शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

पूर्व पीएम गुजराल का निधन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का शुक्रवार अपराह्न बाद निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार थे। 19 नवम्बर से गुडगांव के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। फेंफड़ों में संक्रमण के कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। डा. नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम गुजराल के उपचार में जुटी थी।

बाड़मेर खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला


खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला

बाड़मेर बायतु से दस किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-112 पर बिना नंबर की कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर एक युवक का शव मिला है। एएसआई गोमाराम ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे हाईवे पर एक कार के खड़े ट्रक के पीछे घुसने की जानकारी मिली थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर चौहटन के नोहरों की नाडी बिसारनिया निवासी मानाराम (17) पुत्र करना राम मृत अवस्था में मिला । जांच में पुलिस को युवक के पास से राशन कार्ड की प्रति मिली है। इसके आधार पर पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। वहीं घटना के बाद ट्रक व कार के चालक फरार हो गए।

बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर


बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर




बाड़मेर. कलेक्ट्रेट से जैसलमेर बाइपास की ओर जाने वाले मार्ग से सुबह आठ बजे लिया गया कोहरे का दृश्य।

बाड़मेर. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के साथ ही गुरुवार को तापमान में जहां एक ओर मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी ओर अलसुबह कोहरा छाए रहने से मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरा छाए रहने व सर्द हवा से ठंड का असर ज्यादा रहा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। दोपहर में धूप निकलने के बाद ऊनी वस्त्र पहन कर लोगों ने घर से बाहर निकलने का साहस किया। जिले के आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी कोहरा छाए रहने से ठंड का असर ज्यादा रहा।


ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। ठंड बढऩे के साथ ही बाजार में ऊनी वस्त्रों की खरीदारी में भी तेजी आने लगी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा तथा न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद सुबह कोहरा छाए रहने से ठंड का असर तेज रहा। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। जिले के दूरदराज क्षेत्र के गांवों व ढाणियों में इन दिनों ठंड का असर ज्यादा है। खुले क्षेत्रों में सर्दी का असर बढऩे से सूर्यास्त के बाद से ही क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहता है।




गुरुवार, 29 नवंबर 2012

foto...बेटियों का आदर्श गाँव सनावाडा ...जंहा बेटिया शिक्षित बहुए अनपढ़

बेटियों का आदर्श गाँव सनावाडा ...जंहा बेटिया शिक्षित बहुए अनपढ़ 








बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय से मात्र पचीस किलोमीटर नेशनल हाई वे 15 पर स्थित सनवाडा गाँव शिक्षा के लिहाज़ से पिछले कई सालो से अग्रणी रहा .मगर बीते चार सालो में इस गाँव की बेटियों ने चुपचाप से जो प्रगति शिक्षा और खेल के क्षेत्र में की वो शकुन देने वाली हें ,आज हर जगह कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सरकारे पानी की तरह पैसा बहा रही हें ,मगर उन्हें बेटियों के लिए एक आदर्श गाँव नहीं मिल रहा .जबकि बाड़मेर का सनावड़ा और डुगेरो का तला ऐसे गाँव हें जंहा बेटियों की प्रगति समूचे भारत के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करती हें ,इन दोनों गाँवो में एक भी स्कूल जाने योग्य बालिका शिक्षा से वंचित नहीं हें ,यह सरकारी आंकड़ा नहीं हें।यह जागरूक और प्रेरक अभिभावकों का सार्थक प्रयास हें की हर घर की बालिका चाहे किसी धर्म जाति की हो स्कूल जाती ,इन गाँवों की स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाए पढाई में अपना और गाँव का नाम रोशन कर ही रही हें अपितु खेल के मैदान में देश भर में बाड़मेर और राजस्थान का नाम रोशन कर रही हें ,कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का दम ख़म पिछले कई सालो में दिखा रही हें ,कबड्डी ,खो खो ,और जिम्नास्टिक में इन बालिकाओ का कोई सानी नहीं ,इन गाँवों की लडकिय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर बाड़मेर का नाम रोशन कर रही हें ,इन गाँवों में एक परिवार में अगर चार पांच बालिकाए भी हें तो उन्हें भी नियमित शिक्षा प्राप्ति के लिए स्कूल भेजा जाता हें ,गाँव में प्रस्ताव पारित हें की जो परिवार बालिकाओ को शिक्षा से वंचित रखेगा उन पर पंचायत दंड डालेगी ,एक सकारात्मक और प्रगतिशील अभिभावकों की सोच का ही नतीजा हे की इन गाँवों के एक भी बेटी अनपढ़ नहीं हें ,अलबता इन गाँवो की बहुए आज भी अनपढ़ आ रही हें ,गाँव की बेतिया काफी आगे निकल गई ,सरकारी नौकरियों में भी इन दोनों गाँवो की बेटियों की दखल अंदाजी साफ़ दिखाई देती हें ,अध्यापिका ,परिचायीका ,आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सहायिका ,आशा ,ग्राम सेविका ,,पटवारी पद तक इन गाँवों की बालिकाए पहुँच चुकी हें ,सनावड़ा गाँव शिक्षा के लिहाज़ से इतना जागरूक हे की इस गाँव को आदर्श गाँव घोषित किया जका चुका हें ,मगर यहाँ शिक्षा के प्रति रूचि दिखने वाली बालिकाए के लिए ना तो सरकार ने समुचित शिक्षा की व्यवस्था की ना ही खेल प्रशिक्षण की,बाड़मेर जैसे पिछड़े जिले में बेटियों के इस गाँव को राज्य सरकार द्वारा मोडल गाँव के रूप में चयन कर ब्रांड एम्बेसेडर घोषित करना चाहिए ताकि अन्य जिले और गाँव इससे प्रेरणा ले सके ,

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्रामीण ़क्षेत्राों का दौरा



पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्रामीण ़क्षेत्राों का दौरा
जैसलमेर, 29 नवंबर/ पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाने के लिए पूरे मन से आगे आने और ग्रामीण विकास की तमाम गतिविधियों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।

पोकरण विधायक ने गुरुवार को जिले के एक दर्जन गांवों और ाणियों का दौरा करते हुए विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण विकास की गतिविधियों तथा विकास कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पोकरण विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा और इसके लिए जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार निरन्तर प्रयासों में जुटी हुई है।

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बेतीना, आसकन्द्रा, बालासर, भैंसड़ा, सेठानों की ांणी, राजग़, बोनाड़ा आदि क्षेत्राों में ग्र्रामीणों से चर्चा करते हुए विभिन्न ग्राम्य विकास कार्यों का अवलोकन किया।

बालासर व बोनाड़ा में ग्रामीणों ने हैण्डपंप की जरूरत पर जोर दिया। इस पर विधायक ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। सेठानों की ाणी में विद्युतीकरण करने के लिए कनेक्शन दिए जाने का आग्रह किया। इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पोकरण विधायक ने खेतीबाड़ी से फुरसत पाए ग्रामीणों के लिए महानरेगा के पर्याप्त कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए । इस दौरान पानी, बिजली, महानरेगा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य, कृषि विकास, पशुपालन आदि विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए पोकरण विधायक ने ग्रामीणों से जनहित के कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया।

आसकन्द्रा में उन्होंने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान जिला परिषद सदस्य खेतदान, मनोहरसिंह, समाजसेवी सवाईनाथ, कानदान आदि साथ थे।

विधायक शाले मोहम्मद ने किया पोकरण का दौरा

विधायक शाले मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण शहर का दौरा किया और साफसफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सभी प्रबन्धों को पुख्ता किया जाए। उन्होंने गांधी चौक में सफाई करने, मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने आदि के निर्देश नपा अधिकारियों को दिए।

जैसलमेर के 12 राज्यकर्मियों की पदोन्नति




जैसलमेर के 12 राज्यकर्मियों की पदोन्नति

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 29 नवम्बर/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को आदेश जारी कर जैसलमेर जिले के 12 राज्यकर्मियों को पदोन्नत कर दिया है। इनमें 6 कार्यालय सहायक, 5 वरिष्ठ लिपिक तथा एक को वाहनचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

जिला कलक्टर त्यागी द्वारा जारी किए गये आदेशानुसार भैरुलाल सैन, हुकमीचंद सेन, सुराराम, महेश कुमार व्यास, बृजवल्लभ बिस्सा तथा ओम प्रकाश केवलिया को वरिष्ठ लिपिक के पद से कार्यालय सहायक पद पर पदोन्नत किया गया है।

इसी प्रकार बाबूलाल पंवार, मांगीलाल जोशी, वीरसिंह, मेहताबसिंह तथा रूघाराम को कनिष्ठ लिपिक से वरिष्ठ के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार सवाईसिंह सहायकर्मी को वाहन चालक के पद पदोन्नत किया गया है।

-विभागीय योजनाओं में समय पर पाएं लक्ष्य शुचि त्यागी 
जैसलमेर, 29 नवंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य पाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि इसके लिए अभी से गंभीरतापूर्वक प्रयास करने की जरूरत है।

जिला कलक्टर ने गुरुवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सीमा क्षेत्राीस विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल, इन्दिरा आवास, राष्ट्रीय पोषाहार, महानरेगा, स्थानीय क्षेत्रा विकास आदि तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि समय पर लक्ष्य पाने के लिए माहवार आनुपातिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करें।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने लोक सभा में रेल मंत्री से पूछा पूरक प्रश्न,



बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने लोक सभा में रेल मंत्री से पूछा पूरक प्रश्न,


नई दिल्ली। 29 नवम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल गुरूवार को लोक सभा में तारांकित प्रश्न संख्या 81 के पूरक प्रश्न के माध्यम से रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से रेलवे द्वारा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर योजना जो राजस्थान मे ही कुछ जगहों पर लागू होगी, में हो रही शिथलता के बारे मे प्रश्न पूछा। सांसद मेघवाल ने फण्ड्स की कमी तथा समय मोनीटरींग के अभाव के कारण महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में धीमी गति से काम होने की बात कही। 

सांसद अर्जुन मेघवाल के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुये रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने यह आश्वासन दिया कि सरकार का यह प्रोजेक्ट एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसके लिए कुछ पार्ट मे पीपीपी मोड और दूसर मे वर्ल्ड बैंक एवं जाइका से एग्रीमेंट कि जा रहा है। ईस्टर्न व वेस्टर्न कॉरीडोर्स को मिलाकर तकरीबन 95,000 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य 76 प्रतिशत तक हो चुका है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस प्रोजेक्ट की पूरी मॉनीटरींग समय पर एंव गंभीरता से करेगी।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी की धारा 12बी मे मान्यता का मुद्दा संसद मे, 


बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने नियम 377 के तहत उठाया मुद्दा



नई दिल्ली। 29 नवम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल गुरूवार को लोक सभा में नियम 377 के तहत बीकानेर की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी की धारा 12बी के तहत मान्यता देने का मुद्दा संसद में उठाया। सांसद मेघवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देश के विभिन्न विश्व विद्यालयो को यूजीसी अधिनियम की धारा 12बी के तहत मान्यता प्रदान करता है। ऐसा ही एक प्रकरण मेरे बीकानेर संसदीय क्षेत्र के बीकानेर मुख्यालय स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का है। प्रकरण 12बी की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ मैंनेजमेंट ने सिफारिश की है तथा तद पश्चात इसी क्रम में राज्य सरकार ने भी यूजीसी की सिफारिश के साथ मान्यता के लिए पत्र प्रेषित किया है, लेकिन यूजीसी द्वारा इस संबंध मे अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विगत दिनों मे राजस्थान के राज्यपाल बीकानेर दौरा था तथा उच्च शिक्षा से जुड़े हुये सभी संस्थाओ एवं ख्यातिनाम शिक्षाविदों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर को यूजीसी द्वारा 12बी की मान्यता दिलवाने के संबंध में राज्यपाल को भी ज्ञापन प्रस्तुत किये है। बीकानेर राजस्थान के रेगिस्तानी भूभाग का हृदय स्थल है तथा ळम्त मे भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे बीकानेर पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है। ऐसी स्थिति में एक रेगिस्तानी ईलाके का विश्वविद्यालय यूजीसी अधिनियम 12बी की शर्ते पूरी करता हो तथा प्रकरण सभी स्तरो से अभिशंषित होकर यूजीसी मे लम्बित हो तो मान्यता दिलवाने मे प्राथमिकता से कार्य करने का दायित्व यूजीसी का बनता है। सांसद मेघवाल ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री से मांग की कि बीकानेर स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी अधिनियम 12बी के तहत मान्यता दिलवाने की व्यवस्था करावें जिससे बीकानेर संभाग की सभी छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे राहत उपलब्ध हो सकें। 
संपादक महोदय को प्रकाशनार्थ प्रेषित । 

बूठ जैतमाल पटवार मंडल बाड़मेर तहसील में शामिल


बूठ जैतमाल पटवार मंडल बाड़मेर तहसील में शामिल 

बाडमेर, 29 नवम्बर। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की अनुांसा पर जिले के बूठ जैतमाल पटवार मंडल को गुड़ामालानी तहसील से बाड़मेर तहसील में भामिल कर लिया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बूठ जेैतमाल के लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर रखते हुए उनकी मांग के क्रम में इस पटवार मंडल को बाड़मेर तहसील में भामिल करने के आदो दिए है। पूर्व में यह गुड़ामालानी तहसील में भामिल था, जिससे लोगों को परेोानी का भामना करना पड़ता था। इस बाबत राजस्व विभाग ने आदो जारी कर दिए है।
भैडाणा में 33 केवी सब स्टेशन  की स्वीकृति

बाडमेर, 29 नवम्बर। जिले के गुड़ामालानी तहसील की भैडाणा पंचायत में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की अनुांसा पर 33 केवी का सब स्टोन स्वीकृत किया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को लम्बे समय से बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ता था तथा इससे सामान्य कार्यो के साथसाथ कृशि कार्य भी प्रभावित हो रहे थे, जिससे ग्रामीणों की इस पंचायत में पृथक से 33 केवी का विद्युत सब स्टोन स्वीकृत करने की मांग थी। इस पर राजस्व मंत्री ने जोधपुर विद्यृत वितरण निगम को इसके मद्देनजर प्रस्ताव तैयार करने के निर्दो दिए थे, जिसकी अनुपालना में जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने भैडाणा ग्राम पंचायत के देवनगर राजस्व गांव में पृथक से 33/11 केवी विद्युत सब स्टोन बनाने की प्रासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की है।

शैक्षिक गुणवता पर विोश ध्यान दें .....एटूरू


शैक्षिक गुणवता पर विोश ध्यान दें .....एटूरू 

बाड़मेर 29 नवम्बर 2012।

बाड़मेर जिलाशैक्षणिक स्तर से काफी पिछड़ा हुआ है आप सभी शैक्षिक गुणवता पर विोश ध्यान दें। यह बात जिला कलक्टर भानूप्रका एटुरू ने सर्व िक्षा अभियान की समीक्षा व सम्बलन बैठक में कही। श्री एटूरू ने कहा कि बच्चें का न्यूनतम स्तर जानकर उसे अपेक्षित स्तर तक ले जाने का दायित्व िक्षा विभाग से जूड़े सभी अधिकारियों व कार्मिकों का हैं। उन्होने कहा कि हमारे लिये यह प्रतिश्ठा प्रन है कि बालक नियमित विद्यालय आ रहा है और उसका भौक्षणिक स्तर सुधर नहीं रहा है इस पर हमें विोश ध्यान देना हैं। श्री एटूरू ने अपने प्रथम चरण के सम्बलन के अनुभवों को बांटते हुए कहा कि आयु के अनुसार प्रवो करवाये गये बालकों पर विोश ध्यान देकर उस कक्षा के न्यूनतम स्तर पर बालक को भाीघ्र लाया जायें। इसके लिए हमें अलग से परिश्रम क्यों न करना पड़े?

बैठक के प्रारंभ में बैठक के उद्देय व सम्बलन के बारें में सामान्य जानकारी श्री पृथ्वीराज दवे जिला िक्षा अधिकारी प्राि एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक सर्व िक्षा अभियान, बाड़मेर ने दी, और कहा कि राज्य सरकार का उद्देय यहीं है कि विद्यार्थियों के भौक्षिक स्तर का पता लगाकर उसके कमजोर पक्षों को उजागर कर दूर करने का प्रयास किया जाये।

राजन भार्मा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सर्व िक्षा अभियान, बाड़मेर ने सम्बलन अभियान के प्रथम चरण की प्रगति प्रस्तुत की और राज्य स्तर पर बाड़मेर की स्थिति के बारें में बताया। भार्मा ने कहा कि जिन अधिकारियों ने प्रथम चरण में जिनजिन विद्यालयों का अवलोकन किया है तृतीय चरण में उन्हे उसी विद्यालय का अवलोकन करना हैं।

श्री धर्माराम चौधरी सहायक परियोजना समन्वयक, सर्व िक्षा अभियान, बाड़मेर ने सम्बलन के द्वितीय चरण की रूपरेखा व कार्ययोजना प्रस्तुत की और गोरधनराम नामा ने सम्बलन के अवलोकन प्रपत्र भरने संबंधी सभी अधिकारियों को निर्दो प्रदान कियें।

अन्त में जिला िक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधन लाल पंजाबी ने सभी आगुन्तकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा कि प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण में भी मनोयोग से व सहीसही सूचना अवलोकन प्रपत्र में भरें।

दिग्विजय सिंह चुली मोटियार पेरिषद के जिला सह संयोजक मनोनीत

दिग्विजय सिंह चुली मोटियार पेरिषद के जिला सह संयोजक मनोनीत


मोटियार परिषद् की जिला कार्यकारिणी शीघ्र भंग होगी


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् के जिला सह संयोजक पद पर दिग्विजय सिंह चुली को मनोनीत किया गया हें .समिति के सह संयोजक सारण ने की प्रदेश मंत्री राजेन्द्र बारहट और चन्दनसिंह भाटी के निर्देशानुसार मोटियार परिषद् के जिला सह संयोजक पद पर दिग्विजय सिंह चुली को मनोनीत किया किया गया हें .समिति के जिला पाटवी


रिडमल सिंह दांता ने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान में बेहतर कार्य करने वालो को जिम्मेदारिय दी जा रही हें वही जो पदाधिकारी अभियान की गतिविधियों में शिथिलता बरत रहे हें उन्हें शीघ्र कार्य कारिणी और जिम्मेदारी से मुक्त किया जायेगा ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्य के लिए चलाया जा रहा अभियान एक मिशन के तौर पर चलाया जा रहा हें जिसमे कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी ,उनके अनुसार मोटियार परिषद् की जिला कार्यकारिणी को शीघ्र भंग किया जाएगा ,संसद के शीतकालीन सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के उच्च स्तरीय प्रयास किये जा रहे हें इसे में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी ,उनके अनुसार आगामी दिनों में पोस्टकार्ड अभियान जोर शोर से जिले भर में चलाया जाएगा

बीवी से झगड़ा हुआ तो कॉलगर्ल बना कर दोस्‍तों के सामने कर दिया पेश

लखनऊ. लखनऊ की एक महिला ने अपने पति पर यह आरोप लगाया है कि उसने उसकी मेल आईडी हैक कर अश्लील मेल और फोटोग्राफ दोस्तों को मेल कर दिए। मेल में उसके दोस्तों को सेक्स ऑफर किया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बीवी से झगड़ा हुआ तो कॉलगर्ल बना कर दोस्‍तों  के सामने कर दिया पेश
महिला का आरोप है कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा है, जिसकी वजह उसने ऐसी हरकत की है। कुछ दिन पहले इस महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज़ करवाय था। घरेलू हिंसा की शिकायत होने पर साफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को बदनाम करने के लिए उसकी ई-मेल हैक कर अश्लील मैसेज और मेल किये। इसमें पत्नी द्वारा दूसेरे लोगों को सेक्स ऑफर किया गया। उसके पति ने ऐसा घरेलू हिंसा के तहत होने वाली कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किया है। वह शादी-शुदा है। जब इसकी सच्चाई पता चली तो प्रताड़ित करने लगा। इसी वजह से वह पिता के साथ मायके आ गयी। 

बताते चलें कि लखनऊ की आलमबाग इलाके की रहने वाली सुधा की शादी मैट्रिमोनियल साइट के जरिये बेंगलुरु के एक साफ्टवेयर इंजीनियर से तय हुई। लड़की के परिजनों का कहना है की शादी के वक्त उन की सारी मांगे मानी गई। लेकिन शादी के बाद जैसे ही वह हनीमून से लौटी, ससुरालवालों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। पति और उसके घरवालों ने दहेज की डिमांड करनी शुरू कर दी। पति ने पत्नी पर मारपीट करते हुए घर से पैसे लाने का दबाव बनान शुरू कर दिया। उसी वक्त पता चला कि उसका पति पहले से शादी शुदा है। सुधा ने सारी बातें परिजनों को बताया। पिता ने फोन कर दामाद से बात की। मई माह में इंजीनियर ने पत्नी से 28 लाख की कार की डिमांड की और मांग न पूरी होने पर मारपीट की। इस वजह से पिता बेटी को लखनऊ के आलमबाग ले आये।

मनीषा कोइराला अस्पताल में भर्ती

Image Loading


अभिनेत्री मनीषा कोइराला को स्वास्थ्य जांच के लिए जसलोक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि वह बुधवार को अस्पताल में भर्ती हुई हैं। वह ठीक हैं और उनके स्वास्थ की जांच चल रही है।

कर्मचारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी। कहा जा रहा है कि अचानक स्वास्थ बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

मनीषा ने 1991 में फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में शुरूआत की थी। 42 वर्षीया अभिनेत्री ने बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है।

हाल ही में मनीषा की राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म ‘भूत रिटर्न्स’ आई थी।

सरकार के खिलाफ वोट करेगी सपा

सरकार के खिलाफ वोट करेगी सपा
नई दिल्ली। मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई पर नियम 184 के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर संसद में पिछले कई दिनों से जारी गतिरोध टूट गया है लेकिन समाजवादी पार्टी ने यूपीए सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। सपा ने घोषणा की है कि पार्टी राज्यसभा में एफडीआई पर सरकार के खिलाफ वोट करेगी।

पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। 244 सदस्यों वाली राज्यसभा में सपा के 7 सांसद हैं। राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। यूपीए और उसके सहयोगियों के पास 94 सांसद हैं। दस नोमिनेटेड मेंबर सरकार के पक्ष में वोट कर सकते हैं। सात निर्दलीयों में से तीन-चार सरकार को समर्थन दे सकते हैं।

लोकसभा में रहेगा अलग रूख

जब रामगोपाल यादव से पूछा गया कि क्या पार्टी लोकसभा में भी सरकार के खिलाफ वोट करेगी तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब लोकसभा में हमारे नेता से पूछिए। कहा जा रहा है कि लोकसभा में सपा का स्टैण्ड अलग हो सकता है। इस बारे में रामगोपाल ने कहा कि कई बार ऎसा हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या दोनों सदन के नेताओं के बीच कम्यूनिकेशन गेप है तो उन्होंने कहा कि कई बार ऎसा जानबूझकर किया जाता है। कहा जा रहा है कि लोकसभा में सपा सांसद वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहेंगे।

बसपा का रूख साफ नहीं

बसपा भी एफडीआई का विरोध कर रही है लेकिन वोटिंग को लेकर उसने अपना रूख अभी तक साफ नहीं किया है। सपा और बसपा यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। डीएके भी एफडीआई के विरोध में है लेकिन उसने सरकार के समर्थन में वोट करने की घोषणा की है।

आतिशबाजी से अजमेर में भीषण आग

आतिशबाजी से अजमेर में भीषण आग
अजमेर। शादी के जश्म में आतिशबाजी गुरूवार सुबह अजमेर में भीषण आग का सबब बन गई,जिसमें लाखों का फर्नीचर जल कर खाक हो गया। दमकलकर्मियों ने करीब 4 घटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी के पीछे पुख्ता कारणों के बारे में अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।


जानकारी के अनुसार आदर्श नगर इलाके में आड़ी पुलिया के पास गुरूवार सुबह तीन बजे एचबी फर्नीचर हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि पास ही स्थित विवाह समारोह स्थल में देररात तक आतिशबाजी हो रही थी जिससें चिंगारी के कारण फर्नीचर के गोदाम आग लग गई।

गोदाम में तैनात चौकीदार ने आग लगने की भनक लगने पर शोरूम में सो रहे तीन कर्मचारीओं को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों ने सुबह सात बजे आग पर काबू पाया।

55 की उम्र में अवैध संबंध,बेटे ने किया कत्ल

55 की उम्र में अवैध संबंध,बेटे ने किया कत्ल
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में अवैध संबंधों के चलते पुत्र ने अपने ही पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता-पुत्र के बीच झगड़े के बाद हत्या का यह मामला यहां पीलीबंगा कस्बे का है। 55 वर्षीय पिता की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पीलीबंगा कस्बे के पास दुलमाना गांव में बुधवार रात जोगेन्द्र सिंह (55) और उनके बेटे गुरतेज सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुरतेज ने तेश में आकर पिता जोगेन्द्र पर ताबड़तोड वार कर डाले। इस झगड़े में सिर में चोट लगने से जोगेन्द्र की मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गुरतेज को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

अवैध संबंध थे विवाद की जड़
ग्रामीणों के अनुसार बाप-बेटे के बीच इस झगड़ के पीछे जोगेन्द्र सिंह के अवैध संबंध थे। गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते जोगेंद्र सिंह ने अपनी जमीन भी बेच डाली थी। इस वजह से परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था।