जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के आज समाचार
जिला कलक्टर शर्मा ने लाणेला रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं
लाण्ेाला में जलापूर्ति सुचारु करने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 09 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत मोकला के गांव लाणेला मंे राजकीय माध्यमिक विधालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाऐं सुनी एवं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही क्या कार्यवाही हो सकती है उसकी पूरी जानकारी हाथो हाथ दिलवाई। रात्रि चैपाल में विषेष रुप से लाणेला के ग्राम वासियों ने पानी की समस्या से जिला कलक्टर को अवगत कराया। उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे लाणेला में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करावे। रात्रि चैपाल के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी जयसिंह, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
बीपीएल चयन के लिए करें अपील
रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष दीनसिंह, रेहलाराम, तेजाराम भील, भीमाराम भील, प्रेमडी प्रगाराम, श्रीमती धाई, सांवल सिंह, श्रीमती आम्बू, श्रीमती खरवी ने प्रार्थना पत्र पेष किया कि वे वास्तव मेे गरीब है लेकिन है उनका नाम बीपीएल सूची में नही जोडा है इसलिए बीपीएल सूची मंे नाम जुडवाने की कार्यवाही कराने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक एवं पटवारी को निर्देषित किया कि वे वर्ष 2002 की सर्वे सूची में इनका सर्वे हुआ है तो इसकी पूरी जांच करके उपखंड अधिकारी के समक्ष बीपीएल चयन के लिए अपील करावें ताकि वास्तव में पात्रता रखने पर उनको बीपीएल मंे लेने का निर्णय किया जायेगा।
इन्होेंने रखी परिवेदनाएं
जिला कलक्टर के समक्ष रात्रि चैपाल में गुणाराम जो गंठिया रोग से पीडित है ने बीमारी का उपचार निःषुल्क कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। उन्हांेने गुणा राम को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःषुल्क उपचार करवाने की बात कही। इसी प्रकार पूंजाराम ने ढाणी मंे टंेकर से जलापूर्ति कराने, अमरसिंह की ढाणी को विद्युत कनेक्षन कराने, के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभिंयता को पूंजाराम की ढाणी में पानी के लिए टंेकर से जलापूर्ति कराने, अमरसिंह की ढाणी के दीनदयाल उपाध्याय जीवन ज्योति विद्युत योजना में प्रस्ताव देने के निर्देष दिये। श्रीमती मोहनी देवी ने अपना खेत - अपना काम की योजना में कार्य स्वीकृत करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया।
जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिन घरों मंे शौचालय नहीं बनाये हैं उसके लिए सरपंच एवं ऐसे परिवारों से कहा गया कि वे अपने घरों में शौचालय की आवष्यकता महसूस करते हुए शीध्र ही शौचालय बनाकर मोकला पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलावें।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने ग्रामीणों को कहा कि वे अनजान मोबाइल नम्बर के माध्यम से एटीएम या अन्य कोई सूचना मांगे तो वे किसी भी सूरत में नहीं दें एवं ऐसे मोबाइल नम्बर आने पर पुलिस को अवष्य ही अवगत करायें। उन्होंने बिना हेलमेट, शराब पीकर एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन किसी भी सूरत में नहीं चलाने की सीख दी। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि वे किसी भी फोन पर सुरक्षा संबंधी कोई भी सूचना नहीं दे एवं इस प्रकार की कोई मोबाइल से जानकारी मांगे तो तत्काल फोन काटकर पुलिस को सुचित करावें।
रात्रि चैपाल के दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य न्यालाराम, पूर्व सरपंच आम्बा राम, समाजसेवी रावताराम पंवार, भरतसिंह, षिवदान सिंह, के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए एवं अपनी समस्याओं से संबधित प्रार्थना पत्र पेष किये। रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बी.एल.मीणा, अधीक्षण अभिंयता विद्युत एस.एल.सुखाडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, अधीषाषी अभिंयता जलदाय कुमुद माथुर, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा ने अपने विभाग की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ ग्रामीणों को उठाने का आग्रह किया।
---000---
आयरन फिस्ट - 2016
पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (चांधन) के आस- पास 15 से 18 मार्च तक
व्यक्तियों एंव पषुओं के प्रवेष पर प्रतिबन्ध रहेगा
जैसलमेर, 09 मार्च/जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (चांधन) मंे 18 मार्च को आयोजित ‘‘आयरन फिस्ट 2016 ’’ का आयोजन किया जा रहा है । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए चांधन रंेज के आस - पास एवं रेंज में किसी प्रकार के व्यक्तियों एवं पषुओं के प्रवेष के लिए 15 मार्च से 18 मार्च तक पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने रेंज के आस - पास के ग्रामीणों से यह भी आहवान किया है कि वे अपने पषुओं को इस अवधि के दौरान अपने घरो मे ही बांधे रखें एवं बाहर विचरण के लिए नहीं जाने दें । उन्होंने यह भी अपील की है कि वे मृत पषुओं को भी गडढा खोदकर उसमें डाले एवं उस पर मिटटी डाले किसी भी सूरत में खुले में मृत पषुओं को नही डाले क्यांेकि मृत पषुओं पर पक्षियों के आने से वायु सेना के जहाजो का खतरा बना रहता है। इसलिए ग्रामीण इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होेंने भारतीय वायु सेना के इस आयोजन के लिए ग्रामीणों को पूरा सहयोग देने का आहवान किया।
---000---
आयरन फिस्ट 2016
रेंज के आस - पास के गांवों में कोई बाहरी व्यक्ति हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं जिला प्रषासन को देवे
सुरक्षा संबंधी गोपनीय सूचना नहीं देने की अपील
जैसलमेर, 09 मार्च/जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (चांधन) मंे 18 मार्च को आयोजित ‘‘आयरन फिस्ट 2016 ’’ का आयोजन किया जा रहा है । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने एक आम सूचना जारी कर बताया कि वायु सेना के इस आयरन फिस्ट आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल से फें्रेक काॅल कर सुरक्षा संबंधी कोई सूचना मांगे तो उस फोन को तत्काल ही काटकर वे फोन नम्बर पुलिस एवं जिला प्रषासन को सूचित करें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सकें।
उन्होंने आम सूचना मंे यह भी बताया कि चांधन फिल्ड फायरिंग रेंज के आस- पास के गांव के ग्रामीणों से आहवान किया िकइस अवधि के दौरान वे पूरी सतर्कता बरतें एवं कोई भी बाहरी व्यक्ति अवांछनीय गतिविधि करते नजर आए तो तत्काल ही संबंधित नजदीकी थाने को सूचित करें। उन्होंने इस दौरान रेंज के आस - पास के ग्रामीणों क्षेत्रो मंे कार्यरत पटवारियों, ग्राम सेवकों के साथ ही अन्य सरकारी कर्मचारियों से भी आहवान किया कि वे भी इस दौरान चैकस रहते हुए पूरी सतर्कता रखें एवं कोई गुप्त सूचना मांगे तो ऐसे व्यक्ति के बारे में संबंधित थाने का सूचित कर दें। उन्होंने बाहरी व्यक्ति के विचरण पर भी पूरी नजर रखने के निर्देष दिये।
---000---
नगर परिषद कार्यालय में आधार/भामाषाह कार्ड शीध्र बनावा लें
जैसलमेर, 09 मार्च/नगरपरिषद कार्यालय में आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है, तथा उक्त कार्य 01 सप्ताह तक चलेगा। उक्त समयावधि के पष्चात अगर किसी व्यक्ति द्वारा अपना आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड नहीं बनयावा जाता है तो उसकी स्वयं की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगे।
आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड ने आधार कार्ड व भामाषाह कार्ड शीध्र बनवा लें। यदि जिस परिवार द्वारा अगर भामाषाह कार्ड व आधार कार्ड नहीं बनवाया तो राषन सें संबंधित सुविधाएं, पेंषन, गैस कनेेक्षन व सब्सिडी आदि की सुविधाए बंद हो जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी आप स्वंय की होगी।
---000---
जिला पर्यावरण समिति की द्वितीय त्रैमास बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 09 मार्च/जिले में जिला पर्यावरण समिति की द्वितीय त्रैमास बैठक आगामी 15 मार्च , मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति एवं उप वन सरंक्षक जैसलमेर ने दी।
---000---
अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सुत्री
कार्यक्रम की प्र्रगति समीक्षा को लेकर बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 09 मार्च/जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक 15 मार्च मंगलवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने दी।
-होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति एवं सदभाव का वातावरण बना रहें - जिला कलक्टर
शांति समिति की सदस्य साम्प्रदायिक सदभाव को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका अदा करें
जैसलमेर, 09 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति एवं सदभाव का वातावरण बना रहें इसके लिए शांति समिति की सदस्य सजग रहंे एवं हर संभव पुलिस एवं जिला प्रषासन को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव का माहौल कोई भी व्यक्ति खराब करता है तो उसकी सूचना भी पुलिस प्रषासन को तत्काल देवें एवं समिति के सदस्य भी ऐसे माहौल को खराब होने से रोकने में मुख्य भूमिका निभाते हुए सकारात्मक कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में यह उदगार व्यक्त किये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही समिति सदस्य जुगलकिषोर व्यास, दीनदयाल जसोड, अरुण पुरोहित, जगदीष प्रसाद गांधी, भीखसिंह, चुतरसिंह जाम, मुकुन्द वासु, सुमारखां, खुबचंद खत्री, झबरसिंह, महबूब सावंरा, मुकेष शर्मा उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि होली के त्यौहार पर सभी धर्मो में प्रेम एवं भाईचारा का वातावरण बनाए रखना है एवं इस वातावरण को कोई खराब करने का कोई बिन्दु समिति सदस्यों के ध्यान में आवे तो उसकी सूचना प्रषासन को दें।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना का आयरन फिस्ट - 2016 का आयोजन 18 मार्च को होने जा रहा है इस संबंध में आन्तरिक सुरक्षा संबंधित कोई बिन्दू ध्यान में आवे तो उसको भी बतावें इसके साथ ही कोई भी फे्रंक मोबाइल फोन करके सुरक्षा संबंधी कोई जानकारी लेना चाहे तो उस फोन को तत्काल ही बन्द करके पुलिस को सूचित करंे एवं यह भी ध्यान रखे कि किसी प्रकार की जानकारी अंजान फोन पर नहीं दे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रो मंे किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि की जानकारी मिले तो उसकी भी सूचना पुलिस एवं प्रषासन को समय पर देंवे।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने पोकरण क्षेत्र में बछडे की घटना को लेकर साम्प्रदायिक तनाव हुआ है उसमें जनप्रतिनिधियांे ने जो सहयोग दिया उसके लिए वे बधाई के पात्र है । उन्होेंने यह भी विष्वास दिलाया कि इस प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है एवं दोषी व्यक्ति को शीध्र ही धरपकड करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने होली के पर्व पर भी शांति का वातावरण बनाए रखने का आहवान किया। उन्होंने चोरियों के मामलों में भी गंभीरता से कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।
समिति सदस्य जुगलकिषोर व्यास ने बछडें की घटना के मामले मंे दोषी की जांच पडताल गंभीरता से कराने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि बसिया क्षेत्र आर्मी में भूमि अवाप्ति की सूचना से क्षेत्र में असंतोष है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि बसिया क्षेत्र मे भूमि अवाप्ति के संबंध में किसी प्रकार का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। व्यास ने डीएनपी क्षेत्र में जिन गांव की भूमि अव्यापत हो रही हैं उससे भी असंतोष का भाव लोगो में जागृत है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि 1600 वर्ग मीटर क्षेत्र डीएनपी क्षेत्र से बाहर आ रहा हैं केवल 200 वर्ग मीटर क्षेत्र गोडावण सरंक्षण के लिए अवाप्त किया जा रहा है। जिसमें भी यह कोषिष की जा रही हैं कि जिन खातेदारी की भूमि इसमंे आ रही है उसके बदले अन्यत्र भूमि आंवटन का प्रावधान किया जा रहा है। व्यास ने फलसूंड क्षेत्र मंे पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की भी आवष्यकता जताई ।
बैठक में समिति सदस्य सुमार खां ने शांति पूर्ण व्यवस्था बनाए रखने मेे पूरा सहयोग दिलाने का विष्वास दिलाया । वहीं कहा कि जो लोग जानबूझकर अषांति फैलातें हैं ऐसे लोगो को इस कृत्य के लिए पाबंद करना चाहिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की सलाह दी। समिति सदस्य दीनदयाल जसोड ने रुपसी से देवा तक जो मिटटी के लेकर ट्रक चलते हैं वे तीव्र गति से चलते है जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है इसलिए ऐसे ट्रको के गति पर पाबंद लगाई जाए। समिति सदस्य मुकुन्द वासु ने मोहनगढ में यातायात व्यवस्था सुधार करने के लिए प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक यातायाताकर्मी तैनात कराने, मोहनगढ स्वास्थ्य केन्द्र में नर्सिग स्टाफ लगाने की बात कही। समिति सदस्य अरुण पुरोहित ने बाहरी क्षेत्र से जो लोग सामग्री बेचने आते हैं उन पर पुलिस की नजर बनाये रखने की बात कही।
---000---