शनिवार, 23 जनवरी 2016

नई दिल्ली।मां के लिव-इन पार्टनर ने बेटी के साथ किया रेप



नई दिल्ली।मां के लिव-इन पार्टनर ने बेटी के साथ किया रेप


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुड़गाव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के लिव-इन पार्टनर ने उसकी बेटी के साथ कथित तौर पर रेप किया। इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

क्या है मामला?

गुड़गाव के लक्ष्मण विहार फेस 2 इलाके में कथित तौर पर मां के लिव इन पाटर्नर ने 20 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि जबसे उसकी मां ने अपने लिव इन पार्टनर ओम प्रकाश से शादी करने का एलान किया था तभी से उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। 15 दिसंबर 2015 को जब उसकी मां घर से दूर थी तो उसने चाकू का भय दिखाकर उसके साथ रेप किया।


कोर्ट के आदेश बाद केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक स्थानीय कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले बार बार कहने पर भी पुलिस ने बलात्कार की शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था।


मां के खिलाफ भी केस

पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की ने अपनी मां के खिलाफ ओम प्रकाश (आरोपी) के अपराध को छुपाने का मामला भी दर्ज करवाया है।

बाड़मेर नगर परिषद् में फिर भुगतान घोटाला।।16 लाख का फर्जी भुगतान।

बाड़मेर नगर परिषद् में फिर भुगतान घोटाला।।16 लाख का फर्जी भुगतान।



बाड़मेर ईमानदारी का तमगा लगा कर दिखावा कर रहे नगर परिषद् बाड़मेर के आयुक्त द्वारा गत दिनों एक ठेकेदार को 16 लाख के करीब फर्जी भुगतान राजनितिक दबाव में करने की शिकायत कुछ लोगो ने भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर और मुख्यमंत्री को की हे।शिकायतकर्ता ने लिखा हे की मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान नगर परिषद् द्वारा तत्काल सडको के मरम्मत के कार्य इस ठेकेदार से कराये इस ठेकेदार द्वारा उस दौरान 16 लाख के कार्यो के भुगतान का बिल प्रस्तुत किया जिसे प्रथम सिरे से आयुक्त ने खारिज किया था।आयुक्त ने खुद माना था की ठेकेदार अपनी एम् बी खुद भआरके मनमर्जी से बिल बनाता हैं।इसीलिए भुगतान संभव नहीं।काफी दिनों तक भुगतान का मामला अटक रहा बाद में एक राजनेता के यहाँ पंचायती भी हुई जिसमे आयुक्त उपस्थित थे ।एक सप्ताह पूर्व 15 जनवरी को आयुक्त को ऐ सी बी हनुमानगढ़ द्वारा एक प्रकरण में तलब किया था।पेशी में जाने से पूर्व रात्रि को आनन् फानन में आयुक्त द्वारा ठेकेदार को 16 लाख का भुगतान कर दिया जो जांच का विषय हैं।ऐसे कई ठेकेदारो को भुगतान किया जी के भुगतान पहले रोक दिए।।पुरे मामले की जांच के लिए लिखा हे।BNT@###

150 रुपए रिश्वत लेने के 18 साल पुराने मामले में रिटायर्ड पटवारी को जेल भेजा

150 रुपए रिश्वत लेने के 18 साल पुराने मामले में रिटायर्ड पटवारी को जेल भेजा
कोटा. रिश्वत लेने के पुराने प्रकरण में एसीबी बूंदी ने शनिवार को आखिरकार तत्कालीन पटवारी के खिलाफ चालान पेश कर दिया। अदालत ने पटवारी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

बूंदी जिले के हल्का पटवार नोताड़ा भोपत के तत्कालीन पटवारी विज्ञान नगर निवासी धर्मचंद जैन के खिलाफ गांव के ही रामप्रकाश मीणा ने 28 मई 1997 को एसीबी बूंदी में शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि उसकी नोताड़ा भोपत में कृषि भूमि है।

इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए भूमि की नकल के लिए पटवारी के समक्ष आवेदन किया था। उस समय पटवारी धर्मचंद ने 300 रुपए रिश्वत मांगी।

शिकायत पर एसीबी ने अगले दिन पटवारी को 150 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, लेकिन रिश्वत की राशि जैन ने हाथ में नहीं ली बल्कि रजिस्टर में रखवाई थी।

इस मामले में राशि बरामद नहीं होने पर एसीबी की ओर से वर्ष 2001 में एफआर लगा दी गई। अदालत की ओर से एफआर को खारिज कर पुन: जांच के आदेश दिए गए। एसीबी की ओर से कई बार एफआर पेश करने के बाद अदालत ने हर बार उसे लौटा दिया।

इस बीच धर्मचंद जैन 31 जनवरी 2012 को सेवानिवृत्त हो गया। इस बार जांच में दोषी पाए जाने पर एसीबी बूंदी की ओर से धर्मचंद के खिलाफ चालान पेश किया।

अदालत ने कहा कि जैन के सेवानिवृत्त होने के बाद अब अभियोजन स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने प्रसंज्ञान ले लिया। वहीं पेशी पर आए जैन को अदालत ने हिरासत में ले लिया, उसे बाद में जेल भेज दिया।

बाड़मेर रविवार को प्रतिमाओ की सफाई करेंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्त्ता



बाड़मेर रविवार को प्रतिमाओ की सफाई करेंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्त्ता



बाड़मेर गणतंत्र दिवस से पूर्व ग्रुप फॉर पीपुल्स से जुड़े कार्यकर्ता बाड़मेर शहर में विभिन्न स्थानो पर लगी महान विभूतियों की प्रतिमाओ की सफाई रविवार प्रातः दस  से आरम्भ करेंगे ,




ग्रुप के अध्यक्ष अखेदान बारहट ने बताया की बाड़मेर शहर में लगी महान विभीतियो की प्रतिमाओ के प्रति आस्था और सम्मान बहाल करने के उद्देश्य से रविवार को प्रातः दस बजे से ग्रुप के युवाओ द्वारा विशेष विशेष अभियान चला कर समस्त प्रतिमाओ की सफाई कर जल से साफ़ करेंगे ,उनका माल्यार्पण करेंगे ,प्रतिमाओ के रख रखाव के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया जा रहा हैं

जैसलमेर।विदेषी महिला द्वारा स्कूल में निषुल्क सामग्री वितरण की



जैसलमेर।विदेषी महिला द्वारा स्कूल में निषुल्क सामग्री वितरण की
जैसलमेर। एक विदेषी महिला द्वारा जैसलमेर शहर के एक ही गरीब परिवार के तीन बच्चो के षिक्षण हेतु आने वाले वर्षभर के व्यय को अपनी ओर से मुहैया करवाकर अनुठी पहल की है। इससे पूर्व इसी विदेषी महिला द्वारा स्कूल में निषुल्क सामग्री वितरण की गई थी। मिली जानकारी अनुसार जर्मन मूल की विदेषी महिला ज्ञान कौर द्वारा शहर के शहर के एक ही गरीब परिवार मांगीलाल सोनी के लव कुष षिक्षण संस्थान मे अध्ययनरत तीन बच्चो का पूरे वर्ष का षिक्षण व्यय अपनी ओर से मुहैया करवाकर बच्चो को बेहतर पढाई करने की आषा व्यक्त की। विदेषी महिला ज्ञान कौर ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक चेतन पुरोहित से मिलकर तीनो बच्चो की सालभर की षिक्षण फीस जमा करवाई और भविष्य में बच्चो की पढाई निरन्तर रखने के लिए आर्थिक मुहैया करवाने का भरोसा दिलवाया।

जालोर भामाशाह परिहार ने वितरित किये चरण पादुकाए

जालोर भामाशाह परिहार ने वितरित किये चरण पादुकाए


--भामाशाह महेन्द्र परिहार ने कलेक्टर के अभियान की मेंगलवा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में की शरुआत
-- कलेक्टर के की अगुआई में भामाशाह दे रहे भरपूर सहयोग
--प्रधान,एसडीएम सहित ग्रामीण रहे उपस्थित
गरीब बच्चों को जूते पहनाए भामाशाह ने


जेताराम परिहार तालियाना


जीवाणा । मेंगलवा के युवा व एल एस ए महेन्द्र कुमार ने जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी से पर्रेणा लेकर अपने खुद के ग्राम के विधालय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में शनिवार सुबह मेहन्द्र कुमार परिहार ने उपखंड के अधिकारियो और जन प्रतिनिधियो की उपस्थति में विधालय के कमजोर तबको को छात्रों को चरण पादुकाए वितरित कर कलेक्टर के अभियान का सायला क्षेत्र से आगाज किया ! इस दौरान परिहार द्वारा विधालय के 200 छात्र- छात्रोंओ को कलक्टर के द्वारा चलाये जा रहे चरण पादुकाए वितरित की गयी ! इस दौरान सायला प्रधान जबर सिंह तुरा, अध्यक्षता के नाते सायला उपखंड अधिकारी संजय वासू, वही विशिस्थ अतिथि के नाते सरपंच अर्जुन डांगी,प्रधनाचार्य,एसएमसी अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, मोहित राजपुरोहित , हीराराम पंचाल, राणाराम परिहार, मोमताराम,सहित ग्राम के प्रबुद्जन सहित अनेको लोग उपस्थित थे ! 

अभियान एक नजर ----

सर्दी में सरकारी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को नंगे पांव ठिठुरते एक आईएएस अधिकारी को सहन नहीं हुआ और उन्हें अपने साथ ले जाकर बाजार से जूते दिला दिए ! सिलसिला यहां खत्म नहीं हुआ बल्कि शुरू हुआ और आज ये शख्स 25,000 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूते पहनाने जा रहा है. वो भी बिना सरकारी मदद और बिना कोई टैक्स लगाये !
जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जालोर जिले की और ये जिम्मा उठाने वाले शख्स हैं यहां के जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी. गणतंत्र दिवस से पहले-पहले जिलेभर के 25 हजार गरीब बच्चों को जूते उपलब्ध कराने की ठान चुके हैं. यही नहीं सोनी की इस कोशिश में दानदाता और बहुत से शिक्षक भी जुट गए हैं और अपने स्कूल, कस्बे और शहर के ऐसे बच्चों के लिए खुलकर आर्थिक सहयोग दे रहे हैं.

ऐसे हुई शुरुआत:

पिछले साल दिसंबर में कलेक्टर सामान्य दौरे पर एक सरकारी स्कूल पहुंचे थे. वहां कुछ बच्चों को नंगे पांव ठिठरते देखा तो उन्होंने वहीं से जूते खरीद उन्हें पहना दिए. लेकिन इसी के साथ उन्होंने ऐसे अन्य स्कूली बच्चों के बारे में सोचा और एक अभियान की रूपरेखा तैयार की ! उन्होंने जालोर जिले के तमाम सरकारी स्कूलों का हाल जानना चाहा और फिर मदद के लिए भी तैयार लोगों का भी सहयोग मांगा !

तैयार हुई 'चरण पादुका योजना'
कलेक्टर सोनी ने जिले की 274 ग्राम पंचायतें और तीन नगर पालिकाओं के तमाम सरकारी स्कूलों से ऐसे गरीब बच्चों की जानकारी मांगी जो बिना जूते स्कूल आते हैं. जल्द ही आंकड़ा सामने था, जिले में 25 हजार बच्चे ऐसे हालात में मिले जिनके लिए कलेक्टर ने चरण पादुका योजना तैयार की ! इसके तहत उन्होंने दानदाताओं और संस्थाओं को मदद के लिए आमंत्रित किया और नतीजतन नंगे पांवों तक जूत पहुंचने लगे !

गणतंत्र दिवस तक सभी बच्चों तक जूते:-
सोनी के अनुसार उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले-पहले सभी जरूरतमंद बच्चों तक जूते पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ! यह काम तेजी से हो रहा है. और उम्मीद है इस गणतंत्र दिवस पर कोई गरीब बच्चा सर्दी में नंगे पांव ठिठुरता हुआ स्कूल नहीं पहुंचेगा ! 

अजमेर उपभोक्ता जागरूकता की कार्यशाला सम्पन्न उपभोक्ता आंदोलन जनआंदोलन बनें - सुश्री नोगिया



अजमेर उपभोक्ता जागरूकता की कार्यशाला सम्पन्न उपभोक्ता आंदोलन जनआंदोलन बनें - सुश्री नोगिया

अजमेर 23 जनवरी। जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया के मुख्य आतिथ्य में भारत सरकार के संस्थान क्वालिटी कन्ट्रोल आॅफ इण्डिया (क्यूसीआई) के द्वारा कन्जयूमर काॅर्डीनेशन कांउसिल (सीसीसी), नई दिल्ली व राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद के सहयोग से कन्ज्यूमर अवेएरनेस इन क्वालिटी आॅफ प्रोडक्ट्स एण्ड सर्विसेज विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन जिला परिषद के सभागार में शनिवार को किया गया। सुश्री नोगिया ने उपभोक्ता आंदोलन को जनआंदोलन बनाने का आव्हान किया।

संगोष्ठी की मुख्य वक्ता क्यूसीआई की डायरेक्टर शशि रेखा ने उत्पादों व सेवाओं को दिए जाने वाले गुणवत्ता प्रमाण पत्रों तथा आईएसओ आदि की विस्तृत जानकारी पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन से दी और प्रमाणिकरण की विधि व उस पर निरन्तर निगरानी की आवश्कता पर जोर दिया। उपभोक्ताओं की समस्याओं पर की जाने वाली शिकायत प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाते हुए कहा कि बिना संकोच शिकायत करने की आदत डाले। उन्होंने कहा कि एक उपभोक्ता की शिकायत पर जानी मानी कार कम्पनी को हजारों कारे वापस मंगानी पड़ी। क्यूसीआई के संयुक्त निदेशक राजेश माहेश्वरी ने प्रमाणीकरण की आवश्यकता व उपयोगिता तथा सिस्टम सर्टिफिकेशन विषयों पर अपने उद्बोधन में प्रमाणिकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तृत रूप से पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के द्वारा समझाया तथा कहा कि उपभोक्ता ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति है। जो किसी उत्पाद को बाजार में सफल अथवा असफल घोषित कर सकता है। ब्यूरो आॅफ इण्डियन स्टेन्डर्स के निदेशक यू.एस.पी. यादव ने आईएसआई व आईएसओ प्रमाण पत्रा प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को प्रभावी रूप से समझाया।

जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी ने राशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए इसके विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्यकारी तन्त्रा को समय के अनुसार परिवर्तन की आवश्यकता रहती है। राष्ट्रपति सम्मान से सुशोभित वीरेन्द्र सिंह राठौड़ डीटीओ जयपुर में क्वालिटी इन रोड सेफ्टी स्टेन्डर्स विषय पर नवीनतम उपयोगी जानकारी प्रदान की।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संयोजक डाॅ. राधेश्याम अग्रवाल ने ग्राहक व उपभोक्ता में अन्तर को स्पष्ट करते हुए एमआरपी के स्थान पर लागत मूल्य अंकित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गांधी ने उपभोक्ताओं के हो रहे शोषण को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा समझाया तथा कहा कि मोबाईल 8 हजार रूपए का व स्क्रीन चेंज कराते समय स्क्रीन की कीमत 7 हजार तक ली जाती है यह अप्रतत्यक्ष शोषण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व चेयरमेन धर्मेश जैन ने शिकायत तंत्रा में बदलाव की आवश्यकता बतायी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अजमेर जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने आयोजकों को साधुवाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकगणों व विद्यार्थियों, कई प्रान्तों कें कन्ज्यूमर एक्टिविविटिज में भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संघ व इसके अध्यक्ष जसवन्त सिंह रावत का महत्व पूर्ण योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर क्सीआई की ओर से डाॅ. मधु जैन आयोजन सचिव, डाॅ. मानक जैन, आयोजन समन्वयक व प्रो. अश्विनी गर्ग आयोजन समन्वयक को उल्लेखनीय सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्रा से सम्मनित कियागया।

संगोष्ठी के संयोजक प्रो. अश्विनी गर्ग ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संगोष्ठी समन्वयक डाॅ. मानक जैन व प्रो. दीपिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। सीसीसी के निदेशक एस.सी.शर्मा ने अतिथियों का परिचय देते हुए सभी का वाचिक स्वागत किया। संगोष्ठी का परिचय देते हुए आयोजन सचिव डाॅ. मधु जैन ने विषय की उपयागिता एवं महत्वता पर प्रकाश डालते हुए संगोष्ठी के विभिन्न विषयों व बिन्दुओं की जानकारी दी। सीसीसी के चेयरमेन पूर्व सांसद रामजी भाई भावानी ने उपभोक्ताओं के शोषण व जागरूकता द्वारा बचाव पर उपयोगी जानकारी दी।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला वृत बाड़मेरकी बैठक बायतु में सम्पन

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला वृत बाड़मेरकी  बैठक बायतु में सम्पन 


सुनील दवे जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला वृत बाड़मेर ( सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ) जिलावृत बाड़मेर की कार्यसमिति की इस वर्ष की प्रथम बैठक दिनांक २३ - ०१- २०१६ शनिवार को बायतु सहायक अभियन्ता कार्यालय परिसर स्थित खेमा बाबा के मन्दिर में जोधपुर डिस्काम प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जैतमाल की अध्यक्षता में  सम्पन                          

बैठक में बाड़मेर वृत के विद्युत श्रमिकों की समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया । जैतमाल ने उपस्थित वश्रमिकों को सम्बोधित करते हुए समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन दिया।

ऊर्जा सचिव व ऊर्जा मन्त्री से वार्ता के तहत जारी हुए आदेश व होने वाले आदेश के बारे में जानकारी दी ।

बैठक में जोधपुर डिस्काम कोषाध्यक्ष जितेन्द्र छंगाणी व संयुक्त महामन्त्री पवन परमार व वृत अध्यक्ष जनक गहलोत संगठन मन्त्री राजेश दवे ने सम्बोधित करते सिवाना तार चोरी प्रकरण का खुलासा कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर निर्दोषों को तुरन्त बहाल करने की मांग की ।

विभागीय दौरे पर बायतु आए मुख्य अभियन्ता अभिषेक सिंघवी से वार्ता कर जानकारी दी ।

कार्यक्रम का संचालन वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावलजी ने किया व आगामी बैठक 13- 02-2016 चोहटन में आयोजित होने का निर्णय हुआ ।

बायतु बैठक का आयोजन ललित किशोर गोरसीया व सुरेश द्वारा किया गया ।




.

अल्पसंख्यको के कारोबारी ऋण के लिए साक्षात्कार 25 जनवरी सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लोग समय पर आवेदन पत्र जमा कराएं

 अल्पसंख्यको के कारोबारी ऋण के लिए साक्षात्कार 25 जनवरी सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लोग समय पर आवेदन पत्र जमा कराएं

जैसलमेर , 23 जनवरी। राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वारा जारी किये गये निर्देषानुसार अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब पिछडे व अल्प आय से संबंधित लोगो को कारोबारी ऋण जिला स्तर पर प्रदान किये जाने के लिए आवेदन पत्र आमत्रित किये गये थे।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के जिन लोगों ने कारोबारी ऋण के आवेदन पत्र भरकर कार्याल्य में जमा करवाये है। गौरतलब हैं कि उन आवेदन पत्रों को आवेदन पत्रों की आवष्यक जांच उपरान्त ऋण स्वीकृत करने बाबत जिला स्तरीय चयन कमेटी द्वारा सोमवर 25 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कार्यालय में साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थी को अपने मूल आवष्यक दस्तावेज सहित स्वंय उपस्थित होना आवष्यक है। अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने पर ऋण स्वीकृत नही किया जायेगा और जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी स्वंय की होगी।