मंगलवार, 26 नवंबर 2013

डा मृदुरेखा की जनसभा के आयोजन को लेकर समर्थकों में लगी होड

डा मृदुरेखा की जनसभा के आयोजन को लेकर समर्थकों में लगी होड


बाड़मेर। चुनाव के दौरान आम जनता जिस प्रतिनिधि को अपना वोट देकर सदन में भेजता हैं वह जनप्रतिनिधि जनता के विकास के लिए जिम्मेदार होता हैं। और मैं यह जिम्मेदारी बखुबी निभाउगी। इसके लिए आप सभी को डाॅ मृदुरेखा को वोट देकर जिताना होगा। आप मुझे वोट देकर अपने लिए विकास की राह को खुद चुनेंगे। यह बात मंगलावर की रोज डाॅ मृदुरेखा चैधरी ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही।
ग्रामीण क्षेत्र से दिहाड़ी मजदुरी के लिए जिला मुख्यालय आने वाले युवाओं से बात करते हुए डाॅ मृदुरेखा ने कहा कि मैं बाड़मेर की राजनीति में अन्याय के खिलाफ धर्म और अधर्म की लड़ाई लड़ रही हूं। इसके लिए परिवारवाद से उपर उठकर इसबार आप सब आरी के निषान पर वोट देकर मुझे विजयी बनाए । इस क्रम में सिणधरी चैराहा, कृशि मण्डी, सब्जी मण्डी, सांसी बस्ती महाबार रोड़, तिलक बस स्टेण्ड, वीर तेजा मन्दिर के पास, टेक्सी स्टेण्ड सहीत कई स्थानों पर मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं ग्रामीण दौरे में मारूडी, आटी, जूनापतरासर, जसाई, परो, असाड़ाबेरी, दरूड़ा, बोला, तिरसिंगडी, भादरेष, धनोड़ा, चूली सहित दो दर्जन गांवों में सघन जनसम्पर्क कर मतदान के लिए अपील की। चुनावी सभाओं के इसी क्रम में षहरी क्षेत्र में रायकाॅलोनी, खत्रीयों का वास, गेहूं रोड़, लीलरीया धोरा, तनसिंह सर्किल, जोषियों का वास, सिणधरी चैराहा, टेक्सी स्टेण्ड, कृशि मण्डी, सब्जी मण्डी, हाॅस्पीटल के पास, निजी बस स्टेण्ड सहित दर्जनभर स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन कर 1 दिसम्बर को डाॅ मृदुरेखा के चुनाव चिन्ह आरी के निषान पर मतदान करने की अपील की।


सोषल साइट का जिम्मा सम्भाला बेटी ने:
बाड़मेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी के सोषल नेटवर्किंग साईट पर प्रचार प्रसार का जिम्मा सोमवार की रोज उनकी बेटी सम्भालती नजर आई। कोटा से अपनी पढ़ाई से छुटटी लेकर बाड़मेर में अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करने आई निरामयी चैधरी मैदान के साथ साथ इंटरनेट से भी प्रचार करती नजर आ रही हैं।


गुड़ से तोलकर दिया समर्थन :


षास्त्री नगर के मतदाताओं ने सोमवार देर षाम निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा को गुड़ से तोलकर पूर्ण समर्थन दिया। उत्साह के इस अवसर पर सैकड़ों की तादात में महिला, पुरूश व बच्चों ने डाॅ मृदुरेखा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए आष्वस्त किया कि इस बार बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से आरी को भारी मतों से जीताकर सदन में भिजवाऐगे। इस दौरान नारायणसिंह दईया, भूरसिंह तंवर, विक्रमसिंह, स्वरूपसिंह, बाबुसिंह, जयराम नाई, प्रकाष माली, हंसराज खत्री, संतोश कंवर ,मीरा कंवर, लक्ष्मी खत्री सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


आरी को जयपुर पहूंचाने की ठान लो:


आमजनता को अपने विकास के लिए सोच समझकर मतदान करते हुए इस बार आरी के निषान को जिताकर जयपुर भेजना हैं। डाॅ मृदुरेखा आपके विकास के हर कार्य को बखुबी पुरा करेगी। चुनावी प्रचार के दौर में महिला दल की सदस्य हेमलता, रतन कंवर, झमूदेवी, नोजी देवी, कूनणी सहित दल की सदस्यों ने मंगलवार की रोज षहर के दर्जनभर क्षेत्रों में पहूंचकर निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।


दल प्रवक्ता राकेष चैधरी ने बताया कि दल की महिला सदस्य घर घर पहूंचकर मतदाताओं को आरी के निषान पर मतदान करने की अपील कर रही हैं। इस दौरान दल की सदस्य घर घर पहूंच कर मतदान के लिए चुनाव चिन्ह की जानकारी देते हुए चुनावी प्रचार की सामग्री के माध्यम से चुनाव चिन्ह की जानकारी बखुबी दे रही हैं।


समझे वोट का महत्व, और चुने आरी को:


आपका जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो हर समय आपके दुख दर्द में आपके साथ रहकर विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आपके बेहतरीन कल का निर्माण करे। इसके लिए आपसब को परम्परागत वोटनीति को नकारते हुए जनप्रिय प्रतिनिधि डाॅ मृदुरेखा चैधरी को जिताना होगा। यह बात डाॅ मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के लिए जिले के बाहर से आए युवा प्रचारको ने दर्जनभर ग्रामीण मतदाताओं से कही।


इनके दल में राजुराम, युवा छात्र नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष, कुचामन महाविद्यालय। रणवीर चैधरी, युवा छात्र नेता, डीएवी काॅलेज महाविद्यालय जयपुर। सतीस, युवा नेता, महाराजा महाविद्यालय जयपुर। कमल, संयोजक वीर तेजा, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेरं। गजेन्द्र पुनिया, पूर्व महासचिव, जीसीए काॅलेज अजमेर। बनवारी लाल पुनिया पूर्व छात्र नेता, एस के कोलेज सीकर। रणवीर सिह, युवा छात्र नेता एवम पदाधिकारी, वीर तेजा टाईगर फोर्स नागोर । इन युवा नेताओं ने गांव गांव जाकर मृदुरेखा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


चुनावी रथ दे रहा आरी का संदेष:


चुनावी समर में मतदान की अपील में अहम भूमिका निभाते हुए षहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को डाॅ मृदुरेखा चैधरी के पक्ष में उनके चुनाव चिन्ह आरी पर मतदान कर जिताने की अपील की जा रही हैं।


रथ संचालक हेमन्त भाटी बताते हैं कि डाॅ मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के दौरान यह रथ सुदूर ग्रामीण इलाको में पहूंचकर जनसम्पर्क कर प्रचार सामग्री के माध्यम से आरी के निषान पर वोट देने के लिए जागु्रक कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें