शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

बाड़मेर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे निजी कॉलोनियों को खम्भे दे दिए, फाइल पुटअप करो

निजी कॉलोनियों को खम्भे दे दिए, फाइल पुटअप करो


बाड़मेर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंंची। यहां उन्होंने कार्यालय कार्यप्रणाली देखी तथा कई महत्वपूर्ण मामलों में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द कृषि कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए, ताकि वे रबी की बुवाई कर सके। इसके बाद उन्होंने डिस्कॉम कार्मिकों को दिए जा रहे सुरक्षा उपकरणों व सामग्री को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्मिकों को उच्च गुणत्ता के उपकरण मुहैया कराने के निर्देश दिए। ट्रिपिंग की समस्या पर वह खासी नाराज दिखी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि समय रहते लाइनों की मेंटनेंस नहीं होने से यह समस्या आ रही है।

इसे तुरंत सही करो। वहां खड़े कुछ लोगों ने निजी आवासीय कॉलोनियों में डिस्कॉम के खम्भे लगाने की बात सीएम के सामने रखी तो वह भड़की उठी। उन्होंने कहा कि यह तो सरासर गलत है। उन्होंने इसकी फाइल पुटअप करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्कॉम एमडी आरती डोगरा, मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी, अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी, अधिशासी अभियंता मांगीलाल जाट सहित कई लोग मौजूद थे।

युद्ध के शहीद आश्रितों ने अनुकम्पा नोकरी दिलवाने की मांग




युद्ध के शहीद आश्रितों ने अनुकम्पा नोकरी दिलवाने की मांग

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। सन 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच हुये युद्ध मे शहीद हुये

तिलवाड़ा गांव के रहने वाले खीमराज के भाई ने रेल्वे विभाग से खीमाराम को

शहीद का दर्जा दिलवाने ओर अनुकम्पा में रेल्वे में नोकरी देने की मांग

प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में की है। खीमराज के भाई कानाराम ने ज्ञापन

में बताया कि रेल्वे पिछले 25 वर्षाे से शहीद खीमाराम की शहादत को मजाके

बना रही है। कानाराम ने बताया कि उनके भाई खीमाराम 9 सितम्बर 1965 को

भारत-पाक युद्ध के समय सेना के लिये सामग्री पहुचाते समय गडरा रोड रेल्वे

स्टेशन पर शहीद हो गये थे। उनकी शहादत के समय रेल्वे ने अनुकम्पा नोकरी

देने की बात की थी पर अब लंबा समय गूजरने के बाद भी रेल्वे अनुकम्पा

नेाकरी नदी प्रदान कर रहा है। कानाराम ने ज्ञापन में उन्हे रेल्वे में

अनुकम्पा नोकरी दिलवाने की मांग की है। कानाराम ने बताया कि वे हक की

लड़ाई लड़ रहे है जिसमे रेल्वे कोई मदद नही कर रहा है। उन्होने बताया कि

वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके पूर्व के कार्यकाल में उनकी

पेरवी की थी। कानाराम ने बताया कि अब भी मुख्यमत्री राजे से मदद की आशा

है।

बाड़मेर मुख्यमंत्री का तेरह तोले के सोने का मुकुट पहना किया जिलानी जमात ने इस्तकबाल ,राजे ने वापस भेंट किया ताज़

बाड़मेर मुख्यमंत्री का तेरह तोले के सोने का मुकुट पहना किया जिलानी जमात ने इस्तकबाल ,राजे ने वापस भेंट किया ताज़ 


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाड़मेर जिले के तीन दिवसीय  प्रवास के दूसरे दिन सिंधी मुस्लिम जिलानी जमात द्वारा इस्तकबाल किया गया ,वसुंधरा राजे के स्वागत में धोरीमन्ना रोड पर समारोह का आयोजन किया गया ,समाजसेवी तन सिंह चौहान के हाथो इस समारोह में जिलानी जमात की और से मुख्यमंत्री को तरह तोले का स्वर्ण मुकुट भेंट किया जिसे स्वीकार करने के बाद वसुंधरा राजे ने उसे पुनः संस्थान को भेंट कर कहा की इसकी राशि किसी नेक काम में लगाए ,वसुंधरा राजे ने मुस्लिम जमात का आभार व्यक्त किया तथा  संभव सहायता की भरोसा दिया ,राजे ने इस कार्यक्रम में समाज सेवी तन  सिंह चौहान का अभिनन्दन किया 
इस मौके पर वसुन्धरा राजे ने कहा कि जो इन्सान इन्सानियत को समझे वही
इन्सान हैं। मैं पुरे परिवार को सीने से लगाकर विकास सबकी भागीदारी
निभानी चाहती हूं और मै। आप मुस्लिम कौम की विकास में कोई कमी नही रखूगी
व इस संस्थान की भरपूर मदद करूगी। उन्होने कहा मुस्लिम कौम अपने बच्चो के
साथ बच्चियों को भी तालिम दे ताकि इस पिछडी हुई कौम के विकास में बच्चिया
भागीदार बने। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर जैसलमेर
सांसद सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा,
सभी का मिलकर विकास होगा। इस मौके पर मुफ्ती ए आजम राजस्थान, मुफ्ती शेर
मोहम्मद खान ने कहा कि मुल्क में कही कुछ भी हुआ हो मगर मेरे बाड़मेर में
हमेशा भाईचारा अमन शान्ति का पैगाम दिया, इनके कण कण में मोहब्बत भरी हुई

हैं।

कागजों या विज्ञापनों में नहीं बाड़मेर की धरती पर लगेगी रिफाइनरी-मुख्यमंत्री



कागजों या विज्ञापनों में नहीं बाड़मेर की धरती पर लगेगी रिफाइनरी-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर 24, अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि रिफाइनरी बाड़मेर मे ही लगेगी। हमारी सरकार कागजों, विज्ञापनों या अखबारों पर नहीं धरातल पर रिफाइनरी लगाने की सोच रखती है। उन्हांेने कहा कि राजस्थान के हित सुरक्षित रखते हुए रिफाइनरी का काम जल्दी ही शुरू होगा।

श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर जिले मे पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम चैधरी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर आयोजित समारोह में जन सभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि रिफाइनरी का लाभ पूरे प्रदेश के साथ-साथ बाड़मेर को भी अधिक से अधिक मिले, इसके लिए रिफाइनरी की शर्तों पर पुर्नविचार किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने जमीन, तेल और पैसे पर राजस्थान की जनता का हक होने के बावजूद भी रिफाइनरी में हिस्सेदारी सिर्फ 26 प्रतिशत रखी जो उचित नहीं था। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रिफाइनरी के लिए राज्य सरकार सड़क बनाने और अन्य सुविधाएं भी विकसित करने वाली थी, जिससे इस परियोजना में हमारी लागत दो गुना से भी अधिक होती और हिस्सा सिर्फ 26 प्रतिशत। इस करार में राज्य के हितों की बलि दी गई।

श्रीमती राजे ने कहा कि पिछली सरकार के समय राज्य को क्रूड आॅयल की राॅयल्टी अधिक मिलती थी परन्तु फिर भी विकास नहीं हुआ। हमारे समय में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने से राज्य को राॅयल्टी के रूप में मिलने वाले राजस्व में बहुत ज्यादा कमी आई है। फिर भी हमारी सरकार विकास में कोई कमी नहीं रख रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में राॅयल्टी से राजस्व 5069.88 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2013-14 में 5953.11 करोड़ रूपये था, जो वर्ष 2014-15 में एक हजार करोड़ रूपये घट कर 4849 करोड़ रूपये रहा। वर्ष 2015-16 मे तो अगस्त माह तक के पांच महीनों में केवल 1333.88 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम इन तथ्यों के साथ साथ प्रोजेक्ट की विशेषज्ञों द्वारा तैयार मूल्यांकन रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं।

रेत के धोरों की समुद्र तक सीधी पहुंच

श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार कच्छ के रण से जालोर जिले के सांचोर तक एक परिवहन चैनल बनाने के लिए केन्द्र सरकार के सडक परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवा रही है। इस परियोजना के मंजूर होने पर जालोर में एक इनलैण्ड शिपिंग पोर्ट बनाया जाएगा। साथ ही जैसलमेर से मूदडा पोर्ट तक 330 किलोमीटर का रेल लिंक बनाने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय के पास विचाराधीन है। इन दोनों परियोजनाओं के मंजूर हो जाने पर राजस्थान के रेत के धोरों की समुद्र तक सीधी पहंुच हो जाएगी और जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी।

---

जिलाधिकारियों और आई लव जैसलमेर की टीम ने की सोनार दुर्ग की समुचित साफ-सफाई



जिलाधिकारियों और आई लव जैसलमेर की टीम ने की सोनार दुर्ग की समुचित साफ-सफाई

जिला कलक्टर शर्मा ने दुर्ग की मोरी का पैदल चल कर किया अवलोकन

दुर्ग की मोरी से कूड़े-कचरे को वहां से तत्काल हटाने के दिए निर्देष



जैसलमेर, 24 अक्टूबर/स्वच्छता अभियान की कड़ी में शनिवार को जिला प्रषासन ,नगरपरिषद व आई लव जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में विष्व विख्यात एतिहासिक सोनार दुर्ग के अंदर स्थित मोरियों की सफाई अभियान का कार्यक्रम रखा गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारियों तथा आई लव जैसलमेर के कार्यकर्ताओं ,नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने किले में स्थित दषहरा चैक में अपने हाथों से झाड्ू निकाल कर समुचित ढंग से साफ-सफाई और श्रमदान किया।

इस सफाई अभियान के दौरान तहसीलदार धरमराज गुर्जर ,आई लव टीम जैसलमेर के अध्यक्ष विमल गोपा तथा मनीष व्यास ,नगरपरिषद आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़ , दुर्ग के पार्षद अरविंद व्यास के साथ ही अन्य लोगों ने भी वहां पर झाड्ू निकाल कर सफाई की।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों के साथ दुर्ग की मोरी में पैदल चल कर वहां की सफाई व्यवस्था देखी तथा आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिऐ कि जहां भी कूड़ा-कचरा व अन्य गंदगी पड़ी हुई हैं उसे वहां से तत्काल उठा कर बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था करावें। उन्होंने पुरानी बनी हुई पानी की टंकी की आवष्यक मरम्म्त करवाने के भी निर्देष प्रदान किए। उन्होंने दुर्ग पार्षद श्री व्यास से कहा कि वे दुर्ग में मोरियों के ऊपर जिन-जिन के मकान बने हुए हैं उनसे समझाईष करे कि वे इन मोरियों में कूड़ा-कचरा नहीं डाले। उन्होंने मोरियों के अंदर रुडिप अधिषाषी अभियंता मित्तल को निर्देष दिये कि वे यहां भी सीवरेेेज लाईन का कार्य प्रस्तावित करें।

इस दौरान दुर्गवासियों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सफाई अभियान में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कार्मिष्सें ने भी दुर्ग के अंदर की ओर सफाई की और संपूर्ण क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया। सफाई के दौरान वहां पर एकत्र किए गए कचरे को नगरपरिषद की लोडिंग टैक्सी द्वारा बाहर डाला गया। सफाई अभियान के माध्यम से दुर्गवासियों को स्वच्छता एवं श्रमदान कर सफाई का संदेष दिया और इस आवासीय जग विख्यात दुर्ग क्षेत्र को नियमित रुप से साफ-सुथरा बनाए रखने की नषीयत दी गई।

जिला कलक्टर शर्मा ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए दुर्गवासियों/आई लव जैसलमेर की टीम के साथ ही सभी जिलावासियों से अपील की हैं कि वे स्वर्ण नगरी जैसलमेर को बेहतरीन ढंग से साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपनी सहभागिता निभावें।



--000---

सरपंचों की आमुखीकरण कार्यशाला सोमवार से

जैसलमेर ,24 अक्टूबर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जैसलमेर के निर्देषानुसार जिला परिषद के तत्वावधान में नवनिर्वाचित सरपंचों की कार्यशाला अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद् जैसलमेर में सोमवार 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत बांधा, बीदा, दामोदरा, दव, धनाना, डेढा, पूनमनगर, हरनाउ, कनोई, खुईयाला, तेजपाला, लूणार, म्यांजलार, पोछीणा, राघवा, रायमला, सम, रामगढ, शाहगढ, सिपला, खुहड़ी, सियाम्बर, सोनू, तनोट एवं नेतसी तथा बैरसियाला के नवनिर्वाचित सरपंच भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के सरपंचों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। गौरतलब हैं कि इसके अलावा शेष रही ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच आगामी 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक आयोजित होने वाली आमुखीकरण कार्यशाला में आवष्यक रुप से भाग लेना सुनिष्चित करावें।

पेपरलेस उत्तर मैट्रिक के आवेदन आगामी 30 नवम्बर तक आमंत्रित

जैसलमेर ,24 अक्टूबर। वर्ष 2015-16 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति प्राप्त करने हेतु अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,विशेष पिछड़ा वर्ग,आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं डीटीएनटी छात्रवृति के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु आॅनलाईन आवेदन करने एवं आवेदन पत्रों का निस्तारण करने हेतु विभाग द्वारा अन्तिम तिथियाॅं घोषित की गई है ।

सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 14-10-2015 से वर्ष 2015-16 की छात्रवृति हेतु आवेदन किये जा सकते हैं । उक्त आवेदनों को आॅनलाईन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2015 निर्धारित की गई है ।

कविया ने बताया कि इसी क्रम में षिक्षण संस्थाओं द्वारा 10 दिसम्बर 2015 तक प्राप्त 15-16 के समस्त आवेदन पत्रों की विस्तृत जाॅंच उपरान्त स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रों को आॅन लाईन फाॅरवर्ड कर फाॅरवर्ड किये गये आवेदन पत्रों की सूची मय संस्था की सील के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को जमा कराने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है ।

उल्लेखनीय हैं कि इसी प्रकार वर्ष 2012-13 से 2014-15 के लिये पूर्व में आॅन लाईन आवेदित आक्षेप योग्य लम्बित आवेदन पत्रों के आक्षेपों की पूर्ति विद्यार्थीयों एवं षिक्षण संस्थाओं द्वारा स्वीकृत्र्ता अधिकारियों को पत्रादि जमा कराने एवं संस्था द्वारा फाॅरवर्ड करने की अन्तिम तिथि 30-10-2015 निर्धारित की गई है ।आवेदन प्रक्रिया एवं पात्रता की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट एचटीटीः//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू .एसजेई.राजस्थान.गर्व.ईन एवं आरएजेपीएमएस.निक.ईन पर उपलब्ध है ।

बाड़मेर बहुत दूर यहां कोई आएगा नहीं इस धारणा को छोड़े-मुख्यमंत्री




आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का औचक निरीक्षण

बाड़मेर बहुत दूर यहां कोई आएगा नहीं इस धारणा को छोड़े-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार को बिना किसी लवाजमे के प्रातः बाड़मेर शहर में कई स्थानों पर अचानक पहुंची और उन्होंने सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती राजे ने औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से साफ-साफ कहा कि आप लोग यह न सोचे की बाड़मेर बहुत दूर है जहां कोई आयेगा ही नहीं और कुछ भी करते रहंे।

मुख्यमंत्री ने अपनी इस सडन विजिट में नेशनल हाईवे पर उतरलाई के नजदीक बन रहे नाले का निरीक्षण किया जिसका निर्माण नेशनल हाईवे अथाॅरिटी करवा रहा है। मुख्यमंत्री यहां घटिया निर्माण एवं इस कार्य में बरती जा रही लापरवाही से बेहद नाराज हुई और उन्होने मौके पर ही नेशनल हाईवे अथाॅरिटी के अधिकारियों को बुलाकर डांट लगाई। उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए।

जनता की गाढी कमाई से आता है सामान

इसके बाद मुख्यमंत्री अचानक महावीर नगर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दफ्तर पहुंच गई। जहां जर्जर पेयजल टैंक को देखकर वो बेहद नाराज हुईं। उन्होंने इस टंकी से पेयजल निकलवाकर मौके पर ही उसकी गुणवत्ता की जांच करवाई। पेयजल शुद्ध पाया गया। वहां बिखरे पडे़ पाईप एवं अन्य सामान के बारे में मुख्यमंत्री ने पूछताछ की और स्टाॅक रजिस्टर भी देखा। श्रीमती राजे ने कहा कि यह सब सामान जनता की गाढी कमाई का है इसका स्टाॅक रजिस्टर में इंद्राज होने के साथ सही उपयोग होना चाहिए।

कागजों में नहीं धरातल पर मिलनी चाहिए बिजली

मुख्यमंत्री इसके बाद आकाशवाणी रोड पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच गईं। यहां उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से बाड़मेर जिले की बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। मौके पर मौजूद जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी आरती डोगरा ने जब यह कहा कि बाड़मेर जिले में बिजली आपूर्ति ठीक हो रही है तो मुख्यमंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता तो कह रहे हैं कि बिजली की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। ट्रिपिंग की समस्या है। ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदले जा रहे। श्रीमती राजे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में जल्दी ही आवश्यक सुधार होना चाहिए। बिजली आपकी कम्पनियों के कागजों में नहीं, धरातल पर मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शहर में झूलते हुए विद्युत तारों को बदलकर भूमिगत विद्युत लाइन डालने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री उतरलाई रोड पर आईटीआई भवन को देखकर एकाएक रुक गई। इस भवन के आसपास व्याप्त गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और कलक्टर को शहर में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए।

मनरेगा योजना में कराए महत्वपूर्ण कार्य

इसके बाद मुख्यमंत्री दुर्गम रास्तों से होते हुए राणी गांव के गांवाई तालाब पर मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे नाड़ी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां नदी क्षेत्र में नाड़ी की खुदाई का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि मनरेगा का उपयोग इंटरलोकिंग सड़क निर्माण, श्मशान घाट के रख-रखाव के साथ-साथ पंचायत भवन आदि के कार्याें में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाड़ी खुदाई के काम में मनरेगा का पैसा खर्च करना व्यर्थ है। मुख्यमंत्री ने मनरेगा के माध्यम से खेतों की मेडबंदी करवाने की सलाह दी। उन्होंने गांव के सरपंच से कहा कि मनरेगा में लोगों को रोजगार देने के साथ किये गये कार्याें की गुणवत्ता व उपयोगिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

-

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश बरकरार दूसरे दिन भी वसुंधरा राजे के पुतले जलाये

बाड़मेर जसवंत समर्थको  का आक्रोश बरकरार दूसरे दिन भी वसुंधरा राजे के पुतले जलाये 


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह खुद तो अस्वस्थता के चलते दिल्ली हैं मगर उनके समर्थको में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रति आक्रोश बरकरार हैं ,मुख्यमंत्री की यात्रा के पहले दिन आधा दर्जन से अधिक स्थानो पर पुतले जला कर रोस व्यक्त किया श आज दूसरे दिन शहर के गांधी चौक में जसवंत सिंह के समर्थको ने बड़ी संख्या में एकट्रिओट होकर वसुंधरा राजे का पुतला फूंका ,जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये ,

मुख्यमंत्री रविवार को करेगी कई भवनांे का लोकार्पण एवं शिलान्यास



मुख्यमंत्री रविवार को करेगी कई भवनांे का लोकार्पण एवं शिलान्यास
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कई भवनांे का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेगी। स्थानीय डाक बंगले मंे आयोजित होने वाले समारोह के दौरान जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर निर्मित तहसील भवनांे, पुलिस थाना एवं उपखंड कार्यालयांे का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे शनिवार सुबह 9 बजे डाक बंगले मंे आयोजित समारोह के दौरान तहसील भवन धोरीमन्ना, सिणधरी, पुलिस थाना पचपदरा, तहसील भवन गिड़ा का लोकार्पण करेगी। इसके अलावा उपखंड कार्यालय सिणधरी,गुड़ामालानी, सेड़वा, राजकीय महाविद्यालय सिवाना एवं गुड़ामालानी तथा बायतू का शिलान्यास करेगी।

बाड़मेर धरे रह गए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम। मुख्यमंत्री ने मुलभुत सुविधाए जाँची।।



बाड़मेर धरे रह गए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम। मुख्यमंत्री ने मुलभुत सुविधाए जाँची।।



बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर प्रवास के दीसरे दिन निर्धारित कार्यक्रम के तहत सनावड़ा धोरीमन्ना चैहटन जाना था मगर मुख्यमंत्री बिना काफिले के आकश्मिक निरीक्षण के लिए निकल पड़ी।उन्होंने आम जन की मूल भुत सुविधाओ से जुड़े महकमो सड़क पानी बिजली को घेरा।उन्हीने रोड निर्माण कार्य देखा। फिर जलदाय विभाग उसके बाद बिजली विभाग का निरीक्षण किया तो रानी गाँव में विकास कार्य का निरीक्षण।फिर उंडख में आर ओ प्लांट को देखा। यकीनन मुख्यमंत्री इन विभागों की कार्यशैली सेअसंतुष्ट दिखी।अधिकारियो को लताड़ भी लगाई।सुधारने की नसीहत दी।।देखना यह हे की गाज किन किन पर गिरती हैं। अभी तक मुख्यमंत्री अपने दौरे में आम जन से दूर रह कर सरकारी महकमो को खंगालने में जुटी हैं।कल बीजेपी कार्यकर्ताओ से उन्होंने विकास कार्य का फीड बेक लिया था।मगर कार्यकर्ता विकास कार्यो के प्रति कोई ख़ास फीड बेक नही दे पाये।।कल अंतिम दिन जिला अधिकारियो के साथ अहम बैठक हैं।