गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

सिर्फ दो मोबाइल और दो घड़ियों के लिए भारतीय मूल के दंपति की हुई हत्‍या


लंदन. ब्रिटेन के बर्मिंघम में पिछले दिनों भारतीय मूल के दंपति की हत्‍या केवल दो सेलफोन और दो घड़ियां लूटने के लिए की गई थी। भारतीय मूल के अवतार सिंह कोलार और उनकी ब्रिटिश पत्नी कारलोले की हत्या मामले में 37 वर्षीय लथुआनिया के नागरिक पर आरोप लगाए गए हैं।


स्‍थानीय अखबार ‘डेली मेल’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बीते शनिवार को जेल में मृत पाए गए हत्‍या के संदिग्ध रिमवायदास लिवारेंस ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें भारतीय मूल के दंपति की हत्‍या का जिक्र किया गया है।


आरोपी ने चोरी के सेलफोन शहर स्थित एक गैराज में काम करने वाले एक शख्‍स को बेच दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्‍या के बाद आरोपी ने इस मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल किया था।


अखबार ने कहा है कि दंपति की हत्या लूट के दौरान की गई और हत्‍यारे ने दंपति के मोबाइल फोन और कुछ जेवरात लूट लिया था।



अवतार सिंह (62) और कारलोले (58) के शव बर्मिंघम के हैंड्सवर्थ वुड में मिले थे। हालांकि आरोपी इस हत्‍या के बारे में और कुछ बता पाता कि शनिवार को उसका शव जेल की कोठरी में लटका मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें