जयपुर। राज्य सरकार ने कपड़े पर से वैट हटाकर राज्य के कपड़ा व्यापारियों को दिवाली का तोहफा दिया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट में 500 रूपए प्रति मीटर से अधिक मूल्य वाले टेक्सटाइल शर्टिग और शूटिंग पर पांच प्रतिशत कर लगाया था, जिसका जयपुर व्यापार महासंघ, राजस्थान कपड़ा व्यापार संघ और फोर्टी जैसे संगठनों ने जमकर विरोध किया।
वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त संजय मल्होत्रा ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार 500 रूपए प्रति मीटर से अधिक विक्रय मूल्य वाले टैक्सटाइल शटिंüग और शूटिंग पर राज्य सरकार की ओर से 14 जुलाई 2014 से आरोपित 5 प्रतिशत कर, लागू होने की दिनांक से ही समाप्त कर दिया है।
कपड़े को कर मुक्त करने के निर्णय का सभी व्यापार संघों ने स्वागत किया है। -
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट में 500 रूपए प्रति मीटर से अधिक मूल्य वाले टेक्सटाइल शर्टिग और शूटिंग पर पांच प्रतिशत कर लगाया था, जिसका जयपुर व्यापार महासंघ, राजस्थान कपड़ा व्यापार संघ और फोर्टी जैसे संगठनों ने जमकर विरोध किया।
वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त संजय मल्होत्रा ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार 500 रूपए प्रति मीटर से अधिक विक्रय मूल्य वाले टैक्सटाइल शटिंüग और शूटिंग पर राज्य सरकार की ओर से 14 जुलाई 2014 से आरोपित 5 प्रतिशत कर, लागू होने की दिनांक से ही समाप्त कर दिया है।
कपड़े को कर मुक्त करने के निर्णय का सभी व्यापार संघों ने स्वागत किया है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें