गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014

बालोतरा। पटाखे की दुकान में आग,सात जिन्दा जले

बालोतरा। पटाखे की दुकान में आग,सात जिन्दा जले 


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बाड़मेर। दीपावली अलसुबह बालोतरा शहर में पटाखों की दुकान में लगी आग में सात लोग जिंदा जल गए। इसमे एक ही परिवार के छह सदस्य थे। आग इतनी भयानक थी कि चार घंटे तक काबू में नहीं आई। आग की लपटों और हाहाकार को सुनकर रात करीब 1 बजे शहर के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास नाकामयाब रहे।जानकारी अनुसार शहर के शास्त्री सर्किल के निकट एक फैंसी स्टोर के बाहर गुरूवार रात 1 बजे बाद पटाखों का काऊंटर लगा हुआ था। यहां रात करीब एक बजे तक ग्राहकी जोरों पर थी। इस दौरान फटाखा काऊंटर पर एक ग्राहक मिसाइल गन की खरीददारी करते हुए चैक कर रह था। इस गन से निकले बारूद से काऊंटर पर फटाखों ने आग पकड़ ली आग को देखते ही बाजार में हाहाकार मच गया। आग की भयानकता के कारण कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पुलिस, प्रशासन,एम्बुलेंस और दमकल वाहन के लिए तुरंत फोन किए गए। बालोतरा से दमकल वाहन पहुंचा लेकिन आग काबू में नहीं आ रही थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी और पुलिस जाब्ता भी पहुंच गया। बाड़मेर से केयर्न एनर्जी के वाहन को बुलाय गया जो रात करीब तीन बजे पहुंचा। इसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक सबकुछ स्वाह हो गया।  एक ही परिवार के इन छह सदस्य जिंदा जल गए। - 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें