शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

नींद में था परिवार, और विवाहित रात को कमरे में कर रही थी ये काम

नींद में था परिवार, और विवाहित रात को कमरे में कर रही थी ये काम

ब्यावर जालिया पंचायत के भूरजी का बाडिय़ा श्यामा में शुक्रवार तड़के एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी लगा ली। फांसी लगाने की जानकारी परिजन को सुबह लगी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द कर दिया। सदर थाना पुलिस के एएसआई सियाराम ने बताया कि जवाजा के देवखेड़ा हाल मुकाम जालिया भूरजी का बाडिय़ा श्यामा निवासी ललिता (20) बीती रात कमरे में थी। रात में अज्ञात परिस्थितियों में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

फांसी लगाने की जानकारी परिजन को सुबह उठने पर लगी। परिजन की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन ने बताया कि तीन साल पूर्व ही मृतका का विवाह हुआ था। पुलिस ने शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। जहां उपखण्ड अधिकारी नमित मेहता ने परिजन के बयान लिए। विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें