अहमदाबाद।कच्छ में भारी बारिश से बाढ जैसी स्थिति, सात मरे पांच लापता
गुजरात में जारी भारी वर्षा के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य लापता बताए गए हैं।
वर्षा से सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा जिले के कलेक्टर दिलीप राणा ने बताया कि उनके जिले में वर्षा और बाढ जनित घटनाओं में पांच लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि पांच अन्य लापता बताए गए हैं।
जिले में एनडीआरएफ की तीन टीमे बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैं जिनमें से दो लगभग 21 ईंच वर्षा झेल चुके लखाणी और एक सुईगांम में काम कर रही है।
तीन अन्य टीमें भी यहां पहुंच रही हैं। उधर कच्छ जिले के रामनगर में वर्षा के दौरान एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 33 जिलों में वर्षा हुई है जबकि आने वाले 24 घंटे में भी उत्तर गुजरात तथा कच्छ में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
इस बीच सर्वाधिक वर्षा प्रभावित तीन जिलों बनासकांठा, मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के गृह जिले पाटन तथा अक्सर सूखे के कारण चर्चा में रहने वाले कच्छ जिले में इस बार भारी बरसात के कारण स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उधर लगातार हो रही मानसूनी वर्षा से राज्य के उत्तरी क्षेत्र के बनासकांठा जिले और आसपास के इलाकों में बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहां से सैकडो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मंगलवार को भी कई स्थानों पर वर्षा जारी है तथा अगले 36 घंटे में भी उत्तर गुजरात और कच्छ में भारी वर्षा की चेतावनी के कारण राज्य सरकार ने अपनी पूरी मशीनरी को अलर्ट पर रखा है।
मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से अपने अपने जिलों में बने रह कर स्थित की निगरानी करने तथा राहत और बचाव कार्य का निर्देश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें