नीयत है खोटी, गर्लफ्रैंड को बना लिया बेटी
फ्लोरिडा के अरबपति जॉन गुडमेन ने अपनी 42 साल की गर्लफ्रैंड को बेटी बना लिया है। गुडमेन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और पैट्रिक विल्सन को कार से कुचलने का मुकदमा चल रहा है। मुकदमा हारने की स्थिति में उनका पैसा न छिन जाय इसलिए उन्होंने ट्रस्ट बनाकर सारा पैसा अपने दो बच्चों के नाम कर दिया। उसने अपनी गर्लफ्रैंड को इस ट्रस्ट का तीसरा सदस्य बनाया है।
विल्सन के मां-बाप ने जॉन गु़डमेन पर मुकदमा कर रखा है। 2010 में गुडमेन के कार से कुचलकर पैट्रिक विल्सन की मौत हो गई थी। एल्कोहल जांच में पाया गया कि गुडमेन के अंदर एल्कोहल का लेवल कानूनी सीमा से दोगुना था।
अपने सारे पैसे से ट्रस्ट बना देने के बाद गुडमेन का पैसा अब मुकदमा हारने की स्थिति में भी सुरक्षित रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें