शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

डीजे को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में विवाद, भारी पुलिस बल तैनात

डीजे को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में विवाद, भारी पुलिस बल तैनात

बीकानेर. शुक्रवार रात कों डीजे के साथ पैदल जा रहे सालासर पैदल यात्रियों के साथ विवाद हो जाने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

इसको लेकर स्टेशन रोड पर दो समुदायों के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और फ्लैग मार्च किया। उप अधीक्षक बनेसिंह एवं थानाधिकारी निकेत पारीक भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

तहसील क्षेत्र के गुसांईसर बड़ा गांव से पैदल रवाना हुआ सालासर संघ शुक्रवार रात को करीब साढ़े नौ बजे एक धार्मिक स्थल के पास से गुजरा तो संघ के साथ जा रहे डीजे को दूसरे पक्ष के लोगों ने बन्द करने को कहा। बाद में पैदल यात्रा में शामिल दो-तीन जनों के साथ दूसरे पक्ष के युवकों ने लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे एक जने के चोटे भी आई है।

जिसको यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। इस विवाद को देख दोनों पक्षों के लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। और सड़क पर एकत्रित हो गए। देर रात तक घूम चक्कर एवं धार्मिक स्थल के अलावा पूरी सड़क पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें