बुधवार, 29 जुलाई 2015

ठाणे तीनमंजिला इमारत गिरी, दो दर्जन के दबने की आशंका



ठाणे तीनमंजिला इमारत गिरी, दो दर्जन के दबने की आशंका


महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ठाकुर्ली में मंगलवार देर रात तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत में रहने वाले परिवारों के करीब 20 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका जताई जा रही है। इमारत गिरने की वजह पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रात करीब 10.40 बजे मातृछाया नाम की इमारत भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरने ही पीडि़त परिवारों में हाहाकार मच गया। काफी संख्या में लोग हादसे वाली जगह पर एकत्र हो गए।

सूचना मिलने पर क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति की टीम बचाव राहत कार्य में जुट गई और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया। समिति के प्रमुख संतोष कादम ने बताया कि बड़े स्तर पर हादसे वाली जगह पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

आपदा में घायल तीन लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। अन्य लोगों के दबे होने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि हादसे के समय ज्यादातर लोग अपने घरों मे ही मौजूद थे।

घटना का अंदाजा तक लोग नहीं लगा पाए इससे वे संभल भी नहीं पाए। हांलाकि अभी भी बारिश आ रही है जिसके कारण बचाव राहत अभियान में बाधा पैदा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें