शुक्रवार, 15 जनवरी 2016

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरे 
 

जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान 17 को
जालोर 15 जनवरी -जिले में 17 जनवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा निःशुल्क पिलाई जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 17 जनवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित बूथों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा दूसरे व तीसरे दिवस शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा निःशुल्क पिलाई जायेगी। अभियान के लिए जिले में 1154 बूथ बनाये गये हैं तथा आवश्कतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भ्रमणशील दलों द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सघन पल्स पोलिया अभियान में जन भागीदारी बनाने तथा जिले को पोलियो से मुक्त बनाने का संकल्प घर-घर पहुंचाने के लिए 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालयों, प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, प्रत्येक राजस्व ग्राम (जहां प्राथमिक विद्यालय हैं) वहां पर जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशाल पल्स पोलियो जन चेतना रैली निकाली जायेगी जिसमें आम जनता, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं, राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रा-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ली जायेगी।

उन्होंने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवी संस्थाओं व राज्य कर्मचारियों से अपील की हैं कि वे सघन पल्स पोलियो अभियान में वांछित सहयोग प्रदान कर रैली एवं पल्स पोलियों अभियान को सफल बनावें।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत फोटो प्रदर्शनी 17 व 18 को
जालोर 15 जनवरी -जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत 17 व 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के तहत 17 व 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 18 को
जालोर 15 जनवरी - बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 18 जनवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी ।

---000---

स्टाम्प ड्यूटी में छूट व रियायत
जालोर 15 जनवरी - राज्य सरकार द्वारा पंजीयन एवं मुद्राक के मामलों में एमनेस्टी स्किम के अन्तर्गत स्टाम्प ड्यूटी में छूट व रियायत प्रदान की गई है जिसके तहत सम्बन्धित पक्षकार इसका नियमानुसार देय तिथि तक लाभ प्राप्त कर सकेगें।

जालोर उप पंजीयक सुश्री ममता लहुआ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 12 जनवरी 2016 को जारी अधिसूचना के तहत कलेक्टर (मुद्रांक) के न्यायालय में अधिसूचना दिनांक तक दर्ज एवं विचाराधीन मुद्रांक प्रकरणों में पक्षकारों द्वारा स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय राशि जमा कराने पर उस राशि पर देय ब्याज एवं शास्ति में रियायत व छूट देय होगी जिसके तहत बकाया स्टाम्प ड्यूटी राशि 13 जनवरी से 29 फरवरी, 2016 तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 100 प्रतिशत रियायत व छूट देय होगी वही बकाया स्टाम्प ड्यूटी की राशि 1 मार्च से 31 मार्च, 2016 की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 75 प्रतिशत रियायत व छूट प्रदान की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कलक्टर (मुद्रांक) द्वारा अधिसूचना की दिनांक तक निर्णित मुद्रांक प्रकरणों में निर्णय के फलस्वरूप स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय राशि जमा कराने पर उस राशि पर देय ब्याज व शास्ती में रियायत व छूट देय होगी जिसके तहत बकाया स्टाम्प ड्यूटी की राशि 13 जनवरी से 29 फरवरी,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 100 प्रतिशत की रियायत व छूट देय होगी तथा बकाया स्टाम्प ड्यूटी की राशि 1 मार्च से 31 मार्च,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 75 प्रतिशत रियायत व छूट देय होगी। जबकि राजस्थान कर बोर्ड, उच्च न्यायालय व अन्य न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में यदि पक्षकार द्वारा प्रकरण प्रत्याहरित (विड्रो) कर प्रत्याहरित करने का प्रमाण प्रस्तुत कर स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय बकाया राशि 13 जनवरी से 29 फरवरी तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 100 प्रतिशत तथा 1 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती में 75 प्रतिशत रियायत/छूट देय होगी।

उन्होंने बताया कि अधिसूचना के जारी होने की दिनांक से पूर्व कलक्टर (मुद्रांक) द्वारा निर्णित प्रकरण में यदि पक्षकार द्वारा अधिसूचना की दिनांक से पूर्व स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय सम्पूर्ण राशि जमा कराई जा चुकी हैं एवं ब्याज व शास्ती की राशि की 20 प्रतिशत राशि 13 जनवरी से 31 मार्च,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर शेष 80 प्रतिशत ब्याज एवं शास्ती की राशि की रियायत व छूट देय होगी। वही राजस्थान कर बोर्ड, उच्च न्यायालय व अन्य न्यायालयों में विचाराधीन जिन प्रकरणों में स्टाम्प ड्यूटी पेटे देय सम्पूर्ण राशि अधिसूचना की दिनांक से पूर्व जमा कराई जा चुकी हैं उनमें पक्षकार द्वारा प्रकरण प्रत्याहरित (विड्रो) करने का प्रमाण प्रस्तुत करने एवं देय ब्याज एवं शास्ती की राशि 20 प्रतिशत राशि 31 जनवरी से 31 मार्च,2016 तक की अवधि में जमा कराने पर शेष 80 प्रतिशत ब्याज एवं शास्ती की राशि की रियायत व छूट देय होगी। इस प्रकार के किसी प्रकरण में पूर्व में अदा किये जा चुके स्टाम्प शुल्क व अन्य राशि का प्रतिदाय (रिफण्ड) नहीं होगी।

---000---

बाकरा रोड में नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही
जालोर 15 जनवरी - चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को बाकरा रोड ग्राम में एक नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि जिले में नीम हकीमों की ओर से ग्रामीण जनता को लूटने व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की समय-समय पर प्राप्त शिकायतों पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में औषधि नियन्त्राण अधिकारी पंकज गेहलोत एवं सरत के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दिनेश कुमार द्वारा बाकरा रोड ग्राम में शुक्रवार को एक नीम हकीम अनाडी भद्र के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाकर पुलिस थाना बागरा में प्रकरण दर्ज करवाया गया।

उन्होंने बताया कि नीम हकीम अनाडी भद्र के विरूद्ध पूर्व में भी 17 जुलाई 2014 को प्रकरण दर्ज करवाया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

---000---

चारण/दवे/150116

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें