शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

जहां नमाज नहीं, वो मस्जिद नहीं : अमीन

बाद में दी सफाई- मेरी बात का गलत अर्थ निकाला, मेरा मतलब था मस्जिदों को आबाद किया जाए  
अजमेर मामलात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमीन खान गैर आबाद मस्जिदों के संबंध में बयान देकर फिर विवादों में घिर गए। मुस्लिम समुदाय के विरोध के बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी। मंत्री खान ने गैरआबाद मस्जिदों के संबंध में कहा कि जिन मस्जिदों में नमाज नहीं होती, अजान नहीं होती, वे मस्जिदें नहीं हो सकतीं। वे संभागीय आयुक्त कार्यालय में 15 सूत्रीय कार्यक्रम, अल्पसंख्यक विभाग के कार्यों और वक्फ संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक में अध्यक्षीय संबोधन दे रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद भीलवाड़ा की जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हफीजुर्रहमान रिजवी और मुस्लिम समुदाय से संबद्ध अन्य लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। मौलाना रिजवी ने कहा कि मंत्रीजी मसला यह है कि जो इमारत एक बार मस्जिद बन गई, कयामत तक वो मस्जिद ही रहेगी। उसकी हैसियत को कोई नहीं बिगाड़ सकता। रिजवी और समुदाय के अन्य लोगों का रोष देख कर मंत्री सफाई देते नजर आए और बोले कि उनके कहने का गलत अर्थ निकाला गया है। वे यह कहना चाहते हैं कि पहले मस्जिदों को आबाद किया जाए। इतना कह कर मंत्री बैठक से बाहर निकल गए।
,

,इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, वक्फ बोर्ड चेयरमैन लियाकत अली, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे।

बच्‍चों का दिमाग तेज करता है मां का प्‍यार

मां का प्‍यार न सिर्फ बच्‍चों को भावनात्‍मक रूप से मजबूत बनाता है बल्कि मां के स्‍पार्ट से बच्चे का दिमाग तेज हो सकता है। 


वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने पाया कि जिन बच्चों के बचपन में मम्मियां ज्यादा ध्यान देती हैं और सुख दुख की घड़ी में उनके साथ होती हैं उनके हिप्पोकैंपस में ज्यादा नर्व सेल्स डिवेलप होते हैं, जिससे उनकी मेमोरी और दिमाग ज्यादा तेज होता है।



'प्रोसिडिंग्स ऑफ द नैशनल अकादमी आफ साइंस' में छपी स्टडी के अगुआ प्रो. जान लुबे के मुताबिक कि हमारा मानना है कि यह नतीजा इस बात पर जोर देता है कि शुरू के जीवन में बच्चे पर ध्यान देना बेहतर रहता है।



शोधकर्ताओं ने 92 बच्चों पर स्कूल जाने से पहले से लेकर स्कूल जाने वाले छोटे बच्‍चों पर शोध किया। दिमाग के स्कैन से पता लगा कि जिनके माता पिता ने तनाव कम करने में बच्चों का ज्यादा साथ दिया उनका हिप्पोकैंपी ज्यादा बड़ा निकला।



साथ ही जिन बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण जल्द पाए गए उनमें इसका प्रभाव काफी कम देखा गया। इसका मतलब हुआ कि उन्हें मां का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला।


इस शोध से यह प्रमाणित होता है कि लाइफ में टेंशन या दुख की घड़ी के समय जिन बच्चों को मां का सपोर्ट मिलता है, ऐसे बच्चों का दिमाग बाद में तेज होता है।

शादी की सालगिरह पर बीवी और मासूम बेटे का गला घोंटा



नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में डबल मर्डर से सनसनी मची हुई है। शहर के रोहिणी इलाके में एक शख्‍स पर अपनी बीवी और चार साल के बच्‍चे का कत्‍ल करने का आरोप है। आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर हत्‍या की जानकारी दी। हत्‍या की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।

नितिन और श्‍वेता की छह साल पहले दो फरवरी को ही प्रेम विवाह हुआ था। रात करीब साढ़े बजे तक दोनों ने शादी की सालगिरह का जश्‍न मनाया।

 

नितिन करीब तीन साल पहले एक हादसे का शिकार हुआ था जिसके बाद से वह ह्वील चेयर पर है। नितिन ने रात करीब डेढ़ बजे पीसीआर को फोन कर बताया कि उसने अपनी बीवी और चार साल के बेटे गर्व मैनी की हत्‍या कर दी है।



पुलिस जब नितिन के घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद पड़ा था। आरोपी ने कहा कि वह दरवाजा नहीं खोल सकता ऐसे में पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि वहां श्‍वेता और गर्व की लाश जमीन पर पड़ी हुई है।



लेकिन पुलिस आरोपी की बात पर यकीन नहीं कर रही है क्‍योंकि वह अपने पैरों से ठीक से चल नहीं सकता तो आखिरकार वह हत्‍या कैसे कर सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्‍या करने की बात सामने आ रही है।

ऐसे पाएं दमकता निखार और चमकती त्वचा सिर्फ दस मिनट में

सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते? कुछ लोग इसके लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स लगाते हैं तो कुछ ब्युटी टिप्स अपनाते हैं। लेकिन कॉस्मेटिक्स के अधिक उपयोग से स्कीन प्रॉब्लम्स होने का डर भी रहता है साथ ही समय से पहले ही उम्र अधिक दिखने लगती है। इसीलिए सौंदर्य को हमेशा बनाएं रखने के लिए जरूरी है प्राकृतिक तरीका और शीतली प्राणायाम एक ऐसा ही उपाय है। 
कैसे करें शीतली प्राणायाम:

जीभ बाहर निकालें। जीभ को दोनों ओर से इस प्रकार मोड़ें कि जीभ की आकृति ट्यूब जैसी बन जाए। इस ट्यूब की मदद से आप मुंह से सांस भरिए। हवा इस ट्यूब से गुजरकर मुंह और तालु को ठंडक प्रदान करेगी। इसके बाद जीभ अंदर कर लीजिए और सांस धीरे धीरे नाक के से बाहर निकालें।सांस भरते हुए आपको आवाज सुनाई देगी जिस प्रकार तेज हवा चलने पर हमारे आसपास आवाज सुनाई देती है।रोज शीतली प्राणायाम का अभ्यास दस मिनट कभी भी कर सकते हैं।

लाभ

नियमित शीतली प्राणायाम के अभ्यास से भूख-प्यास पर नियंत्रण होता है। शरीर को ठंडक मिलती है। गर्मियों में इसका अभ्यास करना चाहिए। इस प्राणायाम के अभ्यास से बल एवं सौन्दर्य बढ़ता है। रक्त शुद्घ होता है। भूख, प्यास, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग और अल्सर में रामबाण का काम करता है।

डीएसपी का कत्ल, पास में मिला महिला का अर्धनग्न शव!



लुधियाना. हंबड़ां में प्रेमी युगल की हत्या के बाद गुरुवार देर रात एक और डबल मर्डर हो गया। मोगा में तैनात डीएसपी बलराज सिंह गिल की नृशंस हत्या कर दी गई।
 
उसका शव हंबड़ा रोड पर गोल्फ लिंक इलाके में उनके दोस्त के फार्म हाउस से मिला। पास ही एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा था। महिला की शिनाख्त लुधियाना में रहने वाले एक होजरी उद्यमी की पत्नी के रूप में हुई है। दोनों को हथियारों से काट दिया गया है। डीएसपी गिल बुधवार शाम छह बजे से लापता थे।





फार्म हाउस के मेन गेट से बीस फुट अंदर, लॉन तथा कमरे तक तीन जगह खून मिला। लॉन में कुछ पौधे टूटे हुए तथा घास दबी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डीएसपी और हत्यारों में भिड़ंत हुई है। डीएसपी का शव कमरे में सोफे पर बैठी हालत में मिला, जबकि बाथरूम के दरवाजे के पास महिला मरी पड़ी थी।



डीएसपी के सिर, कान तथा गर्दन पर तेजधार हथियारों के गहरे घाव थे। इसके अलावा बाजू और पीठ पर भी वार किए गए। महिला के सिर पर गहरे घाव थे, जबकि बाजुओं पर हलके वार हुए थे। घटनास्थल से डीएसपी के दोनों मोबाइल गायब थे।



फरार होते समय हत्यारे फार्म हाउस को बाहर से ताला लगा कर उनकी शेवरले ऑपट्रा कार भी ले गए, जिसे डीएसपी गिल अपने दोस्त से मांग कर लाए थे। हत्यारे कार को नूरपुर बेट इलाके में छोड़ कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कमिश्नर पुलिस ईश्वर चंद्र शर्मा और डीसीपी आशीष चौधरी ने बताया कि हत्यारे तीन से ज्यादा हो सकते हैं। मामले की तह तक जाने के लिए डीएसपी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।



तीन माह पहले ही हुआ था तबादला



बलराज सिंह गिल तीन पहले ही मोगा में ट्रांसफर होकर आए थे। बताया जाता है कि चुनाव से पहले नवंबर माह में किली चाहला से उनका तबादला यहां किया गया था। इसके बाद हाल ही में मोगा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस टुकड़ी के प्रमुख के तौर पर शामिल हुए थे।



रात एक बजे मिले दोनों के शव



तफ्तीश में जुटी पुलिस को वीरवार देररात करीब एक बजे पता चला कि बलराज सिंह गिल अपने उद्यमी दोस्त संजय अग्निहोत्री से चाबी लेकर उनके फार्म हाउस में गए थे। पुलिस वहां पहुंची तो फार्म हाउस के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लटका हुआ था, अंदर लाइट जल रही थी। पुलिस ने संजय अग्निहोत्री की मौजूदगी में ताला तुड़वाया। अंदर घुसते ही पुलिस को फर्श पर खून के निशान मिले। कमरे में खून से लथपथ दोनों के शव पड़े हुए थे।



हत्या के पीछे साजिश



मोगात्न डीएसपी के परिजन आरएस सिद्धू ने आरोप लगाया है कि हत्या एक साजिश के तहत की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों के साथ साथ कई अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। बलराज लुधियाना के टैगोर नगर में रहने वाले थे। पिछले एक माह से चुनावी ड्यूटी में व्यस्तता के बाद 1 फरवरी की सुबह वह लुधियाना में अपने परिवार के पास चले गए थे। इसी दौरान बुधवार शाम वह दोस्तों से किसी काम पर जाने की कहकर निकले थे।

श्रीकृष्ण का ये फोटो कहां और क्यों लगाएं?

विष्णु अवतार श्रीकृष्ण का नाम ही प्राणियों के पापों को नष्ट करने वाला है। मात्र श्रीकृष्ण के स्मरण से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। भगवान कृष्णा सभी सुखों को प्रदान करने वाले हैं। इनकी भक्ति से हमारे सभी कष्ट, क्लेश, बाधाएं दूर हो जाती हैं और जीवन में खुशहाली फैल जाती है। इनके दर्शन से हमारे कई जन्मों के पाप स्वत: ही नष्ट हो जाते हैं। इसी वजह से अधिकांश घरों में भगवान की श्रीकृष्ण की तस्वीर या मूर्ति अवश्य ही रहती है। कुछ लोग श्रीकृष्ण की रासलीला के चित्र में भी रखते हैं। 
श्रीकृष्ण को सभी 64 कलाओं से युक्त माना गया है। इनका व्यक्तित्व इतना आकर्षक है कि गोकुल में सभी गोपियां इनके रूप को देखकर मोहित थीं। सभी श्रीकृष्ण से नि:स्वार्थ प्रेम करती थीं। शास्त्रों में उल्लेख है कि इन सभी गोपियों के साथ श्रीकृष्ण ने रासलीला की। रासलीला का मूल भाव नि:स्वार्थ प्रेम ही है। जो कि इनके चित्रों में भी साफ झलकता है। ये चित्र इतने सुंदर और आकर्षक होते हैं कि सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसी वजह से इन चित्रों को घर में लगाना सभी पसंद करते हैं।

घर में श्रीकृष्ण की रासलीला के चित्र लगाने के लिए पूर्व दिशा श्रेष्ठ स्थान है। घर की पूर्व दिशा की किसी भी दीवार पर यह चित्र लगाया जा सकता है। इसके प्रभाव से घर में खुशनुमा वातावरण निर्मित होगा और नकारात्मक ऊर्जा निष्क्रीय हो जाएगी। सभी सदस्यों पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ेगा। भगवान के नित्य दर्शनों से सभी मुश्किलें दूर होती जाएंगी।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

नीयत है खोटी, गर्लफ्रैंड को बना लिया बेटी


फ्लोरिडा के अरबपति जॉन गुडमेन ने अपनी 42 साल की गर्लफ्रैंड को बेटी बना लिया है। गुडमेन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और पैट्रिक विल्सन को कार से कुचलने का मुकदमा चल रहा है। मुकदमा हारने की स्थिति में उनका पैसा न छिन जाय इसलिए उन्होंने ट्रस्ट बनाकर सारा पैसा अपने दो बच्चों के नाम कर दिया। उसने अपनी गर्लफ्रैंड को इस ट्रस्ट का तीसरा सदस्य बनाया है।
विल्सन के मां-बाप ने जॉन गु़डमेन पर मुकदमा कर रखा है। 2010 में गुडमेन के कार से कुचलकर पैट्रिक विल्सन की मौत हो गई थी। एल्कोहल जांच में पाया गया कि गुडमेन के अंदर एल्कोहल का लेवल कानूनी सीमा से दोगुना था।

अपने सारे पैसे से ट्रस्ट बना देने के बाद गुडमेन का पैसा अब मुकदमा हारने की स्थिति में भी सुरक्षित रहेगा।

सिर्फ दो मोबाइल और दो घड़ियों के लिए भारतीय मूल के दंपति की हुई हत्‍या


लंदन. ब्रिटेन के बर्मिंघम में पिछले दिनों भारतीय मूल के दंपति की हत्‍या केवल दो सेलफोन और दो घड़ियां लूटने के लिए की गई थी। भारतीय मूल के अवतार सिंह कोलार और उनकी ब्रिटिश पत्नी कारलोले की हत्या मामले में 37 वर्षीय लथुआनिया के नागरिक पर आरोप लगाए गए हैं।


स्‍थानीय अखबार ‘डेली मेल’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बीते शनिवार को जेल में मृत पाए गए हत्‍या के संदिग्ध रिमवायदास लिवारेंस ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें भारतीय मूल के दंपति की हत्‍या का जिक्र किया गया है।


आरोपी ने चोरी के सेलफोन शहर स्थित एक गैराज में काम करने वाले एक शख्‍स को बेच दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्‍या के बाद आरोपी ने इस मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल किया था।


अखबार ने कहा है कि दंपति की हत्या लूट के दौरान की गई और हत्‍यारे ने दंपति के मोबाइल फोन और कुछ जेवरात लूट लिया था।



अवतार सिंह (62) और कारलोले (58) के शव बर्मिंघम के हैंड्सवर्थ वुड में मिले थे। हालांकि आरोपी इस हत्‍या के बारे में और कुछ बता पाता कि शनिवार को उसका शव जेल की कोठरी में लटका मिला।

बाडमेर, 2 फरवरी.आज की ताजा खबर.


जिला कलेक्टर करेगी जन सुनवाई, समस्याओं का होगा हाथों हाथ निस्तारण 




बाडमेर, 2 फरवरी। आम जन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उदृेय से फरवरी माह में एक विोश अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान स्वयं पंचायत समिति मुख्यालयों पर जन सुनवाई करेगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि विोश अभियान के दौरान राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम का जन सामान्य में प्रचार प्रसार, अधिनियम के तहत आने वाले विशयों की जानकारी, कार्यो के निर्धारित समयावधि में निश्पादक एवं अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले अभ्यावेदनों का निस्तारण की प्रकि्रया विकसित करने व अधिनियम में निर्धारित अवधि में निस्तारित करना सुनिचत करने के उदृेय से पंचायत समिति/तहसील मुख्यालय पर जन सुनवाई तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि 3 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति सिणधरी तथा दोपहर 3.00 बजे पंचायत समिति धोरीमना में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन गुडामालानी तहसील के मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल भी आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि 9 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे रामसर तहसील व दोपहर 3.00 बजे चौहटन पंचायत समिति में जन सुनवाई तथा इसी दिन चौहटन तहसील के आलमसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 17 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बालोतरा व दोपहर 3.00 बजे सिवाना पंचायत समिति में जन सुनवाई तथा इसी दिन सिवाना तहसील के करमावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि 24 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे बायतु पंचायत समिति व दोपहर 3.00 बजे िव पंचायत समिति में जन सुनवाई तथा इसी दिन िव तहसील के राजबेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होने बताया कि प्रत्येक जन सुनवाई के दौरान समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी (पीएचईडी, पीडब्ल्युडी, डिस्कॉम के संबंधित अधिशी अभियन्ता) उपस्थित रहेंगे किन्तु रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारी ही मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि जन सुनवाई के दौरान राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले अभ्यावेदनों का अलग से रजिस्टर तैयार किया जाएगा। संबंधित विकास अधिकारी द्वारा रजिस्टर का संधारण किया जाएगा तथा अभ्यावेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेशित कर स्थिति से दूसरे दिन जिला कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। इसी प्रकार अभ्यावेदनों के निस्तारण से संबंधित सूचना भी प्रति सप्ताह प्रेशित की जाएगी। 
0- 
टास्क फोर्स की बैठक 8 को 
बाडमेर, 2 फरवरी। राश्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान 19 फरवरी) के सफल कि्रयान्वयन हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक 8 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। 
0- 


-2- 
पोंन प्रकरणों के भाीध्र निस्तारण के निर्दो 


बाडमेर, 2 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सेवा निवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के पोंन प्रकरणों को भाीध्र निस्तारित कराने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि वर्तमान में सेवा निवृत अधिकारियों व कर्मचारियों के पोंन प्रकरणों के निस्तारण की सेवा को समयबद्ध प्रदायगी के लिए राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान गारन्टी अधिनियम 2011 के अन्तर्गत सम्मिलित कर लिया गया है। इस अधिनियम में पोंन प्रकरण का समय पर निस्तारण न होने पर दोशी पर 250 रूपये प्रतिदिन की दर से न्यूनतम 500 रूपये अर्थदण्ड का प्रावधान है। 
जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्दोित किया है कि राजस्थान सिविल सेवा पोंन नियम 1996 के नियम 78 में सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों की सूची 24 से 30 माह पूर्व प्रति वशर जनवरी एवं जुलाई में जारी कराने हेतु कार्यवाही की जाए। उन्होने बताया कि एक वशर पूर्व सेवा निवृति आदो जारी करने, नियम 81 में पोंन प्रकरण तीन चरणों में पूरा करने एवं नियम 83 में सेवा निवृति से 6 माह पूर्व पोंन प्रकरण पोंन विभाग को भिजवाने का प्रावधान है, लेकिन देखा गया है कि बहुत से प्रकरण तो सेवा निवृति तिथि के बाद भिजवाये जाते है या भेजे जाने वाले पोंन प्रकरण अपूर्ण होते है जिन्हे पूर्ण कराने हेतु समय, श्रम एवं धन का अपव्यय होता है। उन्होने बताया कि सेवा निवृति लाभ समय पर नहीं मिलने पर ब्याज की देयता बनती है तथा विधिक जटिलताएं भी उत्पन्न होती है। उन्होने बताया कि जिन प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही, जांच लम्बित, कोर्ट को चल रहे होते है, उनमें नियमानुसार प्रोविजनल पोंन का प्रकरण तैयार कर यथाीध्र प्रेशित किया जाए। 
उन्होने जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्दो दिए है कि उनके कार्यालय में आगामी छः माह में सेवा निवृत होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के पोंन प्रकरणों को आवयक रूप से तैयार कर सामान्यतः पाई जाने वाली कमियों को चैक लिस्ट से स्वयं जांच कर हस्ताक्षरित चैक लिस्ट सहित पूर्ण पोंन प्रकरण पोंन विभाग को प्रेशित करना सुनिचत करें। उन्होने बताया कि सेवा निवृत कर्मचारियों को पीपीओ एवं बकाया दायित्वों यथा राज्य बीमा, जीपीएफ भुगतान, उपार्जित अवका का नकद भुगतान इत्यादि के चैक सेवा निवृति तिथि को इस विचारधारा से दिलाए जाए कि एक दिन हमे भी सेवा निवृत होना है। 
0- 
परिवार कल्याण िविरों का कार्यक्रम निर्धारित 
बाडमेर, 2 फरवरी। जिला प्रासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से फरवरी माह में जिले में विभिन्न स्थानों पर परिवार कल्याण िविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त िविरों में परिवार कल्याण के साथ साथ मातृ एवं िु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्रसिंह ने बताया कि 3 फरवरी को साता, 4 को होडू, 6 को कवास, राणीगांव व मजल, 7 को बिला, भूणिया व समदडी, 8 को गडरारोड, 9 को िव व सोनडी, 10 को सरनू, बायतु व खण्डप, 11 को रामसर व सिवाना, 12 को चौहटन व कल्याणपुर, 13 को सिणधरी, खडीन व गिडा, 14 को ओगाला, गूंगा व पचपदरा, 15 को भीयाड व मण्डली, 16 को तारातरा, गडरारोड व गुडामालानी, 17 को धोरीमना, सेडवा व पादरू, 18 को गिराब, गागरिया, जसोल व मोकलसर, 21 को कवास, हरसाणी व समदडी, 22 को बिला, नोखडा व राखी, 23 को कानासर व बाखासर, 24 को िव, बुरहान का तला व सिवाना, 25 को भाडखा, सनावडा व बायतु, 26 को रामसर, पचपदरा व कल्याणपुर, 27 को चौहटन, सिणधरी व पाटोदी, 28 को गुडामालानी व पारलू तथा 29 फरवरी को धोरीमना व रमणिया में परिवार कल्याण िविर लगाए जाएगें। 
0- 


-3- 
बायतु, बालोतरा व सिवाना के उचित 
मूल्य दुकानदारों की बैठक आज 
बाडमेर, 2 फरवरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मासिक समीक्षा हेतु उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 
जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि बायतु पंचायत समिति के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक 3 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे बायतु पंचायत समिति के सभा कक्ष तथा बालोतरा एवं सिवाना पंचायत समिति के दुकानदारों की बैठक इसी दिन दोपहर एक बजे बालोतरा पंचायत समिति के सभाकक्ष में आयोजित होगी। इसी प्रकार 4 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे बाडमेर भाहर, पंचायत समिति बाडमेर, िव, चौहटन व धोरीमना के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक महावीर टाउन हॉल बाडमेर में आयोजित की जाएगी। 
0- 
योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन के 
लिए अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित 
बाडमेर, 2 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मॉनिटर की जा रही फ्लेगिप योजनाएं यथा जननी िु सुरक्षा योजना, नि:ाुल्क दवा योजना, 2 रूपये किलोग्राम गेहॅू योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना एवं राजस्थान लोक सेवाओं प्रदान गारन्टी अधिनियम के प्रभावी कि्रयान्वयन हेतु अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित कर प्रभावी निरीक्षण के निर्दो दिए है। 
जारी आदो के अनुसार संबंधित अधिकारी उन्हें आवंटित लक्ष्यों का प्रभावी निरीक्षण कर योजनाओं की उपलब्धि सुनिचत करेंगे तथा निरीक्षण कार्य की मासिक सूचना प्रतिमाह 5 तारीख तक आवयक रूप से प्रस्तुत करेंगे। 
0-