समदड़ी।नियम विरुद्ध बजरी खनन रुकवाने और करवाई के लिए।कलेक्टर को ज्ञापन।
सुनील दवे
समदड़ी निकट वर्ती रामपुरा के ग्रामीणों ने रिद्धि सिद्धि लिज धारी पर नियम विरुद्ध सहित ही मनमानी तरीके से खनन का आरोप लगाया ।ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया की खनन विभाग द्वारा जारी नियमावली की अवेहलना क4ते हुए बजरी खनन किया जा रहा हे।जिससे बॉडी नदी का पानी जिसमे पाली के कपड़ा उधोग का खराब पानी बिना ट्रीट किये हुए हर रंगा का केमिकल युक्त पानी लूणी नदी में दुन्धडा जिला जोधपुर से होते हुए अपने बाड़मेर जिले में आ रहा हे।रिद्धि सिद्धि द्वारा नियम के विरुद्ध जेसीबी द्वारा लम्बाई में करीब 300 मीटर व् चौड़ाई 4 मित्र की लम्बी खाई खोदने से लूणी नदी का प्रकृतिक बहाव जो पहले बहुत दूर था।उसकोंजदिक लाने से पेयजल स्त्रोत मात्र एक खुला कुआ पीएसडी का हे वो दूषित पानी से पिने योग्य नही रहेगा।। (1)कृषि आधारित कुओ के भी केमिकल युक्त पानी आने से फसले खराब हो रही हे।व् भविष्य में कृषि कार्य के पूर्ण बन्द होने से आमजन( मजदूर किसान मवेशी) को भारी समस्या होगी।। (2)गाँव में खारा व् दूषित पानी पिने से चरम रोग व् हड्डी जोड़ दर्द के मरीज बढ़ रहे हे।ग्रामीणों ने नियम विरुद्ध जेसीबी से खनन कार्य को रुकवाने का रामपुरा को राहत प्रदान करवाने की ।ज्ञापन में बात कही।साथ ही उग्र आंदोलन की भी चेत्तावनी दी। रामपुरा बजरी खनन मोका मुहायना करते तहसीलदार बद्रीदान चारण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें