खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री भड़ाना आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे
बाडमेर, 15 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री हेमसिंह भड़ाना शनिवार 16 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री हेमसिंह भड़ाना 16 जनवरी को जोधपुर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जिला कलक्टर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने के बाद बाडमेर से सायं 5.00 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
26 तथा 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
बाडमेर, 15 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा 26 तथा 30 जनवरी, 2016 (गणतन्त्र दिवस व शहीद दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस में मदिरा, डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रहेगी तथा मदिरा, डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय विक्रय नहीं होगा।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने बताया कि शुष्क दिवस की पालना के लिए सभी जिला आबकारी अधिकारियों एवं सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दलों को निर्देश दिए गए है तथा उन्हें तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत कार्मिकों को इस कार्य हेतु लगाया गया है। उन्होने बताया कि आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे उक्त दिवसों को अपनी समस्त दुकाने, गोदाम आदि बन्द रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञा पत्र की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
-0-
जिला पर्यटक विकास स्थाई समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 15 जनवरी। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की 18 जनवरी को दोपहर 4.00 बजे होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।
उक्त जानकारी पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के सहायक निदेशक विकास पाण्डया द्वारा दी गई।
-0-
बैठक 20 को
बाडमेर, 15 जनवरी। बाडमेर पंचायत समिति के समस्त कनिष्ठ तकनीकी सहायको, कनिष्ठ लिपिकों तथा ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक 20 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने समस्त कनिष्ठ तकनीकी सहायको, कनिष्ठ लिपिकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें