केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में आबंटित धनराशि का सहीं सदुपयोग हो एवं विकास कार्याें के नए आयाम स्थापित हों- बाडमेर सांसद चैधरी
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष
जैसलमेर 15 जनवरी/ बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें जो भी धनराशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग हो एवं इससे जिले में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित हों। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का आमजन को पूरा लाभ मिलें, उसी पालना में समय सीमा के अंतर्गत इनकी क्रियान्विति की जावें एवं जो भी केन्द्र सरकार की योजना में विकास कार्य स्वीकृत किए जाते है उनको पूर्ण रूप से समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र के कार्यों को समय सीमा में ही कराने पर विशेष जोर दिया ताकि इसका सीधा लाभ जनता को मिलें। उन्हांेने इसमें देरी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जिला कलक्टर को अनुषासन कार्यवाही अमल मे लाने की बात कही।
सांसद कर्नल चैधरी शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतानसिंह राठोड, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, प्रधान पंचायत समिति सांकडा अमतुल्ला मेहर, उपवनसंरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, अनुप के.आर., समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी, उम्मेद इणखिया, श्रीमती राहुल जैन, अरुण पुरोहित के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थे।
सांसद चैधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएं जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित एवं जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित का प्रावधान किया गया है ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी परस्पर समन्वय बनाए रखकर लोगो की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य को अंजाम दें।
उन्होंने महानरेगा कार्य को गंभीरता से लिया, इसमें स्थायी महत्व के कार्य करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे विभिन्न विभागों के साथ कन्वर्जेन्स करके स्थायी महत्व के कार्यों को ज्यादा से ज्यादा लिए जाए। उन्होंने इस योजना में जो तालाब एवं नाडी के कार्य लिए जाते है एवं वे उपयोगी नही है तो ऐसे कार्यों को इसमें नही लिया जावें। उन्होंने महानरेगा में भी स्थायी संपतियो का परिनिर्माण कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग करावें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पेयजल, वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों को अपने वार्षिक प्लान में अधिक से अधिक कन्वर्जेन्स के कार्य लेने पर जोर दिया। उन्होंने इस योजना में नहरी क्षेत्र में खाला कवरिंग, नहर की सफाई इत्यादि के कार्य भी लेने पर विशेष जोर दिया। उन्हांेने कृषि विभाग के आबंटित लक्ष्य में 60 प्रतिषत कार्य नरेगा के साथ कनर्वेजेन्स के तहत लेने पर विषेष जोर दिया।
उन्होंने बैठक में महानरेगा, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिषन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, अनुसूचित जनजाति कार्यक्रम, पिछडा क्षेत्र अनुदान निधि सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजाओं के क्रियान्वन एवं प्रगति की विस्तार से अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं सख्त हिदायत दी कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं बरती जावें एवं समय पर इसकी क्रियान्विति सुनिष्चित की जावें।
सांसद चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए उन गांव को भी सम्मिलित करते हुए प्रस्ताव तैयार कर भेजे साथ ही इस योजना में जिन सडको का गारण्टी कार्यकाल पूरा हो गया है उन सडको के मरम्मत के प्रस्ताव तैयार किये जावे।
सांसद चैधरी ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं जिले के सभी घरों के वासिन्दे अपने घरों में शौचालय का निर्माण करे, इसके लिए भी उन्हें प्रेरित किया जाएं। उन्होंने कहा कि लोग बाहर शौच नहीं करे इसके लिए भी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएं। उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि का लाभ भी अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल ग्रहण परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना की प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि इसमें कोई भी राशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग हो एवं उस क्षेत्र के ग्रामीणों को पूरा लाभ मिलें। उन्होंने इस परियोंजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना को जोडते हुए जल संरक्षण एवं संग्रहण के कार्यो को अधिक से अधिक संख्या में लेने पर जोर दिया।उन्होंने नहरी क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, विधुत, सडक एवं पेयजल आदि की आधारभूत सुविधाओं को केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में लेने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत सभी घरों में बिजली कनेक्षन करने पर जोर दिया एवं अधीक्षण अभियन्ता एस.एल.सुखाडियां को निर्देष दिये कि वे इस योजना मंे नहरी एवं सीमा के दुरस्त क्षेत्र से विद्युत लाईन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से चालू करावे। उन्हांेने जिला कलक्टर से कहा कि इस योजना की प्रभावी माॅनेटरिंग करे।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान आजीविका मिशन द्वारा कौशल विकास के लिए जो भी प्रशिक्षण करवाए जा रहे है उसकी पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बेरसियाला सडक की मरम्मत के लिए डीएनपी से अनुमति लेकर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देष दिये। उन्होंने हेमा कोे सडक से जोडने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में प्रस्ताव देने, बीएडीपी में नए पानी के टैंकर के खरीद के प्रस्ताव लेने पर जोर दिया। उन्होंने बीएडीपी एवं अन्य योजनाओं में पानी बिजली एंव सडक इत्यादि जो सीधे जनता से जुडे हुए है उनमें कार्य समय सीमा में करवाये जाने पर विषेष बल दिया। उन्होंने सिंचित क्षेत्र विकास का एक डीविजन यहां पुनः खुलवाने की बात कही साथ ही अमरसागर में मीठा पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सांसद चैधरी को विश्वास दिलाया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाकर उनको समय पर करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बीएडीपी में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय सीमा के अतंर्गत स्वीकृत कार्यो को करावे। उन्होंने बताया कि महानरेगा मे चारागाह विकास एवं बागवानी को विकसित करने का पुरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भामाषाह एवं आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है उसमें गति लाने के पूरे प्रयास किए जाएगें।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बैठक में बताया कि जिन पेंषन धारियों के खाते संख्या गलत लिख दिये गये हैं उनको सही कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने छोटे - छोटे गांवों मे भी भामाषाह एवं आधार कैम्प लगाने, जिन गांव में महानरेगा के तहत कार्य चालू नहीं है वहां कार्य प्रारम्भ करने पर जोर दिया।
समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी ने महानरेगा में नहरी क्षेत्र में खाला कवरिंग एवं खाला मरम्मत के कार्यों को लेने, नई पंचायतों में जोब कार्ड जारी कराने की बात कहीं। उन्हांेने जैसलमेर शहर में पानी की व्यवस्था नगर परिषद से पुनः पेयजल विभाग को देने एवं 90 आरडी पर पुल बनाने की बात कही।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को अपना खेत, अपना काम योजना मंे अधिक से अधिक कार्य प्रस्तावित करने पर जोर दिया।
---000---
जग विख्यात मरु समारोह की तैयारियों
व व्यवस्थाओं को लेकर बैठक षनिवार को
जैसलमेर 15 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दीवसीय सुविख्यात मरु समारोह 2016 के सफल आयोजन व व्यवस्थाओं तथा तैयारियों को लेकर 16 जनवरी षनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में बैठक का अयोजन रखा गया है।
सहायक निदेषक पर्यटन स्वागत केन्द्र अनिल पण्डया ने इस बैठक में भाग लेने वाले मरु महोत्सव कार्यक्रम व्यवस्थाओं से जुडे संबंधित सभी अधिकारीगण एवं पर्यटन व्यवसाईयों/होटल व्यवसाईयों और प्रायोजकों को इस बैठक में यथा समय आवष्यक रुप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
---000---
खाद्य, नागरिक और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री भडाना
रविवार को विभागीय अधिकारियो की बैठक लेंगे
जैसलमेर 15 जनवरी/ खाद्य,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राजस्थान मंत्री श्री हेमसिंह भडाना की अध्यक्षता में 17 जनवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक रखी गई है।
जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि खाद्य मंत्री श्री भडाना 16 जनवरी को सांय जैसलमेर पहुचेंगे। इनकी जैसलमेर यात्रा के दौरान प्रोटोकोल का दायित्व जिला आबकारी अधिकारी जैसलमेर को सौंपा गया हैं।
---000--
स्वास्थ्य सेवाओं में लाये सुधार, योजना का मिलें लोगो को लाभ - सांसद चैधरी
सांसद चैधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आंवटित राषि का उपयोग समय पर पूरा नहीं करने को लिया गम्भीरता से
जैसलमेर 15 जनवरी/सांसद बाडमेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अब तक केन्द्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आंवटित की गई धन राषि का पूरा उपयोग समय पर नहीं होने को गम्भीरता से लिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में धनराषि का पूरा उपयोग करें एवं जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें। उन्होंने मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं पर विषेष ध्यान देने के साथ ही संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने, मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत देय सुविधाओं का पुरा लाभ प्रदान करने पर जोर दिया।
सांसद चैधरी षुक्रवार को जिला स्वास्थ्य एवं सतर्कता निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत संचालित जननी सुरक्ष योजना, जननी षिषु सुरक्षा योजना, षिषु स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आषा सहयोगनीय योजना, राष्ट्रीय बाल एवं किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं धीमी प्रगति को चिन्ताजनक बताया तथा निर्देष दिये ंकि वे ष्षेष रहे ढाई माह में जो भी राषि खर्च करें उसकी पूरी उपयोगिता सुनिष्चित हो। उन्होंने इस राषि के खर्च में अनियमितता नहीं बरतने पर जोर दिया एवं इसकी आॅडिट कराने की आवष्यकता जताई।
विधायक छोटू सिंह भाटी ने सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं से संबंधित बोर्ड प्रदर्षित करने के निर्देष दिये ताकि इन योजनाओं मे क्या लाभ मिलता है उसकी आमजन को जानकारी हो। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों मे प्रगति लाकर समय पर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देष दिये। उन्होंने झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के कडे निर्देष दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं उनमें अब तक हुई प्रगति के बारे मे अवगत कराया। समिति सदस्य अरुण पुरोहित ने भी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करने पर बल दिया।
---000---
सांसद चैधरी ने प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि अर्जित करें - सांसद चैधरी
जैसलमेर 15 जनवरी/सांसद जैसलमेर बाडमेंर कर्नल सोनाराम चैधरी ने प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम की वर्ष 2014 - 15 एवं 2015-16 की प्रगति की समीक्षा करतें हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को समय पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनकों स्वरोजगार का अवसर प्रदान करें। उन्होंने इस योजना में गरीब तबके के लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर विषेष बल दिया।
सांसद चैधरी ने ष्षुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मे यह निर्देष दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठोड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही समिति सदस्य खीमा राम, गोपाल सिंह महेचा, इकबाल खां, एवं सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद चैधरी ने लीड बैंक अधिकारी से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत अब तक की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे निर्धारित लक्ष्यों कें अनुरुप षिषु, किषोर एवं तरुण को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इस योजना में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के भी निर्देष दिये। उन्होंने आरसेठी एवं एम पाॅवर योजना की गतिविधियों की भी समीक्षा की एवं कौषल विकास पर विषेष जोर देने पर बल दिया। उन्होंने जिला कलक्टर को इन योजनाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग करने की भी बात कही।
महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एस. गुप्ता ने बैठक मे बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2014-15 में 103 युवाओं को 490.20 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया है तथा इन युवाओं को 122.11 लाख की मार्जिन मनी अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। उन्हांेने बताया कि वर्ष 2015-16 के अंतर्गत 50 के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिसके विरुद्ध 100 आवेदन पत्र ऋण के लिए बैंको में प्रेषित किये गये है तथा अब तक 244.55 लाख का ऋण स्वीकृत करवाते हुए 10 युवाओं को 48.15 लाख का ऋण वितरण किया जा चूका है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति के बारे मे अवगत कराया।
-सांसद चैधरी ने सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, रमसा एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की
शिक्षा के स्तर में सुधार लाने व सुदृढीकरण के कार्यों की गुणवता बनाएं रखें - सांसद चैधरी,
जैसलमेर 15 जनवरी/ बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जो धनराशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग होना चाहिए एवं यह लगना चाहिए कि इस धनराशि के व्यय होने से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रमसा में वार्षिक कार्ययोजना समिति में अनुमोदन कराने के बाद ही उसको लागू किया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी कार्य कराए जाते है उसकी गुणवता बनी रहें एवं इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए।
सांसद चैधरी ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित सर्वशिक्षा अभियान, मिड-डे-मील कार्यक्रम, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, विधायक पोकरण शैतान सिंह भाटी, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डिण्डोर, रमसा के एडीपीसी दलपतसिंह, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार विश्नोई उपस्थित थे।
उन्हांेने बैठक में मिड - डे- मील कार्यक्रम में सुधार लाने के निर्देष दिये एवं उसकी गुणवता की समय - समय पर जांच कराने पर जोर दिया। उन्होंने स्वामी विवेकान्नद राजकीय माॅडल विधालय जैसलमेर में ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य नहीं करने पर अधिषाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को इसकी जांच करके उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दियें एवं समय पर ष्षीध्र ही कार्य पूरा कराने पर जोर दिया।
सांसद चैधरी ने सर्व शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं इसके प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्व शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं विधायक के साथ ही जनप्रतिनिधियों से कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में जो लोक शिक्षा केन्द्र प्रेरको द्वारा संचालित किए जा रहे है, उसका निरीक्षण करें एवं यह देखे कि वास्तव में इन केन्द्रों से लोग साक्षर या शिक्षित हो रहे है या नहीं। उन्होंने कहा कि जो प्रेरक सही ढंग से केन्द्र संचालित नही कर रहे है उनको हटाने की कार्यवाहीं करावें।
जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने कहा कि रमसा के तहत संचालित गतिविधियों की प्रभावी माॅनेटरिंग की जा रही है।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें