जयपुर। लक्ष्मीपूजन प्रदोषयुक्त अमावस्या को स्थिर लगन व स्थिर नवांश में शुभ माना गया है। लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय शाम 7.19 से 7.32 बजे तक है।
इसमें प्रदोषकाल, स्थिर वर्ष लग्न और कुंभ का स्थिर नवांश भी रहेगा। वैसे संपूर्ण रात्रि लक्ष्मी पूजन शुभ माना गया है।
वृश्चिक लग्न स्थिर
सुबह 8.27 से 10.45 बजे तक
लाभ-अमृत का चौघडिया
दोपहर 12.12 से 3.00 बजे तक
प्रदोष काल
शाम 5.45 से 8.21 बजे तक
वृष लग्न स्थिर
शाम 7.07 से रात्रि 9.04 बजे तक
अमृत व चर का चौघडिया
शाम 5.48 से रात्रि 9.00 बजे तक
सिंह लग्न स्थिर
मध्य रात्रि 1.37 से 3.53 बजे तक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें