बुधवार, 27 नवंबर 2013

बुद्ध के जन्म को लेकर मिला अहम सबूत


काठमांडू गौतम बुद्ध के जन्म की सदी को लेकर विद्वानों के बीच भले ही अभी तक कई विवाद रहे हों, लेकिन अब उन पर विराम लग सकता है। बुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी में खुदाई के दौरान आर्कियालॉजिस्ट के हाथ अहम सबूत लगे हैं। इससे पता चलता है कि बुद्ध का जन्म ईसा पूर्व छठी सदी में हुआ था, ना कि ईसा पूर्व चौथी सदी में जैसा कि कुछ विद्वानों का मानना रहा है। आर्कियालॉजिस्ट ने नेपाल के लुंबिनी में अभी तक के सबसे पुराने बौद्ध मठ की खोज की है जिससे पता चलता है कि बुद्ध का जन्म ईसा पूर्व छठी सदी में ही हुआ था।
लुंबिनी में पवित्र माया देवी मंदिर में खुदाई के दौरान कई मंदिरों के ईंटों के नीचे ईसा पूर्व छठी सदी की इमारती लकड़ी के एक ढांचे के अवशेष मिले हैं। रिसर्च टीम की अगुवाई करने वाले ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी के रॉबिन कॉनिंगहम ने कहा कि बुद्ध के जीवन से जुड़ी यह पहली आर्कियालॉजिकल चीज है और इस तरह बौद्ध धर्म के एक खास सदी में फलने-फूलने के पहले प्रमाण मिले हैं।
लकड़ी का यह ढांचा बीच में खुला हुआ है जिसका जिक्र बुद्ध से जुड़ी प्राचीन कहानी में भी है। कहानी के मुताबिक, बुद्ध की मां माया देवी लुंबिनी बाग में बुद्ध को जन्म देते समय एक पेड़ की टहनी पकड़े हुए थीं। रिसर्चर्स को लगता है कि लकड़ी के बने मंदिर की खुली जगह में कोई पेड़ रहा होगा। रिसर्च एंटिक्विटी जर्नल में छपी है और इसमें कहा गया है कि रिसर्च से इस बात की पुष्टि हुई है कि मंदिर के बीचोंबीच की खाली जगह में प्राचीन पेड़ का जड़ रहा होगा। कॉनिंगहम ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब लुंबिनी के बारे में हमारे पास ऐसे ऑर्कियालॉजिकल क्रम हैं जिनसे पता चलता है कि वहां ईसा पूर्व छठी सदी में भी कोई इमारत रही होगी।

फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए युवती ने उठाया शर्मनाक कदम, पोल खुली तो...



इंदौर. 23 साल की रोजिना की यह अजीब कहानी है। फेसबुक की लत लगी और वहां बने दोस्तों की दीवानी हो गई। इतनी कि सबसे मिलने की ठान ली। जोधपुर का अपना घर छोड़ा और निकल पड़ी देश घूमने। पैसे का इंतजाम नहीं था सो घर में रखी सात किलो चांदी भी लेती चली। इंदौर पहुंचकर एक फेसबुक फ्रेंड को ही चांदी थमाई, एवज में डेढ़ लाख रुपए लिए और निकल पड़ी। फिर 3 राज्यों के 12 शहर जा-जाकर फेसबुक फ्रेंड से मिलती रही। इस बीच 29 अक्टूबर को पिता रुस्तम शेख पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।






घर के लोगों को रोजिना की फेसबुक लत का पता था। पुलिस को भी बताया। पर पता नहीं चल रहा था। परेशान हो चुके पिता ने पुलिस के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी। आरोप लगाया- 40 हजार रुपए खर्च करवा दिए पर अब तक बेटी को खोज नहीं पाई है। पुलिस ने अब फेसबुक की निगरानी शुरू की। आखिरकार वहीं से सुराग भी मिला। इंदौर में होने का शक हुआ। वहां की पुलिस से मदद मांगी गई। फोटो भी भेजी। इंदौर पुलिस ने एक पार्क के पास युवती को पहचान लिया। थाने लाकर जोधपुर पुलिस को बताया गया। इसी आधार पर पुलिस इंदौर पहुंची। रास्ते में बस का हादसा भी हो गया। तीन पुलिस वाले जख्मी भी हुए। लेकिन किसी तरह इंदौर पहुंचे। रोजिना मिल गई थी। पुलिस उसे लेकर 23 नवंबर जोधपुर लौटी। रोजिना के पास डेढ़ लाख रुपए में से सिर्फ 600 रुपए बचे थे।इंदौर के इदरीश ने बताया.. वह आई थी

पुलिस को इंदौर में युवती का फेसबुक फ्रेंड इदरीश मिल गया। उसने बताया कि रोजिना कुछ दिन पहले उसके पास आई थी। चांदी के बदले डेढ़ लाख रुपए लिए और चली गई। कहां गई पता नहीं। जांच अधिकारी गोरधन विश्नोई ने बताया कि रोजिना ज्यादा पूछताछ पर खुदकुशी की धमकी दे रही है। लेकिन वह करीब 15 दिन में जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और यूपी के कुछ शहरों में घूम आई है।

टीना अंबानी ने देखी संगमरमर की कला


टीना अंबानी ने देखी संगमरमर की कला


पांच घंटे मकराना में रुकी कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी व पूर्व अभिनेत्री


मकराना



पत्थर पर कारीगरी करते इस महिला की जो तस्वीर आप देख रहे हैं, यह कोई आम महिला नहीं, बल्कि देश के जाने माने कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी अनिल अंबानी की धर्मपत्नी व बीते जमाने की अभिनेत्री टीना अंबानी है। टीना मंगलवार को अचानक मकराना पहुंची।

उन्होंने यहां मार्बल की कलाकृतियां बनाने, घड़ाई व नक्काशी के गुर सीखे। टीना अंबानी ने स्वयं मार्बल पर अपने हाथों से औजार चलाए। उन्हें आकार देने का प्रयास किया।

वे लगभग पांच घंटे मकराना में रुकी एवं मार्बल से जुड़ी जानकारियां ली। कॉर्पोरेट सेलिब्रिटी के मकराना आने की इत्तला लोगों को काफी समय बाद लगी। इसके चलते माता भर रोड पर इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट कारखाने के बाहर लोगों की भीड़ हो गई। सभी जानते हैं कि टीना की शिल्पकला में गहरी रुचि है। वह स्वयं शिल्पकार हैं।

आपसी बातचीत में टीना ने बताया कि देश विदेश में पहुंचने वाले मकराना मार्बल के कलात्मक आइटम, मंदिरों पर की गई बारीक कारीगरी से वह मंत्रमुग्ध थीं। मार्बल के बारे में बारीकी से जानने स्वयं मकराना आने की उनकी लंबे समय से इच्छा थी।

इसी दौरान उन्हें मार्बल मंदिरों की घड़ाई का काम करने वाले इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट के मोहम्मद इकबाल सिसोदिया व मार्बल की मॉडर्न कलाकृतियां बनाने वाले राजू उर्फ जहूर इस्लाम ने मकराना आकर मार्बल को नजदीक से परखने का न्यौता दिया। इसके चलते टीना अंबानी अचानक मंगलवार को मकराना पहुंच गई।

टीना के साथ प्रीति अंबानी, आर्किटेक्ट शक्ति पंवार भी आए। टीना जहूर इस्लाम के घर पर गई। उनकी मां सायरा बानो, पत्नी शबनम से मिली। उन्होंने कुछ समय जहूर के परिवार के साथ साझा किया। इसके बाद टीना अंबानी अपने लवाजमे के साथ माता भर रोड स्थित इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट पहुंची जहां पर प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद इकबाल सिसोदिया उर्फ इकबाल इंटरनेशनल ने उनका स्वागत किया।

कारखाने में मार्बल पत्थर पर हो रहे घड़ाई का काम देखकर वे काफी अभिभूत हो गई। मिसेज अंबानी ने कारीगरों से भी मुलाकात की एवं शिल्पकला से जुड़ी जिज्ञासाओं को शांत किया।

युवक ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या


युवक ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या

पाली  गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खौड़ गांव में सोमवार की देर शाम को एक युवक ने लकड़ी से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह आना गांव से मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मृतका के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान देख हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने भी विवाहिता की मौत की वजह जगह-जगह गंभीर चोट लगने से होना माना है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव उसके पीहर पक्ष को सौंप दिया, जबकि आरोपी पति वाघाराम जणवा चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

गुड़ा एंदला थाना प्रभारी राजीव भादू ने बताया कि देसूरी के आना गांव में जीवाराम जणवा चौधरी ने अपनी पुत्री रेखा (30) का विवाह(नाता)पांच साल पहले खौड़ गांव में वाघाराम जणवा के साथ किया था। रेखा के चार व दो साल का पुत्र भी है, जो उसके साथ ही रहता है।

मृतका के पिता जीवाराम चौधरी को सोमवार की शाम को रेखा की मौत होने की सूचना देकर दामाद ने खौड़ आने के लिए कहा। मंगलवार सुबह आना गांव से परिवार के लोग खौड़ गांव पहुंचे पता लगा कि रेखा की मौत नहीं, बल्कि उसे मारा गया है। मृतका के हाथ, पैर व जांघ समेत शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिसके बारे में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने मौत की वजह बताया। इस पर पुलिस ने वाघाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते लकड़ी से मारपीट करने की बात कबूल की है। आरोपी से इस संबंध में और गहनता से पूछताछ की जा रही है।

ओम बन्ना की पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं का लगा तांता


ओम बन्ना की पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं का लगा तांता
25वीं पुण्यतिथि पर दूरदराज से उमड़ी श्रद्धा, महाप्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी


 रोहट



रोहट बांडाई गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित ओम बन्ना के स्थान पर हर वर्ष की भांति मंगलवार को ओम बन्ना की 25 पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। देर रात तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दूर दराज से पहुंचकर पुण्यतिथि के अवसर पर मन्नतें मांगकर शीश नवाकर पूजा अर्चना के साथ श्रद्धा व्यक्त की। महिलाओं व बच्चों की भी बड़ी संख्या में भीड़ रही।

इस अवसर पर सुबह महाप्रसादी के भोग के साथ श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी पाई। जिसमें प्रसादी पाने के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ओम बन्ना के स्थान की मान्यता यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है। वैसे तो हर रोज इस स्थान पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। लेकिन पुण्यतिथि का विशेष महत्व होने पर यहां दूर दराज से श्रद्वालु पहुंचकर आराधना के साथ अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर दूर दराज से यहां पहुंचे संत महात्माओं ने भी शिरकत की, जहां मंदिर प्रबंधन की ओर से संतों का बहुमान किया गया।

ठहरने व जलपान की माकूल व्यवस्था
पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने व जल पान आदि की माकूल व्यवस्थाएं थीं। पाली के श्रद्धालु हेमसिंह चुंडावत की ओर से यात्रियों के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई, जिससे मंदिर जगमगा रहा था। देर शाम को आरती के दौरान श्रद्घालुओं का सैलाब रहा। इस दौरान ओम बन्ना के जयकारों के साथ चारों ओर का वातावरण धर्ममय हो गया। वहीं नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक भी वाहन खड़ा कर दर्शन कर शीश नवाकर आगे बढ़ रहे थे।

मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर की खरीदारी

श्रद्घालुओं ने ओम बन्ना के स्थान के सामने स्थित लगे मेले से प्रसादी, फूल मालाओं के साथ महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री व बच्चों ने खिलौनों की खरीददारी का भी जमकर लुत्फ उठाया। बाजार में श्रद्धालुओं ने ओम बन्ना की तस्वीरों के साथ लॉकेट, सीडी, डीवीडी की खरीदारी की। मेले में दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थीं और हर दुकान पर लोगों की खरीदारी के लिए भीड़ थी।

ओम बन्ना के पिता-पुत्र ने की शिरकत

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ओम बन्ना के पिता चोटिला पूर्व ठाकुर जोग सिंह, ओम बन्ना के पुत्र महान पराक्रम सिंह के अलावा भीम सिंह चोटिला, चामुंडरायसिंह रोहट, सोम सिंह चोटिला, मनोहरसिंह निंबली, सरपंच चोटिला गजेंद्रसिंह, माधोसिंह, हेमसिंह, गणपतसिंह, सज्जनसिंह, सुरेंद्रसिंह पाली भूरियासनी, प्रहलाद सिंह बांडाई, चन्द्र सिंह, पप्पूसिंह सहित दूर दराज व आस-पास के ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  

खरंटिया में महिला की हत्या, बेटा व रिश्तेदार घायल

खरंटिया में महिला की हत्या, बेटा व रिश्तेदार घायल
बाइक पर आए हमलावरों ने चाकू से किए वार, बड़े बेटे पर हत्या का अंदेशा
बाड़मेर.खरंटिया गांव में मंगलवार शाम को बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने घर घुसकर एक महिला की हत्या कर दी। इस दौरान -बचाव करने आए उसके बेटे समेत एक रिश्तेदार पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

बायतु थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि शाम करीब आठ बजे सूचना मिली कि खरंटिया गांव में एक महिला की चाकू से हमला कर हत्या हुई है। इस पर वे जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पूछताछ में बताया कि भीखी देवी पत्नी ठाकराराम जाट निवासी खरंटिया(45) अपने घर पर थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन जने आए और घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला किया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच- बचाव के लिए आए मृतका के पुत्र अमराराम व रिश्तेदार चंपाराम पर भी हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए बायतु चिकित्सालय ले जाया गया। इधर, सूचना मिलने पर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की। उन्होंने ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका के बड़े बेटे पर ही हमला करने का शक जात रहे हैं। जिसका नाम देवाराम है और वह घर से फरार भी है। पुलिस युवक के लोकेशन की जांच कर रही है, वहीं पूछताछ में युवक अपना लोकेशन सही नहीं पता रहा है।

हत्या से फैली सनसनी

महिला की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आस पास के गांवों से लोग खरंटिया गांव पहुंचे। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूरे मामलों को लेकर जानकारी जुटा रही है कि आखिर हमलावर कौन हो सकते हैं।

महिला को मारने के पीछे की वजह क्या है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पूरे मामले से पर्दा नहीं हट पाया था।

मंगलवार, 26 नवंबर 2013

मोदी 29 को पोकरण में, करेगे जनसभा को सम्बोधित

मोदी 29 को पोकरण में, करेगे जनसभा को सम्बोधित


पोकरण एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव से दो दिन पहले 29 नवम्बर को गुजरात के मुख्यमत्री और भाजपा के प्रधानमत्री पद के उमीदवार नरेद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर ज़िले कीं पोकरण विधानसभा में आयेगे और भाजपा उमीदवार शैतान सिंह राठोड के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेगे मिली जानकारी के मुताबिक मगलवार की रोज गुजरात पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने सभा स्थल का जायजा लिया

वसुंधरा को निशाना बनाने के लिए बनाई डर्टी सीडी

जयपुर। राजस्थान में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे की छवि खराब करने की कोशिशें जारी है। मीडिया कर्मियों को डाक के जरिए एक गंदी सीडी भेजी गई है। सीडी को लेकर भाजपा ने जयपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच को शिकायत की है। वसुंधरा को निशाना बनाने के लिए बनाई डर्टी सीडी
एक समाचार चैनल के मुताबिक यह शिकायत भाजपा की लीगल सेल के कार्यकारी सदस्य कान सिंह राठौड़ ने की है। शिकायत आईटी लॉ और इनडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वूमन लॉ के तहत दर्ज कराई गई है। जयपुर पुलिस ने 12 नवंबर को एक बाइंडर और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से वसुंधरा के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री की कॉपीज बरामद हुई थी। जांच उस वक्त रोक दी गई जब मामले में सीकर के एक कांग्रेसी नेता का नाम सामने आया। उसी आपत्तिजनक सामग्री को अब वीसीडी में डाला गया है।

अगर पुलिस पहले वाले मामले की सही तरीके से जांच करती तो इसे रोका जा सकता था। वीसीडी में वसुंधरा की गलत तस्वीर पेश की गई है। सीडी में आपत्तिजनक और अपमानजनक निजी हमले किए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह गंदी सीडी कांग्रेस का गेम हो सकता है। सीडी शायद दिल्ली से पोस्ट की गई है। भाजपा का कहना है कि इस तरह की हरकतों से कांग्रेस की हताशा झलकती है।

बालोतरा.सैन समाज की बैठक सम्पन्न

बालोतरा.सैन समाज की बैठक सम्पन्न 

जगदीश सैन 
बालोतरा. सैन समाज की बैठक मंगलवार को पचपदरा रोड स्थित सैन छात्रावास में आयोजित कि गई।जिसमे सैन समाज के बड़े बुजुर्ग और युवा हुए सामिल किशनाराम कालेवा ने कहा कि इस आधुनिक युग मेँ समाज के युवाओ को हर जगह अपनी भागिदारी निभाने का काम करना होगा युवा अपनी कार्य शैली से अपनी जिमेदारी निभाते हुए अपने समाज और संघठन को मजबुति प्रदान करे।जगदीश सैन पनावड़ा ने सैन समाज को संघठित होकर समाज हित के लिए समय निकालकर अपने तन मन और धन से हमेँशा तत्थपर रहेँ।और युवा समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से माह मेँ एक बार मिटीँग ले और सामाजिक मुद्दो पर मंथन करेँ सैन समाज अपने आप मेँ माउथ मिडिया के द्धारा प्रचार प्रसार मेँ भी अपनी महतवपुर्ण भुमिका निभाता हैँ हम किसी भी तरीके से कमजोर नहीँ हैँ।रामाराम सैन मलवा ने कहा कि समाज को एक मजबुत शक्तिशाली संघठन बनाकर बड़े समाजो कि क्षेणी मेँ खड़ा करने कि बात कही।इस अवसर पर सैन युवा फोर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश शेरा सुजाराम सैन,जाजवा किशनाराम कालेवा जयरामदास शेरा रामाराम सैन मलवा हिराराम सैन जगदीश सैन पनावड़ा मुकेश मकवाना गोपाल सैन आदि जनो ने भाग लिया।

राजनाथसिंह 28 को बायतू आयेगे

राजनाथसिंह 28 को बायतू आयेगे
बाड़मेर
भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, बायतू विधानसभा क्षेत्र के परेउ में एक विशाल आम सभा का आयोजन रखा गया है।
मांगीलाल महाजन ने बताया कि दिनांक 28.11.2013, गुरूवार को दोपहर 1.00 बजे विशाल आम सभा का आयोजन रखा गया हैं। भारतीय जनता पाटी के सभी कार्यकर्ताओं व वरिष्ट नेताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर सभा को सफल बनाना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने बाड़मेर विधान सभा प्रत्यासी डाॅ. प्रिंयका चैधरी के समर्थन मे गांव दाता, जसाई, असाड़ की बेरी , बोला गांव में घर-घर व हर ढाणी जाकर अधिक से अधिक भाजपा प्रत्यासी डाॅ. पिं्रयका चैधरी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किये एंव वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता दिपाराम मेघवाल के पुत्र मेजर नखताराम को मेजर पर्वतसिंह ने माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कि। मांगीलाल महाजन ने बताया कि मेजर नखताराम मेघवाल ने भाजपा के पक्ष में कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के कुराज को मिटा कर भाजपा का सुराज लाना है। भाजपा प्रत्यासी डाॅ. प्रिंयका चैधरी को अघिक से अधिक मतदान कर विजयी बनावें।

बायतु विधानसभा में वरिष्ठ कोंग्रेसियो कि कार सेवा से बेफिक्र कर्नल सोनाराम कड़े मुकाबले में फंसे


वरिष्ठ कोंग्रेसियो कि कार सेवा से बेफिक्र कर्नल सोनाराम कड़े मुकाबले में फंसे

गहरे पेठ पानी बायतु विधानसभा में



बाड़मेर जिले कि नवेली विधानसभा बायतु में दूसरी बार विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हें ,जाट बाहुल्य इस विधानसभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोधी कर्नल सोनाराम चौधरी का गढ़ माना जाता हें ,कर्नल कि लोकप्रियता बायतु के लोगो के सर चढ़ कर बोलती थी मगर रिफायनरी के मुद्दे पर उनकी पकड़ कमज़ोर होती प्रतीत होती हें खास कर रिफायनरी के लीलाला से पचपदरा जाना उनके लिए सबसे बड़ा झटका हें वही लोग आज भी कर्नल से जानना चाहते हें कि पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास करने आई श्रीमती सोनिआ गांधी का उन्होंने किये वाडे अनुसार विरोध क्यूँ नहीं किया। अलबता कर्नल को इस बार फिर गया हें उनके सामने गत चुनावो में उनसवे चौतीस हज़ार मतो से हारे कैलाश चौधरी भाजपा से प्रत्यासी हें। चुनावो के आरम्भ में कर्नल सोनाराम चौधरी बहुत मजबूत लग रहे थे मगर चुनावो कि तारिख आते आते वो कड़े मुकाबले में फंस गए हें


कर्नल सोनाराम चौधरी। । बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे सोनाराम चौधरी ने गत बार बायतु से पहला चुनाव विधानसभा के लिए लड़ा जिसमे उन्होंने कैलाश चौधरी को करीब चौंतीस हज़ार से अधिक मतों से हरा कर बायतु के प्रथम विधायक होने का गौरव हासिल किया था।


जातिगत आंकड़े। । परिसीमन के बाद प्रथम बार अस्तित्व में आए बायतु विधानसभा क्षेत्र में पिचहत्तर हज़ार जाट ,पचीस हज़ार अनुसूचित जाती पांच हज़ार जनजाति ,राजपूत रावण राजपूत बीस हज़ार ,आठ हज़ार प्रजापत ,मुस्लिम सत्रह हज़ार मुख्य मतदाता हें।


इस विधानसभा क्षेत्र में चार राजस्व मंडल के टायल्स पतवार मंडल। आठवां ग्राम पंचायते ,और तीन सौ चौरासी गाँव में फेला हें।


कर्नल सोनाराम चौधरी। । कर्नल कि दबंग नेता कि छवि राष्ट्रीय स्तर पर हें ,बाड़मेर जिले के युवा सोनाराम कि दबंगता के कायल हें। अशोक गहलोत से लेकर सांसद हरीश चौधरी के घूर विरोध और बयानो के कारण हमेशा चर्चा में रहे ,अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई ख़ास काम नहीं करवा पाये ,मगर जनता के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े रहे ,रिफायनरी ,का मुद्दा हो या रॉयल्टी का उन्होंने राज्य में अपनी सरकार पर दबाव बनाया। रिफयानी को लेकर चले आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी ,जिसके कारन उन्हें चुनाव समिति का सदस्य बना मुख्यमंत्री ने दांव खेला ,रिफायरी के मुद्दे पर वो नायक के रूप में से मगर बायतु से रिफायनरी के पचपदरा शिलान्यास होते ही कर्नल के खिलाफ सुगबुगाहट हो गयी ,उन्होंने जिस पर रिफायनरी के लिए पैरवी ना करने पर हेमाराम चौधरी ,सांसद हरीश चौधरी को निशाना बनाया उसी से आहात होकर हेमाराम ने इस्तीफा दे दिया ,हेमाराम ने बाद में चुनाव लड़ने से मन भी किया। कर्नल का विरोध गाँवो में बढता जा रहा हें वाही उनके विरोधी उनके खिलाफ लामबंद होकर उन्हें हारने में जूट हें ,कहने को कर्नल बायतु में भारी हें मगर उनके विरोधी कितना रुख बदल पाते हें परिणाम उसी से प्रभावित होगा

कैलाश चौधरी गत चुनाव हारने के बाद कैलाश चौधरी द्वारा क्षेत्र में सक्रीय नहीं रहने का ऑट्रोप कार्यकर्ता लगा रहे हें ,टिकट से पहले बालाराम मूंढ कि संभावनाए व्यक्त कि जा रही थी उन्होंने अपना कम भी शुरू कर दिया था ,मगर एन वक्त पर टिकट कैलाश को मिली ,कैलाश बायतु कि बजाय बालोतरा पट्टी में ज्यादा सक्रीय रहे उनका पटौदी और गिडा बेल्ट में अच्छा प्रभाव हें मगर बायतु क्षेत्र में वे कमजोर हें। कोंग्रेस कि भीतरघात जितना अधिक होगा कैलाश कि सम्भावना उतनी अधिक बढ़ेगी। कैलाश चौधरी को नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे कि लोकप्रियता और उनके नाम के जादू का आसरा हें। हालांकि उनकी सभाओ में भीड़ उमड़ रही हें जिसे वोटो में तब्दील करना उनके लिए चुनौती पूर्ण हें। उनका कर्नल को कमज़ोर समझना भी भरी भूल होगी।


--

गुत्थी की जगह ली दुलारी ने, सैफ के साथ फ्लर्ट

मुंबई। सैफ अली खान की फिल्म बुलेट राजा जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बुलेट राजा कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में नजर आए। गुत्थी की जगह ली दुलारी ने, सैफ के साथ फ्लर्ट
इस मौके पर सैफ ने कपिल और उनके घर वालों के साथ खूब मस्ती की। कपिल के सारे घर वाले यानी दादी, बुआ, पत्नी और पलक वगैरह सभी मौजूद थे। पर सबकी निगाहें थी एक नए कैरेक्टर पर टिकी थी।

कपिल इस शो में नए कैरेक्टर को लेकर आए हैं, जिसका नाम दुलारी था। ये कैरेक्टर छोटे पर्दे के एक्टर गौरव गेरा निभा रहे थे। गौरव अपने फीमेल अवतार में सैफ के साथ फ्लटिंüग कर रहे थे।

स्पेशल डिमांड पर सैफ ने कॉमेडी नाइट्स में गिटार भी बजाया। इस मौके पर वो कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे और बहुत ही सिंपल लुक में आए थे।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सैफ अली खान की बीवी करीना कपूर अपनी फिल्म गोरी तेरे प्यार में को प्रमोट करने कॉमेडी नाइट्स में गई थीं और अब खुद सैफ इस काम में जुट गए हैं।

डा मृदुरेखा की जनसभा के आयोजन को लेकर समर्थकों में लगी होड

डा मृदुरेखा की जनसभा के आयोजन को लेकर समर्थकों में लगी होड


बाड़मेर। चुनाव के दौरान आम जनता जिस प्रतिनिधि को अपना वोट देकर सदन में भेजता हैं वह जनप्रतिनिधि जनता के विकास के लिए जिम्मेदार होता हैं। और मैं यह जिम्मेदारी बखुबी निभाउगी। इसके लिए आप सभी को डाॅ मृदुरेखा को वोट देकर जिताना होगा। आप मुझे वोट देकर अपने लिए विकास की राह को खुद चुनेंगे। यह बात मंगलावर की रोज डाॅ मृदुरेखा चैधरी ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही।
ग्रामीण क्षेत्र से दिहाड़ी मजदुरी के लिए जिला मुख्यालय आने वाले युवाओं से बात करते हुए डाॅ मृदुरेखा ने कहा कि मैं बाड़मेर की राजनीति में अन्याय के खिलाफ धर्म और अधर्म की लड़ाई लड़ रही हूं। इसके लिए परिवारवाद से उपर उठकर इसबार आप सब आरी के निषान पर वोट देकर मुझे विजयी बनाए । इस क्रम में सिणधरी चैराहा, कृशि मण्डी, सब्जी मण्डी, सांसी बस्ती महाबार रोड़, तिलक बस स्टेण्ड, वीर तेजा मन्दिर के पास, टेक्सी स्टेण्ड सहीत कई स्थानों पर मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं ग्रामीण दौरे में मारूडी, आटी, जूनापतरासर, जसाई, परो, असाड़ाबेरी, दरूड़ा, बोला, तिरसिंगडी, भादरेष, धनोड़ा, चूली सहित दो दर्जन गांवों में सघन जनसम्पर्क कर मतदान के लिए अपील की। चुनावी सभाओं के इसी क्रम में षहरी क्षेत्र में रायकाॅलोनी, खत्रीयों का वास, गेहूं रोड़, लीलरीया धोरा, तनसिंह सर्किल, जोषियों का वास, सिणधरी चैराहा, टेक्सी स्टेण्ड, कृशि मण्डी, सब्जी मण्डी, हाॅस्पीटल के पास, निजी बस स्टेण्ड सहित दर्जनभर स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन कर 1 दिसम्बर को डाॅ मृदुरेखा के चुनाव चिन्ह आरी के निषान पर मतदान करने की अपील की।


सोषल साइट का जिम्मा सम्भाला बेटी ने:
बाड़मेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी के सोषल नेटवर्किंग साईट पर प्रचार प्रसार का जिम्मा सोमवार की रोज उनकी बेटी सम्भालती नजर आई। कोटा से अपनी पढ़ाई से छुटटी लेकर बाड़मेर में अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करने आई निरामयी चैधरी मैदान के साथ साथ इंटरनेट से भी प्रचार करती नजर आ रही हैं।


गुड़ से तोलकर दिया समर्थन :


षास्त्री नगर के मतदाताओं ने सोमवार देर षाम निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा को गुड़ से तोलकर पूर्ण समर्थन दिया। उत्साह के इस अवसर पर सैकड़ों की तादात में महिला, पुरूश व बच्चों ने डाॅ मृदुरेखा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए आष्वस्त किया कि इस बार बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से आरी को भारी मतों से जीताकर सदन में भिजवाऐगे। इस दौरान नारायणसिंह दईया, भूरसिंह तंवर, विक्रमसिंह, स्वरूपसिंह, बाबुसिंह, जयराम नाई, प्रकाष माली, हंसराज खत्री, संतोश कंवर ,मीरा कंवर, लक्ष्मी खत्री सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


आरी को जयपुर पहूंचाने की ठान लो:


आमजनता को अपने विकास के लिए सोच समझकर मतदान करते हुए इस बार आरी के निषान को जिताकर जयपुर भेजना हैं। डाॅ मृदुरेखा आपके विकास के हर कार्य को बखुबी पुरा करेगी। चुनावी प्रचार के दौर में महिला दल की सदस्य हेमलता, रतन कंवर, झमूदेवी, नोजी देवी, कूनणी सहित दल की सदस्यों ने मंगलवार की रोज षहर के दर्जनभर क्षेत्रों में पहूंचकर निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।


दल प्रवक्ता राकेष चैधरी ने बताया कि दल की महिला सदस्य घर घर पहूंचकर मतदाताओं को आरी के निषान पर मतदान करने की अपील कर रही हैं। इस दौरान दल की सदस्य घर घर पहूंच कर मतदान के लिए चुनाव चिन्ह की जानकारी देते हुए चुनावी प्रचार की सामग्री के माध्यम से चुनाव चिन्ह की जानकारी बखुबी दे रही हैं।


समझे वोट का महत्व, और चुने आरी को:


आपका जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो हर समय आपके दुख दर्द में आपके साथ रहकर विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आपके बेहतरीन कल का निर्माण करे। इसके लिए आपसब को परम्परागत वोटनीति को नकारते हुए जनप्रिय प्रतिनिधि डाॅ मृदुरेखा चैधरी को जिताना होगा। यह बात डाॅ मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के लिए जिले के बाहर से आए युवा प्रचारको ने दर्जनभर ग्रामीण मतदाताओं से कही।


इनके दल में राजुराम, युवा छात्र नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष, कुचामन महाविद्यालय। रणवीर चैधरी, युवा छात्र नेता, डीएवी काॅलेज महाविद्यालय जयपुर। सतीस, युवा नेता, महाराजा महाविद्यालय जयपुर। कमल, संयोजक वीर तेजा, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेरं। गजेन्द्र पुनिया, पूर्व महासचिव, जीसीए काॅलेज अजमेर। बनवारी लाल पुनिया पूर्व छात्र नेता, एस के कोलेज सीकर। रणवीर सिह, युवा छात्र नेता एवम पदाधिकारी, वीर तेजा टाईगर फोर्स नागोर । इन युवा नेताओं ने गांव गांव जाकर मृदुरेखा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


चुनावी रथ दे रहा आरी का संदेष:


चुनावी समर में मतदान की अपील में अहम भूमिका निभाते हुए षहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को डाॅ मृदुरेखा चैधरी के पक्ष में उनके चुनाव चिन्ह आरी पर मतदान कर जिताने की अपील की जा रही हैं।


रथ संचालक हेमन्त भाटी बताते हैं कि डाॅ मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के दौरान यह रथ सुदूर ग्रामीण इलाको में पहूंचकर जनसम्पर्क कर प्रचार सामग्री के माध्यम से आरी के निषान पर वोट देने के लिए जागु्रक कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता मौका परस्त: डा. प्रियंका

कांग्रेस नेता मौका परस्त: डा. प्रियंका


बाड़मेर ‘कांग्रेस में अब अच्छे नेता नहीं रहे। ये मौका परस्त है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनाव के वक्त गरीब, किसान, मजदूर व दलित याद आते है। उनको लुभाने के लिए तरह-तरह की बातें करते है, लेकिन जनता को इनसे जागरूक रहना होगा। मैं यह पूछना चाहती है कि पिछले पांच वर्षों के राज में कांग्रेस के नेताओं ने किन-किन गरीबों को अमीर बनाया। किन किसानों व महिलाआंे को खुषहाल बनाया। इनकी स्थिति तो कांग्रेस राज में और भी बदतर हो गई है। कांग्रेस के विधायक ने तो मात्र चाटुकारों को आगे बढ़ाने का काम किया है। ’ 
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने मंगलवार को लंगेरा, आंटी, बालेरा, रड़वा, जूना पतरासर, दरूड़ा, बाड़मेर शहर के लक्ष्मी नगर, गांधी नगर आदि विभिन्न वार्डों में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने आष्वासन दिया कि भाजपा सरकार आने पर क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में महिलाओं व दलितों पर अत्याचार बढ़े है। हालात यह रहे कि महिलाएं कांग्रेस विधायक के पास समस्याएं ले जाने के लिए घबराती रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में दलितों पर आए दिन अत्याचार होते रहे, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं था। भाजपा सरकार आने पर दलितों व महिलाओं केे प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाएं जाएंगे।
एडवोकेट गणेष कुमार मेघवाल ने कहा कि दलितों को कांग्रेस सरकार ने कमजोर करने का काम किया है। हर बार इन लोगों ने झांसा देने का कार्य किया। उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी को भारी मतों से विजयी बनाएं।
सभा को एडवोकेट गणेष कुमार मेघवाल, नखताराम मेघवाल जसाई, सवाईराम मेघवाल, हेमसिंह पुरोहित, टाउराम मेघवाल, हेमसिंह, अषरफ अली, नवलाराम, हजारीमल गढवीर, बगताराम, नखताराम, नेमाराम, मूलचंद पूनड़, हीाराम, पेमाराम, गोपालसिंह, हरेसिंह, रेहमतुल्ला खां, संजू, सारो देवी, हरीसिंह राठौड़, नरपतसिंह सुरा, रघुवीरसिंह राठौड़, रणवीरसिंह भादू, ठेकेदार कालूराम आदि ने संबोधित कर भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चैधरी को भारी वोटों से जिताने का आह्वान किया।


भाजपा की सदस्यता ग्रहण कीः मंगलवार को दरूड़ा में मेघवाल समाज के रूपाराम मेघवाल, नायकाराम मेधवाल, गोरधनराम मेधवाल, नुकलाराम मेघवाल, हंजारीमल मेघवाल, बगताराम मेघवाल, भील समाज के हिन्दूराम भील, ढोलाराम भील, नखताराम भील आदि पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी तरह ठेकेदार कालूराम, सलू मोहम्मद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डा. प्रियंका चैधरी ने इनको पुष्प अर्पित कर पार्टी में इनका स्वागत किया।

टाइम मैगजीन की पर्सन ऑफ द इयर की लिस्ट में शुमार हुए मोदी



न्यूयार्क। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को टाइम मैगजीन ने उन 42 लोगों में चुना है जिन्हें पर्सन ऑफ द ईयर बनाने के लिए सबसे ज्यादा ऑनलाइन वोट मिले। पर्सन ऑफ द ईयर 2013 का ऐलान अगले माह किया जाएगा। इस लिस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।
Narendra Modi
मोदी के अलावा इस फेहरिस्त में जापान के प्रधानमंत्री शिंजोअबे, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई, अमेजन की सीईओ जेफ बेजोस समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। मोदी का नाम चुने पर टाइम मैगजीन ने इसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया है। सबसे गौर करने वाली बात यह है कि भारत की ओर से टाईम मैगजीन की इस लिस्ट में केवल मोदी का ही नाम शामिल किया गया है।



टाइम मैगजीन ने दुनिया भर से सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों के नाम चुने जाने और उन्हें वोट करने के लिए ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया शुरू की है। इसमें उन्हें 2650 वोट मिले। मोदी इस लिस्ट में रूस में शरण लेने वाले स्नोडेन से आगे चल रहे थे। ओबामा को दूसरी बार इस लिस्ट में शुमार किया गया है। लेकिन टाइम मैगजीन के मुताबिक इस बार ओबामा अपने वादों और दावों पर खरे उतरते दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस लिस्ट में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का भी नाम शामिल है। इसके अलावा इसमें इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नितिनयाहू, इरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी, चीन के राष्ट्रपति जी जिनपिंग, आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्डे, याहू के सीईओ मारिसा मेयर, जर्मन के चांसलर एंजिला मार्केल, रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन का भी नाम शामिल है।