गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

बाड़मेर की खबरे बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरे


बाड़मेर की खबरे बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरे 

जिला कलक्टर की गागरिया मंे रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा शुक्रवार रात्रि मंे गागरिया पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल मंे शिरकत कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा इससे पहले बूठिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई मंे शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियांे को जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

सोलर एवं विड पावर मंे निवेश की संभावना तलाशेंः शर्मा
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सोलर एवं विंड पावर के जरिए विद्युत उत्पादन की असीम संभावना है। इसके लिए संबंधित कंपनियांे से संपर्क करके निवेश की संभावना तलाशी जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे औद्योगिक विकास एवं अधिकाधिक निवेश को बढावा देने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि शिव एवं सिवाना क्षेत्र में ग्रेनाइट निवेश के लिए विकल्प तलाशे जाए। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण के लिए अवाप्त की गई निजी भूमि के अवाप्त जारी करने के मामले पर विचार विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने इस मामले मंे संबंधित उपखंड अधिकारी के जरिए संबंधित खातेदारांे को नोटिस जारी 15 दिन मंे इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। शिव क्षेत्र मंे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रकरण मंे उद्योग विभाग के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला कलक्टर ने यहां विकास कार्य करवाने एवं औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बालोतरा मंे नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए 1504 बीघा भूमि का कब्जा तहसीलदार पचपदरा से तरमीम करवाने के उपरांत कब्जा प्राप्त नहीं होने के मामले मंे जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। खनिज विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर मंे उपलब्ध खनिज, माइंस एवं संबंधित उद्योगांे के बारे मंे रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस पर जिला कलक्टर ने प्रोजेक्ट तैयार करने एवं निवेश के लिए संभावनाएं तलाशने को कहा। बैठक मंे रीको क्षेत्र मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, अतिक्रमण हटाने,माइनिंग प्लान मंे भंडारण की व्यवस्था करवाने समेत कई मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राजस्थान पूंजी निवेश प्रोत्साहन योजना 2010 एवं 2014 के विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श करते हुए कई प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। साथ ही 16 इकाइयांे के मामलांे मंे 50 फीसदी स्टाम्प डयूटी कर एवं भूमि रूपातंरण कर छूट के लिए प्रमाण पत्रांे का अनुमोदन किया गया।

कामन फेसलिटी का प्रोविजन करेंः बैठक के दौरान जिला कलक्टर को अवगत कराया गया कि रीको ने सार्वजनिक सुविधाआंे पार्क वगैरह के लिए आरक्षित जमीन पर भूखंड काटकर बेच दिए है। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस जमीन को क्यों बेच दिया गया। रीको के अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके पास दूसरी जमीन है, उस पर सार्वजनिक सुविधाएं जुटाई जाएगी। जिला कलक्टर ने इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



शिक्षा समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला परिषद मे षिक्षा समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल के कक्ष में षिक्षा समिति अध्यक्ष फतेहखां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान बाड़मेर एवं बालोतरा के विद्यालयांे मंे लगे अध्यापकांे की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक मे सर्व षिक्षा अभियान की वार्षिक प्लान 2015-16 में नवीन प्राथमिक विद्यालय निर्माण कार्य, पेयजल सुविधा ,मेजर रिपेयर कार्य सहित 404.08 लाख के कार्यो का स्वीकृति के लिए अनुमोदन किया गया। इस दौरान ग्रामीण विद्यालय में पदस्थापित अध्यापक जो बाड़मेर एवं बालोतरा के विद्यालयो मे प्रतिनियुक्त है को पूनः पदस्थापित स्थान पर भेजने का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाड़मेर एम.एल. नेहरा ने विद्यालयांे मे स्वच्छता तथा मिड-डे-मिल की स्थिति सुधारने के निर्देष दिए। बैठक मे षिक्षा समिति सदस्य मकोमल, जिला षिक्षा अधिकारी (प्रा.),अति.जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, सभी ब्लाॅक के षिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

अजमेर दलित महिला ने बनाया कच्ची झोंपड़ी में पक्का शौचालय



दलित महिला ने बनाया कच्ची झोंपड़ी में पक्का शौचालय
अजमेर 29 अक्टूबर। जेठाना की रहने वाली लक्ष्मी देवी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शानदार मिसाल पेश की है। लक्ष्मी देवी ने कच्ची झोंपड़ी में रहने के बावजूद अपने लिए पक्के शौचालय का निर्माण करवाया है।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि जेठाना की रहने वाली लक्ष्मी देवी एकल महिला है। वह जेठाना में कच्ची झोंपड़ी में रहती है। इसके बावजूद उसने शौचालय निर्माण का महत्व समझा और अपनी झोंपड़ी में पक्के शौचालय का निर्माण करवाया है। यह एक शानदार कार्य है और लक्ष्मी देवी अपने समुदाय और समाज के लिए एक उदाहरण बन गई है। ऐसी सोच प्रत्येक महिला और परिवार को रखनी चाहिए। जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग स्वयं इस महत्वपूर्ण अभियान में रूचि ले रहे है।




नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण नागपुर में
अजमेर 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय नागपुर द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष 2016 में किया जाएगा। इसके लिए अजमेर में नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते है। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्राक ने दी।

बाड़मेर |विवाहिता टांके में कूदी, दहेज हत्या का मामला दर्ज


बाड़मेर |विवाहिता टांके में कूदी, दहेज हत्या का मामला दर्ज



बाड़मेर | दहेजके लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला महिला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मिठड़ा निवासी विवाहिता ने बुधवार को टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल मोर्चरी में लाया गया। जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
महिला थानाधिकारी रणवीरसिंह ने बताया कि बाबूलाल पुत्र आईदान मेघवाल निवासी चवा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी पुष्पा की शादी दो साल पहले देदाराम पुत्र भोजाराम मेघवाल निवासी सुथारों का तला मिठड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते रहे। विवाहिता पुष्पा ने ससुराल में ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विवाहिता के पति देदाराम और सास राजों देवी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज


गिड़ाथाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में सात माह से गर्भवती एक विवाहिता की जहर सेवन से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है, जब विवाहिता ससुराल में थी। पीहर पक्ष ने गिड़ा थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर जहर पिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार गिड़ा थाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में मंगलवार को जहर से बेहोशी हालात में एक विवाहिता को राजकीय अस्पताल बायतु में भर्ती करवाया गया। बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद बुधवार को डीएसपी ओपी उज्ज्वल, गिड़ा थानाधिकारी जयराम चौधरी अस्पताल पहुंचे। पीहर ससुराल पक्ष को मौके पर बुलाया गया। दोनों पक्षाें की मौजूदगी में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। विवाहिता के भाई भींयाराम पुत्र ठाकराराम जाट निवासी माडपुरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहनी हेमी की शादी डेढ़ साल पहले बाबूलाल जाट निवासी लूनाड़ा के साथ हुई थी। पति, सास-ससुर, देवर दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की शाम को विवाहिता ने जहर दे दिया। इसके बाद घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। विवाहिता सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बने



सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बनेदोहा में आयोजित आईपीसी वल्र्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में शेखावाटी के लाल देवेन्द्र झाझडि़या ने भाला फेंक कर रजत पदक जीता है। उन्होंने 59.06 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि हासिल की है। आईपीसी वल्र्ड चैम्पियनशिप में दोहरा पदक जीतने वाले झाझडि़या पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

इसी के साथ उन्होंने रियोन में होने वाले पैराओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। झाझडि़या के पदक के साथ ही भारत के पदक जीतने का खाता भी खुल गया है। पदक जीतने पर राजस्थान सरकार के खेल मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने झाझडि़या को फोन कर बधाई दी। पदक की जानकारी मिलते ही शेखावाटी के खिलाडि़यों ने जमकर जश्न मनाया। इससे पहले भी झाझडि़या कई अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।

बाबा की मेहर हुई है...

देवेन्द्र झाझडि़या ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि बाबा की मेहर से पदक जीतने में कामयाब हुआ है। विदेशी धरती पर पदक जीतकर तिरंगा लहराना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अच्छी तैयारी के कारण पहले ही यकीन था कि पदक जरूर जीतूंगा। झाझडि़या ने बताया कि नियमित अभ्यास के दम पर खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है।

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज रैगिंग और मारपीट के मामले में निलम्बित छात्र कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और कैम्पस में घूम रहे हैं। इतना ही नहीं रैगिंग की शिकायत करने वाले छात्र को यह निलम्बित छात्र धमका रहे हैं।
डर की वजह से छात्र कॉलेज में नियमित रूप से नहीं आ पा रहा है। इतना ही नहीं कई बार इस बारे में पीडि़त छात्र कॉलेज के डीन, चीफ प्रोक्टर को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को एक बार फिर पीडि़त छात्र ने कुलपति के पास जाकर मदद की गुहार लगाई है।
यह छात्र हुए थे निलम्बित
निलम्बित होने वाले छात्रों में बीई अंतिम वर्ष के सिविल ब्रांच के राजेन्द्र चौधरी, विकास झूरिया, बीई तृतीय वर्ष की सिविल ब्रांच के पंकज नूनिया, बीई द्वितीय वर्ष के सिविल ब्रांच के राकेश पिलोदा, माइनिंग ब्रांच के प्रदीप कीलका, बालराम कीलका, बीसीटी ब्रांच के प्रवीण चौधरी, कुलदीप भाकल, ईसीसी ब्रांच के सुरेन्द्र ग्वाला, मुकेश भम्भू, मुकेश चौधरी, मैकनिकल ब्रांच के धीरज धौलिया, ट्रीपलई ब्रांच के हर्ष देशवाल, इलेक्ट्रिकल के अश्विनी केस्वट और विनोद मांजू शामिल है।
पत्रिका की खबर पर हुई थी कार्रवाई
राजस्थान पत्रिका ने 13 सितम्बर को गुट में शामिल नहीं पर जूनियर के साथ मारपीट और बचाने वाले सीनियर को भी मारा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें एक जूनियर छात्र को अपने गुट में शामिल करने के लिए सीनियर छात्रों ने दबाव बनाया था।
जब जूनियर छात्र ने गुट में शामिल होने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की और उसकी रैङ्क्षगंग ली। बीच-बचाव करने वाले एक सीनियर छात्र ने जूनियर को बचाया तो उसको भी छात्रों ने मारपीट की। इस मामले में कॉलेज की एंटी-रैगिंग एंड डिसप्लेनरी कमेटी ने 15 छात्रों पर निलम्बन की कार्रवाई की थी।
पीडि़त छात्र की शिकायत मिली है। इस बारे में कॉलेज के अधिष्ठाता को सूचित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन इस मामले की वस्तुस्थिति की जांच करेगा।
- प्रो. हरदयाल सिंह राठौड़, चीफ प्रोक्टर, जेएनवीयू

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में जुए में रकम हारने पर मंगलवार रात एक जने ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे झुलसी हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी रमेश गुर्जर (30) जुआ खेलने का आदि है। वह मंगलवार को दस हजार रुपए हार गया था। घर आने पर उसने स्वयं पर केरोसिन डाकलर आग लगा ली।

उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर आए और आग बुझाकर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए।

यहां करीब 60 प्रतिशत झुलसी हालत में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रमेश के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा



नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा


मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे ने आपका जिला आपकी सरकार के तहत बुधवार से नागौर जिले के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत डीडवाना से की।

उन्होंने नागौर को अपना दिल बताते हुए करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तो जाते-जाते 536 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की घोषणा भी कर गई। इनमें प्रमुख रूप से सड़कों का विकास है। राजे ने नागौर जिलेवासियों का दिल जीतने के लिए नागौर को ही अपना दिल बता दिया।

मुख्यमंत्री राजे ने 26 मिनट के भाषण में अपनी उपलब्ध्यिो का बखान किया तो विपक्ष को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि विरासत के तौर पर हमें चरमराता राजस्थान मिला है। पिछली सरकार ने किसी को भी नहीं छोड़ा। हर जातियों व धर्मों में झगड़ा कराया। ताकि हम पैसों की कमी व समाजों के झगड़ों के कारण आगे नहीं बढ़ सकें।

हमने बढ़ाया राजस्थान आगे

राजे ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि आज राजस्थान स्किल डवलपमेंट में नम्बर वन रहा तो स्वच्छ भारत में भी अव्वल रहा है। रिजर्व बैंक ने निवेश में जहां राजस्थान को तीसरा स्थान दिया है तो विश्व बैंक ने छठा स्थान। इसका साफ मतलब है कि राजस्थान नीचे से उपर आ रहा है। अब राज्य आधुनिक व विकसित पथ पर अग्रसर हो गया है।

ये भी बोली सीएम

-पिछली सरकार ने लाखों-करोड़ों का घाटा किया।

-समाज व मजहब भी तोड़े, ताकि प्रदेश आगे नहीं बढ़े।

-गुर्जरों व जाटों को आरक्षण के नाम पर लड़ाया।

-जल्द ही सभी के ई-हैल्थ कार्ड बनाए जाएंगे।

-प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर तीन साल में आदर्श विद्यालय बनेंगे।

-60 हजार को नौकरी दे चुके हैं, एक लाख को नौकरी देने की प्रक्रिया जारी

-छोटी-छोटी नदियों को जोड़ा जाएगा। इससे तीन हजार गांवों को मिलेगा फायदा।

नियुक्ति का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के बाद होगी नियुक्ति

नियुक्ति का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के बाद होगी नियुक्ति

जयपुर लंबे समय से पुलिस महकमें में नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है। इस साल दिसंबर तक करीब 6 हजार चयनित कांस्टेबल को प्रशिक्षण देने का काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल पुुलिस महकमें में 12 हजार से ज्यादा कांस्टेबलों की भर्ती हुई थी। पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण करीब छह हजार कांस्टेबलों का ही वरियता सूची के आधार पर चयन कर प्रशिक्षण दिया गया था।
बाकी चयनित कांस्टेबल प्रशिक्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थेे। इसमें खान विभाग के एक हजार कांस्टेबल भी शामिल हैं। गृहमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के अभाव नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित कांस्टेबलों को अब बीएसएफ और सीआरपीएफ को मदद से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं, पुलिस महकमें में बैठक के बाद गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हाइवे पर आए दिन हो रही लूट की वारदातों पर चिंता जताई। उन्होेंने माना कि हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली करीब 60 गैंग संचालित है। यह पुलिस के लिए चिंता का विषय है।