुड़ामालानी तथा आस-पास के गांवों में अभी भी पानी भरा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को खतरे वाले इलाकों से बाहर निकाल दिया गया है लेकिन खेतों और घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है। मंगलवार को बारिश थमने के बाद लोगों ने पानी निकालने के प्रयास किए।

अहमदाबाद।कच्छ में भारी बारिश से बाढ जैसी स्थिति, सात मरे पांच लापता



अहमदाबाद।कच्छ में भारी बारिश से बाढ जैसी स्थिति, सात मरे पांच लापता

गुजरात में जारी भारी वर्षा के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य लापता बताए गए हैं।



वर्षा से सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा जिले के कलेक्टर दिलीप राणा ने बताया कि उनके जिले में वर्षा और बाढ जनित घटनाओं में पांच लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि पांच अन्य लापता बताए गए हैं।



जिले में एनडीआरएफ की तीन टीमे बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैं जिनमें से दो लगभग 21 ईंच वर्षा झेल चुके लखाणी और एक सुईगांम में काम कर रही है।







तीन अन्य टीमें भी यहां पहुंच रही हैं। उधर कच्छ जिले के रामनगर में वर्षा के दौरान एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।



पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 33 जिलों में वर्षा हुई है जबकि आने वाले 24 घंटे में भी उत्तर गुजरात तथा कच्छ में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।







इस बीच सर्वाधिक वर्षा प्रभावित तीन जिलों बनासकांठा, मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के गृह जिले पाटन तथा अक्सर सूखे के कारण चर्चा में रहने वाले कच्छ जिले में इस बार भारी बरसात के कारण स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



उधर लगातार हो रही मानसूनी वर्षा से राज्य के उत्तरी क्षेत्र के बनासकांठा जिले और आसपास के इलाकों में बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहां से सैकडो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।







मंगलवार को भी कई स्थानों पर वर्षा जारी है तथा अगले 36 घंटे में भी उत्तर गुजरात और कच्छ में भारी वर्षा की चेतावनी के कारण राज्य सरकार ने अपनी पूरी मशीनरी को अलर्ट पर रखा है।



मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से अपने अपने जिलों में बने रह कर स्थित की निगरानी करने तथा राहत और बचाव कार्य का निर्देश दिया है।



जयपुर।CABINET: सौर ऊर्जा में एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर मुहर



जयपुर।CABINET: सौर ऊर्जा में एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर मुहर


राज्य कैबिनेट ने प्रदेश में 26 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति-2014 के तहत राज्य में चार बड़ी कम्पनियों द्वारा एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर 26 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एमओयू किया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत आईएल एण्ड एफएस एनर्जी लिमिटेड 5 हजार मेगावाट, एस्सेल इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 5 हजार मेगावाट, अडानी एन्टर प्राइजेज 10 हजार मेगावाट और रिलायंस पावर लिमिटेड 6 हजार मेगावाट के सोलर पार्क स्थापित करेगी।

इन सोलर पार्काें की ज्वाइंट वेंचर कम्पनियों में राज्य सरकार की जमीन की एवज में 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। राज्य के मुख्य सचिव इन कम्पनियों के चेयरमैन होंगे।

जेलों में मोबाइल पाए जाने पर सजा में बढ़ोतरी

कैबिनेट ने प्रिजन्स एक्ट-1894 की धारा 42, 43, 59 में संशोधन और धारा 58-ए व 58-बी को जोडऩे के लिए प्रिजन्स (राजस्थान संशोधन) अध्यादेश, 2015 का अनुमोदन किया है। अध्यादेश के बाद अब बंदियों के पास मोबाइल और अन्य निषिद्घ वस्तुएं पाए जाने को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध माना जाएगा।

अध्यादेश में जेलों में मोबाइल और अन्य प्रतिबन्धित वस्तुओं के प्रवेश, निकासी, आपूर्ति, कब्जे में रखने और आपूर्ति के प्रयास के अपराध की सजा 6 माह कारावास या 200 रुपये जुर्माना अथवा दोनों से बढ़ाकर तीन वर्ष कारावास या तीन हजार रुपये जुर्माना अथवा दोनों करने का निर्णय लिया गया है।

पैरोल की शर्तों के उल्लंघन पर सजा के प्रावधान

पैरोल पर रिहा बंदियों के समर्पण नहीं कर फरार होने की प्रवृति पर अंकुश लगाने और कार्रवाई करने के लिए भी अध्यादेश में प्रावधान शामिल किए गए हैं। अब जेल अधिनियम के अंतर्गत ही पैरोल नियम बनाने का प्रावधान किया गया है।

पैरोल पर रिहा बंदियों के समय पर उपस्थित नहीं होने या शर्तों का उल्लंघन करने पर तीन साल की सजा या तीन हजार रुपये तक जुर्माना या दोनों का प्रावधान किया गया है। पूर्व में स्पष्ट प्रावधान के अभाव में इन मामलों में प्रभावी कार्रवाई सम्भव नहीं थी।

ये भी लिए गए निर्णय

कैबिनेट ने राजस्थान भाषा एवं पुस्तकालय सेवा के पुस्तकालय अध्यक्षों को माध्यमिक शिक्षा विभाग में जाने का विकल्प भरने के लिए दो माह का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है।

साथ ही राज्य बीमा एवं भविष्य निधि सेवा नियम-1959 में संशोधन करते हुए संयुक्त निदेशक से अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए राज्य सेवा अवधि 20 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने के निर्णय को मंजूरी दी है।

डॉ. कलाम के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित

कैबिनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ. कलाम को श्रद्घांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।