गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक


बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक

बाड़मेर भारत पाकिस्तान कि बाड़मेर जिले कि सरहद पर स्थित बी के डी सीमा चौकी पर गुरूवार को सीमा सुरक्स बल ने पाकिस्तानी सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया हें। सूत्रानुसार जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के ब्रामणो कि ढ़ाणी सीमा चौकी के पास पाकिस्तान कि और से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आये एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्स बल के जवानो ने पकड़ा हें। बल पाक नागरिक से पूछताछ कर रहे हें। सीमा सुरक्स बल स्थानीय पुलिस को पाक नागरिक को सुपुर्द करेगी ,समाचार लिखे जेन तक पाक नागरिक सीमा सुरक्स बल के पास था। उससे प्रारंभिक पूछताछ चल रही हें।

शुक्रवार को बाड़मेर सीट कि भाजपा कि चौसर जमेगी जयपुर में

शुक्रवार को बाड़मेर सीट कि भाजपा कि चौसर जमेगी जयपुर में


बाड़मेर आगामी लोक सभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी से बाड़मेर जैसलमेर संसदीय सीट से प्रत्यासी कौन होगा ,राजनीती शतरंज कि चौसर शुक्रवार को जयपुर में जमेगी जहा भाजपा के भावी उम्मीदवार का नामो का खुलासा होगा। पार्टी सूत्रानुसार जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,अध्यक्ष अशोक परनामी। प्रभारी कप्तान सिंह कि उपस्थिति में बाड़मेर जैसलमेर भाजपा कार्यकारिणी और पदाधिकारी आगामी लोक सभा चुनावो के लिए पार्टी प्रत्यासी पर चर्चा करेंगे।भाजपा से प्रबल दावेदारी पूर्व वित् मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि हें। वाही विधानसभा चुनावो में असफल रही डॉ प्रियंका चौधरी लोक सभा चुनाव लड़ने कि इच्छुक हें उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कि हें। साथ ही ऍन आर चौधरी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हें ,इनमे से सबसे ज्यादा चौंकाने वाली दावेदारी समाज सेवी और ठेकेदार तन सिंह चौहान कि हें। पार्टी कार्यकर्ता किस प्रत्यासी पर अपनी मोहर लगाएंगे यह शुक्रवार को तय होगा। बाड़मेर भाजपा संघठन हसवन्त सिंह कि समर्थन में हें ,बाड़मेर सीट जसवंत सिंह ही निकल सकते हें क्यूंकि मुस्लिम जसवंत सिंह को सहयोग करेंगे दूसरे उम्मीदवार के सामने कांग्रेस का पारम्परिक गठबंधन तोड़ने का माद्दा नहीं हें। हालांकि सूत्रो ने बताया कि भाजपा कि राष्ट्रिय स्तर पर आने वाली सूचि में जसवंत सिंह का नाम बाड़मेर से प्रस्तावित हें। ऐसे में जयपुर कि बैठक औपचारिक मात्र होगी।

खबरदार! मोबाइल ले सकता है आपकी जान

दसूहा। मोबाइल फोन जहां एक ओर आज लोगों को दूर-दराज इलाकों में बैठे लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है, वहीं दूसरी यह आपके लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है? कब जब आप इसके प्रति लापरवाह हो जाएं और सावधानी नहीं बरतें।
मोबाइल फोन से अभी हाल ही में एक दर्दनाक हादसा पंजाब में हुआ है, जहां दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां मोबाईल फोन फटने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगरपुल पुल के नीचे मंगलवार देर रात हुआ। यहां कुछ प्रवासी मजदूर रात को आग से तप रहे थे, तभी इनमें से एक मजदूर का मोबाईल फोन आग में गिर गया और इसके बाद हुए जोरदार धमाके से वहां रखे गए डीजल और तारपीन के कनस्तरों में आग लग गई।

इसकी चपेट में आकर ये मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इन्हें तुरंत दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष दोनों मजदूरों कुंदन ठाकुर और चंद्रेश््री मंडल की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की शिनाख्त बेचन कुमार और अविलेश मंडल के रूप में की गई है। इनके शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जदयू ने अपने पांच सांसदों को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली जेडी(यू) ने 5 बागी सांसदों शिवानंद तिवारी, सुशील कुमार सिंह, जय नारायण निषाद, पूर्णमासी राम और मंगनी लाल मंडल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

शिवानंद तिवारी जेडी(यू) के राज्यसभा सांसद थे और उनका कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ है। इसके अलावा जेडी(यू) से निष्कासित चार नेता पार्टी के लोकसभा मेंबर हैं। ये सांसद जेडी(यू) के लिए लगातार मुसीबत का सबब बनते जा रहे थे। आखिरकार पार्टी अंदरूनी कलह को निपटाने में कामयाब नहीं हो सकी और इन पांचों बागी सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

शिवानंद तिवारी राज्यसभा टिकट न दिए जाने के बाद से ही खुल कर नीतीश के विरोध में आ गए थे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार चुनाव में हराने के लिए उन्हें लोकसभा का टिकट दे रहे हैं। वहीं, बुधवार को शिवानंद ने नीतीश को लालू की पार्टी में फूट के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने नीतीश कुमार को आरजेडी में फूट का सूत्रधार करार देते हुए कहा था कि सब कुछ नीतीश की जानकारी में हुआ और वह पत्रकारों को सवाल को मासूमियत से टाल गए।

औरंगाबाद से जेडीयू सांसद सुशील कुमार सिंह के बारे में कहा जा रहा था कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, सुशील कुमार सिंह बीजेपी के टिकट पर औरंगाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने सुशील कुमार सिंह को पार्टी में शामिल करने का विरोध किया है।

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में अंदरूनी कलह को देखते हुए आखिरकार जेडी(यू) ने पांच बागी विधायकों को बाहर निकालने का फैसला किया।

यूट्यूब पर हुआ वायरल 'इंटरनेट बेबी'



चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाला मुहावरा अब भी प्रासंगिक है. लेकिन क्या क्या होगा जब इंटरनेट क्रांति के दौर में बच्चे 'गूगल ज्ञान' लेकर पैदा होने लगेंगे. मोबाइल कनेक्शन देने वाली एक कंपनी ने ऐसा ही एक दिलचस्प विज्ञापन बनाया है जो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक बच्चा मां की कोख से बाहर आते ही पास खड़े शख्स से 'टैब' छीनता है, उस पर नाभि-नाल काटने का तरीका सर्च करता है और नर्स से कैंची लेकर खुद ही काट लेता है. बच्चे की मां, डॉक्टर और बाकी मेडिकल स्टाफ हैरानी से उसे देखते रह जाते हैं. वह नर्स की जेब से मोबाइल निकाल लेता है, उसके साथ अपनी एक फोटो क्लिक करता है और फिर बिस्तर से कूद जाता है.



इंटरनेट बेबी की करामातें अभी खत्म नहीं होतीं. पास रखे लैपटॉप पर वह सारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर धड़ाधड़ अपना अकाउंट खोलता है. मोबाइल पर नैविगेशन ऑन करके वह खुद ही अपने रास्ते चलने लगता है. विज्ञापन के आखिर में स्क्रीन पर लिखा आता है, 'बॉर्न फॉर द इंटरनेट.'




 

सुब्रत राय के घर पहुंची पुलिस,गिरफ्तारी संभव

नई दिल्ली। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी गैर जमानती वारंट को तामील करवाने के लिए पुलिस सुब्रत राय के लखनऊ स्थित घर पहुंची। सुब्रत राय के घर पहुंची पुलिस,गिरफ्तारी संभव
गिरफ्तारी से बचने के लिए सुब्रत राय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुब्रत राय ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त करने की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी दी है। सुब्रत राय का कहना है कि उनकी मां की तबीयत खराब है इसलिए वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे।

गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट ने पुलिस से कहा था कि सुब्रत राय को गिरफ्तार कर 4 मार्च को 2 बजे तक कोर्ट में पेश करो। अदालत ने सुब्रत राय को 26 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट मांगी गई थी। सहारा समूह पर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रूपए बकाया हैं। कोर्ट के आदेश के बावजूद वह निवेशकों का पैसा नहीं लौटा रहे हैं।
इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए न्यायाधीश केएस राधाकृष्णन और न्यायाधीश जेएस खेहर की पीठ ने सुब्रय राय को अदालत में पेश होने के लिए कहा था।

साथ की कोर्ट ने सेबी को कंपनी की प्रोपर्टी बेचने की अनुमति प्रदान कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड, सहारा इंडिया हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशकों रविशंकर दुबे,अशोक राय चौधरी और वंदना भार्गव को भी 26 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा था।

कांग्रेस में खलबली ,जसवंत सिंह के सामने किसे लड़ाएगी कांग्रेस ?ज्योति मिर्घा या हरीश चौधरी


कांग्रेस में खलबली ,जसवंत सिंह के सामने किसे लड़ाएगी कांग्रेस ?ज्योति मिर्घा या हरीश चौधरी




बाड़मेर कभी ऐसिअ के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र रहे बाड़मेर जैसलमेर लोक सभा सीट पर इस बार पुरे देश कि नज़ारे रहने वाली हें। एक बार फिर बाड़मेर संसदीय सीट चर्चाओ में हें। भारतीय जनता पार्टी कि राष्ट्रिय राजनीती में चार दशको कि सेवा के बाद राष्ट्रिय नेता और पूर्व वित् विदेश और रक्षा   मंत्री जसवंत सिंह अपने गृह जिले बाड़मेर से लोक सभा का चुनाव लड़ने कि ठान चुके हें कहने को दो तीन दावेदार के हें जसवंत सिंह का हें। भाजपा से जसवंत सिंह का नाम ,तय मना जा रहा हें ,जसवंत सिंह के नाम के आने के बाद विधानसभा चुनावो में बुरी तरह हारी कांग्रेस को और चिंता में दाल दिया हें। कांग्रेस कि और से वर्त्तमान हरीश चौधरी को प्रबल दावेदार माना जाता हें मगर क्षेत्र में उनकी स्थति बेहद नाज़ुक हें यह कांग्रेस के सर्वे में हें ऐसे में कांग्रेस हरीश चौधरी को बदल दे तो कोई आश्चर्य नहीं ,हरीश चौधरी के स्थान पर नागौर संसद ज्योति मिर्धा और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी दावेदारी में शुमार हें ,राहुल गांधी इस बार कोई रिस्क लेना नहीं चाहते। जसवंत सिंह को कांग्रेस से गैर जात ही टक्कर दे सकता हें ,जात उम्मीदवार के उतरने से जसवंत सिंह स्वतः मजबूत होंगे। विधानसभा चुनावो में जाट मतदाताओ ने खुलकर भाजपा का साथ दिया ,जिसके कारन अल्पसंख्यक समुदाय के शिव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान बुरु तरह से चुनाव हार गए। मुस्लिम नेता अपनी हार का कारण जाट नेताओ को मानते हें ,मुस्लिम नेताओ का कहना हें कि जाट नेताओ ने मुस्लिम प्रत्यासी कि मदद नहीं कि जाटो के वोट मुस्लिमो को नहीं मिलने से पश्चिमी राजस्थान में एक भी मुस्लिम विधायक नहीं जीत पाया। मुस्लिम नेताओ ने तय कर दिया हें कांग्रेस यदि किसी भी जाट को उम्मीदवार बनाती हें मुस्लिम समाज उन्हें सहयोग नहीं करेंगे। कांग्रेस के परम्परागत जाट ,मुस्लिम मेघवाल गठबंधन विधासभा चुनावो में तार तार हो गया। जिसका विपरीत असर लोक सभा चुनावो में पड़ना तय हें। कहने को कांग्रेस एक मात्र बाड़मेर विधानसभा सीट पर जीती हें। बाड़मेर सीट कांग्रेस प्रत्यासी द्वारा जितने का एक मात्र कारन कांग्रेस प्रत्यासी का गैर जाट होना था। जसवन सिंह के पास सबसे विश्वशनीय चुनावी हथ्यार क्षेत्र के चार लाख अल्पसंख्यक मतदाता हें जो जसवंत सिंह जी के मुरीद हें। मुस्लिम समाज कि जसवंत सिंह पहली पसंद बने हुए हें। जसवंत सिंह को राजपूत ,दलित वर्ग ,मुस्लिम और अन्य जातियो का प्यूरा समर्थन हासिल हें। क्षेत्र के लोग चाहते हें कि जसवंत सिंह बाड़मेर से चुनाव लड़े। जसवन सिंह का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई हें।

"चाचा ने कहा शादी करूंगा, एक साल तक किया रेप"

देवरिया। एक युवक शादी का वादा करके अपनी भतीजी से रेप करता रहा। वह गर्भवती हो गई। मामले को छिपाने के लिए उसने भतीजी को रिश्तेदार के घर भेज दिया।
लड़की ने वहां एक बच्ची को जन्म दिया। लड़की जब भी शादी के लिए दबाव बनाती तो वह मुकर जाता। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है।

पुलिस सूत्रों के अुनसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने बताया कि उसका चाचा शादी का वादा करके उससे एक साल तक रेप करता रहा। गर्भवती होने पर गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन वह राजी नहीं हुई ।

मामला उजागर होने के डर से युवक ने लड़की को रिश्तेदार के घर पहंुचा दिया, जहां उसने तीन दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक दो बच्चों का बाप है। इसी मुद्दे पर गांव में पंचायत भी हुई लेकिन बात नहीं बनी।

सलेमपुर थानाध्यक्ष बी.बी.सिंह ने बताया कि अगर आरोपी युवक वादे के अनुसार पीडिता से शादी नहीं करता है तो मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।

वसुंधरा राजे बोलीं, हम किसी से कम नहीं

उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान विकास के मामले में देश के किसी भी राज्य से पीछे नहीं है।
राजे ने कहा कि आमजन के सहयोग से प्रदेश को और आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने ने यहां राजस्थान की अति महत्वाकांक्षी योजना मेगा हाउसिंग आवास योजना के शिलान्यास समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विकास के मामले में गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ अथवा दिल्ली सहित किसी से कम नहीं हैं और नए राजस्थान का सपना सभी मिल बैठकर पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार को विरासत में वित्तीय ढांचा अच्छा नहीं मिला है, इसको समझने में सरकार को दो महीने का समय लगा है। पिछली सरकार ने अंतिम छह माह में आनन-फानन में जिस तरह से पैसा लुटाया उससे सरकार का वित्तीय ढांचा बिगड़ गया हैं।

राजे ने कहा कि राज्य में कोई भी संविदा कर्मचारी संगठन अथवा अन्य किसी भी संगठन को सड़क पर आने से पहले एक बार सरकार से वार्ता अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्ग को संतुष्ट करने का प्रयास करेगी इसके लिए थोड़ा धीरज रखने की जरूरत हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने हमें 200 में से 163 विधानसभा सीटें जीताकर हमें नतमस्तक कर दिया हैं। अब हमारा कर्तव्य बनता हैं कि जनता के विश्वास पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा लेकिन उसकी समीक्षा की जाएगी और उसका लाभ अधिकाधिक जरू रतमंद तक पहुंचे इसके लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी पार्टी की नहीं होती हैं सरकार के वल सरकार होती हैं। राजे ने कहा कि सरकार ने प्रशासन आपके द्वार योजना प्रारंभ की हैं तथा जिसकी शरू आत भरतपुर संभाग से शरू की जा चुकी हैं तथा राज्य के सभी सातों संभाग में शहरों एवं गांवों में जाकर जाकर आमजन की समस्याओं से रू बरू होंगे।