गुरुवार, 23 अक्तूबर 2014

राज्य सरकार ने बड़ा फेरबदल, 62 अधिकारियों किए तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने निकाय चुनाव से पहले आरपीएस अधिकारियों की सप्ताह में तीसरी तबादला सूची जारी की है। बुधवार देर रात जारी की गई सूची में 62 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। वहीं पिछली सूची के कई तबादले आदेशों में संशोधन भी किया गया है। rajasthan govt rajasthan police 62 Officials transfer
अति. पुलिस अधीक्षक की सूची

संजय गुप्ता- केकड़ी अजमेर, प्रदीप कुमार रिणवा- नीमराना अलवर, गोपाल सिंह कानावत- रावतभाटा चित्तौड़गढ़, यादराम फासल- मुख्यालय कोटा शहर, लखमन राय राठौर- एटीएस उदयपुर, राकेश कुमार पुरी- डिस्कॉम जोधपुर, तागाराम- जेडीए जोधपुर, हिम्मत अभिलाष टांक- गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, ज्ञानेन्द्र सिंह- जयपुर दक्षिण, सतवीर सिंह- उत्तर द्वितीय जयपुर, अनन्त कुमार- सहायता एवं परामर्श केंद्र उदयपुर, सरिता सिंह- सहाड़ा भीलवाड़ा, विनीत कुमार बंसल- पश्चिम जोधपुर, सुधीर जोशी- राजसमन्द, धर्माराम- सहायता एवं परामर्श केंद्र बीकानेर, दिनेश कुमार अग्रवाल- लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, कमल राम मीणा- 7वीें बटा. भरतपुर, अशोक कुलश््रेष्ठ- 4 बटा. जयपुर।

पुलिस उपाधीक्षक की सूची
प्रीती चौधरी- हाडीरानी महिला बटा. अजमेर, सुरेंद्र सिंह भाटी- एसीपी सेंट्रल जोधपुर, सायर सिंह- सीओ फलौदी, बंशीलाल- सीओ भीलवाड़ा सदर, अखलेश कुमार शर्मा- सीओ देवली टोंक, हरिमोहन शर्मा- सीओ गंगापुर सिटी, सोहनलाल विश्नोई- सीओ उनियारा टोंक, राजेंद्र सिंह- सीओ दूदू जयपुर ग्रामीण, चेतराम सेवता- सीओ बयाना, शिवभगवान गोदारा- सीओ हिंडौन, मानवेंद्र सिंह- सीओ केशोरायपाटन, अर्जुन सिंह- सीओ धौलपुर ग्रामीण, रामावतार सोनी- सीओ कोलायत, राजेंद्र कुमार ओझा- सीओ कोटा शहर पूर्व, हिमांशु- सीओ अनूपगढ़, शंभू सिंह- सीओ बड़ी सादड़ी, मदन सिंह- सीओ संगरिया, रामेश्वर दयाल स्वामी- सीओ सूरतगढ़, सहदेव सिंह- तीसरी बटालियन बीकानेर, राजेंद्र प्रसाद डिंढारिया- सीओ बालोतरा, अमृत लाल जींनगर- सीओ श्रीकरणपुर, सुखवीर सिंह- डिस्कॉम अलवर, फाउलाल मीणा- सीओ टोडाभीम, धीमाराम विश्नोई- सीओ पोकरण, सुनील कुमार पंवार- सीओ सांचौर, नरेंद्र कुमार दवे- सीओ जैसलमेर, भंवर लाल सिसोदिया- सीओ सोजत, सिद्धांत शर्मा- सीओ गंगरार चित्तौड़गढ़, गुलाब सिंह- सीओ बाली, हीरालाल धोबी- सीओ रानीवाड़ा, श्ौतान सिंह- एससी/एसटी सेल जालौर, रमेश चंद मीणा- एससी/एसटी सेल पाली, दिनेश सिंह रोहिडा- एससी/एसटी सेल प्रतापगढ़, ओमप्रकाश उपाध्याय- सीओ छोटी सादड़ी, गजेंद्र सिंह जोधा- सीओ नाथद्वारा, सीमा हिंगोनिया- एसीपी पश्चिम जोधपुर, चंदनदान बारेठ- सीओ रामगंजमंडी, नरपत सिंह राठौड़- एसीपी वीमैन एंड वीकर सेक्शन जयपुर, महेंद्र सिंह भाटी- सीओ छबड़ा बारां, दिनेश कुमार मीणा- सीओ धारियावद, यादराम- लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, भोजराज सिंह- सीओ गुलाबपुरा, शीला फोगावट- एसीपी वीमेन सैल जयपुर, बाल किशन शर्मा- एसीपी पुलिस लाइन जयपुर।

इनके तबादले हुए निरस्त
अति. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सोनी, डॉ. रामेश्वर सिंह, राजेश भारद्वाज और रेवंतदान अपने पुराने पद पर ही रहेंगे। वहीं पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र कुमार सैनी, अंजना सुखवाल, भागचंद मीणा और गणपतलाल चौबे के भी तबादलें निरस्त कर दिए गए हैं। -

बाड़मेर भारत पाक सरहद दीयों की जगमगाहट से नहा उठी

बाड़मेर भारत पाक सरहद दीयों  की जगमगाहट से नहा उठी 

घर से हज़ारो मील दूर जवान सरहद पर मना  रहे दिवाळी 


बाड़मे भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद पर स्थित तारबंदी के सहारे खुबसूरत दीप मालाएं सजा कर दीपावली की पूर्व संध्या पर जश्न मनाया। सरहद दीयो की जगमगाहट से नहा उठी।

अपने घरो से हज़ारो मील दूर बियाबान पाकिस्तान से सटी भारतीय सरहद की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवान आपस में मिलकर दीपो का त्यौहार धूमधाम से मना रहे हैं। पिछले दो दिनों से जवानो ने सरहद को दीयों की रौशनी से नहला रखा। धन  तेरस की रात से जवान प्रतिदिन रात को सरहद पर दीपक जला देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं। 

पश्चिमी राजस्थान की करीब एक हज़ार किलोमीटर से अधिक लम्बी सरहद दीपो की जगमगाहट से बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। जवान करीब शाम सात बजे से ही दीप  जलने में जुट जाते हैं   ,फिर शुरू होता हे नाच गानो के साथ जश्न 

अपने परिवारो से दूर सरहद की सुरक्षा में जुटे जवानो को थोड़ा अफ़सोस हे इस पावन पर्व पर वो अपने परिवार के साथ नहीं हे मगर सरहद पर सभी जवान एक साथ मिलकर परिवार की तरह दीपावली मानाने की तयारी पूर्ण कर ली हे। इस बार जवान धूमधड़ाके के साथ दीवाली मनाएंगे 

गिरफ्तारी से पहले नोटिस नहीं दिया तो अवमानना

जयपुर। दहेज उत्पीड़न समेत सात साल से कम सजा वाले मामलों में सीधे गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस को पहले जवाब का मौका देने के लिए आरोपित को नोटिस भेजना होगा।

ऎसा नहीं करने पर अनुसंधान अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के साथ हाईकोर्ट की अवमानना भी भुगतनी पड़ेगी। यही नहीं रिमांड देते समय लापरवाही सामने आने पर मजिस्ट्रेट को भी कार्रवाई।

राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल व लोक अभियोजकों से इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2014 में दहेज प्रताड़ना सहित सात साल तक की सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी से पहले नोटिस देने का आदेश दिया था।
not given notice before arrest then contempt

सुप्रीम कोर्ट के आदेश

दहेज उत्पीड़न मामलों में पुलिस गिरफ्तारी से पहले नोटिस दे।
एफआईआर के दो सप्ताह में नोटिस जारी किए जाएं। गिरफ्तारी के लिए मजिस्ट्रेट को कारण बताने होंगे।

मजिस्ट्रेट को रिमांड देने के कारणों का खुलासा करना होगा।
गिरफ्तारी आवश्यक नहीं तो दो सप्ताह में मजिस्ट्रेट को बताएं।

पुलिस अधीक्षक दो सप्ताह की समय सीमा बढ़ा सकते हैं।
पालना नहीं होने पर अनुसंधान अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई

पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका।
बिना कारण रिमांड पर मजिस्ट्रेट के खिलाफ हाईकोर्ट कार्रवाई करे।

इसका यह होगा फायदा

पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी
अदालतों में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पेश नहीं करने होंगे
रिमांड देते समय मजिस्ट्रेट सावधान रहेंगे

 

कालाधन खाताधारकों के नाम को लेकर आया नया मोड़

नई दिल्ली। कालाधन खाताधारकों के नाम को लेकर जारी सियासी हंगामे को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को नया मोड़ दे दिया। जेटली ने फिर एक चैनल से बातचीत कर संकेत दिए कि विदेशों में कालाधन रखने वालों में यूपीए के पूर्व मंत्री भी हो सकते हैं।

दरअसल, दिन में कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा था कि जेटली कांग्रेस को ब्लैकमेल करने की कोशिश न करें। सभी 800 नाम बताएं, सिर्फ 136 नहीं। फिर देर शाम जेटली से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, क्या जर्मनी और स्विट्जरलैंड में कालाधन रखने वालों में यूपीए के पूर्व मंत्री भी हैं।

इस पर जेटली ने कहा, मैं न तो इसकी पुष्टि कर रहा हूं और न ही इससे इनकार कर रहा हूं। वह सिर्फ मुस्कुराते रहे। इससे पहले मंगलवार को जेटली ने कहा था कि कालेधन वालों के नाम सामने आए तो कांग्रेस को ही शर्मिदा होना पड़ेगा।
Arun Jaitley hints at UPA minister in black money list

27 को सुनवाई
सरकार 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान बंद लिफाफे में 136 नाम देने की योजना के बारे में बता सकती है।

हम क्यों छिपाएंगे नाम
जब पूर्व मंत्रियों व अपने प्रतिद्वंद्वियों का नाम उजागर करने से लाभ भाजपा को ही होगा तो हम राजनीतिक विरोधियों को संरक्षण क्यों देंगे?
अरूण जेटली, वित्त मंत्री

जेटली हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश न करें। सरकार को सभी 800 नामों का खुलासा करना चाहिए, न कि चुनिंदा नामों का।
अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता -

दिवाली पर कपड़ा व्यापारियों को राजे सरकार का तोहफा

जयपुर। राज्य सरकार ने कपड़े पर से वैट हटाकर राज्य के कपड़ा व्यापारियों को दिवाली का तोहफा दिया है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट में 500 रूपए प्रति मीटर से अधिक मूल्य वाले टेक्सटाइल शर्टिग और शूटिंग पर पांच प्रतिशत कर लगाया था, जिसका जयपुर व्यापार महासंघ, राजस्थान कपड़ा व्यापार संघ और फोर्टी जैसे संगठनों ने जमकर विरोध किया। 

rajasthan govt textile remove vat

वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त संजय मल्होत्रा ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार 500 रूपए प्रति मीटर से अधिक विक्रय मूल्य वाले टैक्सटाइल शटिंüग और शूटिंग पर राज्य सरकार की ओर से 14 जुलाई 2014 से आरोपित 5 प्रतिशत कर, लागू होने की दिनांक से ही समाप्त कर दिया है।

कपड़े को कर मुक्त करने के निर्णय का सभी व्यापार संघों ने स्वागत किया है। - 

बालोतरा। पटाखे की दुकान में आग,सात जिन्दा जले

बालोतरा। पटाखे की दुकान में आग,सात जिन्दा जले 


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बाड़मेर। दीपावली अलसुबह बालोतरा शहर में पटाखों की दुकान में लगी आग में सात लोग जिंदा जल गए। इसमे एक ही परिवार के छह सदस्य थे। आग इतनी भयानक थी कि चार घंटे तक काबू में नहीं आई। आग की लपटों और हाहाकार को सुनकर रात करीब 1 बजे शहर के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास नाकामयाब रहे।जानकारी अनुसार शहर के शास्त्री सर्किल के निकट एक फैंसी स्टोर के बाहर गुरूवार रात 1 बजे बाद पटाखों का काऊंटर लगा हुआ था। यहां रात करीब एक बजे तक ग्राहकी जोरों पर थी। इस दौरान फटाखा काऊंटर पर एक ग्राहक मिसाइल गन की खरीददारी करते हुए चैक कर रह था। इस गन से निकले बारूद से काऊंटर पर फटाखों ने आग पकड़ ली आग को देखते ही बाजार में हाहाकार मच गया। आग की भयानकता के कारण कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पुलिस, प्रशासन,एम्बुलेंस और दमकल वाहन के लिए तुरंत फोन किए गए। बालोतरा से दमकल वाहन पहुंचा लेकिन आग काबू में नहीं आ रही थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी और पुलिस जाब्ता भी पहुंच गया। बाड़मेर से केयर्न एनर्जी के वाहन को बुलाय गया जो रात करीब तीन बजे पहुंचा। इसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक सबकुछ स्वाह हो गया।  एक ही परिवार के इन छह सदस्य जिंदा जल गए। - 


दिल्ली नौ गोलियां मारकर की पति ने पत्नी की हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गुड़गांव के पॉश इलाके पालम विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप मच गया। यहां एक पति ने दीवाली से एक दिन पहले एक के बाद एक ताबड़तोड़ 9 गोलियां मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी शख्स फर्नीचर कारोबारी है।


दिवाली से एक दिन पहले एक बेटी बिलख बिलख कर रो रही है। कानून से कर रही है इंसाफ की मांग। गुड़गांव की बेटी अपने पिता के लिए कानून से फांसी की मांग की है। फांसी इसलिए क्योंकि आरोप है कि इसके पिता ने इसकी मां, यानि अपनी पत्नी की गोली माकर हत्या कर दी। पिता ने एक नहीं दो नहीं 9 गोलियां इसकी मां पर फायर कीं। गुड़गांव के पालम विहार में फर्नीचर व्यापारी दिनेश खुल्लर अपनी पत्नी अलका के साथ रहते थे। रिश्तेदारों के मुताबिक दोनों में आए दिन झगड़ा हुआ करता था। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि आरोपी पति ने खुद अपनी बेटी को फोन करके बताया कि उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है
जिस समय ये वारदात हुई उस समय घर में नौकर और नौकरानी मौजूद थे। घर के नौकर के मुताबिक दिनेश ने जब अपनी पत्नी को गोली मारी तो आवाज सुनकर नौकर वहां पर पहुंचा। उस वक्त अलका तड़प रही थी और पानी मांग रही थी, लेकिन आरोपी दिनेश ने किसी को भी पानी देने से मना कर दिया। कुछ ही देर में दिनेश मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घर के नौकरों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन करके बुलाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले अलका दम तोड़ चुकी थी।
आरोपी दिनेश खुल्लर की बहन का भी आरोप है कि गलती उसके भाई की ही है। पुलिस ने बेटी के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि नौं गोलियां मारकर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुड़गांव के पॉश इलाके में दिवाली से पहले हुई इस वारदात से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। आरोपी दिनेश का बेटा एक पायलट है और इस वक्त जकार्ता में है।

सियाचिन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली



नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियाचिन पहुंच गए हैं। यहां मोदी सरहद की हिफाजत करने वाले जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। सियाचिन जाने से पहले मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज इस खास दिन पर हमारे जांबाज सैनिकों के साथ वक्त बिताऊंगा।

PM ने ये भी कहा कि मैं सियाचिन हर भारतीय का ये संदेश लेकर जा रहा हूं कि हम जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आज सियाचिन का न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस है और आज दीवाली के मौके पर प्रधानमंत्री सियाचिन पहुंच चुके हैं। यहां मोदी सरहद की हिफाजत करने वाले जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

मोदी ने सियाचिन के लिए रवाना होने से पहले ट्विट कर बताया कि:

: दोस्तो, मैं सियाचिन जा रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज इस खास दिन पर हमारे जांबाज सैनिकों के साथ वक्त बिताऊंगा।

: सियाचिन में कितने मुश्किल हालात होते हैं ये सब जानते हैं। हर चुनौती का सामना करते हुए हमारे सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हैं।

: ऊंचाई हो या कड़ाके की ठंड, हमारे जवान डटे रहते हैं। हमारे राष्ट्र की सेवा में जुटे ये जवान हमारा गौरव हैं।

:मैं सियाचिन हर भारतीय का ये संदेश लेकर जा रहा हूं कि हम जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

: सियाचिन के बाद मैं तय कार्यक्रम के मुताबिक श्रीनगर जाऊंगा जहां मैं बाढ़ पीड़ितों के साथ समय बिताऊंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों का दर्द साझा करने और दिवाली मनाने श्रीनगर जा रहे हैं। मोदी के दौरे को लेकर कश्मीर में जोरदार तैयारियां की गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं।

आज दोपहर करीब 12 बजे मोदी श्रीनगर में राजभवन पहुंचेंगे जहां वो कुछ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वो बाढ़ राहत के काम का जायजा लेंगे। इसके बाद वो किसी रिलीफ कैंप में जाने का कार्यक्रम है। शाम पांच के बाद वो दिल्ली वापस लौट आएगे। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से राज्य में मोदी का ये चौथा दौरा होगा।

मोदी के इस दौरे को राज्य में बीजेपी की स्थिति को मजबूत बनाने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में 3 सीटें झटक ली थीं, जबकि बाकी 3 सीटें पिछले एनडीए में उसकी सहयोगी रही पीडीपी को मिलीं थीं। बीजेपी को ये सीटें जम्मू , लेह-लद्दाख इलाके में मिली थीं, जबकि कश्मीर खासकर घाटी में वो अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में नाकाम रही थी।

दीपावली : जानिए मां लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त



जयपुर। लक्ष्मीपूजन प्रदोषयुक्त अमावस्या को स्थिर लगन व स्थिर नवांश में शुभ माना गया है। लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय शाम 7.19 से 7.32 बजे तक है।
deepawali-2014 know time to worship goddess lakshmi


इसमें प्रदोषकाल, स्थिर वर्ष लग्न और कुंभ का स्थिर नवांश भी रहेगा। वैसे संपूर्ण रात्रि लक्ष्मी पूजन शुभ माना गया है।




वृश्चिक लग्न स्थिर

सुबह 8.27 से 10.45 बजे तक

लाभ-अमृत का चौघडिया

दोपहर 12.12 से 3.00 बजे तक

प्रदोष काल

शाम 5.45 से 8.21 बजे तक

वृष लग्न स्थिर

शाम 7.07 से रात्रि 9.04 बजे तक

अमृत व चर का चौघडिया

शाम 5.48 से रात्रि 9.00 बजे तक

सिंह लग्न स्थिर

मध्य रात्रि 1.37 से 3.53 बजे तक