बुधवार, 9 दिसंबर 2015

बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल



बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल


मोबाइल, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में भी दलितों के साथ भेदभाव कम नहीं हो रहा। एेसा ही एक वाकया बाप ब्लॉक के लूणा गांव में सामने आया, जहां एक दलित युवक की जाति जानने के बाद उसकी बाल कटिंग बीच में ही छोड़ दी गई।

आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशनाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल निवासी लूम्बासर शुक्रवार को लूणा गांव स्थित एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया। वहां दुकानदार बाबूराम पुत्र चुतराराम नाई ने उसके बाल काटने प्रारंभ किए।

सिर के एक तरफ दाएं कान के ऊपर से बाल काटने के दौरान दुकानदार ने विशनाराम से उसकी जाति पूछी। उसने बताया कि वह मेघवाल है। इससे दुकानदार गुस्से में आ गया तथा विशनाराम को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बाल काटने बीच में ही छोड़ दिए।

प्राथमिकी दर्ज

चाखू थानाधिकारी रतनाराम ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थी विशनाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है तथा उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया है। इस मामले की जांच जारी है।

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा
भारत और पाकिस्तान ने काफी समय से अटकी समग्र बातचीत फिर शुरु करने का फैसला किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बुधवार को बैठक हुई।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत की प्रक्रिया, समय और स्थान दोनों देशों के विदेश सचिव तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह ज्यादा जानकारी अभी नहीं दे सकती क्योंकि उन्हें संसद में विस्तृत बयान देना है।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने मंगलवार शाम यहां पहुंची सुषमा स्वराज ने इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि भारत पडोसी देशों के साथ सौहाद्र्रपूर्ण संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा

रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा

सूरतगढ़. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। वहीं, सिटी पुलिस ने रेस्मा एक्ट के तहत माणकसर चौक स्थित 220 केवी जीएसएस के दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिटी थाना के एएसआई सुरेश मील के अनुसार 220 केवी जीएसएस के अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र कुमार छाबड़ा ने रिपोर्ट दी कि जीएसएस के तकनीकी कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार, प्रकाशचंद वर्मा, राजेन्द्र, सुरेन्द्र भुंवाल, रोहिताश, विजय सांखला, संतोष कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र स्वामी और मनोज स्वैच्छिक रूप से हड़ताल पर चले गए हैं। इस पर पुलिस ने राजस्थान आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1970(रेस्मा) के तहत दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विधायक ने डीएसपी की गिरेबां पकड़ी

कोटा. विधायक ने डीएसपी की गिरेबां पकड़ी

कोटा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के कोटा दौरे के दौरान बुधवार को हवाई अड्डे के मुख्य परिसर में घुसने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने खूब धक्का-मुक्की और हंगामा किया।

इस बीच कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक भंवर सिंह की गिरेबां पकड़ ली और धक्का देने का प्रयास किया। विधायक ने पुलिस अधिकारी से कहा कि कार्यकर्ताओं से गंदा मत बोलो, तमीज से पेश आओ।

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और वे भी पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। बाद में सभी कार्यकर्ताओं को अंदर प्रवेश देने पर मामला शांत हुआ।

हुआ यूं कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के आने से कुछ देर पहले विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि परिसर के अंदर जाने लगे। उनके साथ कुछ पार्टी पदाधिकारी भी गए। जब ज्यादा कार्यकर्ता अंदर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इस पर कुछ पार्षद और अन्य पदाधिकारियों ने विरोध किया। फिर पास में लगे टेंट के पास खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा, शहर और देहात के जिलाध्यक्ष अंदर हैं।

जब हम बाहर खड़े हैं तो वो अंदर क्या कर रहे हैं। इसके बाद देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और विधायक हीरालाल नागर बाहर आ गए और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हो गए। दोनों ने कहा कि कार्यकर्ता नहीं जाएंगे तो हम भी यहीं रहेंगे।




फिर वे शहर अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय को बाहर बुलाने की मांग पर अड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच उन्होंने जबरन अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ झड़प हो गई। फिर विधायक भवानी सिंह राजावत आए और अपने कार्यकर्ताओं को अंदर ले गए, लेकिन संदीप शर्मा के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। इस पर शर्मा उन्हें बाहर लेने आए और विवाद हो गया।

कुछ पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं से साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहे थे, मैने उनसे यही कहा कि वे सम्मान से बातें करें। भीड़ के कारण धक्का-मुक्की के बाद मेरा हाथ अधिकारी के टच गया होगा। किसी को जानबूझकर पकडऩे का प्रयास नहीं किया। भीड़ में ऐसा हो जाता है। मैं अधिकारी और कार्यकर्ता सभी का सम्मान करता हूं।

संदीप शर्मा, विधायक, कोटा दक्षिण

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण

जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य। नेहरा
बाड़मेर जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य हैं ,सर्दी से बचाव के लिए युवाओ द्वारा कंबल वितरण कार्य श्रेष्ट सेवा हैं ,लोगो के लिए अनुकरणीय ,यह विचार जिला कलेक्टर एम एल नेहरा ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण के लिए आयोजित सादा समारोह में व्यक्ल्ट किये उन्होंने कहा की समाज से जुड़ कर सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्य करने से दिल को शकुन मिलता हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा कंबल वितरण का कार्य जरुरतमंदो को कियुक् जा रहा हैं यह मैं खुद देख रहा हूँ,इससे अन्य युवाओ को प्रेरणा लेकर सेवा भाव को चरितार्थ करना चाहिए ,जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा की खुली जेल के कैदियों की चिंता कर उन्हें सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग का आभार ,नेक और परोपकार श्रेष्ट भाव हैं ,आज के युवाओ में यह भाव देख ख़ुशी हुई ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवा साथियो ने स्व विवेक से समाज हितार्थ कार्य का बीड़ा उठाया जो अनुकरणीय हैं ,अपनी जेब खर्ची से बचत कर समाज सेवा में लगते हैं ,गर्मियों में इसी तरह एक हझार परिंडे शहर भर में युवाओ ने लगाये थे ,कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एम एल नेहरा जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ,डॉ विवेक चौधरी ,आखे दान बारहट ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,बाबू भाई शेख ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चली ,सुरेश डाभी ,मगाराम माली ,थानाराम चौधरी ,सहित ग्रुप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,कार्यक्रम के दौरा अतिथियों द्वारा महिला कैदियों सहित पुरुष कैदियों को कंबल वितरित किये गए ,कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया ,

जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय खोलने की रखी मांग



जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय खोलने की रखी मांग
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर, 2015 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने बताया कि खेल देश के समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न पहलू हैं। खेल शिक्षा एवं मानव व्यक्तित्त्व के विकास का भी अखंड हिस्सा हैं। खेलों की संस्कृति को लोगों की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए खेलों के उपयुक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत हैं। देश मे बच्चों, किशोरों और युवाआंे की आबादी लगभग 77 करोड़ हैं, इनमें से मात्र पांच करोड़ की पहुंच संगठित सुविधाओं तक है और ये सुविधाएं भी शहरी इलाकांे तक सीमित हैं। करीब 75 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है और खेलों की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 की जनगणना के अनुसार संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले की जनसंख्या लगभग 3885286 हैं। इसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा हैं। दोनों जिलों में खेलप्रतिभा के लिए आधारभूत संरचना का अभाव हंै। युवाआंे के अंदर बचपन से ही खेल कार्यकलापों को बढ़ावा दिया जाएं ताकि युवा खेल को कैरियर के रूप में चुन सकें। क्षेत्र के खिलाडि़यांे को सही प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधा मिले तो ये खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने मे पूर्णत समर्थ हैं।

सांसद पटेल ने मांग रखते हुए कहा कि सिरोही और जालोर दोनों जिलों में खेल प्रतिभा के समुचित विकास के हेतु सिरोही जिले मंे खेल विश्वविद्यालय की स्थापना जायें।

जैसलमेरराष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन



जैसलमेरराष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन


राउमावि दामोदरा में बुधवार को राष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन किया गयाा खीमसिंह बुधवार को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर लौंटे हैा इस प्रदर्शनी में जिले से एक मात्र दामोदरा स्कूल के छात्र खीमसिंह थे वहीं पूरे राज्य से 21 छात्रों ने इस राष्टीय प्रदर्शनी में हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य उगमदान बारहट ने खीमसिंह से प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षे् में आगे बढने की प्रेरणा दी उन्होंने छात्रों से जीवन में हमेशा आगे बढने की बात कही इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल सिसोदिया ने माल्यार्पण किया तथा आजाद पुरोहित ने भी खीमसिंह का स्वागत किया खीमसिंह ने चार दिन तक चली प्रदर्शनी के दौरान हुए अपने अनुभव बांटे साथ ही गुरूजनों का आभार प्रकट कियाा इस अवसर पर शिक्षक आजाद पुरोहित, आनंद कुमार, हिंगोलसिंह, आम्बसिंह भाटी सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे इस अवसर पर दामोदरा सरपंच श्रीमती संगीता देवी ने भी हिस्सा लिया तथा छात्र खीमसिंह की हौसला अफजाई की इस अवसर पर कक्षा नवमी की पांच छात्राओं को सरपंच श्रीमती संगीता द्वारा निशुल्क साइकिलों का भी वितरण किया गयाा

बाड़मेर स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में जरूरी-दीपीका राजपुरोहित



बाड़मेर स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में जरूरी-दीपीका राजपुरोहित

बाड़मेर 09 दिसम्बर। स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में महिलाओ, पुरूषो, नवयुवक, युवतियों, विधार्थियों को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्य एवं शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम और खेलांे को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवष्यकता है। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर ंएवं जैसलमेर इकाईयों द्वारा स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, उण , ग्राम पंचायत उण, के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत उण की संरपच दीपीका राजपुरोहित ने यह बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष दवे, प्राचार्य ने बताया कि वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एंव 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण अति-आवष्यक हैं इसके लिए सभी माताऐं अपने स्वस्थ व तन्दुरूस्त षिषु का टीकाकरण अवष्य करावें बच्चों को 7 घातक बीमारियों से बचाने के लिए मिषन इन्द्रधनुष के तहत सावचेत होकर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।

इसी अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार एवं जैसलमेर के इकाई प्रमुख के.आर. सोनी ने केेन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, इत्यादि पर संक्ष्प्ति जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर डीएफपी द्वारा कई खेलकुद प्रतियोगिताए-म्युजिकल चेयर , महेन्दी प्रतियेागिता, वालीॅबाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कुल के प्राचार्य संतोष दवे, शारिरीक शिक्षक शिवदयाल मीणा, श्रीमती हेमलता चैहान अध्यापिका, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहत, कपूरसिह वरिष्ठ अध्यापक, नरपतसिह व्याख्याता इत्यादि का भरपुर सहयेाग रहा।







वात्सल्य रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया-दीपीका राजपुरोहित




बाड़मेर 09 दिसम्बर। सूचना एवं प्रसारण मत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत, उन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, उण के प्रागण से वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन-जागरूकता रैली को ग्राम पंचायत उण की सरंपच दीपीका राजपुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कुल के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा रैली उण की गली चोराहायों, चैपालों में से होकर गुजरी तथा विधालय के छात्रों ने उण में नारो- एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, गाजर मुली बथुआ खाओं, खुन की मात्रा खुब पढाओं इत्यादि के नारो से गुजं उठी।

खाद्य सुरक्षा कानुन का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो-कर्नल सोनाराम



खाद्य सुरक्षा कानुन का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो-कर्नल सोनाराम

पेयजल पाईपलाईन हेतु रेल्वे क्राॅसिंग की अनुमति प्राथमिता पर प्रदान करे

जैसलमेर- 09दिसम्बर2015- बाड़मेर-जैसलमेर सांसद के निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार केा प्रषनकाल में मांग उठाई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(एनएफएसए) का क्रियान्वयन सही रूप से नही हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकारी ऐजेन्सीज द्वारा पात्र व्यक्तियाॅ का सही रूप में चिन्हित नहीं कर पाये जाने के कारण एक्ट की मूल भावनाओं अनुरूप गरीब को खाद्य सामग्री का वितरण नहीं हो पाकर पपात्र लोग इस अधिनियम का फायदा उठा रहे है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मन्त्री रामविलास पासवान ने बताया कि अधिनियम 2013 के कार्यान्वयन के लिए अपेक्षित प्रारंभिक कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है। खाद्यान्नों को आवंटन पूर्ववर्ती लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली(टीपीडीएस) के तहत जारी है। 2013 से 2015 तक 23 राज्यों में लाभार्थियों की पहचान का कार्य किया गया है। जिसमें राजस्थान सम्मित है। उक्त सुचियों की ग्राम पंचायत स्तर पर पुनःसमिक्षा की जा रही है। अपात्रों प्रथक करने का कार्य किया जा रहा है। देष मंे वर्तमान में 49.67 करोड लाभार्थी रियायती दरों पर खाद्यान्न प्राप्त कर रहे है। राजस्थान में 2013-14 में 1395.79, 2014-15 में 2791.57 एवं 2015-16 में अब तक 2791.57 का आवंटन किया गया है।

निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद ने बाडमेर-जैसलमेर जिले की वृहद पेयजल योजनाओं केा रेल्वे विभाग द्वारा रेल्वे- क्रोसिंग की अनुमति नहीं दिये जाने के कारण अनावष्यक देरी होने से लक्ष्य के अनुसार जलापूर्ति नहीं होने के कारण आमजन को परेषानी उठानी पड रही है। इसलिए विभागाधिकारियों को पेयजल येाजनाओं हेतु मांगी गई अनुमतियों केा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जावे। रेल राज्यमन्त्री मनोजसिंन्हा ने बताया कि बाडमेर-जैसलमेर की वृहद पेयजल येाजनाओं के किये पानी केी पाईप लाईनों केा क्रास करने के 16 प्रस्ताव प्राप्त है। जिनमें से 9 मामलों में प्रायेाजक ऐजेंसियों केा कार्यविधि संबंधि अपेक्षाऐं पूरी करनी है। आक्षेपों की पूर्ति पूर्ण होते ही अनुमति प्रदान कर दी जाने हेतु अधिकारियों को निर्देषित कर दिया गया है।