शुक्रवार, 15 जनवरी 2016

नई दिल्ली।BSNL ने कॉल रेट्स में की 80 फ़ीसदी की कटौती, अब देश में कहीं भी लगाओ कॉल सिर्फ 10 पैसे प्रति मिनिट



नई दिल्ली।BSNL ने कॉल रेट्स में की 80 फ़ीसदी की कटौती, अब देश में कहीं भी लगाओ कॉल सिर्फ 10 पैसे प्रति मिनिट


पेट्रोल-डीज़ल के दामों की घोषणा से आम आदमी को राहत मिली ही थी कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने भी कॉल रेट्स में 80 फ़ीसदी की भारी भरकम कटौती करते हुए अपने ग्राहकों की ख़ुशी दोगुनी कर दी।

बीएसएनएल ने अपने मौजूदा ग्राहकों को सस्ती कॉल दरें उपलब्ध कराने के मकसद से विशेष टैरिफ वाउचर का लाभ देने की घोषणा की है जिससे अब 10 पैसे प्रति मिनट की दर से पूरे देश में कॉल की जा सकेगी।

बीएसएनएल ने शुक्रवार को बताया कि हाल में नए ग्राहकों के लिए नया टैरिफ वाउचर पेश किया गया था जो अब सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए मान्य होगा। यह शनिवार से पूरे देश में उपलब्ध होगा।

इसके तहत 60 दिन की वैधता के साथ 88 रूपए के प्रति मिनट वाउचर पर बीएसएनएल के नेटवर्क पर पूरे देश में 10 पैसे प्रति मिनट कॉल की जा सकेगी, जबकि दूसरे नेटवर्क पर यह दर 30 पैसे प्रति मिनट होगी।

इसी तरह से 21 दिन की वैधता के साथ 42 रुपए प्रति सेेकेंड प्लान वाले वाउचर पर बीएसएनएल के नेटवर्क पर कॉल दर एक पैसा प्रति तीन सेकेंड की होगी और दूसरे नेटवर्क पर यह दो पैसे प्रति तीन सेकेंड होगी। इसके साथ ही कई और वाउचर हैं जिन पर 30 दिन और 90 दिन की वैधता के साथ ये दोनो कॉल दरें उपलब्ध हैं।

समदड़ी।नियम विरुद्ध बजरी खनन रुकवाने और करवाई के लिए।कलेक्टर को ज्ञापन।

समदड़ी।नियम विरुद्ध बजरी खनन रुकवाने और करवाई के लिए।कलेक्टर को ज्ञापन।


सुनील दवे 
समदड़ी निकट वर्ती रामपुरा के ग्रामीणों ने रिद्धि सिद्धि लिज धारी पर नियम विरुद्ध सहित ही मनमानी तरीके से खनन का आरोप लगाया ।ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया की खनन विभाग द्वारा जारी नियमावली की अवेहलना क4ते हुए बजरी खनन किया जा रहा हे।जिससे बॉडी नदी का पानी जिसमे पाली के कपड़ा उधोग का खराब पानी बिना ट्रीट किये हुए हर रंगा का केमिकल युक्त पानी लूणी नदी में दुन्धडा जिला जोधपुर से होते हुए अपने बाड़मेर जिले में आ रहा हे।रिद्धि सिद्धि द्वारा नियम के विरुद्ध जेसीबी द्वारा लम्बाई में करीब 300 मीटर व् चौड़ाई 4 मित्र की लम्बी खाई खोदने से लूणी नदी का प्रकृतिक बहाव जो पहले बहुत दूर था।उसकोंजदिक लाने से पेयजल स्त्रोत मात्र एक खुला कुआ पीएसडी का हे वो दूषित पानी से पिने योग्य नही रहेगा।। (1)कृषि आधारित कुओ के भी केमिकल युक्त पानी आने से फसले खराब हो रही हे।व् भविष्य में कृषि कार्य के पूर्ण बन्द होने से आमजन( मजदूर किसान मवेशी) को भारी समस्या होगी।। (2)गाँव में खारा व् दूषित पानी पिने से चरम रोग व् हड्डी जोड़ दर्द के मरीज बढ़ रहे हे।ग्रामीणों ने नियम विरुद्ध जेसीबी से खनन कार्य को रुकवाने का रामपुरा को राहत प्रदान करवाने की ।ज्ञापन में बात कही।साथ ही उग्र आंदोलन की भी चेत्तावनी दी। रामपुरा बजरी खनन मोका मुहायना करते तहसीलदार बद्रीदान चारण

बाडमेर जागरूक होकर सरकार की योजनाओ का लाभ उठाये - जोशी


बाडमेर जागरूक होकर सरकार की योजनाओ का लाभ उठाये - जोशी

सिणधरी मंें आयोजित हुआ ब्लाक युवा पडोस संसद कार्यक्रम


बाडमेर 15 जनवरी ( ) युवाओ के कोशल के लिये सरकार ने अलग से विभाग का सृजन करने के साथ राष्टीय कोशल मिशन एवम राष्टीय कोशल विकास नीति के साथ देश में छियहतर लाख युवाओ को कोशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । हम लोग भी कोशलता में पीछे नही रहे इसके लिये लक्ष्य निर्धारित कर पडित दीनदयाल कौशल योजना से जुड कर उसका लाभ उठाये ।

यह बात भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र एंवम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के तत्वाधान में सुभाष संस्थान सिणधरी में आयोजित युवा सप्ताह के तहत युवा संसद पहुच कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने व्यक्त किये । उन्होने युवाओ से प्रधानमंत्री द्वारा कल शनिवार से घोषित हो रही स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को भी अवश्य देखने की अपील की ।

जोशी ने इस अवसर पर पर्यावरण /शिक्षा/कोशल/प्रधानमंत्री जन-घन योजना के साथ अपने समस्याओ को स्थानीय स्तर पर आपसी विचार-विमर्श व संबघित अधिकारियो से मिलकर उसका निराकरण करने की आवश्यकता पर बल दिया ।

इस अवसर पर गंगाराम चैधरी प्राचार्य कि आज भी गांवो के अनेक ग्रामीण युवा जागरूकता के अभाव में सरकार की अनेक योजनाओ एंवम प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने संे वंचित रह जाते है । समय के साथ युवाओ को जागरूक होकर सरकार की हर योजनाओ की जानकारी रखने के साथ उसका लाभ उठाने की अपील की ।

कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते कान्तिलाल शर्मा/देवाराम खोथ व्यवस्थापक एंवम वगताराम इत्यादि ने बताया कि स्वच्छता अभियान समय की महत्ती आवश्यकता है । देश में बीमारियो का अधिकांशत कारण गंदगी है । इससे निजात दिलवाने में यूवा अहम भूमिका निभा सकते है । युवाओ ने इस अवसर पर सामाजिक कुरतियो को त्यागने का संकल्प लेते हुयंे कहा कि हम लोग स्वयं स्वच्छ रहने के साथ दूसरो को भी गंदगी न करने का भी संकल्प लिया । ग्रामीण क्षेत्र के युवा सरकार की योजनाओ का लाभ पूरी तरह से नही उठा पाते है ।

बाडमेर,खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री भड़ाना आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे



खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री भड़ाना आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे
बाडमेर, 15 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री हेमसिंह भड़ाना शनिवार 16 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री हेमसिंह भड़ाना 16 जनवरी को जोधपुर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जिला कलक्टर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने के बाद बाडमेर से सायं 5.00 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

26 तथा 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
बाडमेर, 15 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा 26 तथा 30 जनवरी, 2016 (गणतन्त्र दिवस व शहीद दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस में मदिरा, डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रहेगी तथा मदिरा, डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय विक्रय नहीं होगा।

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने बताया कि शुष्क दिवस की पालना के लिए सभी जिला आबकारी अधिकारियों एवं सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दलों को निर्देश दिए गए है तथा उन्हें तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत कार्मिकों को इस कार्य हेतु लगाया गया है। उन्होने बताया कि आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे उक्त दिवसों को अपनी समस्त दुकाने, गोदाम आदि बन्द रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञा पत्र की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

-0-

जिला पर्यटक विकास स्थाई समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 15 जनवरी। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की 18 जनवरी को दोपहर 4.00 बजे होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।

उक्त जानकारी पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के सहायक निदेशक विकास पाण्डया द्वारा दी गई।

-0-

बैठक 20 को
बाडमेर, 15 जनवरी। बाडमेर पंचायत समिति के समस्त कनिष्ठ तकनीकी सहायको, कनिष्ठ लिपिकों तथा ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक 20 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने समस्त कनिष्ठ तकनीकी सहायको, कनिष्ठ लिपिकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के आधार पर होगा शिक्षकों का मूल्यांकन- प्रो. देवनानी



विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के आधार पर होगा शिक्षकों का मूल्यांकन- प्रो. देवनानी

मकर संक्रांति पर शिक्षा राज्य मंत्राी ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर


अजमेर 15 जनवरी । जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है। शिक्षक वर्ग भी सरकार के इन प्रयासों में कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करे। आगामी दिनों में शिक्षकों का मूल्यांकन उनके विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के आधार पर होगा। विद्यार्थी वर्ग भी अपनी जिम्मेदारी समझे और मन लगाकर पढ़ाई करे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घी मण्डी, नागफणी और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दाता नगर में विद्यार्थियों को सुहानी सर्दी संस्था की ओर से स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश के स्कूलों में कई सालों से रिक्त पड़े पदों को पदोन्नति के जरिए भरा गया है। शिक्षकों की सालों से लम्बित मांगों को पूरा किया गया है। अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है। सरकार अपने प्रयासांे में कोई कमी नहीं रख रही है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए भी पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जा रहे है। निशुल्क शिक्षा और मिड डे मील के साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटाॅप एवं स्कूटी वितरण जैसी योजनाए भी लागू की गई है। बालिकाओं को साईकिल वितरण, ट्रांसपोर्ट वाऊचर एवं गार्गी पुरस्कार जैसी योजनाएं लागू हुई है। इसके अतिरिक्त भी कई तरह से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विद्यार्थी वर्ग अपनी जिम्मेदारी समझे और मन लगाकर पढ़े, देश व समाज का नाम रोशन करे।

प्रो. देवनानी ने कहा कि शिक्षक वर्ग सरकार के इन प्रयासों में पूरा सहयोग प्रदान करे। सरकारी विद्यालयों के बच्चों के शैक्षणिक स्तर की समय समय पर जांच की जाएगी और इसके आधार पर ही शिक्षकों का मूल्यांकन होगा। अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इस साल से आठवी बोर्ड परीक्षा प्रणाली लागू की गई है। शिक्षक विद्यार्थियों को पूरी गम्भीरता के साथ पढ़ाए ताकि उनका परिणाम अच्छा आए।

शिक्षक की भूमिका में नजर आए शिक्षा राज्य मंत्राी

स्कूलों में इन कार्यक्रमों के दौरान शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। विद्यार्थियों से उन्हें पढ़ाए जाने वाले पाठों के बारे में भी पूछा । उन्होंने स्कूल यूनिफार्म में नहीं आने वाले बच्चों को समझाया। साथ ही उन्हें हाथ धोकर खाना खाने का महत्व भी समझाया। शिक्षा राज्य मंत्राी ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे तन और मन स्वस्थ होता है।

इस अवसर पर पार्षद कुन्दन वैष्णव, महेन्द्र जादम, सीताराम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


देश की जड़ों से जुड़ा हो औद्योगिक विकास - प्रो. देवनानी

डी.ए.वी. काॅलेज में राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन

एन्टरप्रन्योरशिप ग्लोबल इकाॅनोमी एण्ड सस्टेनेबल डवलपमेंट फाॅर डवलेपिंग इण्डिया विषय पर हो रही है सेमीनार

अजमेर 15 जनवरी । जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश का वास्तविक विकास तभी संभव है जब यह देश की जड़ों से जुड़ा हो। देश की विभिन्न जरूरतों का उत्पादन देश में देशी उद्योगों द्वारा किया जाना चाहिए। साथ ही हमें काम काज में भी देश को सर्वाेपरि रखकर सोचने की आवश्यकता है।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज डी.ए.वी. काॅलेज में एन्टरप्रन्योरशिप ग्लोबल इकाॅनोमी एण्ड सस्टेनेबल डवलपमेंट फाॅर डवलेपिंग इण्डिया विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उद्यम हमारा स्वभाव है और यह हमारी सदियों की आदतों से जुड़ा हुआ है। अर्थ व्यवस्था राष्ट्र की रीढ होती है और अब इस पर गंभीरता के साथ चिंतन मनन की आवश्यकता है। भारत की अर्थ व्यवस्था और विकास तभी सही मायनों में सफल साबित होंगे जब इनका जुड़ाव हमारी जड़ों से होगा।

उन्होंने कहा कि आजादी के तुरन्त पश्चात हमारी अर्थ व्यवस्था को जो दिशा मिलनी चाहिए थी वह नही मिल पायी। कभी समाजवाद तो कभी पूंजीवाद हमारी सोच पर हावी रहे जबकि सही मायने में इन्हें देश की जड़ों पर आधारित होना चाहिए था। अर्थ व्यवस्था का जड़ों से जुड़ाव जानना हो तो हमे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को समझना होगा। आज आवश्यकता हैं कि हम युग की चीजों को देशानुकूल एवं देश की चीजों को युगानुकूल बनाए। इस सोच से सारी समस्याएं स्वतः ही हल होती जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए शानदार काम कर रही है। हाल ही आयोजित रिसर्जेंट राजस्थान में तीन लाख करोड़ से अधिक के एम.ओ.यू. राजस्थान को उद्योगों के क्षेत्रा में अग्रणी पंक्ति में ले आएंगे। इसके साथ ही हुनरमंद युवाआंे को तैयार करने का राज्य सरकार का प्रयास भी बेहद सफल साबित हो रहा है। प्रदेश में बढ़ी संख्या में युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षत किया जा रहा है। आने वाले समय में राजस्थान उद्योगों में प्रशिक्षित युवाओं की जरूरतों को पूरा करने वाला प्रमुख राज्य बनेगा।

प्रो. देवनानी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे तीन आई- इनीशिएटिव, इनोवेशन, इन्टेलीजेन्सी तथा तीन सी - कम्यूनिकेशन, क्रियेटिविटी और कान्फिडेन्स को जीवन में शामिल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाए। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक इस्तेमाल का आग्रह किया।

सेमीनार के उद्घाटन समारोह को प्राचार्य डाॅ. अनूप कुमार, मुुख्य वक्ता डाॅ. आशीष पारीक आदि ने भी सम्बोधित कर विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सेमीनार के सम्भागी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में आबंटित धनराशि का सहीं सदुपयोग हो एवं विकास कार्याें के नए आयाम स्थापित हों- बाडमेर सांसद चैधरी



केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में आबंटित धनराशि का सहीं सदुपयोग हो एवं विकास कार्याें के नए आयाम स्थापित हों- बाडमेर सांसद चैधरी

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष

जैसलमेर 15 जनवरी/ बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें जो भी धनराशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग हो एवं इससे जिले में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित हों। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का आमजन को पूरा लाभ मिलें, उसी पालना में समय सीमा के अंतर्गत इनकी क्रियान्विति की जावें एवं जो भी केन्द्र सरकार की योजना में विकास कार्य स्वीकृत किए जाते है उनको पूर्ण रूप से समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र के कार्यों को समय सीमा में ही कराने पर विशेष जोर दिया ताकि इसका सीधा लाभ जनता को मिलें। उन्हांेने इसमें देरी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जिला कलक्टर को अनुषासन कार्यवाही अमल मे लाने की बात कही।

सांसद कर्नल चैधरी शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतानसिंह राठोड, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, प्रधान पंचायत समिति सांकडा अमतुल्ला मेहर, उपवनसंरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, अनुप के.आर., समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी, उम्मेद इणखिया, श्रीमती राहुल जैन, अरुण पुरोहित के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थे।

सांसद चैधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएं जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित एवं जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित का प्रावधान किया गया है ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी परस्पर समन्वय बनाए रखकर लोगो की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य को अंजाम दें।

उन्होंने महानरेगा कार्य को गंभीरता से लिया, इसमें स्थायी महत्व के कार्य करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे विभिन्न विभागों के साथ कन्वर्जेन्स करके स्थायी महत्व के कार्यों को ज्यादा से ज्यादा लिए जाए। उन्होंने इस योजना में जो तालाब एवं नाडी के कार्य लिए जाते है एवं वे उपयोगी नही है तो ऐसे कार्यों को इसमें नही लिया जावें। उन्होंने महानरेगा में भी स्थायी संपतियो का परिनिर्माण कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग करावें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पेयजल, वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों को अपने वार्षिक प्लान में अधिक से अधिक कन्वर्जेन्स के कार्य लेने पर जोर दिया। उन्होंने इस योजना में नहरी क्षेत्र में खाला कवरिंग, नहर की सफाई इत्यादि के कार्य भी लेने पर विशेष जोर दिया। उन्हांेने कृषि विभाग के आबंटित लक्ष्य में 60 प्रतिषत कार्य नरेगा के साथ कनर्वेजेन्स के तहत लेने पर विषेष जोर दिया।

उन्होंने बैठक में महानरेगा, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिषन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, अनुसूचित जनजाति कार्यक्रम, पिछडा क्षेत्र अनुदान निधि सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजाओं के क्रियान्वन एवं प्रगति की विस्तार से अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं सख्त हिदायत दी कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं बरती जावें एवं समय पर इसकी क्रियान्विति सुनिष्चित की जावें।

सांसद चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए उन गांव को भी सम्मिलित करते हुए प्रस्ताव तैयार कर भेजे साथ ही इस योजना में जिन सडको का गारण्टी कार्यकाल पूरा हो गया है उन सडको के मरम्मत के प्रस्ताव तैयार किये जावे।

सांसद चैधरी ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं जिले के सभी घरों के वासिन्दे अपने घरों में शौचालय का निर्माण करे, इसके लिए भी उन्हें प्रेरित किया जाएं। उन्होंने कहा कि लोग बाहर शौच नहीं करे इसके लिए भी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएं। उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि का लाभ भी अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जल ग्रहण परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना की प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि इसमें कोई भी राशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग हो एवं उस क्षेत्र के ग्रामीणों को पूरा लाभ मिलें। उन्होंने इस परियोंजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना को जोडते हुए जल संरक्षण एवं संग्रहण के कार्यो को अधिक से अधिक संख्या में लेने पर जोर दिया।उन्होंने नहरी क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, विधुत, सडक एवं पेयजल आदि की आधारभूत सुविधाओं को केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में लेने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत सभी घरों में बिजली कनेक्षन करने पर जोर दिया एवं अधीक्षण अभियन्ता एस.एल.सुखाडियां को निर्देष दिये कि वे इस योजना मंे नहरी एवं सीमा के दुरस्त क्षेत्र से विद्युत लाईन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से चालू करावे। उन्हांेने जिला कलक्टर से कहा कि इस योजना की प्रभावी माॅनेटरिंग करे।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान आजीविका मिशन द्वारा कौशल विकास के लिए जो भी प्रशिक्षण करवाए जा रहे है उसकी पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बेरसियाला सडक की मरम्मत के लिए डीएनपी से अनुमति लेकर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देष दिये। उन्होंने हेमा कोे सडक से जोडने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में प्रस्ताव देने, बीएडीपी में नए पानी के टैंकर के खरीद के प्रस्ताव लेने पर जोर दिया। उन्होंने बीएडीपी एवं अन्य योजनाओं में पानी बिजली एंव सडक इत्यादि जो सीधे जनता से जुडे हुए है उनमें कार्य समय सीमा में करवाये जाने पर विषेष बल दिया। उन्होंने सिंचित क्षेत्र विकास का एक डीविजन यहां पुनः खुलवाने की बात कही साथ ही अमरसागर में मीठा पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सांसद चैधरी को विश्वास दिलाया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाकर उनको समय पर करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बीएडीपी में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय सीमा के अतंर्गत स्वीकृत कार्यो को करावे। उन्होंने बताया कि महानरेगा मे चारागाह विकास एवं बागवानी को विकसित करने का पुरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भामाषाह एवं आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है उसमें गति लाने के पूरे प्रयास किए जाएगें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बैठक में बताया कि जिन पेंषन धारियों के खाते संख्या गलत लिख दिये गये हैं उनको सही कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने छोटे - छोटे गांवों मे भी भामाषाह एवं आधार कैम्प लगाने, जिन गांव में महानरेगा के तहत कार्य चालू नहीं है वहां कार्य प्रारम्भ करने पर जोर दिया।

समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी ने महानरेगा में नहरी क्षेत्र में खाला कवरिंग एवं खाला मरम्मत के कार्यों को लेने, नई पंचायतों में जोब कार्ड जारी कराने की बात कहीं। उन्हांेने जैसलमेर शहर में पानी की व्यवस्था नगर परिषद से पुनः पेयजल विभाग को देने एवं 90 आरडी पर पुल बनाने की बात कही।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को अपना खेत, अपना काम योजना मंे अधिक से अधिक कार्य प्रस्तावित करने पर जोर दिया।

---000---

जग विख्यात मरु समारोह की तैयारियों

व व्यवस्थाओं को लेकर बैठक षनिवार को


जैसलमेर 15 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दीवसीय सुविख्यात मरु समारोह 2016 के सफल आयोजन व व्यवस्थाओं तथा तैयारियों को लेकर 16 जनवरी षनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में बैठक का अयोजन रखा गया है।

सहायक निदेषक पर्यटन स्वागत केन्द्र अनिल पण्डया ने इस बैठक में भाग लेने वाले मरु महोत्सव कार्यक्रम व्यवस्थाओं से जुडे संबंधित सभी अधिकारीगण एवं पर्यटन व्यवसाईयों/होटल व्यवसाईयों और प्रायोजकों को इस बैठक में यथा समय आवष्यक रुप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

---000---

खाद्य, नागरिक और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री भडाना

रविवार को विभागीय अधिकारियो की बैठक लेंगे



जैसलमेर 15 जनवरी/ खाद्य,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राजस्थान मंत्री श्री हेमसिंह भडाना की अध्यक्षता में 17 जनवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक रखी गई है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि खाद्य मंत्री श्री भडाना 16 जनवरी को सांय जैसलमेर पहुचेंगे। इनकी जैसलमेर यात्रा के दौरान प्रोटोकोल का दायित्व जिला आबकारी अधिकारी जैसलमेर को सौंपा गया हैं।

---000--
स्वास्थ्य सेवाओं में लाये सुधार, योजना का मिलें लोगो को लाभ - सांसद चैधरी
सांसद चैधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आंवटित राषि का उपयोग समय पर पूरा नहीं करने को लिया गम्भीरता से

जैसलमेर 15 जनवरी/सांसद बाडमेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अब तक केन्द्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आंवटित की गई धन राषि का पूरा उपयोग समय पर नहीं होने को गम्भीरता से लिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में धनराषि का पूरा उपयोग करें एवं जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें। उन्होंने मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं पर विषेष ध्यान देने के साथ ही संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने, मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत देय सुविधाओं का पुरा लाभ प्रदान करने पर जोर दिया।

सांसद चैधरी षुक्रवार को जिला स्वास्थ्य एवं सतर्कता निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत संचालित जननी सुरक्ष योजना, जननी षिषु सुरक्षा योजना, षिषु स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आषा सहयोगनीय योजना, राष्ट्रीय बाल एवं किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं धीमी प्रगति को चिन्ताजनक बताया तथा निर्देष दिये ंकि वे ष्षेष रहे ढाई माह में जो भी राषि खर्च करें उसकी पूरी उपयोगिता सुनिष्चित हो। उन्होंने इस राषि के खर्च में अनियमितता नहीं बरतने पर जोर दिया एवं इसकी आॅडिट कराने की आवष्यकता जताई।

विधायक छोटू सिंह भाटी ने सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं से संबंधित बोर्ड प्रदर्षित करने के निर्देष दिये ताकि इन योजनाओं मे क्या लाभ मिलता है उसकी आमजन को जानकारी हो। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों मे प्रगति लाकर समय पर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देष दिये। उन्होंने झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के कडे निर्देष दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं उनमें अब तक हुई प्रगति के बारे मे अवगत कराया। समिति सदस्य अरुण पुरोहित ने भी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करने पर बल दिया।

---000---

सांसद चैधरी ने प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि अर्जित करें - सांसद चैधरी



जैसलमेर 15 जनवरी/सांसद जैसलमेर बाडमेंर कर्नल सोनाराम चैधरी ने प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम की वर्ष 2014 - 15 एवं 2015-16 की प्रगति की समीक्षा करतें हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को समय पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनकों स्वरोजगार का अवसर प्रदान करें। उन्होंने इस योजना में गरीब तबके के लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर विषेष बल दिया।

सांसद चैधरी ने ष्षुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मे यह निर्देष दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठोड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही समिति सदस्य खीमा राम, गोपाल सिंह महेचा, इकबाल खां, एवं सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद चैधरी ने लीड बैंक अधिकारी से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत अब तक की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे निर्धारित लक्ष्यों कें अनुरुप षिषु, किषोर एवं तरुण को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इस योजना में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के भी निर्देष दिये। उन्होंने आरसेठी एवं एम पाॅवर योजना की गतिविधियों की भी समीक्षा की एवं कौषल विकास पर विषेष जोर देने पर बल दिया। उन्होंने जिला कलक्टर को इन योजनाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग करने की भी बात कही।

महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एस. गुप्ता ने बैठक मे बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2014-15 में 103 युवाओं को 490.20 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया है तथा इन युवाओं को 122.11 लाख की मार्जिन मनी अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। उन्हांेने बताया कि वर्ष 2015-16 के अंतर्गत 50 के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिसके विरुद्ध 100 आवेदन पत्र ऋण के लिए बैंको में प्रेषित किये गये है तथा अब तक 244.55 लाख का ऋण स्वीकृत करवाते हुए 10 युवाओं को 48.15 लाख का ऋण वितरण किया जा चूका है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति के बारे मे अवगत कराया।

-सांसद चैधरी ने सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, रमसा एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की

शिक्षा के स्तर में सुधार लाने व सुदृढीकरण के कार्यों की गुणवता बनाएं रखें - सांसद चैधरी,



जैसलमेर 15 जनवरी/ बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जो धनराशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग होना चाहिए एवं यह लगना चाहिए कि इस धनराशि के व्यय होने से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रमसा में वार्षिक कार्ययोजना समिति में अनुमोदन कराने के बाद ही उसको लागू किया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी कार्य कराए जाते है उसकी गुणवता बनी रहें एवं इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए।

सांसद चैधरी ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित सर्वशिक्षा अभियान, मिड-डे-मील कार्यक्रम, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, विधायक पोकरण शैतान सिंह भाटी, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डिण्डोर, रमसा के एडीपीसी दलपतसिंह, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार विश्नोई उपस्थित थे।

उन्हांेने बैठक में मिड - डे- मील कार्यक्रम में सुधार लाने के निर्देष दिये एवं उसकी गुणवता की समय - समय पर जांच कराने पर जोर दिया। उन्होंने स्वामी विवेकान्नद राजकीय माॅडल विधालय जैसलमेर में ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य नहीं करने पर अधिषाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को इसकी जांच करके उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दियें एवं समय पर ष्षीध्र ही कार्य पूरा कराने पर जोर दिया।

सांसद चैधरी ने सर्व शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं इसके प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्व शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं विधायक के साथ ही जनप्रतिनिधियों से कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में जो लोक शिक्षा केन्द्र प्रेरको द्वारा संचालित किए जा रहे है, उसका निरीक्षण करें एवं यह देखे कि वास्तव में इन केन्द्रों से लोग साक्षर या शिक्षित हो रहे है या नहीं। उन्होंने कहा कि जो प्रेरक सही ढंग से केन्द्र संचालित नही कर रहे है उनको हटाने की कार्यवाहीं करावें।

जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने कहा कि रमसा के तहत संचालित गतिविधियों की प्रभावी माॅनेटरिंग की जा रही है।

---000---



अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें 


पीसीपीएनडीटी की बैठक 20 जनवरी को
अजमेर 15 जनवरी। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीएनडीटी) लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत गठित सलाहकार समिति की बैठक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित होगी। इसमें सोनोग्राफी संस्थाओं के नवीनीकरण, पंजीकरण तथा अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विति पर विचार विमर्श किया जाएगा।


राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का चिकित्सा शिविर सोमवार को ब्यावर मेंअजमेर 15 जनवरी। जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की चल चिकित्सा ईकाई के द्वारा सोमवार 18 जनवरी को प्रातः दस बजे से ब्यावर के विनोद नगर स्थित जैन जवाहर मित्रा मण्डल भवन में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा श्ाििवर का आयोजन किया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अधिक दृष्टि से पिछड़े व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। रविवार को संस्थान द्वारा नागौर के मकराना कस्बे में भी उपचार किया जाएगा।


कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्तअजमेर 15 जनवरी। गणतन्त्रा दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में आयोजित होने वाले संास्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाने के लिए अजमेर तहसीलदार वेद प्रकाश गोयल को कार्यवाहक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग में कोषालय के लेखाधिकारी द्वितीय कमल कुमार मनोचा, कनिष्ठ लिपिक घनश्याम नेपालपुरी तथा धन्ना सिंह को लगाया गया है।


सूखा दिवस घोषितअजमेर 15 जनवरी। जिले में पंचायत संस्थाओं के उप चुनावों के मध्य नजर निर्वाचन क्षेत्रा तथा उसके लगते हुए पांच किलोमीटर के परिधीय क्षेत्रा में 20 जनवरी सांय 5 बजे से 22 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।


ईवीएम का रेण्डमाईजेशन 19 जनवरी कोअजमेर 15 जनवरी। ग्राम पंचायत माकड़वाली, सेंदरिया,हाथीखेड़ा, घूघरा, नारेली, कायड़, सोमलपुर, तबीजी तथा दौराई के सरपंच एवं थल में सरपंच तथा 11 वार्ड पंचों के उपचुनाव ईलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से करवाएं जाएंगे। इसके लिए ईवीएम का रेण्डमाईजेशन 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में किया जाएगा।




जिले में धारा 144 के तहत निषेघाज्ञा लागूअजमेर 15 जनवरी। उप जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी ग्राम पंचायतों सोमलपुर, तबीजी, दौराई, सेंदरिया, नारेली, घूघरा, कायड़, माकड़वाली, गेगल, के स्थानीय पंचायत राज निकायों के चुनावों को शांतिपूर्वक, स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए धारा 144 के तहत संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 17 जनवरी से 24 जनवरी मध्य रात्रि तक जारी निषेघाज्ञा में विभिन्न प्रतिबंध लगाए हैं जिनमें कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्रा-शस्त्रा, प्रतिबंधित हथियार, लाठी आदि लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा तथा ना ही प्रदर्शन करेगा, कोई भी व्यक्ति किसी भी मतदाता को परोक्ष या अपरोक्ष व सांकेतिक रूप से ना तो डराएगा और ना धमकायेगा और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को इसके लिए उत्साहित एवं प्रेरित करेगा, उत्तेजनात्मक, साम्प्रदायिक तथा जातीय तनाव उत्पन्न करने वाले आपत्तिजनक भाषण एवं नारेबाजी नहीं करेगा एवं ना ही आपत्तिजनक सामग्री का मुद्रण, प्रकाशन एवं वितरण करेगा। आपत्तिजनक सामग्री एवं जातीय तनाव व साम्प्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी आॅडियो-वीडियों कैसेट या सीडी अथवा अन्य किसी भी इलेक्ट्रोनिक माध्यम से प्रचार-प्रसार नहीं करेगा, किसी भी प्रकार का अत्यन्त ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ एवं घातक रासायनिक पदार्थ लेकर चलने एवं इसके उपयोग पर पाबन्दी रहेगी।
निषेघाज्ञा के अनुसार कोई भी व्यक्ति नियमों व निर्देशों की अवहेलना कर रैली का आयोजन नहीं करेगा, चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने या उसमें व्यवधान उत्पन्न करने, शांति भंग करने जैसे कार्य नहीं करेगा। सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा के सेवन एवं अन्य के उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा को लेकर आवागमन, विहित मात्रा से अधिक मदिरा के घर पर संग्रहण तथा सूखा दिवस पर मदिरा के क्रय-विक्रय पर पूर्ण पाबन्द रहेगा। रिटर्निंग आॅफिसर से लिखित में अनुमति प्राप्त करके ही लाउडस्पीकर का प्रयोग होगा जो रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। जुलूस, रैली, सभा आदि का आयोजन भी सक्षम पुलिस अधिकारी की अनुशंषा के पश्चात् संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति से ही होगा। सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक भवन, स्थल, सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों एंव सम्पत्तियों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री का लेखन व चित्राण नहीं होगा। इसके उपयोग के लिए संबंधित भवन मालिक व धारक की पूर्व लिखित सहमति लेना आवश्यक होगा। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डित करने की कार्यवाही की जाएगी।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरे 
 

जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान 17 को
जालोर 15 जनवरी -जिले में 17 जनवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा निःशुल्क पिलाई जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 17 जनवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित बूथों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा दूसरे व तीसरे दिवस शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा निःशुल्क पिलाई जायेगी। अभियान के लिए जिले में 1154 बूथ बनाये गये हैं तथा आवश्कतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भ्रमणशील दलों द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सघन पल्स पोलिया अभियान में जन भागीदारी बनाने तथा जिले को पोलियो से मुक्त बनाने का संकल्प घर-घर पहुंचाने के लिए 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालयों, प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, प्रत्येक राजस्व ग्राम (जहां प्राथमिक विद्यालय हैं) वहां पर जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशाल पल्स पोलियो जन चेतना रैली निकाली जायेगी जिसमें आम जनता, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं, राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रा-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ली जायेगी।

उन्होंने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवी संस्थाओं व राज्य कर्मचारियों से अपील की हैं कि वे सघन पल्स पोलियो अभियान में वांछित सहयोग प्रदान कर रैली एवं पल्स पोलियों अभियान को सफल बनावें।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत फोटो प्रदर्शनी 17 व 18 को
जालोर 15 जनवरी -जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत 17 व 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के तहत 17 व 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 18 को
जालोर 15 जनवरी - बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 18 जनवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी ।

---000---

स्टाम्प ड्यूटी में छूट व रियायत
जालोर 15 जनवरी - राज्य सरकार द्वारा पंजीयन एवं मुद्राक के मामलों में एमनेस्टी स्किम के अन्तर्गत स्टाम्प ड्यूटी में छूट व रियायत प्रदान की गई है जिसके तहत सम्बन्धित पक्षकार इसका नियमानुसार देय तिथि तक लाभ प्राप्त कर सकेगें।

जालोर उप पंजीयक सुश्री ममता लहुआ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 12 जनवरी 2016 को जारी अधिसूचना के तहत कलेक्टर (मुद्रांक) के न्यायालय में अधिसूचना दिनांक तक दर्ज एवं विचाराधीन मुद्रांक प्रकरणों में पक्षकारों द्वारा स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय राशि जमा कराने पर उस राशि पर देय ब्याज एवं शास्ति में रियायत व छूट देय होगी जिसके तहत बकाया स्टाम्प ड्यूटी राशि 13 जनवरी से 29 फरवरी, 2016 तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 100 प्रतिशत रियायत व छूट देय होगी वही बकाया स्टाम्प ड्यूटी की राशि 1 मार्च से 31 मार्च, 2016 की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 75 प्रतिशत रियायत व छूट प्रदान की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कलक्टर (मुद्रांक) द्वारा अधिसूचना की दिनांक तक निर्णित मुद्रांक प्रकरणों में निर्णय के फलस्वरूप स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय राशि जमा कराने पर उस राशि पर देय ब्याज व शास्ती में रियायत व छूट देय होगी जिसके तहत बकाया स्टाम्प ड्यूटी की राशि 13 जनवरी से 29 फरवरी,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 100 प्रतिशत की रियायत व छूट देय होगी तथा बकाया स्टाम्प ड्यूटी की राशि 1 मार्च से 31 मार्च,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 75 प्रतिशत रियायत व छूट देय होगी। जबकि राजस्थान कर बोर्ड, उच्च न्यायालय व अन्य न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में यदि पक्षकार द्वारा प्रकरण प्रत्याहरित (विड्रो) कर प्रत्याहरित करने का प्रमाण प्रस्तुत कर स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय बकाया राशि 13 जनवरी से 29 फरवरी तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 100 प्रतिशत तथा 1 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 75 प्रतिशत रियायत/छूट देय होगी।

उन्होंने बताया कि अधिसूचना के जारी होने की दिनांक से पूर्व कलक्टर (मुद्रांक) द्वारा निर्णित प्रकरण में यदि पक्षकार द्वारा अधिसूचना की दिनांक से पूर्व स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय सम्पूर्ण राशि जमा कराई जा चुकी हैं एवं ब्याज व शास्ती की राशि की 20 प्रतिशत राशि 13 जनवरी से 31 मार्च,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर शेष 80 प्रतिशत ब्याज एवं शास्ती की राशि की रियायत व छूट देय होगी। वही राजस्थान कर बोर्ड, उच्च न्यायालय व अन्य न्यायालयों में विचाराधीन जिन प्रकरणों में स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय सम्पूर्ण राशि अधिसूचना की दिनांक से पूर्व जमा कराई जा चुकी हैं उनमें पक्षकार द्वारा प्रकरण प्रत्याहरित (विड्रो) करने का प्रमाण प्रस्तुत करने एवं देय ब्याज एवं शास्ती की राशि 20 प्रतिशत राशि 31 जनवरी से 31 मार्च,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर शेष 80 प्रतिशत ब्याज एवं शास्ती की राशि की रियायत व छूट देय होगी। इस प्रकार के किसी प्रकरण में पूर्व में अदा किये जा चुके स्टाम्प शुल्क व अन्य राशि का प्रतिदाय (रिफण्ड) नहीं होगी।

---000---

बाकरा रोड में नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही
जालोर 15 जनवरी - चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को बाकरा रोड ग्राम में एक नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि जिले में नीम हकीमों की ओर से ग्रामीण जनता को लूटने व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की समय-समय पर प्राप्त शिकायतों पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में औषधि नियन्त्राण अधिकारी पंकज गेहलोत एवं सरत के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दिनेश कुमार द्वारा बाकरा रोड ग्राम में शुक्रवार को एक नीम हकीम अनाडी भद्र के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाकर पुलिस थाना बागरा में प्रकरण दर्ज करवाया गया।

उन्होंने बताया कि नीम हकीम अनाडी भद्र के विरूद्ध पूर्व में भी 17 जुलाई 2014 को प्रकरण दर्ज करवाया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

---000---

चारण/दवे/150116

गुरुवार, 14 जनवरी 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ,सोन तालाब श्रमदान अभियान के पोस्टर बैनर का विमोचन


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ,सोन तालाब श्रमदान अभियान के पोस्टर बैनर का विमोचन

रविवार को जुटेंगे युवा सोन तालाब की सफाई में

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले सोन तालाब में श्रमदान और सफाई अभियान के गुरूवार को स्थानीय डाक बंगलो में पोस्टर और बैनर के विमोचन ग्रुप के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया ,बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक सोन तालाब में ग्रुप द्वारा सामूहिक श्रमदान और सफाई अभियान का कार्यक्रम रविवार को रखा गया हैं जिसमे नगर परिषद बाड़मेर और जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की श्रमदान अभियान के पोस्टर बैनर का विमोचन इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,अख्शी दान बारहट ,बाबूभाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,श्रीमती जय श्री खत्री ,दिलीप सिंह गोगादे ,पीताम्बर सोनी ,ललित छाजेड़ ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन सिंह सिसोदिया ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने किया ,पुरे शहर में स्वच्छता अभियान के बैनर पोस्टर जागरूकता के उद्देश्य से लगाए जाएंगे ,उन्होंने कहा की शहर के समस्त संस्थाओ और संगठनो को अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं