शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

बाड़मेर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे निजी कॉलोनियों को खम्भे दे दिए, फाइल पुटअप करो

निजी कॉलोनियों को खम्भे दे दिए, फाइल पुटअप करो


बाड़मेर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंंची। यहां उन्होंने कार्यालय कार्यप्रणाली देखी तथा कई महत्वपूर्ण मामलों में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द कृषि कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए, ताकि वे रबी की बुवाई कर सके। इसके बाद उन्होंने डिस्कॉम कार्मिकों को दिए जा रहे सुरक्षा उपकरणों व सामग्री को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्मिकों को उच्च गुणत्ता के उपकरण मुहैया कराने के निर्देश दिए। ट्रिपिंग की समस्या पर वह खासी नाराज दिखी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि समय रहते लाइनों की मेंटनेंस नहीं होने से यह समस्या आ रही है।

इसे तुरंत सही करो। वहां खड़े कुछ लोगों ने निजी आवासीय कॉलोनियों में डिस्कॉम के खम्भे लगाने की बात सीएम के सामने रखी तो वह भड़की उठी। उन्होंने कहा कि यह तो सरासर गलत है। उन्होंने इसकी फाइल पुटअप करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्कॉम एमडी आरती डोगरा, मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी, अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी, अधिशासी अभियंता मांगीलाल जाट सहित कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें