शनिवार, 23 जनवरी 2016

बाड़मेर नगर परिषद् में फिर भुगतान घोटाला।।16 लाख का फर्जी भुगतान।

बाड़मेर नगर परिषद् में फिर भुगतान घोटाला।।16 लाख का फर्जी भुगतान।



बाड़मेर ईमानदारी का तमगा लगा कर दिखावा कर रहे नगर परिषद् बाड़मेर के आयुक्त द्वारा गत दिनों एक ठेकेदार को 16 लाख के करीब फर्जी भुगतान राजनितिक दबाव में करने की शिकायत कुछ लोगो ने भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर और मुख्यमंत्री को की हे।शिकायतकर्ता ने लिखा हे की मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान नगर परिषद् द्वारा तत्काल सडको के मरम्मत के कार्य इस ठेकेदार से कराये इस ठेकेदार द्वारा उस दौरान 16 लाख के कार्यो के भुगतान का बिल प्रस्तुत किया जिसे प्रथम सिरे से आयुक्त ने खारिज किया था।आयुक्त ने खुद माना था की ठेकेदार अपनी एम् बी खुद भआरके मनमर्जी से बिल बनाता हैं।इसीलिए भुगतान संभव नहीं।काफी दिनों तक भुगतान का मामला अटक रहा बाद में एक राजनेता के यहाँ पंचायती भी हुई जिसमे आयुक्त उपस्थित थे ।एक सप्ताह पूर्व 15 जनवरी को आयुक्त को ऐ सी बी हनुमानगढ़ द्वारा एक प्रकरण में तलब किया था।पेशी में जाने से पूर्व रात्रि को आनन् फानन में आयुक्त द्वारा ठेकेदार को 16 लाख का भुगतान कर दिया जो जांच का विषय हैं।ऐसे कई ठेकेदारो को भुगतान किया जी के भुगतान पहले रोक दिए।।पुरे मामले की जांच के लिए लिखा हे।BNT@###

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें