गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014

कालाधन खाताधारकों के नाम को लेकर आया नया मोड़

नई दिल्ली। कालाधन खाताधारकों के नाम को लेकर जारी सियासी हंगामे को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को नया मोड़ दे दिया। जेटली ने फिर एक चैनल से बातचीत कर संकेत दिए कि विदेशों में कालाधन रखने वालों में यूपीए के पूर्व मंत्री भी हो सकते हैं।

दरअसल, दिन में कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा था कि जेटली कांग्रेस को ब्लैकमेल करने की कोशिश न करें। सभी 800 नाम बताएं, सिर्फ 136 नहीं। फिर देर शाम जेटली से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, क्या जर्मनी और स्विट्जरलैंड में कालाधन रखने वालों में यूपीए के पूर्व मंत्री भी हैं।

इस पर जेटली ने कहा, मैं न तो इसकी पुष्टि कर रहा हूं और न ही इससे इनकार कर रहा हूं। वह सिर्फ मुस्कुराते रहे। इससे पहले मंगलवार को जेटली ने कहा था कि कालेधन वालों के नाम सामने आए तो कांग्रेस को ही शर्मिदा होना पड़ेगा।
Arun Jaitley hints at UPA minister in black money list

27 को सुनवाई
सरकार 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान बंद लिफाफे में 136 नाम देने की योजना के बारे में बता सकती है।

हम क्यों छिपाएंगे नाम
जब पूर्व मंत्रियों व अपने प्रतिद्वंद्वियों का नाम उजागर करने से लाभ भाजपा को ही होगा तो हम राजनीतिक विरोधियों को संरक्षण क्यों देंगे?
अरूण जेटली, वित्त मंत्री

जेटली हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश न करें। सरकार को सभी 800 नामों का खुलासा करना चाहिए, न कि चुनिंदा नामों का।
अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें