शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार , दो दिन के रिमांड़ पर

लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार , दो दिन के रिमांड़ पर

जयपुर पीसीपीएनडीटी टीम ने शुक्रवार को झुंझुनू के खेतडी में छापा मार अवैध तरीके से लिंग परीक्षण करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हे शनिवार को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष नवीन ने बताया कि निजी लैब संचालक अवधेश कुमार पांडे और उसके सहयोगी रवि सिंह जो कि लिंग परिक्षण करने की मशीन रखता है को गिरफ्तार किया गया है ।मुखबीर की सूचना मिलने के बाद पीसीपीएनडीटी की टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर इस मामले का भंडाफोड किया है। शनिवार को इन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जंहा से दोनों को दो दिन कि रिमांड पर भेज दिया गया है ।

पुलिस ने बताया कि दोनों से गहन पूछताछ में कई खुलासे हुए है । इन दोनों ने झुंझुनू , खेतडी और हरियाणा के आसपास के कई इलाकों में लिंग परीक्षण किए है । दोनों का यह काला व्यवसाय झुंझुनू सहित हरियाणा के कई इलाको में फैला हुआ था ।इनके पास ग्राहक पैरामेडिकल स्टाफ के जरिय आते थे । इन स्टाफ कर्मियों को ये करीब बीस हजार रुपये मासिक तक दिया करते थे ।पुलिस के अनुसार लिंग परिक्षण करने की मशीन रवि की है जो कि वह नेपाल से लेकर आया था । रवि के पिताजी आर्मी से रिटायर्ड है । इसने बीए पास किया है तथा लिंग परिक्षण के बारे में ज्यादा कुछ नही आता है । रवि ने जो कुछ भी सीखा है वह देखकर ही सीखा है । पारिवारिक स्थितिया खराब होने के चलते रवि ने इस प्रकार का कदम उठाया है । इसके जरिए रवि ने अच्चा खासा पैसा कमाया है और अब तक करीब पचास से ज्यादा लिंग परिक्षण के काम कर चुका है ।दूसरा साथी अवधेश कूमार पांडे को जयपुर के अजंता डायग्नोस्टिक सेंटर से 2014 में पहले भी पकडा जा चुका है । लिंग परीक्षण करने की लैस का संचालक है साथ ही आसपास के कई इलाकों में अपनी पहचान बना चुका है ।पीसीपीएनडीटा के अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया की लिंग परीक्षण करने वालों के अलावा लिंग परिक्षण करवाने वाले मां बाप को भी कानून के दायरे में लाना चाहिए । जिससे की इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकें । पीसीपीएनडीटी के गठन के बाद इस तरह की कार्रवाई का यह 29 वां मामला है और इस साल में पीसीपीएनडीटी की यह पांचवी कार्रवाई है ।

मुख्यमंत्री ने कहा रिफायनरी बाड़मेर में लगेगी ,जिले के विकास की कई घोषणाए

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने किया स्वर्गीय गंगाराम की मूर्ति का अनावरण 


मुख्यमंत्री ने कहा रिफायनरी बाड़मेर में लगेगी ,जिले के विकास की कई घोषणाए 
बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार दोपहर को किसान कन्या छात्रावास में किसान नेता स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की मूर्ति का अनावरण ,किया,समारोह में सतपाल मालिक ,जिला अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी ,विधायक हमीर सिंह तरुण कागा लादूराम विश्नोई कैलाश चौधरी राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित कई नेता उपस्थित थे ,

प्रियंका चौधरी ने वसुंधरा राजे को शॉल ओढ़कर इस्तकबाल किया , मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे का उद्बोधन शुरू ।।कन्या छात्रावास की बिल्डिंग की तारीफ़ की।उन्होंने कहा की छात्राओ को शिक्षित करना समय की मांग हैं।।उन्होंने कहा काम हमारी पहचान हैं।हम कम किये बिना नही रह सकते।।उन्हीने कहा की स्वास्थ्य बीमा योजना योजना ला रहे हैं जिससे चार करोड़ लोगो को फायदा होगा।।राज्य में चल रहे विकास कार्यो की मोनिटरिंग के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया किया।।उन्होंने कहा की भामाशाह कार्ड योजना से भी लोगो को फायदा मिला।लोगो को जोड़ने का काम भामाशाह योजना ने किया।।: भामाशाह योजना का लाभ महिलाओ को मिलेगा घर की चाबी घन की चाबी अब महिलाओ को मिलेगी।जिलो की मांग पर विकास कार्यो की योजनाए बन रही हैं। आपका जिला आपकी सरकार योजना से जिलो का बेहतर विकास होगा।।उन्हीने कहा की एक जिले में तीन दिन रह कर सरकार कार्य और निगरानी करेगी। अधिकारियो के साथ विकास कार्यो का फीड बेक ले रहे हैं ।कितने काम स्वीकृत हुए कितने पुरे हुए।वसुंधरा ने कहा की बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान के विपरीत कचरे और गन्दगी के ढेर पड़े हैं ।आज मेने देखा की बाड़मेर में सफाई के प्रति गंवहिरत नही हैं ।उन्होंने आम जन से अपील की की आप खुद अपना घर गली साफ़ सुथरा रखे।।बाड़मेर को स्वच्छ भारत मिशन में नम्बर एक पे लाओ।  

 उन्होंने सीवान व् बायतु में कॉलेज के लिए 3 करोड़ की घोषणा की। 

  वसुंधरा राजे ने कहा की 76 हजार लोगो को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।।नदियो को जोड़ने का काम मिल के किया जायेगा।।स्किल डेवलपमेंट में राजस्थान नम्बर एक पे हैं।।उन्होंने सरहदी जिलो के पाक विस्थापितों को आश्वस्त किया की उन्हें नागरिकता दी जायेगी ।कोई नही निकल सकता इन्हें।।पाक विस्थापितों के लिए नियम भी बदलेंगे।।उन्होंने कहा की दो साल में सरकार ने आम हित का पूरा ख्याल रखा।।जनता के काम किये।। 

 मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की अब आठवी बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होगी।।

  रिफायनरी पर बोली राजे

अख़बार व् विज्ञापनों में नहीं जमीन पर लगाएंगे रिफाइनरी!!!!PWC से जांच करवा कर फायदे के लगायेँगे रिफाइनरी।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर में रिफायनरी लगाने की बात कही। नर्मदा योजना 2016 तक पूरा करने का दावा किया।

215 करोड़ आर ओ प्लांट बालोतरा के लिए
बालोतरा जल संयंत्र के लिए 2 15 करोड़ सहायता की घोषणा।बालोतरा उद्योग के लुए सरकार व्यापारियो को हरसंभव मदद करेगी।।मुख्यमंत्री ने कहा ।हम कोर्ट को पूरा कन्वेंस कर रहे है



 ‬

   

    

नींद में था परिवार, और विवाहित रात को कमरे में कर रही थी ये काम

नींद में था परिवार, और विवाहित रात को कमरे में कर रही थी ये काम

ब्यावर जालिया पंचायत के भूरजी का बाडिय़ा श्यामा में शुक्रवार तड़के एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी लगा ली। फांसी लगाने की जानकारी परिजन को सुबह लगी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द कर दिया। सदर थाना पुलिस के एएसआई सियाराम ने बताया कि जवाजा के देवखेड़ा हाल मुकाम जालिया भूरजी का बाडिय़ा श्यामा निवासी ललिता (20) बीती रात कमरे में थी। रात में अज्ञात परिस्थितियों में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

फांसी लगाने की जानकारी परिजन को सुबह उठने पर लगी। परिजन की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन ने बताया कि तीन साल पूर्व ही मृतका का विवाह हुआ था। पुलिस ने शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। जहां उपखण्ड अधिकारी नमित मेहता ने परिजन के बयान लिए। विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।

वर्दी फिर हुई शर्मसार, नाबालिग के खिलाफ साजिश में शामिल था यह पुलिसकर्मी

वर्दी फिर हुई शर्मसार, नाबालिग के खिलाफ साजिश में शामिल था यह पुलिसकर्मी


मदनगंज-किशनगढ़ सरगांव रोड पर गत दिनों रास्ता रोककर कुल्हाडिय़ों से हमला कर छात्र की हत्या की साजिश रचने में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। मृतक के परिजन ने उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शेष नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की।

मृतक के पिता लालचंद गुर्जर एवं ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि परिवार के सदस्यों, छात्र रामकरण व घरेलू हिंसा के प्रकरण के गवाह की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को शिकायतें दी गई थीं।

एक नामजद आरोपित सुरेश गुर्जर व पुलिसकर्मी (बांदरसिंदरी थाने में कार्यरत) हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल थे। वारदात के दिन सुबह जल्दी उक्त पुलिसकर्मी ने नया गांव आकर आरोपितों को हत्या की साजिश में सहयोग किया। यही नहीं सुरेश गुर्जर व पुलिसकर्मी भू-कारोबार के कई मामलें में पार्टनर भी हैं और नया गांव में भी करीब छह बीघा जमीन खरीदशुदा है।

गौरतलब है कि 19 अक्टूबर सुबह करीब 8.15 बजे मोटरसाइकिल से किशनगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आ रहे छात्र रामकरण को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। किशनगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपित नया गांव निवासी महेश गुर्जर को दूदू स्थित गैजी गांव से गिरफ्तार कर चुकी है। वह 24 अक्टूबर तक रिमांड पर है। शेष आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं

डीजे को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में विवाद, भारी पुलिस बल तैनात

डीजे को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में विवाद, भारी पुलिस बल तैनात

बीकानेर. शुक्रवार रात कों डीजे के साथ पैदल जा रहे सालासर पैदल यात्रियों के साथ विवाद हो जाने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

इसको लेकर स्टेशन रोड पर दो समुदायों के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और फ्लैग मार्च किया। उप अधीक्षक बनेसिंह एवं थानाधिकारी निकेत पारीक भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

तहसील क्षेत्र के गुसांईसर बड़ा गांव से पैदल रवाना हुआ सालासर संघ शुक्रवार रात को करीब साढ़े नौ बजे एक धार्मिक स्थल के पास से गुजरा तो संघ के साथ जा रहे डीजे को दूसरे पक्ष के लोगों ने बन्द करने को कहा। बाद में पैदल यात्रा में शामिल दो-तीन जनों के साथ दूसरे पक्ष के युवकों ने लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे एक जने के चोटे भी आई है।

जिसको यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। इस विवाद को देख दोनों पक्षों के लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। और सड़क पर एकत्रित हो गए। देर रात तक घूम चक्कर एवं धार्मिक स्थल के अलावा पूरी सड़क पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

पति ने तोड़ी सारी हदें, पत्नी को सुलाया 2,742 लोगो के साथ

पति ने तोड़ी सारी हदें, पत्नी को सुलाया 2,742 लोगो के साथ


पेरिस। पति पत्नी के रिश्ते में माना जाता है कि पति अपनी पत्नी की रक्षा ताउम्र करता है, अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख नही सकता। लेकिन फ्रांस में एक पति ने अपने इस रिश्ते को तार तार कर दिया। उसने अपनी पत्नी को केवल पैसों के लिए 2,742 लोगो के साथ सोने को मजबूर कर दिया।



चार सालों से करवा रहा था पत्नी से वेश्यावृत्ति







पैसों के इस लालची पति पर आरोप है कि इसने अपनी पत्नी को पिछले 4 सालों में 2,742 के साथ सुलाया। और उसके बदले वो ग्राहकों से पैसा लेता रहा। इस काम में उसने करोड़ से भी ज्यादा कमाई की। इस शख्स पर यह आरोप है कि इसने अपनी पत्नी को पिछले चार साल में 2,742 लोगों के साथ सुलाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



कार में बैठ कर करता था



जानकारी के अनुसार 54 साल के इस शख्स का नाम कानूनी कारणों के कारण नही बताया जा सकता। इस मामले पर कोर्ट की सुनवाई में खुलासा हुआ कि इस शख्स ने अपना यह धंधा 2011 में शुरू किया था। अपनी पत्नी के लिए यह शख्स मेसेज और ईमेल के जरिए ग्राहको से संपर्क करता था। इस काम के दौरान ग्राहक दिन में तीन बार उसके घर जाते और उसकी पत्नी से शा​रीरिक संबंध बनाते। घर की चारदिवारी में जब उसका यह बिजनेस चल रहा होता था, उस दौरान वो अपने पांच साल के बेटे के साथ बाहर कार में बैठता और इंतजार करता रहता।



मनोवैज्ञानिक शक्तियों का करता था इस्तमाल



अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस लालची पति ने अपनी पत्नी पर मनोवैज्ञानिक शक्तियों का प्रयोग किया ताकि वो ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने से मना ना करे। वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि कई बार ग्राहक उसकी पत्नी से वहशी हरकतें करते, लेकिन उन सबके बावजूद भी वो उनका विरोध नही कर पाती थी।



पुलिस ने उसके पति के साथ साथ गिरफ्तार तो कर लिया था। लेकिन उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नही किया। महिला के पति को दिसंबर में होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।



फ्रांस में देह व्यापार को कानूनी मान्यता प्राप्त है लेकिन वेश्यावृत्ति के लिए उकसाना या जबरदस्ती करना अपराध माना जाता है।

भीलवाड़ा: युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण, लगाई धारा 144



भीलवाड़ा: युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण, लगाई धारा 144



भीलवाड़ा। सांगानेरी गेट बगता बाबा रोड पर शौचालय में हुई युवक की हत्या के बाद शनिवार को शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सांगानेरी गेट पर कुछ जगहों पर तोडफ़ोड़ हुई है। एक बाइक व ऑटो में तोडफ़ोड़ की गई।

इससे बड़ा मंदिर में क्षेत्र में दुकानें बंद हो गई है। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। माहौल के देखते हुए जिला कलक्टर ने पूरे जिले में एक दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है।इधर, घटना के विरोध में अब तक ताजिए नहीं उठे। समाज के लोग हत्या व मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। ताजिए सुबह दस बजे तक उठने थे। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। अफवाहों पर दौर को रोकने के लिए इंटरनेट, वाट्सएप व सोश्यल मीडिय़ा पर रोक के कलक्टर ने आदेश दिए। शहरवासी केवल लैंडलाइन व मोबाइल फोन पर बातचीत कर सकेंगे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि नाले किनारे महिला शौचालय में शनिवार को युवक की हत्या कर दी गई। युवके के गर्दन पर पीछे किसी धारदार हथियार से 3 से 4 वार किए गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। खुन अधिक बहने से युवकी की मौत हुई है। मृतक युवकी की उम्र 20 से 22 साल की बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बाड़मेर मुख्यमंत्री पहुंची डिस्कॉम कार्यालय अघोषित कटौती पर नाराज ,लताड़ा अफसरों को

बाड़मेर मुख्यमंत्री पहुंची डिस्कॉम कार्यालय अघोषित कटौती पर नाराज ,लताड़ा अफसरों को 


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर यात्रा के दूसरे दिन सरकारी विभागों के आक्ष्मीक निरिक्षण करने में जुट गयी ,पहले जलदाय विभाग फिर बिजली विभाग के कार्यालय पहुँच गयी ,उन्होंने कार्यालय पहुँच अधिकारियो को अघोषित बिजली कटौती पर जम कर लताड़ा ,वसुंधरा ने कहा की व्यवस्थाए सुधार लो ,जनता को राहत दो उन्होंने कहा की आम जनता तकलीफ में आप लोगो को कोई परवाह नही 

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण 


बाड़मेर तीन दिवसीय दौरे पर आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को बिना किसी तामझाम और करगेट के जालीपा आर्मी रेस्ट हाउस से निकल पड़ी ,उन्होंने बाड़मेर आते बीच रस्ते गाडी रोक नेशनल हाई वे ११२ पर चल रहे सड़क निर्माण के कार्य की गुणवत्ता को परखा। सड़क निर्माण की गुणवत्ता से नाराज मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को तत्काल तलब किया मगर अधिकारी आढगे घंटे तक मोके पर नही पहुँच पाये जिससे मुख्यमंत्री और नाराज हो कर आगे निकल गयी ,उन्होंने अपना वाहन सीधे जलदाय विभाग कार्यालय के आगे जाकर रोक ,उन्होंने आक्ष्मीक निरीक्षण किया विभाग का अव्यव्स्थाए देख मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियो को जम कर लताड़ पिलाई ,अधिकारियो को स्पस्ट कहा की बाड़मेर में पेयजल व्यवस्था में सुधर करो वार्ना कुछ भी हो सकता हैं ,उन्होंने विभागीय व्यवस्थाओ के साथ साफ़ सफाई पर भी नाराजगी जताई ,उनके साथ जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा सहित कई अधिकारी पीछे पहुंचे। मुख्यमंत्री से पानी   टेस्ट किया बाद में ओवर हेड टेंक को भी देखा ,अव्यवस्थाए देख बिफर गए मुख्यमंत्री ,