शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

अंजनशालाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज शुरू

अंजनशालाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज शुरू


सभापति उषा जैन ने की शिरकत , विभिन्न पूजाओं के साथ शुरू हुआ महोत्सव

बाड़मेर 28 फरवरी । थार नगरी के कल्याणपुरा की पावन धरा पर जीर्णोद्वार करित श्री पाश्र्वनाथ जिनमनिदर की भव्यतिभव्य अंजनशालाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार से शुरू हुआ।
प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक मांगीलाल वडेरा ने बताया कि उपाध्याय प्रवर श्री मणिप्रभसागर जी म.सा. के पावन निश्रा में एंव गुरूवर्या श्री सुरजंना श्री जी आदि ठाणा,डा.विधुतप्रभा श्रीजी आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आज प्रात 9 बजे स्थानीय आराधना भवन से शोभायात्रा का आयोजन हुआ जो शहर के मुख्य मार्गेा से होते हुए महावीर चौक पहुंची जहां पर गुरूदेव एंव गुरूवर्या श्री के मंगलाचरण से वाराणसी नगरी का उदघाटन का लाभार्थी परिवार देवीचन्द केशरीमल वडेरा परिवार ने किया,बाद में मणिधारी कुशल नगर का लाभार्थी परिवार आसुलाल भीखचन्द संकलेचा परिवार ने किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबुलाल सेठिया ने बताया कि कानितमणि प्रमोदनगर का उदघाटन नेमीचन्द करनमल पारख परिवार द्वारा किया गया । इसके पश्चात वैदिक पूजन, परमात्मा का वेदी स्थापन, कुंभ स्थापना, दीप स्थापना, ज्वारारोपण, भैरव पूजन, षोडश विधादेवी पूजन, 64 योगिनी पूजन, नधावर्त पूजन, दशदिकपाल पूजन, नवग्रह पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघु विशस्थानक पूजन, इत्यादि पूजन विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा सुप्रसिद्ध विधिकारक के निर्देशन में वैदिक मंत्रोचार से सम्पन्न हुआ।
सहसंयोजक सज्जनराज मेहता ने बताया कि दोपहर में 3 बजे च्यवन कल्याणक विधान सम्पन्न हुआ जिसमें भगवान के माता पिता, इन्द्र इन्दाणी की स्थापना हुर्इ, बाद में विभिन्न लाभार्थियों का तिलक, माला, साफा, चुनडी, श्रीफल, मोमन्टो, दुपटा से बहुमान के लाभार्थियों द्वारा बहुमान किया गया। रात्रि में भकित संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति उषा जैन ने शिरकत की।
आज के कार्यक्रम ़ संयोजक मागीलाल वडेरा ने बताया कि 1 मार्च शनिवार को प्रात 9 बजे चौदह स्वप्न दर्शन एंव स्वप्न फल कथन का आयोजन वाराणसी नगरी में होगा। दोपहर को पाश्र्वनाथ पचं कल्याणक पूजा का आयोजन मणिधारी कुशल नगर में होगा। इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर जिन शासन की शोभा बढावें । उक्त जानकारी समिति के प्रचार संयोजक खेतमल तातेड़ ने दी ।

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को

बाड़मेर । विचक्षणमणि गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी म. सा. की सुशिष्या नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को कल्याणपुा बाड़मेर में होगी ।
भूरचन्द छाजेड़ ने बताया कि थार नगरी के समीपवर्ती सिंयाणी नगर में 13 फरवरी को ऐतिहासिक एवं भव्याातिभव्य दीक्षा महोत्सव में जिनकी कच्ची दीक्षा सम्पन्न हुर्इ थी । जिसकी 15 दिन के बाद बड़ी दीक्षा का योगा में प्रवेश होता है जो काल अवधि सम्पन्न हो चुकी है जिसके उपरान्त बड़ी दीक्षा का उपाध्यााय प्रवर श्री मणिप्रभ सागर जी म. सा. की निश्रा में , गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी आदि ठाणा एवं डा विधुतप्रभाश्री के पावन सानिध्य में महावीर चौक कल्याणपुरा में 5 मार्च को प्रात: 10 बजे सम्पन्न होगी ।

बाड़मेर धोबी नए चीफ इंजीनियर ,खत्री हुए सेवानिवृत

बाड़मेर धोबी नए चीफ इंजीनियर ,खत्री हुए सेवानिवृत


बाड़मेर जोधपुर विद्युत् वितरण निगम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी बाड़मेर जैसलमेर के नए चीफ इंजीनियर होंगे ,धोबी चीफ इंजिनियर पी एम् खत्री का स्थान लेंगे जो आज सेवानिवृत हो गए ,धोबी ने शुक्रवार शाम को नया पदभार ग्रहण कर लिया ,धोबी एस ई के साथ साथ चीफ इंजिनियर का काम भी देखेंगे।

विद्युतकर्मी कि मौत का कारन बना मोबाईल

  विद्युतकर्मी कि मौत का कारन बना मोबाईल


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षीर के बुले कि बेरी में एक विद्युतकर्मी के लिए मोबाईल मौत का कारण बन गए ,जानकारी के अनुसार महेंद्र चौधरी नमक विद्युतकर्मी लाइन ठीक करने खम्बे पर चढ़ रहा था इसी दौराम उसके मोबाईल पर फोन आ गए फोन पर बात करते वह हाथ में ग्लोब्स पहना भूल गया तथा सीधे तारो के हाथ लगा दिया जिसके कारन वह करंट कि चपेट में आ गया उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना कि सूचना मिलाने पर अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी मौके पर पहुंचे ,पुलिस भी मौके पर पहुंची शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनो को सौंप दिया

चौरानवे आर ऐ एस इधर उधर

कैलाश चंद बाड़मेर और सतयपाल सिंह गुड़ा के नए एस डी ओ

चौरानवे आर ऐ एस इधर उधर



बाड़मेर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने आज आदेश जरी कर चौरानवे प्रशासनि अधिकारियो के तबादले किये साथ ही उन्हें तत्काल नए पद भर ग्रहण करने के आदेश दिए हें। कैलाश चंद बाड़मेर के नए उप खंड अधिकारी होंगे वाही सत्यपाल सिंह को गुड़ा उप खंड अधिकारी लगाया हें बाड़मेर से राकेश कुमार को फलौदी ,निसार खान को पोकरण उप खंड अधिकारी लगाया हें। सूचि देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201402280528318202961rasorder28-02-2014.pdf

एक बच्चे के होंगे तीन बाप, वैज्ञानिकों ने लगाई मोहर



वॉशिंगटन। मेरे दो-दो बाप वाला डायलॉग आपने बॉलीवुड मूवी गोपी-किशन में सुना होगा, लेकिन इस कहावत से भी आगे की सोचते हुए वैज्ञानिकों ने ऎसी तकनीक विकसित कर ली है जिससें पैदा हुआ बच्चा अब मेरे तीन-तीन बाप कहता हुआ नजर आएगा।

वैज्ञानिकों ने तीन लोगों के डीएनए को मिलकर एक बच्चा पैदा करने की यह अनुवांशिकी तकनीक पर काम किया है। ऎसी तकनीक ईजाद करने वाली अमरीका की सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी है। इस एजेंसी ने इस तकनीक का इस्तेमाल बंदरों पर तो कर लिया है जो सफल रहा है, लेकिन अभी इसें फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन स्वीकृति के लिए भेजा है।


एफडीए में इस अनोखी तकनीक यह तय किया जाएगा कि इस इसका परीक्षरण मनुष्यों पर किया जाना उचित है या नहीं। यदि इस तकनीक को स्वीकृति मिल जाती है तो भविष्य में डिजायनर बच्चे पैदा होगें।


इस अनुवांशिकी तकनीक को इजाद करने वाले वैज्ञानिकों को कहना है कि इस तकनीक से पैदा हुए बच्चों में मां से अनचाहे गुण या जेनेटिक बीमारियां न पहुंचे इसके लिए उन्हें बदला जा सकता है।


दूसरी ओर कई लोग इसें अनुवांशिकी से छेडछाड़ मानकर इसका विरोध भी कर रहे हैं लेकिन अब यह सब एफडीए पर निर्भर करता है कि इसका परीक्षण मनुष्यों पर करने की स्वीकृति मिलती है या नहीं।



चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा,10 फीसदी बढ़ा डीए

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा,10 फीसदी बढ़ा डीए
शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 100 फीसदी हो जाएगा। अभी कर्मचारियों का डीए 90 फीसदी है। 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी का फैसला एक जनवरी 2014 से लागू होगा।

पिछले साल सितंबर में डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे महंगाई भत्ता 80 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी हो गया था। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2013 से लागू हुआ था। कैबिनेट ने ईपीएफओ स्कीम के तहत 1000 रूपए पेंशन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

साथ ही चुनावी खर्च की सीमा को 40 लाख से बढ़ाकर 70 लाख करने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने को मंजूरी दे दी है। आंध्र प्रदेश विधानसभा को भंग नहीं किया गया है। उसे निलंबित रखा गया है।

लोकसभा चुनाव खर्च सीमा में 32 लाख रूपए तक बढ़ोतरी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। लोकसभा चुनाव खर्च सीमा में 32 लाख रूपए तक बढ़ोतरी
अब देश के बड़े राज्यों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अधिकतम 70 लाख रूपए तक अपने प्रचार अभियान में खर्च कर सकेंगे।

विभिन्न राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को चुनाव खर्च सीमा में बढ़ोतरी का यह प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे गई है।

इस निर्णय के बाद अब देश के उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पूर्व में तय खर्च सीमा 40 लाख के बजाय 70 लाख रूपए तक खर्च सकेंगे।

जबकि गोवा जैसे छोटे राज्यों में भी 22 लाख रूपए की अधिकतम खर्च सीमा को बढ़ा कर 54 लाख रूपए कर दिया गया है। ऎसे में खर्च सीमा में 30 से 32 लाख रूपए तक की बढ़ोतरी हो गई है।

पूर्वोत्तर, केन्द्र शासित प्रदेशों में भी बढ़ाया

पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में भी खर्च सीमा को बढ़ा कर इसमें एकरूपता लाई गई है। इससे पहले मैदानी इलाकों के कई राज्यों की तुलना में पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में खर्च सीमा अधिक तय की गई थी।

यह आंकड़ा विभिन्न पूर्वोत्तर के राज्यों में 27 से 35 लाख रूपए तक था। लेकिन अब इसे समान करते हुए 54 लाख रूपए प्रति सीट तय कर दिया गया है। इसी प्रकार दिल्ली को छोड़ कर अन्य केन्द्र शासित प्रदेशों में खर्च सीमा बढ़ा कर 54 लाख रूपए कर दी गई है। जबकि दिल्ली में इसे 40 से बढ़ा कर 70 लाख रूपए तय किया गया है।

मोदी ने सोनिया को बताया "10 नंबरी गांधी"

गुलबर्ग। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मोदी ने सोनिया को बताया "10 नंबरी गांधी"
मोदी ने कर्नाटक के गुलबर्ग में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें 10 नंबरी गांधी करार दिया। सोनिया गांधी दस जनपथ में रहती है,इसलिए मोदी ने 10 नंबरी गांधी शब्द का इस्तेमाल किया। मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का उसके पापों के कारण सफाया हो जाएगा। कांग्रेस में जिंदा रहने के काबिल नहीं है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति बांटो और राज करो की है। उन्होंने पहले देश को तोड़ा फिर राज्यों को और अब दिल तोड़ रहे हैं। वे लोगों को आपस में लड़ाते हैं और खुद दिल्ली में मजे करते हैं। कांग्रेस की पहचान है वोट बैंक की राजनीति,भ्रष्टाचार की राजनीति और वंशवाद की राजनीति।

कांग्रेस को पता था कि उसे सीमांध्रा में कुछ नहीं मिलने वाला इसलिए उसने उन्होंने इसे भाग्य भरोसे छोड़ दिया। यह गलत है। तेलंगाना हजारों लोगों के बलिदान के कारण बना है न कि कांग्रेस के कारण। हम चाहते हैं कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों फले फूले लेकिन कांग्रेस ऎसी डॉक्टर है जो मां को उस वक्त मारने में विश्वास रखती है जब बच्चा पैदा होने वाला होता है।

देखिए इन दस नंबरी गांधियों ने आंध्र प्रदेश के लिए क्या किया? कांग्रेस ने कहा था कि 100 दिन में महंगाई कम करेंगे लेकिन वादा नहीं निभाया। उन लोगों पर भरोसा मत कीजिए जो लोगों को धोखा देते हैं। यह कैसा लोकतंत्र है? किसी भी लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एक एक पैसे और एक एक मिनट का हिसाब देना होता है लेकिन कांग्रेस किसी बात का जवाब देने में विश्वास नहीं रखती।

मैडम (सोनिया गांधी)कुछ दिन पहले यहां आई थी। क्या उन्होंने आपको बताया कि उनकी सरकार ने क्या क्या काम किए हैं? क्या कांग्रेस यह नहीं सोचती कि लोगों को जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है? कांग्रेस का अहंकार चरम पर पहुंच गया है। भारत के लोगों को समझ में आ गया है कि उनकी समस्याओं की जड़ कांग्रेस ही है।

जिससे किया रेप उसी से की शादी

चूरू। राजस्थान के चूरू स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में न्यायिक हिरासत में चल रहे दुष्कर्मी ने शादी रचा ली।
मामले के अनुसार पीडिता ने गत वर्ष 7 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराए मामले में आरोप लगाया था कि राकेश ने उससे शादी का झांसा देकर काफी समय तक बलात्कार किया और गर्भवती होने के बाद शादी से मुकर गया।

पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर राकेश को गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस प्रकरण में वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में पीडिता और उसकी मां पक्षद्रोही हो गई और आरोपी के पीडिता के साथ शादी करने पर सहमत होने पर रजामंद हो गई।

मामले में जारी सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील ने न्यायालय के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अदालत परिसर में ही वधु पक्ष के परिजनों की साक्षी में विवाह करने को कहा।

बाद में न्यायिक अधिकारियों और वकीलों की उपस्थिति में पीडिता और आरोपी का विवाह सम्पन्न कराया गया ।

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय गिरफ्तार, 4 मार्च से पहले पेशी

नई दिल्ली। निवेशकों के 20 हजार करोड़ रूपए न लौटाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को गिरफ्तार कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने रॉय के खिलाफ बुधवार को गैरजमानती वारंट जारी किया था। इसी क्रम में गोमतीनगर पुलिस गुरूवार को उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंची थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

फिलहाल पुलिस उनको सहारा शहर में ही रखी है। पुलिस को उनको चार मार्च से पहले सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करना है।

हालांकि दिल्ली में सहारा की ओर से की गई प्रेस कांफ्रेंस में यह बताने की कोशिश हुई कि उन्होंने कोर्ट के आदेश को मानते हुए पुलिस के सामने समर्पण किया है।

गैरजमानती वारंट पर अंतरिम राहत से इनकार
हालांकि सुब्रत रॉय ने गैरजमानती वारंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दे रखी थी। उन्होंने मां की बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में न पेश होने की बात कही थी।

उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट पहले ही उनके विदेश जाने पर रोक लगा चुका है।

गौरतलब है कि कोर्ट के बार-बार कहने पर भी उन्होंने निवेशकों के 20 हजार करोड़ रूपए नहीं लौटाए। बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था।

""पाकिस्तान में महाशिवरात्रि""










""पाकिस्तान में महाशिवरात्रि""

पाकिस्तान का कटासराज मंदिर दशकों बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला है. महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान और भारत से यहां बहुत से श्रद्धालु पहुंचे.
चकवाल शहर में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर कटासराज का पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में जीर्णोद्धार करवाया है.
महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान के कई प्रांतों और भारत से पहुंचे श्रद्धालु बेहद भावविभोर नज़र आए.
महाशिवरात्रि पर तीन दिन तक कटासराज मंदिर में धार्मिक कार्य संपन्न किए गए.
बहुत से लोगों के लिए कटासराज का प्रसाद पाने का यह पहला मौका था.
भारत से आए कई श्रद्धालुओं ने इस मौके के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद अदा किया.
पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी, नारोवाल, सादिक़ाबाद, सियालकोट सहित ख़ैबर-पख़्तूनख्वा और सिंध के भीतरी इलाक़ों से हिंदू श्रद्धालु कटासराज पहुंचे.
पाकिस्तान बनने के बाद पहली बार हिंदू श्रद्धालुओं को इस मंदिर में महाशिवरात्रि मनाने का मौका मिला.
मंदिर के तालाब को भी हाल ही में साफ़ कर फिर से भरा गया है.
कटासराज के शिव मंदिरों के प्रति सीमा के दोनों ओर हिंदुओं में काफ़ी श्रद्धा है.
पाकिस्तान, कटासराज, महाशिवरात्रिपाकिस्तान, कटासराज, महाशिवरात्रिलोगों ने अपने भगवान का इस मौके के लिए धन्यवाद किया.|

साध्वी गुणप्रभाश्री का देवलोक गमन, अंतिम संस्कार आज


साध्वी गुणप्रभाश्री का देवलोक गमन, अंतिम संस्कार आज
  जालोर



जैन समाज की साध्वी परम पूज्य नीति सूरी समु के गच्छापति परम पूज्य हेमप्रभ सुरीश्वरजी महाराज सा की आज्ञानुवर्तिनी फालना अंबाजी नगर प्रेरिका परम पूजनीय गुणप्रभाश्री महाराज सा का गुरुवार दोपहर नमस्कार महामंत्र श्रवण के साथ समाधि पूर्वक कालधर्म को प्राप्त हुए। जैन समाज प्रवक्ता दिनेश जैन ने बताया कि 83 वर्षीया साध्वी अस्वस्थ चल रही थी।
उन्होंने बताया कि साध्वी ने 53 वर्ष पूर्व ज्ञान श्री महाराज से दीक्षा ग्रहण की थी। साध्वी का जन्म खिवादी (सुमेरपुर) में हुआ था तथा उनका सांसारिक ससुराल वादनवाड़ी (जालोर) में था। उनके सांसारिक पिता का नाम सरदारमल तथा माता का नाम धापू देवी था। प्रवक्ता जैन ने बताया कि साध्वी अपने पीछे 41 ठाणा का परिवार छोड़ गई है। साध्वी के निधन की खबर सुनकर जैन समाज के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आराधना भवन पहुंचे।

शाम 4 बजे अंतिम संस्कार

चारथुई जैन समाज अध्यक्ष मोतीलाल मेहता ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे आराधना भवन से वादनवाड़ी तक बैंड बाजे के साथ साध्वी की बैकुंठी यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे चढ़ावों की बोलियां बोली जाएगी। शाम 4 बजे साध्वी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
साध्वी गुणप्रभाश्री।
क्च शुक्रवार सुबह 8 बजे आराधना भवन से वादनवाड़ी तक बैंड बाजे के साथ साध्वी की बैकुंठी यात्रा निकाली जाएगी

बालोतरा. साजियाली में बाड़े में लगी आग में जलीं बकरियां,भेड़ें व मेमने।


बालोतरा बाड़े में आग से ८४ पशु जिंदा जले




बुधवार रात्रि को दो अलग-अलग गांवों पर हुई आग की घटनाओं से 84 मवेशी जलकर खाक हो गए। इस आग से संबंधित दोनों पशुपालक परिवारजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीडि़त परिवारजनों की आजीविका का एकमात्र साधन ही पशुपालन था। घटना के बाद पशुपालक परिवार सदमे में है।
पहली घटना ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह के गांव मीठी बेरी की है। जहां खरताराम पुत्र पूंजाराम मेघवाल के रहवासीय मकान के पास बने पशु बाड़े में बुधवार रात्रि को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से बाड़े में बंधे 60 बकरियां, भेड़ें और मेमने जलकर काल का ग्रास हो गए। आग ने पास की तीन चारे की कराई को भी अपने चपेट में ले लिया। आग से दो कराई पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगते ही पशुओं के चिल्लाने से परिवारजन सहित आस पड़ोसी जग उठे। आग की आसमान छूती लपटें देखकर घटना स्थल की ओर भागे। लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाना मुश्किल था। ग्रामीणों ने आग की सूचना फायरबिग्रेड को भी दी। लेकिन लंबी दूरी तय कर बालोतरा से दमकल के मौके पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। अंतत: जब आग पर काबू पाया, तब तक सब जल र राख हो चुका था। फायरबिग्रेड ने राख पर पानी छिड़कने का काम किया।
:

साजियाली पदमसिंह ग्राम पंचायत के मीठीबेरी में बाड़े में आग से 60 व कालेवा गांव की ढाणी में आग से 24 मवेशी जिंदा जले, दोनों परिवारजनों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट हुआ खड़ा




पीडि़त परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है। विधवा चुकीदेवी के चार बच्चे हैं। परिवार के आजीविका का साधन ही पशुपालन है। ऐसे में आग से मवेशियों के काल का ग्रास होने से परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिवार बीपीएल चयनित है। पीडि़त परिवार ने मुआवजे की मांग की।



इस घटना से पीडि़त हुए परिवार का व्यवसाय पशुपालन ही है। पशुपालन आजीविका का साधन होने परिवारजन सदमे में है। उनके समक्ष अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिवार बीपीएल चयनित है। परिवारजनों ने मांग की है कि उनके नुकसान का मुआवजा़ दिलाए जाए, ताकि फिर से वे अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से सके।



आग लगते ही ढाणी में एकबारगी अफरा-तफरा मच गई। आग की गगनचुंबी लपटें देख जगे ग्रामीण घटना स्थल की ओर से भागे और प्रयास किया कि जल्दी से जल्दी आग को बुझाई जाए। क्योंकि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। उनको चिंता सताई जा रही थी कि कही आग पर उनके मकान तक नहीं पहुंच जाए। इसी कोशिश में सभी ने एकजुट होकर आग पर बुझाने में सहयोग किया। इस दौरान रूपजी राजाबेरी सरपंच दूदाराम मेघवाल, हीरसिंह सोढ़ा, पूर्व सरपंच बाबूराम डऊकिया सहित ग्रामीण मौजूद थे।



आग बुधवार रात्रि करीब 1.30 से 2 बजे के बीच लगी। इस दौरान पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। आग लगते ही लपटों से घिरे पशुओं की चिल्लाने की आवाज से सुनकर सब जाग उठे। इतने में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। मटकों-बाल्टियों से ग्रामीणों ने इधर-उधर भाग पानी लाकर काग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की भारी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया गया।



पाटोदी. निकटवर्ती कालेवा गांव के जाणियों की ढाणी स्थित एक खेत के पशुओं के बाड़े में बुधवार मध्य रात्रि को आग लग गई। आग से बाड़े में बंधे 24 मवेशी जिंदा जलकर काल का ग्रास हो गए। भाजपा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष अशोक सालेचा ने बताया कि पीडि़त परिवार चूकी देवी पत्नी स्व. तिलाराम जाट के खेत में बने पशुओं के बाड़े में बुधवार रात्रि को अचानक आग लग गई। आग से बाड़े में बंधी 24 बकरियां जिंदा जल गई। आग के वक्त पीडि़त परिवारजन गहरी नींद में सो रहा था। नजदीक में ही आयोजित शादी समारोह में खड़े लोग आग की लपटे देखकर घटना स्थल पर पहुंचे और परिवारजन के लोगों को जगाया। इस पर सभी ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी पशु दम तोड़ चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर पाटोदी भू निरीक्षक पूनमाराम, नखतसिंह कालेवा, अणदाराम पूनिया, जेताराम, गुलाबसिंह महेचा सहित ग्रामीण मौजूद थे।

बाड़मेर अश्लील तस्वीर बनाई, धमकियां देकरकरता रहा बलात्कार

बाड़मेर अश्लील तस्वीर बनाई, धमकियां देकरकरता रहा बलात्कार 

बालोतरा. बालोतरा थाने में विवाहिता की चोरी-छुपके फोटो चुराकर उसकी अश्लील तस्वीर बनाकर धमकियां देकर ज्यादती करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बुधवार को पीडि़ता के बयान दर्ज किए और मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय ले गए।
थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई ने बताया कि बालोतरा निवासी विवाहिता ने मामला दर्ज कराया कि उसके पड़ोसी तैय्यब खां पुत्र सुमार खां तेली मुसलमान निवासी रबारियों का टांका बालोतरा ने उसके घर से चोरी छिपे उसकी फोटो चुरा ली। इसके बाद आरोपी ने उस तस्वीर की अश्लील तस्वीर बनाई और धमकियां दी कि वह अश्लील फोटो से उसे बदनाम कर देगा। इसके बाद एक-डेढ़ महीने से उसने कई बार उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी को दस्तियाब कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।