शुक्रवार, 15 जनवरी 2016

नई दिल्ली।BSNL ने कॉल रेट्स में की 80 फ़ीसदी की कटौती, अब देश में कहीं भी लगाओ कॉल सिर्फ 10 पैसे प्रति मिनिट



नई दिल्ली।BSNL ने कॉल रेट्स में की 80 फ़ीसदी की कटौती, अब देश में कहीं भी लगाओ कॉल सिर्फ 10 पैसे प्रति मिनिट


पेट्रोल-डीज़ल के दामों की घोषणा से आम आदमी को राहत मिली ही थी कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने भी कॉल रेट्स में 80 फ़ीसदी की भारी भरकम कटौती करते हुए अपने ग्राहकों की ख़ुशी दोगुनी कर दी।

बीएसएनएल ने अपने मौजूदा ग्राहकों को सस्ती कॉल दरें उपलब्ध कराने के मकसद से विशेष टैरिफ वाउचर का लाभ देने की घोषणा की है जिससे अब 10 पैसे प्रति मिनट की दर से पूरे देश में कॉल की जा सकेगी।

बीएसएनएल ने शुक्रवार को बताया कि हाल में नए ग्राहकों के लिए नया टैरिफ वाउचर पेश किया गया था जो अब सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए मान्य होगा। यह शनिवार से पूरे देश में उपलब्ध होगा।

इसके तहत 60 दिन की वैधता के साथ 88 रूपए के प्रति मिनट वाउचर पर बीएसएनएल के नेटवर्क पर पूरे देश में 10 पैसे प्रति मिनट कॉल की जा सकेगी, जबकि दूसरे नेटवर्क पर यह दर 30 पैसे प्रति मिनट होगी।

इसी तरह से 21 दिन की वैधता के साथ 42 रुपए प्रति सेेकेंड प्लान वाले वाउचर पर बीएसएनएल के नेटवर्क पर कॉल दर एक पैसा प्रति तीन सेकेंड की होगी और दूसरे नेटवर्क पर यह दो पैसे प्रति तीन सेकेंड होगी। इसके साथ ही कई और वाउचर हैं जिन पर 30 दिन और 90 दिन की वैधता के साथ ये दोनो कॉल दरें उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें