बाडमेर जागरूक होकर सरकार की योजनाओ का लाभ उठाये - जोशी
सिणधरी मंें आयोजित हुआ ब्लाक युवा पडोस संसद कार्यक्रम
बाडमेर 15 जनवरी ( ) युवाओ के कोशल के लिये सरकार ने अलग से विभाग का सृजन करने के साथ राष्टीय कोशल मिशन एवम राष्टीय कोशल विकास नीति के साथ देश में छियहतर लाख युवाओ को कोशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । हम लोग भी कोशलता में पीछे नही रहे इसके लिये लक्ष्य निर्धारित कर पडित दीनदयाल कौशल योजना से जुड कर उसका लाभ उठाये ।
यह बात भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र एंवम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के तत्वाधान में सुभाष संस्थान सिणधरी में आयोजित युवा सप्ताह के तहत युवा संसद पहुच कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने व्यक्त किये । उन्होने युवाओ से प्रधानमंत्री द्वारा कल शनिवार से घोषित हो रही स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को भी अवश्य देखने की अपील की ।
जोशी ने इस अवसर पर पर्यावरण /शिक्षा/कोशल/प्रधानमंत्री जन-घन योजना के साथ अपने समस्याओ को स्थानीय स्तर पर आपसी विचार-विमर्श व संबघित अधिकारियो से मिलकर उसका निराकरण करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
इस अवसर पर गंगाराम चैधरी प्राचार्य कि आज भी गांवो के अनेक ग्रामीण युवा जागरूकता के अभाव में सरकार की अनेक योजनाओ एंवम प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने संे वंचित रह जाते है । समय के साथ युवाओ को जागरूक होकर सरकार की हर योजनाओ की जानकारी रखने के साथ उसका लाभ उठाने की अपील की ।
कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते कान्तिलाल शर्मा/देवाराम खोथ व्यवस्थापक एंवम वगताराम इत्यादि ने बताया कि स्वच्छता अभियान समय की महत्ती आवश्यकता है । देश में बीमारियो का अधिकांशत कारण गंदगी है । इससे निजात दिलवाने में यूवा अहम भूमिका निभा सकते है । युवाओ ने इस अवसर पर सामाजिक कुरतियो को त्यागने का संकल्प लेते हुयंे कहा कि हम लोग स्वयं स्वच्छ रहने के साथ दूसरो को भी गंदगी न करने का भी संकल्प लिया । ग्रामीण क्षेत्र के युवा सरकार की योजनाओ का लाभ पूरी तरह से नही उठा पाते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें