शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

युद्ध के शहीद आश्रितों ने अनुकम्पा नोकरी दिलवाने की मांग




युद्ध के शहीद आश्रितों ने अनुकम्पा नोकरी दिलवाने की मांग

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। सन 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच हुये युद्ध मे शहीद हुये

तिलवाड़ा गांव के रहने वाले खीमराज के भाई ने रेल्वे विभाग से खीमाराम को

शहीद का दर्जा दिलवाने ओर अनुकम्पा में रेल्वे में नोकरी देने की मांग

प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में की है। खीमराज के भाई कानाराम ने ज्ञापन

में बताया कि रेल्वे पिछले 25 वर्षाे से शहीद खीमाराम की शहादत को मजाके

बना रही है। कानाराम ने बताया कि उनके भाई खीमाराम 9 सितम्बर 1965 को

भारत-पाक युद्ध के समय सेना के लिये सामग्री पहुचाते समय गडरा रोड रेल्वे

स्टेशन पर शहीद हो गये थे। उनकी शहादत के समय रेल्वे ने अनुकम्पा नोकरी

देने की बात की थी पर अब लंबा समय गूजरने के बाद भी रेल्वे अनुकम्पा

नेाकरी नदी प्रदान कर रहा है। कानाराम ने ज्ञापन में उन्हे रेल्वे में

अनुकम्पा नोकरी दिलवाने की मांग की है। कानाराम ने बताया कि वे हक की

लड़ाई लड़ रहे है जिसमे रेल्वे कोई मदद नही कर रहा है। उन्होने बताया कि

वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके पूर्व के कार्यकाल में उनकी

पेरवी की थी। कानाराम ने बताया कि अब भी मुख्यमत्री राजे से मदद की आशा

है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें