सोमवार, 19 अक्तूबर 2015

बाड़मेर डायरी बाड़मेर जिले के आज के सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी बाड़मेर जिले के आज के सरकारी समाचार 

मोहर्रम के मद्देनजर निषेधाज्ञा जारी
बाडमेर, 19 अक्टूबर । जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर मोहर्रम पर्व पर जिले में साम्प्रदायिक सदभाव तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है। उक्त आदेश 22 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे से लागू होकर 26 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावी रहेगा।
जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि के दौरान जिले की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं कर सकेंगे तथा ना ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सकेंगे। लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञा पत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मे जमा कराने हेतु विचरण पर लागू नहीं होगा। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। निषेधाज्ञा अवधि दौरान कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चल सकेगा न ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। बाडमेर जिले के बाजारों एवं सडकों पर कोई व्यक्ति ऐसे कोई नारे बाजी नहीं करेंगे जिसके कारण किसी अन्य समुदाय अथवा वर्ग के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे, ना ही कोई व्यक्ति किसी के व्यवसाय मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकेंगे।
यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जायेगा।
-0-
मोहर्रम के लिए मजिस्टेªट नियुक्त बाडमेर, 19 अक्टूबर। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा मोहर्रम/ताजिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर को बाडमेर शहर में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को ग्राम बडनावा जागीर तहसील पचपदरा में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को कस्बा सिवाना में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
उक्त मजिस्टेªट को निर्देश दिए गए है कि वे 20 अक्टूबर से पूर्व मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के रास्ते का भ्रमण करेंगे तथा ताजिया निकलने के रास्ते में यदि कोई विवाद अथवा समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण करेंगे। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस अधिकारी व लाइसेन्सदार आदि के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मोहर्रम/ताजिया के दौरान किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियन्त्रण कक्ष टेलीफोन नम्बर 02982-222226 पर देंगे तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगें। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्टेªट बाडमेर होंगे।
-2-
दशहरा पर्व के मद्देनजर मजिस्टेªट नियुक्तबाडमेर, 19 अक्टूबर। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर 22 अक्टूबर को बाडमेर एवं बालोतरा शहर में दशहरा पर्व पर झांकी एवं रावण दहन कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, रामलीला झांकी के जूलूस के रास्ते एवं रावण दहर स्थल आदर्श स्टेडियम बाडमेर के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पचपदरा को बालोतरा कस्बा, रामलीला झांकी के जूलूस के रास्ते एवं रावण दहन स्थल शहीद भगतसिंह स्टेडियम/रामलीला मैदान के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्स को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में उक्त कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
-0-
अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 28 कोबाडमेर, 19 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों तथा महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर को सायं तीन बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 26 को
बाडमेर, 19 अक्टूबर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह सितम्बर तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को सितम्बर माह तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
बायतु तहसील क्षेत्र में निःशुल्क
आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आज से

बाडमेर, 19 अक्टूबर। जिले की बायतु तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जन जाति, आदिवासी, आर्थिक दृष्टि से पिछडे व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को बायतु चिमनजी, 21 को बायतु भोपजी, 22 को भीमडा, 23 को भोजासर तथा 24 अक्टूबर को छीतर का पार में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें 

31 दिसम्बर तक केबल आॅपरेटर को लगाने होंगे सेटअप बाॅक्स

जालोर 19 अक्टूम्बर - जालोर, भीनमाल व सांचैर के शहरी क्षेत्रा में केबल चलाने वाले सभी आॅपरेटर्स को 31 दिसम्बर तक प्रत्येक घर में सेटअप बाॅक्स लगाना अनिवार्य होगा।
केन्द्र सरकार से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि ऐसा न करने वाले केबल आॅपरेटर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस विषय पर जयपुर में आयोजित कार्यशाला को सम्मिलित हुए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि आन्ध्रप्रदेश व महाराष्ट्र में इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया हैं व जिले में केबल आॅपरेटर्स को इसमें आने वाली बाधा में प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद पहुंचाई जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि इस कार्य में प्रगति की समीक्षा बैठक 16 व 30 नवम्बर तथा 15 व 28 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। बैठक में राठौड केबल जालोर, राजगढ केबल भीनमाल व सोनी केबल सांचैर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---000---
12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से

जालोर 19 अक्टूम्बर - जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अक्टूम्बर सेे जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 26 अक्टूम्बर से 12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं का उद्योग स्थापित करने के इच्छुक युवक-युवतियों को उद्यमियों के रूप में तैयार करना हैं। इस कार्यक्रम में उद्यम कैसे स्थापित किया जावे, कौनसा उद्यम स्थापित किया जाये, वित्तीय सहायक कैसे प्राप्त करें और परियोजना रिपोर्ट विभिन्न सहायता सुविधाएंे, मशीनरी एवं संयंत्रा, कार्मिक सरकारी नियम एवं अन्य प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त विषयों के बारे में वस्तुपूरक विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिन युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किये थे वे 26 अक्टूम्बर को जिला उद्योग केन्द्र में दोपहर 12 बजे उपस्थित रहकर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेवे।
---000---
विधायक 20 प्रतिशत राशि राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत पर व्यय कर सकेंगे


जालोर 19 अक्टूम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार विधायक द्वारा विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि तक के कार्य सामुदायिक उपयोग की राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत व नवीनीकरण करवाने में प्रस्तावित किये जा सकेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम परिपत्रा के अनुसार विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों में प्रावधान संख्या 25 के तहत विधायक द्वारा उनके वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि तक के कार्य सामुदायिक उपयोग की राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत व नवीनीकरण करवाने के प्रस्तावित किये जा सकेंगे।
---000---
अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडेंगे

जालोर 19 अक्टूम्बर - जोधपुर संभाग में 22 से 29 अक्टूम्बर तक मुख्यमंत्राी कीे प्रस्तावित यात्रा को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उनकी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडने के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्राी की 22 से 29 अक्टूम्बर तक कीे प्रस्तावित यात्रा को मध्यनजर रखते हुए जिले के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे तथा अधिकारी अधीनस्थ स्टाफ का भी अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।
---000---
शिविर में अनुपस्थित रहने पर 7 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिसजालोर 19 अक्टूम्बर - राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्ट्रार अपडेशन कार्यक्रम (एनपीआर) के आयोजित प्रशिक्षण में 7 कार्मिकों के अनुपस्थि रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जिला रजिस्ट्रार (सिविल रजिस्ट्रेशन) एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टाªर अपडेशन कार्यक्रम के तहत गत दिनों स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर कार्य के प्रति लापरवाही एव उदासीनता के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
----000----

जालोर 19 अक्टूम्बर - कृषि विभाग द्वारा जिले में पर्याप्त मानसूनी वर्षा की स्थिति एवं रबी सीजन में फसलों की बुवाई को देखते हुए कृषकों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता के प्रयास किये जा रहे हैं।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी ने बताया कि जिले में रबी सीजन के दौरान कुल 34 हजार 500 मैट्रिक टन यूरिया की मांग आंकलित की गई हैं। अक्टूम्बर माह के दौरान 9 हजार मैट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन व कृषि विभाग के सकारात्मक प्रयासों व समन्वय से इस बार जालोर जिले में रैक पाॅइन्ट की शुरूआत की गई हैं जिससे यूरिया व अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में चम्बल फर्टिलाइजर्स कम्पनी द्वारा 1850.60 मैट्रिक टन नीम काॅटेड यूरिया, एन.एफ. एल. द्वारा 1400 मैट्रिक टन यूरिया इफकों को 4350 मैट्रिक टन यूरिया, इन्डियन पोटाश लिमिटेड का 1286 मैट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया प्राप्त हो चुका हैं आगामी माह में भी रेलवे रैक एवं सडक मार्ग से उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के प्रयास जारी हैं। कृषकों को यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आ सकें इसके लिए विभाग प्रयासरत व कटिबद्ध है। उन्होंने कृषकों को सलाह दी हैं कि नीम काॅटेड यूरिया उपयोग में लेवे जिससे यूरिया में उपलब्ध नत्राजन तत्व का क्षरण रोका का सकें।
---000---

जालोर सकारात्मकता से ही सृजन संभव - डाॅ. सोनी

जालोर सकारात्मकता से ही सृजन संभव - डाॅ. सोनी

जालोर 19 अक्टूम्बर - शिकायत व दोषारोपण किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं सृजन व समाधान तो आगे बढकर सकारात्मकता के साथ कार्य करने से ही संभव हैं व स्काउट-गाइड इस सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। यह एक प्रतीकात्मक आंदोलन न होकर वास्तविक संगठन हैं जिसका कार्य जमीन पर दिखना चाहिए।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की बैठक लेते हुए यह बात कही। उन्होंने जिले में स्काउट व गाइड के काम में तेजी लाने के लिए नवम्बर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार करने के लिए अधिकारी निशु कंवर को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 29 अक्टूम्बर को पूरे जिले के विद्यालयों में स्काउट-गाइड स्व-प्रेरणा से सफाई कार्य कर एक उदाहरण पेश करेंगे। उन्होंने जिले के 250 विद्यालयों में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले 2500 रूपये के उपयोग करने के निर्देश भी दिये जिससे पर्यावरण रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सकंे। निकट भविष्य में मीठडी, बागरा, आहोर व मालवाडा में होने वाले स्काउट शिविरों में स्वयं के निरीक्षण के लिए आने की बात भी उन्होंने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक स्काउट-गाइड की नियमानुसार जिम्मेदारी लेने से आनाकानी करेंगे उनके खिलाफ प्रशासन भविष्य में सख्त कार्यवाही करेगा।
बैठक में स्काउट सीईओ निशु कंवर, एडीओ प्रभुदान चारण, चांदराई एडीसी मोहनलाल, आहोर एडीसी जालिम सहित स्काउट गाइड के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

जालोर विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 19 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन विभाग की साप्ताहिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने सांचैर क्षेत्रा में बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में तथा पाडावी (रानीवाडा) व बालवाडा में पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जिससे जनता को किसी भी प्रकार की पानी की समस्या का सामना न करना पडे वही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सियाणा के रायपुरिया में जीएसएस चालू करने के निर्देश दिये। बैठक मंे सामान्य चिकित्सालय में डेंगू के लिए एलिजा टेस्ट व मरीजों की सुविधा के लिए वार्मर व कूल लगाये जाने की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई।

जिला कलक्टर ने चितलवाना में पर्याप्त आधारभूत ढांचे के अभाव में चल रहे 28 विद्यालयों को भूमि व अन्य आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में पिछले 5 वर्षो में 33 व्याख्याता सेवानिवृत हो चुके हैं जिनमें से 20 व्याख्याताओं को सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार शिक्षण व्यवस्था से पुनः जोडा गया हैं। डाॅ. सोनी ने शिक्षा विभाग को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बन्धित सूचना को अपलोड करने व पालनहार योजना से लाभान्वित बच्चों की सूचना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। प्रदूषण को रोकने व पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने के लिए परिवहन विभाग को पाबन्द किया साथ ही रोडवेज व परिवहन विभाग को ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिये जो अभी तक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से नहीं जुड पाये हैं ताकि उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जा सकें। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर व सामान्य चिकित्सालय में सरस पाॅर्लर के लिए जगह उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश भी दिये।

डाॅ. सोनी ने अधिकारियों को कहा कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों को गंभीरता से लेते हुए उन पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करें जिससे जनता को सीधी व शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। बैठक में काॅलेज शिक्षा से किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनको कोई प्रतिनिधि इस बैठक में अवश्य मौजूद रहे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि नरेगा में अब तक जिले में 22 हजार लोगों को मजदूरी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिसे शीघ्र ही बढाकर 40 हजार के लक्ष्य तक पहुंचा दिया जायेगा।

इसी बैठक की निरन्तरता में 20 सूत्राी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी डाॅ. सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पेयजल, सबके लिए आवास, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, जाॅब कार्ड व अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विविधि विषयों पर विचार-विमर्श यिका गया। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप वन संरक्षक एल.परमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें 

अवैध नल कनेक्शन हटेंगे पुलिस इमदाद के साथ
'
अजमेर 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने विभिन्न स्थानों पर अवैध जल कनेक्शनों को पुलिस इमदाद के साथ हटाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
डाॅ मलिक ने पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में अवैध जल कनेक्शनों को हटाने में पुलिस विभाग के द्वारा पर्याप्त संख्या में सहयोग लेने के लिए कहा। उन्होंने कुम्हारिया, नीमेड़ा, राममलिया एवं जेतपुरा के अवैध कनेक्शन धारकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कनेक्शन हटाने तथा संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विधायक एवं सांसद स्थानीय विकास निधि के द्वारा होने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा समय पर तकनीकी स्वीकृति भेजने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में प्राकृतिक प्रकोप से नष्ट फसलों में हुए खराबे का सटीक आकलन करने तथा काश्तकारों को उचित मुआवजा दिए जाने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की। अजमेर शहर में सीवरेज लाईन के मीसिंग लिंक के कार्य में तेजी लाकर इसे समय पर पूर्ण करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नगर निगम को रोड़ कटिंग्स से पूर्व अधिकृत रूप से स्वीकृत लेने के लिए भी पाबन्द किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा उपस्थित थे।


शहर के 50 वार्डो में फोगिंग पूर्ण अजमेर 19 अक्टूबर। अजमेर शहर के 60 वार्डों में से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने बताया कि अजमेर शहर के 60 मे से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 10 वार्डों में फोगिंग जारी है। जिनमें लाखन कोटडी, होली दड़ा, पूरानी मण्डी एवं शीशाखान तथा इनके आस-पास के क्षेत्रा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 फोगिंग मशीने कार्यरत है। अजमेर जिले में 11 अक्टूबर के पश्चात जिले में डेंगू का कोई नया केस रिकाॅर्ड नहीं हुआ है।


पुष्कर मेला समन्वय उपसमिति की बैठक सम्पन्नअजमेर 19 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में पुष्कर मेला सलाहकार समिति की समन्वय उपसमिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुष्कर को जोड़ने वाली समस्त सड़कों की मरम्मत करने के बारे में बताया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मेला क्षेत्रा में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी और विद्युत विभाग ने विभिन्न स्थानों पर झुलते हुए बिजली के तारों को दुरूस्त कर दिया है। पशुओं के पीने के पानी की खैलियों की मरम्मत उपरान्त पानी भरने तथा घाटों पर जंजीर, रस्सी तथा टयूब की व्यस्था करने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार, उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।


शिक्षा मंत्राी प्रो. देवनानी का कार्यक्रम
अजमेर 19 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल 20 अक्टूबर को उदयपुर तथा सांयकाल भीलवाड़ा के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि को अजमेर पहुंचेंगे। 21 व 22 अक्टूबर को अजमेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


पैंशनर्स को पैंशन भुगतान
अजमेर 19 अक्टूबर। वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता, विशेष योग्यजन पेंशनर्स जिनका भामाशाह कार्ड योजना में पंजीयन पश्चात सीडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान उनके सीबीएस युक्त बैंक खाते के माध्यम से किया गया है।
जिन पेंशनर्स के बैंक खाता सीडिंग का कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है अथवा जिन पेंशनर्स ने भामाशाह योजना में पंजीयन नहीं करवाया है, की माह अगस्त व सितम्बर 2015 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान परम्परागत तरीके से मनीअॅार्डर्स आदि द्वारा भिजवाया गया है। किसी भी पेंशनर को पेंशन से वंछित नहीं रखा जायेगा।


हृदयानुभूति की कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 19 अक्टूबर। हार्टफूलनेस आॅरगेनाईजेशन के तत्वावधान में जाजू स्कूल आॅफ नर्सिंग में तीन दिवसीय हृदयानुभूति कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें प्राणाहुति के माध्यम से ध्यान तथा शिथिलीकरण की प्रक्रिया की अनुभूति की गई।



हार्टफूलनेस आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना ने कार्यशाला में हृदयानुभूति को हृदय से जीना बताया और कहा कि अपने हृदय से जुड़कर हम अपने उच्चतम से स्थिरता एवं शक्ति प्राप्त कर अपनी आंतरिक समझ द्वारा अपने जीवन को उचित दिशा प्रदान करते है। हम अपने जीवन की चुनौतियों को साहस के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार होते है। हृदय के साथ रहते हुए हमें वह बनना है जो वास्तव में हमें बनना चाहिए। हृदयानुभूति राजयोग का एक परिष्कृत एवं सरल ध्यान करने की पद्धति है जो वर्तमान जीवनशैली एवं पारिवारिक जीवन के अनुकूल है। ध्यान द्वारा स्व को समझने की योग्यता प्राचीन यौगिक विधि प्राणाहुति के द्वारा आती है। यह पद्धति विश्व के 100 से अधिक देशों में ध्यान के अभ्यास के लिए प्रयोग में लायी जा रही है।
आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक अंकुल तिलक गहलोत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा जीवन भावनाओं और उत्तेजनाओं से प्रवाहित रहता है। जिनसे प्रभावित होकर हम हृदय से प्रेरणा प्राप्त करते है। हृदय पर ध्यान द्वारा मानव मन और हृदय के मध्य उत्तम समन्वय स्थापित हो जाता है। कार्यशाला में शिथिलीकरण और ध्यान के पश्चात नर्सिंग प्रथम वर्ष के प्रफुल्लित संभागीयों ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय दिन बताया। नर्सिंग संस्थान के प्रधानाचार्य एस.एस.राॅय ने बताया कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर सस्थान में होते रहने चाहिए इनकी नई पीढ़ी को महत्ती आवश्यकता है।

बाड़मेर।108 एम्बुलेंस कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन।

बाड़मेर।108 एम्बुलेंस कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन।

सोमवार को स्थानीय महावीर पार्क में बाड़मेर जिले के समस्त 108 एम्बुलेंस कर्मियो की मीटिंग 10 बजे रखी गई जिसमे निम्न समस्याओ के बारे में चर्चा की गई उसके बाद समस्त स्टाफ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।


* पहले से कार्यरत 108 कर्मियो को यथावत रखा जाये।

* जीवीके ईएमआरआई कंपनी से दो माह का बकाया

वेतन एवं सिक्युरिटी राशि का भुगतान किया जाये।

* पूर्व की भांति वेतन एवं राज्य सरकार की नविन

गाइड लाइन अनुसार ही वेतन दिलवाने।

* पूर्व की भांति एन.जी.ओ. के माध्यम से ई.एस.आई. पी.एफ. की कटौती की जा रही थी उसको पुनः नये अनुबंध में शामिल किया जाये।

बाड़मेर,सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से



बाड़मेर,सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से
बाड़मेर,19 अक्टूबर। जिला परिषद बाड़मेर की ओर से नव निर्वाचित सरपंचांे की तीन दिवसीय आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भगवान महावीर टाउन हाल मंे 26 अक्टूबर से किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे, पंचायतीराज विभाग को हस्तातंरित विभागांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर, गिड़ा, बायतू, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, बालोतरा, पाटोदी, कल्याणपुर क्षेत्र के सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से 28 अक्टूबर के मध्य आयोजित होगी। इसी तरह पंचायत समिति सेड़वा, धनाउ,चैहटन, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, गडरारोड, रामसर एवं शिव क्षेत्र के सरपंचांे के लिए 04 से 06 नवंबर के मध्य कार्यशाला का आयोजन होगा। इन कार्यशालाआंे मंे सरपंचांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को ग्रामसेवकों के जरिए सूचित करवाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला में 73 वें संविधान के मूल तत्व एवं पंचायतीराज के वर्तमान स्वरूप, विकास प्रशासन मंे ग्राम पंचायत एवं सरपंच की भूमिका, ग्राम पंचायतांे की अनिवार्य बैठकांे, जैंडर एवं विकास नियोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सरपंच एवं वार्ड पंचांे के दायित्वांे के बारे मंे फिल्म प्रदर्शन के जरिए जानकारी दी जाएगी।

बाड़मेर,जन सहभागिता से जुटाई जाएगी राजकीय भवनांे मंे सुविधाएं



बाड़मेर,जन सहभागिता से जुटाई जाएगी राजकीय भवनांे मंे सुविधाएं

आमजन एवं जन प्रतिनिधियांे का जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आपका भवन-आपका सहयोग योजना की शुरूआत की है।


बाड़मेर,19 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता के तहत राजकीय भवनांे मंे निर्माण एवं सुविधाएं जुटाने के लिए आपका भवन-आपका सहयोग योजना प्रारंभ की गई है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 50-50 प्रतिशत के अनुपात में जनसहभागिता की अवधारणा के तहत आपका भवन-आपका सहयोग योजना नवाचार शुरू की गई है। इसके तहत जनसहभागिता के माध्यम से विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय आवासीय विद्यालय, छात्रावास एवं विभागीय भवनों में शौचालय, स्नानघर निर्माण सीवरेज लाईन निर्माण दुरूस्त करवाने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था, चारदीवारी, रसोईघर, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बरामदा, खेल मैदान निर्माण के कार्य करवाए जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि योजना का अन्य योजनाओं से कन्वर्जेन्स एवं डोवटेल 50 प्रतिशत विभागीय एवं 50 प्रतिशत राशि विद्यायक एवं सासंद स्थानीय कोष, मेवात, डाग, मगरा टीवी एडीजी स्वविवेक योजना, ग्रामीण जन भागीदारी, महात्मा गांधी नरेगा, तेहरवां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, निर्बन्ध योजना, स्वच्छ भारत अभियान, समुचित जल गृह योजना, पंचायतीराज संस्थाओं, नगर निकायों की योजनाआंे, सीएस आर भामाशाह एवं दानदाताओं का सहयोग लिया जा सकेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय भवनों, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों केे विभागीय जिला अधिकारी आवासीय विद्यालयों भवनों, छात्रावास में करवाये जाने वाले कार्यो की सूची आयुक्त एवं निदेशक को प्रस्तुत करेेेंगे। इसी तरह विभाग के जिला अधिकारी पंचायती राज संस्थाओं अथवा स्थानीय निकायों के तकनीकी अधिकारियों से तकमीना प्राप्त कर जिस योजना से कन्वजेन्स किया गया है सम्बधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी से 50 प्रतिशत राशि की स्वीकृति जारी करवायेंगे। 50 प्रतिशत राशि विभागीय बजट से प्रदत्त करने के लिए स्वीकृति के प्रस्ताव आयुक्त एवं निदेशक को प्रस्तुत करेंगे। कार्य करवाये जाने के लिए यथा सम्भव कार्यकारी एजेन्सी पंचायती राज संस्थाएं एवं स्थानीय निकाय होगी। इस योजना की मोनेटरिंग जिला स्तर पर जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा उनके द्वारा मनोनीत वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी करेंगे। राज्य स्तर पर निदेशक या आयुक्त एवं उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी भी मौका निरीक्षण किया जाएगा।

अहमदाबाद।गुजरात के रास्ते भारत में हुई घुसपैठ, ऊंट पर सवार होकर घुसे पाकिस्तानी



अहमदाबाद।गुजरात के रास्ते भारत में हुई घुसपैठ, ऊंट पर सवार होकर घुसे पाकिस्तानी


गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ से दो व्यक्तियों और तीन ऊंटों पर सवार कुछ लोगों के पाकिस्तान से गुजरात की सीमा में घुसने की खबर मिली है। इस बात का सुराग मिलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला पुलिस ने कच्छ के रन में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल में सीमावर्ती खावड़ा गांव के लोगों ने रन में कुछ लोगों और ऊंटों के पदचिह्न देखे जिसके बाद उन्होंने स्थानीय सीमा सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। सुरक्षा एजेंसी ने स्थानीय खोजी दलों की मदद लेकर जांच शुरू कर दी है।

सीमा के दोनों तरफ के लोगों के बीच सामाजिक संबंधों की वजह से अवैध तरीके से आवागमन सामान्य बात है। लोगों की इस प्रकार की आवाजाही मानसून के खत्म होने के बाद से गर्मी शुरू होने तक बढ़ जाती है। मानसून के दौरान 7500 वर्ग किलोमीटर का रन नमकीन दलदल में बदल जाता है जिससे सरहद तक पहुंचना बहुत कठिन होता है।

हाल में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी नागरिक को सुई गांव की सरहद से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने खोये हुए मवेशियों को खोजते हुए भारत की सीमा में भूल से आ गया था।