रविवार, 1 सितंबर 2013

कत्लखाने बंद रखवाने की मांग



जैन समाज ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

कत्लखाने बंद रखवाने की मांग


 बाड़मेर। विश्व मैत्री व करूणा के संदेश को देश व लोक व्यापी बनाने वाला पर्वाधिराज पयर्ुषण महापर्व पर 8 दिन तक देश भर के समस्त मांस -मटन, अण्डा बिक्री केन्द्र, बूचड़खाने व कत्लखाने बंद रखवाने के लिए जैन समाज की अग्रणीय संस्थाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। 

इंडिया एगेंस्ट वाइलेंस के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि कैलाश कोटडि़या, महेन्द्र चोपड़ा(बी.आर्इ.), मुकेश जैन एडवोकेट, मुकेश बोेहरा के नेतृत्व में इंडिया एगेंस्ट वाइलेंस, अखिल भारतीय मूर्तिपूजक जैन युवा संघ, अणुव्रत समिति, कुशल वाटिका युवा परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने अपर जिला कलक्टर अरूण पुरोहित को ज्ञापन सौपते हुए बताया सम्पूर्ण विश्व में 2 से 9 सितम्बर तक पर्वाधिराज पयर्ुषण पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। अंहिसा की गरिमा को प्रधानता देते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के तहत राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग के नोटिफिकेशन क्रमांक 72702010एच.111.05 के द्वारा पूरे राज्य में उक्त अवधि के दौरान समस्त प्रकार के बूचड़खाने एवं कसार्इ खाने व पशुओं को कत्ल कर मांसादि का विक्रय करना कानूनन बंद रखने के आदेश दिये गये है। तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी जैन धर्म के पावन पर्व पयर्ुषण के दौरान 8 दिन तक कत्लखाने, बूचड़खान इत्यादि को बंद रखे जाने का आदेश पारित किए गए है।

इस अवसर पर नरेश लुणिया, जितेन्द्र बांठिया, पारसमल गोलेच्छा, कपिल मालू शिवसेना, सुनिल छाजेड, संजय छाजेड़, अशोक पनपालिया, दिनेश खत्री, ओम जोशी, पवन संखलेचा, गौरव बोहरा, दीपक संखलेचा, भूरचंद, रवि लूणिया, अंकित छाजेड़ सहित कर्इ कार्यकर्तागण उपसिथत थे।




आत्मचेतना का पावन पर्व है पयर्ुषण - बोहरा

बाड़मेर। जैन धर्म के पयर्ुषण सोमवार से प्रारम्भ होकर आगामी 9 सितम्बर तक चलेगें। पर्वाधिराज पर्व पयर्ुषण के दौरान जैन समाज के लोग इन आठ दिनो में जप, तप, ध्यान, साधना, पुण्य आदि-आदि कर जीवन को संयम एवं प्राणीमात्र के कल्याण का अग्रसर करेगें। 

इणिडया एंगेस्ट वार्इलैन्स एवं अहिंसा ग्रुप के संयोजक मुकेश बोहरा ने पयर्ुषण की पूर्व संध्या पर कहा कि यह पर्वाधिराज पर्व पयर्ुषण जीवमात्र की आत्मा चेतना की जागृति एवं सब जीवो में समता की भावना भरने वाला हैं। प्रत्येक जैन अर्थात आत्मा में विश्वास रखने वाले प्राणीमात्र को इन दिनो में आकण्ठ डूबकर जप-तप ध्यान आराधना आदि करनी चाहिए जिससे उसका वर्तमान एवं भावी जीवन अच्छार्इयो की ओर प्रवृत हो सके। हमें भकित में उसी प्रकार मन लगाना चाहिए, जिस प्रकार प्रचून की दूकान सीजन के दौरान एक कारोबारी मन लगाता हैं।

क्यो खास है संवत्सरी

जैन धर्म के पयर्ुषण पर्व के अंतिम दिन मनाया जाने वाला संवत्सरी अपने आप में बहुत ही खास हैं। इस दिन को क्षमापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं। इस दिन मात्र जैन धर्म के लोग ही नही बलिक अन्य धर्मो के लोग भी बैर भाव को भुलकर आपस में क्षमापना करते हैं।

इस दिन समाज के सभी लोग प्राणीमात्र से वर्ष भर मे हुर्इ गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं एवं क्षमा करते हैं। तथा सभी लोग आपस में एक-दूसरे से खम्मत-खामणा करते हैं। इस दिन समाज के लोग प्रतिक्रमण करते हैं जिसमें जीव-अजीव जैसे नाना तत्वो से निर्मल एवं पवित्र मन से क्षमा मांगते हैं तथा उन्हे स्वयं की तरफ से क्षमा करते भी हैं। एक दूसरे से क्षमा मांगने एवं आशीर्वाद लेने-देने का क्रम अगले दिन तक बदस्तूर चलता रहता हैं।

श्रावक-श्राविकाऐं करेगी जप-तप

पयर्ुषण के दिनो में जैन समाज की श्रावक व श्राविकाऐं मौजूद साधु साधिवयों के सानिध्य में अठठम, तेला, आयंबिल, उपवास, अठठार्इस, आदि-आदि आराधनाऐं कर कषायों का नाश करेगें। तथा सभी दिनो के दौरान प्रतिक्रमण कर साल वर्ष में किसी से जाने-अनजाने, बोलने-चलने मे, लेने देने मे, राग-द्वेष में व्यवहार आदि में कोर्इ वैर-भाव बंध गया हो तो मन के मेल को दूर कर मित्र एवं दुश्मन से भी क्षमा मांगेगे तथा स्वयं को भगवान की आराधना में लगायेगें।

जाट अपनी राजनीतिक ताकत पहचानें - बैनिवाल



जाट अपनी राजनीतिक ताकत पहचानें - बैनिवाल

उड़ासर में जाट चेतना सम्मेलन का आयोजन


बाड़मेर

जाट अपनी राजनीतिक ताकत को पहचानें। राजस्थान में 18 फीसदी जाट वोटों के बावजूद उस अनुपात में राजनीतिक पार्टीया टिकट नहीं देती हैं। बोलना सीखों और अपना हक पहचानों। यह बात राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कैलाश बैनिवाल ने उड़ासर में गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के जाट चेतना सम्मेलन में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सही समझ विकसित कर जागरूक बने। दूसरी किसान जातियों से तालमेल बिठाकर ही आगे बढा जा सकता हैं। बैनिवाल ने कहा कि किसानों को 12 घंटे बिजली, उन्नत किस्म का बीज मिलें। पुरानी फसल बीमा योजना को सरकार पुनरू लागू करें। उन्होंने अधिकार पारित के लिए लड़ना सीखने का आह्वान किया। उन्होंने रिफाइनरी लीलाला में ही लगाने की मांग की ताकि बाड़मेर के युवाओं को रोजगार मिलें। चेतावनी दी कि लीलाला में रिफाइनरी के उदघाटन से पहले बाड़मेर में कोर्इ उदघाटन नहीं करने दिया जाएगा। बैनिवाल ने रोजगारपरक शिक्षा की बात भी कही। तलाक की बढ़ती बीमारी, मोबार्इल संस्—ति से आज के समाज के लिए घातक बताया।

बैनिवाल ने केन्æ व राज्य सरकार में जाटों की घटती संख्या पर चिंता जतार्इ। उन्होंने बाल विवाह, नशा मृत्यु भोज, दहेज प्रथा को अफसोस जनक बताया। महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष ड‚. पूनमाराम बैनिवाल ने समाज के महापुरूषों के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। ड‚. ने बलदेवराम मिर्धा, रामदान चौधरी, कुम्भाराम आर्य की किसान सेवा को याद किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक असितत्व खत्म के कगार पर हैं, उसे वापस हासिल करना पडेÞगा।

राजस्थान जाट महासभा के गुड़ामालानी ब्ल‚क अध्यक्ष अचलाराम बटेर ने युवाओं की बिगड़ती हालात पर गहरी चिंता व्यä की। उन्होंने मैरिट धारी विधार्थियों को परीक्षा देकर प्रोत्साहित करने की बात की। किसान छात्रावास धोरीमन्ना के कोषाध्यक्ष नवलाराम ने कहा कि जाट महापुरूष के साहस, शä,ि हिम्मत, दान की परम्परा को वापस जागृत करना होगा। खंगाराराम सियाग ने कहा कि जाट संस्—ति स्वावलम्बन से परिपूर्ण हैं। उस परम्परा को वापस जीवित करनी होगी। उन्होंने वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था पर अफसोस जताया। जोगाराम सारण ने जाट इतिहास का जिक्र करते हुए स्वाभिमानी कौम के लोगों को स्वाभिमान से जीने की बात कही। प्रो. पीआर चौधरी ने जाट इतिहास पर प्रकाश डाला। जाटों की उत्पति शिव की जटाओं से होना बताया। उन्होंने कहा कि जाट दिमाग, ताकत, वीरता में किसी से कम नहीं, उन्हें चेतन करने की आवश्यकता हैं। जो रौमे इतिहास को भूल गर्इ हैं वो मिट गर्इ है। इसलिए जाटों के गौरवशाली इतिहास को जिंदा रखना आवश्यक हैं। जेताराम कुकणा ने जाट आरक्षण आंदोलन पर प्रकाश डाला। भूराराम गोदारा व भगवानाराम सारण ने खेती की पूरी कमार्इ किसान को नहीं मिलने की पीड़ा जाहिर की। ड‚. अचलाराम खीचड़ ने समाप्त हो रहे संस्कारों पर चिंता व्यä की। चुतराराम हुìा ने निरूस्वार्थ भाव से काम करने का आह्वान किया। मिश्राराम हूìा ने नशा प्रवृत्ति पर लगाम कसने की बात की। नगाराम सियाग ने किसानों को सबिसडी नहीं मिलने की पीड़ा बतार्इ। रामदेव फगोडि़या ने 21वीं सदी का भारत बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भूराराम ढाका, भभूताराम भांभू, पंचायत समिति सदस्य रूपाराम सारण, उड़ासर सरपंच हनुमानराम गोदारा, मूलाराम गोदारा, सोनाराम नेहरा, टीकमाराम पोटलिया, अचलाराम जांणी, सोनाराम के जाट, देवीसिंह आसू, अमराराम बैनिवाल, चेनाराम बैनिवाल, जोगनाथ महाराज सहित कर्इ समाज के प्रबुुद्धजन उपसिथत थें। कार्यक्रम का संचालन पुरखाराम चौधरी ने किया।

खाली हाथ लौटे रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य मुख्यमंत्री नहीं मिले

खाली हाथ लौटे रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य मुख्यमंत्री नहीं मिले 

बाड़मेर रिफायनरी को पचपदरा स्थानांतरित करने से नाराज बाड़मेर के किसानो का धरना लगातार जारी हें। इसी बीच यु पी ऐ चेयरपरसन सोनिया गांधी के सितम्बर में पचपदरा में रिफायनरी के शिलान्यास करने आने की खबरों के बीच रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति का एक डेलिगेसन राज्य सरकार से वार्ता के लिए जयपुर गया था ,संभावना थी की राज्य सरकार बायतु की झोली में पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी डाल किसानो को राजी कर लेगी मगर समिति के सदस्यों को निराश होना पडा। राज्य के मुखिया अशोक गहलोत समिति से वार्ता करने तक नहीं आये ,समिति हठ करके बेठी हें की रिफायनरी लिलाना में ही लगे किसी भी सूरत में पचपदरा रिफायनरी नहीं लगने देंगे ,सरकार ने कोई बीच का रास्ता निकलने का उत्साह बिलकुल नहीं दिखाया ,सरकार भी जिद पर हें की रिफायनरी पचपदरा में ही लगे। इसके लिए सरकारी स्तर पर तयारी हो चुकी हें ,सितम्बर के द्वितीय सप्ताह में सोनिया गाँधी के हाथो शिलान्यास के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा हें वही समिति पुरे टकराव के मूड में हें। समिति हर हाल में शिलान्यास नहीं होने देने की तैयारियों में जुटी हें। समिओति का दावा हें की एक लाख लोग शिलान्यास का विरोध करने पचपदरा पहुंचेंगे ,बहरहाल रिफायनरी का मामला उलझता जा रहा हे

रात 8 बजे बाद बंद हो जाएंगे पेट्रोल पंप!

नई दिल्ली। अगर पेट्रोलियम मंत्रालय की चली तो शहरों में पेट्रोल पंप रात आठ बजे ही बंद हो जाएंगे और सुबह आठ बजे खुलेंगे। पेट्रोल की खपत को कम करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय यह कदम उठाने पर विचार कर रहा है। रात 8 बजे बाद बंद हो जाएंगे पेट्रोल पंप!


डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर होने से आयात बिल बढ़ गया है। ऎसे में सरकार पर पेट्रोल की खपत कम करने के अलावा अन्य विकल्प नहीं बचा है। पेट्रोलियम मंत्री एम.वीरप्पा मोईली ने कहा है कि शहरों में पेट्रोल पंपों को सुबह 8 बजे खोलने और रात 8 बजे बाद बंद करने के लिए कहा जा सकता है।



एक समाचार पत्र ने मोईली के बयान के हवाले से यह खबर दी है। बकौल मोईली हमें इस तरह की चीजें करनी पड़ेगी। हम मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। हमें खुद को अनुशासित करना होगा। लोगों को अपनी कमर कसनी होगी। आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किए बगैर मितव्ययी कदम उठाने होंगे। कई अन्य देशों में पहले ही इस तरह के कदम उठाए गए हैं।


इसके अलावा सरकार लोगों से पेट्रोल कम इस्तेमाल करने के लिए कहेगी। इसके लिए बकायदा मास मीडिया अभियान चलाया जाएगा। सड़कों पर ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा। साथ ही आउटलेट पर होर्डिग्स लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोलियम मंत्रालय से आयात पर 25 बिलियन बचाने को कहा है।

आसाराम बापू को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

जोधपुर। नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम बापू का लुकाछिपी का खेल शनिवार देर रात खत्म हो गया। हाई प्रोफाइल ड्रामे के बीच जोधपुर पुलिस ने उन्हे शनिवार देर रात करीब 12.25 बजे इंदौर आश्रम से अरेस्ट किया।
आसाराम बापू को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

जोधपुर पुलिस उन्हें प्लेन में बिठाकर इंदौर से वाया दिल्ली होते हुए दोपहर करीब 12.30 बजे जोधपुर लाई। यहां मंडोर रोड़ स्थित आरएसी लाइन में उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद दोपहर करीब 3.30 बजे उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आसाराम बापू को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में देने की मांग की लेकिन कोर्ट ने एक दिन की ही पुलिस कस्टडी मंजूर की।



जेल जाऊंगा तो अपवित्र हो जाऊंगा

सूत्रों के मुताबिक आरएसी लाइन में पूछताछ से पहले उन्हें मौका ए वारदात पर ले जाया गया। वहां भी उनसे पूछताछ की गई। आसाराम ने पूछताछ के दौरान खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मैंने कुछ नहीं किया। मैंने लड़की को कुटिया में ले जाकर प्रवचन दिया था और दूध पिलाया था। जेल में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं। वहां जाने से मैं अपवित्र हो जाऊंगा।



कानून से ऊपर कोई नहीं

इधर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई भी, चाहे वह अभिनेता, राजनेता या अन्य कोई भी हो, कानून से ऊपर नहीं है। कानून अपना काम करेगा। पुलिस को बिना किसी पक्षपात के इस मामले की पड़ताल करने देना चाहिए। जो भी इस मामले में दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए।



पीडिता के पिता ने तोड़ा अनशन

पीडिता के परिजन आसाराम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट में शनिवार को अनशन पर बैठ गए थे। उनके साथ कुछ रिश्तेदार और स्थानीय लोग भी थे। पीडिता के पिता ने कहा था कि जब तक आसाराम की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। शनिवार देर रात आसाराम के गिरफ्तार हो जाने के बाद उन्होंने जूस पीकर अपना अनशन तोड़ दिया।




ये है यौन उत्पीडन का मामला

आसाराम के आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने वाली छिंदवाड़ा निवासी 16 वर्षीया किशोरी का झाड़-फूंक के बहाने यौन उत्पीड़न किया गया। 20 अगस्त को 16 वर्षीया किशोरी ने इस बारे में दिल्ली के पुलिस थाने में 72 वर्षीय आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आसाराम ने इन आरोपों का खंडन किया और उनके बेटे ने किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला दिया। आसाराम के खिलाफ नाबालिग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत 21 अगस्त को जोधपुर पुलिस को हस्तांतरित कर दी गई थी।

रेगिस्तान में पसरने लगी है खजूर की मिठास रेतीली धरती पर खेती-बाड़ी में नए युग का उदय

रेगिस्तान में पसरने लगी है खजूर की मिठास
रेतीली धरती पर खेती-बाड़ी में नए युग का उदय

जैसलमेर, 1 सितम्बर/राजस्थान का रेगिस्तान भी अब खजूर की मिठास देने लगा है। खाड़ी देशों की तर्ज पर जैसलमेर जिले में भी अब खजूर उत्पादन की अपार संभावनाओं को आकार दिया जा रहा है।
सरकार के अनथक प्रयासों की बदौलत राजस्थान का रेगिस्तान इलाका जैसलमेर अब परंपरागत खेती-बाड़ी के साथ ही कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक दौर में प्रवेश कर चुका है जहाँ वैज्ञानिकों की पहल और अथक प्रयासों से खजूर का उत्पादन होने लगा है।  रेगिस्तान में खजूर की मिठास अपने आप में स्वप्न ही था लेकिन अब यह आकार लेता हुआ रेत के समंदर में मिठास देने लगा है।
इन्डो-इजरायल पद्धति से कृषि विभाग की ओर से सगरा-भोजका फार्म पर शुरू किए गए खजूर के अनुसंधान के सफल होने के बाद अब सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस खजूर इजरायल तकनीकी को विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार, 2 सितम्बर को 1 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले प्रदेश के पहले सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स खजूर केन्द्र का शिलान्यास करेंगे।  
जैसलमेर जिले के सगरा-भोजका में जैसलमेर- जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 104 हैक्टर में प्रायोगिक टिश्यु कल्चर खजूर फार्म की स्थापना की गई है। फार्म पर खाड़ी देशों से आयातित खजूर की विभिन्न 9 किस्मों के टिश्यु कल्चर से तैयार किये हुए पौधों का रोपण किया गया है। कुल 97.5 हैक्टर में खजूर के 15 हजार 268 पौधे लगाये गये हैं। फार्म पर सिंचाई के लिए 4 बोरवेल हैं तथा सम्पूर्ण फार्म पर बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति (ड्रिप सिस्टम) की स्थापना की जाकर खजूर की खेती को बूंद-बूंद सिंचाई से उत्पादित किया जा रहा है।
जनवरी 2009 से खजूर के पौधों का रोपण प्रारम्भ किया गया तथा सितम्बर 2011 तक कुल 15 हजार 268 पौधे लगाये गये हैं। रोपण के चार वर्ष उपरान्त इस वर्ष लगभग 500 पौधों में फल लगना प्रारम्भ हो गया है, जिनकी गुणवत्ता एवं स्वाद बहुत अच्छा है।
कृषकों को खजूर उत्पादन का प्रशिक्षण देने एवं उत्पादन उपरान्त व्यवस्था/प्रसंस्करण के लिए इण्डो-इजरायल कार्य योजना के तहत कृषि एवं सहकारिता विभाग तथा भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अन्तर्गत खजूर उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना के लिए लगभग 600 लाख रुपये की लागत से कृषकों को प्रशिक्षण, ठहरने, फसलोत्तर प्रबन्ध से जुड़ी सुविधाओं का विकास किया जायेगा। इस केन्द्र पर इजरायल एवं प्रदेश के विशेषज्ञों के सहयोग से खजूर उत्पादक कृषकों को इस फसल के उत्पादन व फसलोत्तर प्रबन्ध से जुड़ी विभिन्न तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा।
सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स केन्द्र के निर्माण होने के बाद कृषि विभाग द्वारा खजूर फसल प्रबन्धन से जुड़े विषयों पर सेमीनार आयोजित करवाकर फसल व जमीन के पोषक तत्वों को बनाए रखने में उपयोगी फर्टिकेशन प्रबन्धन, पोलिवेशन की विधियों के साथ आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही खजूर उद्यानिकी विशेषज्ञ यहां रहकर प्रदेश के किसानों को खजूर की खेती की तकनीकी की जानकारी देंगे। आने वाले समय में जैसलमेर की धरती का यह खजूर देश-दुनिया तक अपनी मिठास पहुंचाकर प्रदेश को गौरव प्रदान करेगा।

एक लाख मर्दों संग हमबिस्तर होने की तमन्ना

वारसा। वह युवती अब तक 284 मर्दों के साथ हम बिस्तर हो चुकी है,उसका टारगेट एक लाख लोगों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का है। अपने इस अजीबोगरीब जूनून को पूरा करने के लिए वह दुनिया के हर बड़े सिटी में जाना चाहती है।एक लाख मर्दों संग हमबिस्तर होने की तमन्ना
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड जैसे देश जहां आज भी सेक्स के बारे में खुलेआम चर्चा करना वर्जित माना जाता है वहीं वारसा में रहने वाली 21 साल की युवती ने अपने एक अनोखे मिशन का खुलासा किया है। इस मिशन के बारे में उसने फेसबुक पेज और वेबसाइट पर उल्लेख करा है और कहा है कि वह एक लाख अलग-अलग मर्दों के साथ जिस्मानी संबंध बनाना चाहती है।

284 मर्दों के साथ अब तक सेक्स कर चुकी युवती का कहना है कि अपने सपने को पूरा करने के लिए वह पोलैंड, यूरोप समेत दुनिया के हर देर में जाना चाहती है। सेक्स, फन और मर्द उसे बहुत पसंद है। उसकी चाह है कि हमबिस्तर होने वाला मर्द उसके साथ कम से कम 20 मिनट का वक्त बिताए। युवती ने सेक्स के लिए अपने वीकेंड के दिनों को ही चुना है। हैरानी की बात तो यह है कि युवती के ब्वाय फ्रैंड को भी उसके मिशन का पता है। युवती के विचारों का उसने समर्थन किया है और कहा है कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसकी गर्लफ्रैंड क्या कर रही है और क्या करना चाह रही है।

उधर, युवती के इस मिशन को लोग महज सुर्खियां बटोरने का जरिया भर मान रहे हैं। एक लाख लोगों के साथ सेक्स कर पाना संभव नहीं है। क्योंकि अगर कोई अपनी दिनचर्या के सारे काम छोड़ कर सेक्स करना भी चाहे तो एसे एक लाख लोगों के साथ हमबिस्तर होने के लिए कम से कम तीन साल और आठ माह का वक्त लगेगा। ऎसे में युवती सिर्फ वीकेंड में ही सेक्स की बात कह रही है। ऎसे में एक लाख लोगों के साथ सेक्स में 20 साल पूरे हो जाएंगे। जीवन के 81 वसंत तक वह जीवित रहती है तो एक लाख मर्दों के साथ सेक्स का आंकड़े तक पहुंचने के लिए उसे हर वीकेंड में कम से कम 19 लोगों के साथ हमबिस्तर होना पड़ेगा।

हैड कांस्टेबल की बेटी से कांस्टेबल ने किया रेप



इंदौर। शहर के एमवाय अस्पताल के पीछे बनी सीआरपी लाइन में रहने वाली एक 12 साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया। आरोपी यहीं नहीं रूका और बच्ची को इतना डराया कि वह खामोश हो गई। एक महीने बाद जब मासूम की तबीयत बिगड़ी, तब मामला पुलिस थाने में पहुंचा।
हैड कांस्टेबल की बेटी से कांस्टेबल ने किया रेप


परिवार तो खत्म कर दूंगा

संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि सीआरपी लाइन के पुलिस ब्लॉक में ये घटना करीब एक महीने पहले हुई। वहां रहने वाले पुलिस के एक हेड कान्स्टेबल ने कल रात संयोगितागंज थाने पर डीआरपी लाइन के सिपाही मनोहर बघेल निवासी सीआरपी लाइंस के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया गया है कि आरोपी मनोहर करीब एक महीने पहले उसकी 12 साल की नाबालिग बेटी को किसी बहाने से सी-7 ब्लॉक में बने गैरेज में ले गया था। वहां किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया था। फिर ये कहकर धमकाया कि घटना की किसी से भी शिकायत की तो उसे और परिवार को खत्म कर देगा। इस धमकी के कारण किशोरी ने घर में भी किसी कुछ नहीं बताया था।




हाल ही में जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन के पूछताछ करने पर कल शाम उसने सारी बात बताई। पुलिस ने आरक्षक मनोहर के खिलाफ बलात्कार और लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई की है।

डीएसपी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

अलवर। राज्य के अलवर में आबकारी पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमावत के खिलाफ एक महिला का यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने मामला महिला के पर्चा बयान के आधार पर दर्ज किया। एनईबी थाना प्रभारी बच्चूसिंह चौधरी ने बताया कि राजधानी जयपुर के खातीपुरा की गणेश कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीया महिला ने रिपोर्ट दी कि आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमावत ने शादी का झांसा देकर सूर्य नगर के एक मकान में पत्नी की तरह रखा। महिला ने कहाकि आरोपी ने उसकी अश्लील क्लीपिंग भी बना रखी है। इस दौरान वह उसका यौन शोषण करता रहा। बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी डीएसपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
दो-तीन साल से थे संबंध
पुलिस के अनुसार सहायक आबकारी अधिकारी व महिला के बीच दो-तीन साल से संबंध थे। दोनों जयपुर में एक-दूसरे के सम्पर्क में आए। इसके बाद नजदीकियां बढ़ती गई। करीब छह माह पहले नरेन्द्र ने सूर्य नगर में एक कमरा किराए पर लिया और उसमें महिला को रखने लगा। बीच-बीच में महिला कभी-कभार अपने घर जयपुर चली जाती थी। आरोपी डेढ़ साल पहले पीडिता को माउंट आबू ले गया था जहां उसने वहां उससे दुष्कर्म किया। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उससे मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया।

शादीशुदा है दोनों
नरेन्द्र और महिला दोनों शादीशुदा है। पुलिस ने बताया कि महिला ने जयपुर के खातीपुरा के निवासी एक जने के साथ 2007 में प्रेम विवाह किया था। उनका तीन साल का बेटा भी है।

बेहोश मिली थी महिला
पुलिस ने बताया कि महिला सूर्य नगर में आबकारी थाने के पास नशे में बेसुध पड़ी मिली थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने नशे की गोलियां खाली थी। पुलिस ने पीडित महिला का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल भी कराया है।