जयपुर/बगरू बांध में सेल्फी लेते 3 की मौत
सांगानेर तहसील क्षेत्र के नेवटा बांध में मंगलवार दोपहर पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों में से तीन की बांध में डूबने से मौत हो गई। तीनों बांध के बहाव में नीचे उतर कर सेल्फी ले रहे थे, एक युवक का पैर फिसला तो अन्य दो उसे बचाते गहरे पानी के दलदल में फंस गए। गोताखोरों ने करीब 5 घंटे में तीनों शवों को बाहर निकाला।
झोटवाड़ा निवासी दुष्यंत पारीक (21), शास्त्री नगर निवासी विशाल पारीक (20) व खिरणी फाटक निवासी पंकज सिंह दाता (24) दोपहर करीब साढ़े बारह बजे झोटवाड़ा निवासी दोस्त धर्मपाल और विक्रम सिंह के साथ बांध पर आए थे। दुष्यंत, विशाल व पंकज पानी के बहाव में नीचे उतरे।
इस दौरान मोबाइल से सेल्फी ले रहे पंकज का पैर फिसला और वह बहाव में गिरा। बचाने को दुष्यंत का हाथ पकडऩा चाहा तो वह भी नीचे गिरा। उसे बचाने के लिए विशाल ने हाथ बढ़ाया, लेकिन वह भी फिसल गया और तीनों गहरे पानी में बहते चले गए।
तीनों को डूबता देख बांध की मोरी पर खड़े विक्रम ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बचाने का कोई साधन नहीं था। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम पहुंची। गोताखोरों ने विशाल व दुष्यंत के शव करीब दो घंटे में ढूंढ लिए, लेकिन गहरे में होने के कारण पंकज का शव करीब पांच घंटे बाद निकाला जा सका।
इकलौते थे तीनों बेटे
सेज थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि दुष्यंत व विशाल मौसेरे भाई थे। दोनों झोटवाड़ा में आईटीआई के छात्र थे। पंकज पढ़ाई के बाद पिता की फैब्रिकेशन की दुकान में हाथ बंटाता था। तीनों मृतक युवक अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे। पांचों दोस्त दुष्यंत व पंकज की बाइक पर बांध पर पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें