सूरतगढ़ फिरौती मामले में दो युवतियां गिरफ्तार
पंजाब के युवक को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में सिटी पुलिस ने मंगलवार को दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हनुमानगढ़ जंक्शन की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के वार्ड चार निवासी सुनीता उर्फ कोमल (19) तथा जसप्रीत उर्फ सिमरन उर्फ बबलू उर्फ पूजा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस मामले में अब तक चार जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक युवती सहित तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक मानकथेड़ी निवासी मिठ्ठू सिंह, फतेहपुर ढालिया (संगरिया) निवासी प्रेमसिंह, कोमल व आशा की गिरफ्तारी कर ली गई है। दोनों पुरुष आरोपी तीन दिन के रिमाण्ड पर है। मामले में मानकथेडी निवासी राजू रायसिख, फतेहपुर ढालिया निवासी राजू रायसिख तथा आशा की तलाश जारी है।
आरोपियों के कब्जे से फिरौती में मांगे गए डेढ़ लाख रुपए जब्त कर तस्दीक कर ली गई है। गौरतलब है कि पंजाब के सरवर खुईयां की ढाणी हरिपुरा के रामसिंह को इस गिरोह की एक युवती ने फोन कर शनिवार को सूरतगढ़ बुलाया था। बाद में वहां से युवक को मानकथेड़ी ले जाकर गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से बंधक बनाकर उसके पड़ोसी को फोन किया तथा फिरौती के रुप में डेढ़ लाख रुपए मांगे।
रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। घटनाक्रम पता चलने के बाद सिटी पुलिस ने फिरौती की रकम लेने पहुंचे दो जनों को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक जना फरार हो गया था। मामले में सात जने नामजद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें