गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

जयपुर जंक्शन पर मौसा ने आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

जयपुर जंक्शन पर मौसा ने आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म


जयपुर रिश्ते को तार तार करते हुए एक कलियुगी मौसा ने पिता की तलाश के लिए बच्ची को लाकर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया जहां उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

पीडि़त बच्ची जीआरपी के पास है और पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है। पुलिस की एक टीम मौका मुआयना के लिए बच्ची को लेकर जोधपुर गई है।जीआरपी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म की शिकार बच्ची (8) पिता के साथ आगरा से अजमेर घूमने के लिए आई थी। बच्ची के अनुसार उसके पिता भीख मांगकर गुजारा करते है और उसकी मां नही है। यहां पर उसके पिता उसे लावारिस हालत में छोड़ गए।
किसी तरह बच्ची ट्रेन में बैठकर अपने परिचित मौसा के पास आंणद गुजरात चली गई। मौसा ने पिता की तलाश के बहाने उसे जयपुर ले आया और नशीला पदार्थ पिलाकर रेलवे स्टेशन के पास एक फुटपाथ पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे छोड़कर भाग गया।
11 अक्टूबर को बच्ची लावारिस हालत में आगरा फोर्ट ट्रेन में आबू रोड थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी भी खानाबदोस है।आबूरोड थाना पुलिस ने उसे जीआरपी को सौंप दिया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) सिरोही को सौंप दिया। वहां पर जगह कम होने के कारण बच्ची को 12 अक्टूबर को जोधपुर के मंडोर में सीडब्ल्यूसी के पास भेज दी गई।
वहां पर बच्ची की काउंसलिंग के दौरान सामने आया कि उससे दुष्कर्म किया गया। इस पर उन्होंने बच्ची को मेडिकल कराया और उसकी एफआईआर मंडोर पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी। मंडोर थाने ने शून्य एफआईआर काटकर उसे 13 अक्टूबर को जीआरपी जयपुर भेज दी गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

फार्मासिस्ट चयन व नियुक्ति पर अंतरिम हाईकोर्ट ने लगाई रोक, स्वास्थ्य विभाग से मांगा जवाब

फार्मासिस्ट चयन व नियुक्ति पर अंतरिम हाईकोर्ट ने लगाई रोक, स्वास्थ्य विभाग से मांगा जवाब

जयपुर हाईकोर्ट ने फार्मासिस्ट भर्ती मामले में चयन सूची व नियुक्ति देने पर अंतरिम रोक लगाते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से चार हफ्ते में जवाब तलब किया है। न्यायाधीश मनीष भंडारी ने यह अंतरिम आदेश प्रार्थी संतोष कुमार गुप्ता की याचिका पर दिए।

एडवोकेट सारांश सैनी ने बताया कि फार्मासिस्ट पद पर 24 नवंबर,2011 की अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद मेरिट के अनुसार नियुक्तियां देनी हैं। लेकिन नियुक्तियों के लिए बी.फार्मा व डी.फार्मा दोनों के अंकों के आधार पर चयन सूची तैयारी की जा रही है।

जबकि नियमों के तहत केवल डी.फार्मा के अंकों पर ही विचार किया जाना चाहिए। क्यों कि नियमानुसार फार्मासिस्ट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता डी.फार्मा ही है। इसके बावजूद बी.फार्मा के अंकों पर भी विचार किया जा रहा है। कोर्ट ने चयन सूची जारी करने व नियुक्ति देने पर अंतरिम तौर पर रोक लगा दी है।

नई दिल्ली महाराष्ट्र में डांस बार पर रोक के कानून पर SC ने लगाया स्टे



नई दिल्ली महाराष्ट्र में डांस बार पर रोक के कानून पर SC ने लगाया स्टे
dance bar

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में डांस बार पर रोक के कानून पर स्टे लगा दिया है। इस स्टे के बाद अब राज्य में एक बार फिर से डांस बार गुलज़ार हो सकेंगे। लेकिन शीर्ष अदालत के डांस बार पर रोक हटाने के बाद भी राज्य सरकार के पास डांस बार बंद करवाने विकल्प खुले रहेंगे। लिहाज़ा अब सभी की नज़रें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इस बड़े फैसले के साथ ही राज्य सरकार को ये भी कहा है कि वो डांस करने वाली महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के सम्बन्ध में पुख्ता इंतज़ाम करे। साथ ही यह भी साफ किया कि अश्लील डांस की इजाजत नहीं दी जाएगी। आदेश में डांस बार को लाइसेंस देने वाले सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को यह अधिकार दिया कि वे डांस बार में अश्लील डांस ना होने दे और इसपर नियंत्रण बनाकर रखे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 2005 में सबसे पहले डांस बार पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने हटा लिया था। जून, 2014 में महाराष्ट्र की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस एक्ट में कुछ बदलाव करते हुए इस पाबंदी को दोबारा लागू कर दिया था।

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को इंडियन होटेल ऐंड रेस्ट्रॉन्ट असोसिएशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

जोधपुर महिला ने किया आत्मदाह



जोधपुर महिला ने किया आत्मदाह


नागौरी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

नागौरी गेट थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि उदय मंदिर आसन निवासी शमीम बानो पत्नी सिराजुद्दीन, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

उसने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर घर में ही आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आत्मदाह के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जोधपुर इधर ताले में बंद किया एईएन को



जोधपुर इधर ताले में बंद किया एईएन को


शहर में गर्मी का सीजन खत्म होने के बाद भी पेयजल किल्लत की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बनाड़ बस्तियों के लोगों ने कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तो दूसरी ओर लाल सागर क्षेत्र में जल संकट को लेकर क्षेत्रीय महिलाओं ने जलदाय विभाग के अभियंता और स्थानीय पार्षद को एक मन्दिर में बंद कर दिया।

लाल सागर क्षेत्र में कई दिनों से पानी की समस्या है। यहां पर ना तो दबाव से पानी आता है और ना ही शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो रही है। इसके विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने क्षेत्र में जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता अनिल परिहार और वार्ड 62 से भाजपा के पार्षद किशोरसिंह टाक को एक मंदिर में बंद कर दिया।

इस क्षेत्र के लोगों ने सुबह जलापूर्ति की गड़बड़ाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने मोहल्ले में बुलाया और तिरुपति बालाजी मंदिर में बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने दोनों के खिलाफ खूब नारेबाजी की और मौके पर मटकियां फोड़कर विरोध जताया।

कुछ लोगों की समझाइश के बाद मन्दिर का ताला खोलकर दोनों को बाहर निकाला। लोगों ने पानी की मांग को लेकर पुतला दहन भी किया।

खास बात यह है कि इस बारे में जब जलदाय विभाग के इस क्षेत्र के अधिशासी अभियंता गणपत दुग्गड़ से बात की तो उन्होंने पूरी घटना से भी अनभिज्ञता जाहिर की।इससे भी पता चलता है कि जलदाय विभाग के अभियंताओं के बीच में आपसी संवाद की क्या स्थिति है।

नई दिल्ली।आम आदमी को एक और झटका, डीजल हुआ और महंगा



नई दिल्ली।आम आदमी को एक और झटका, डीजल हुआ और महंगा

महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है। जहां एक ओर दाल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं वहीं आज (गुरुवार) रात्रि से डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने अक्टूबर में लगातार दूसरी बार डीजल की कीमतों में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस बढोतरी के बाद अब दिल्ली में डीजल 45.90 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।







दरअसल, भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया था, जिसकी वजह से कीमत में उछाल के पहले से ही संभावना जताई गई थी।



कंपनियां करती हैं विचार
तेल कंपनियां हर 15 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को जायजा लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को निर्धारित करती हैं।







30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था।







उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में तो कोई इजाफा नहीं किया था, लेकिन डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी।

फ्रांसीसी महिला पर्यटक की तबीयत बिगडऩे से मौत

फ्रांसीसी महिला पर्यटक की तबीयत बिगडऩे से मौत


बीकानेर शहर के जयप़ुर रोड स्थित निजी में ठहरी एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक एनीसिटी मिशेल (72) की बुधवार देर रात तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई।

शव को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी में रखवा फ्रांसिसी दूतावास को सूचित कर दिया गया है। आगे कार्रवाई दूतावास के निर्देश पर होगी।

जयनारायण व्यास कालोनी सीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को वह अपने ग्रुप के साथ झुंझुनूं के मंडावा तहसील से यहां आकर होटल में रुकी थी।

उसे बुखार था। रात को तबीयत बिगडऩे पर होटल प्रबंधन ने डाक्टर को बुलाया और फिर पीबीएम रवाना किया, लेकिन ट्रोमा सेंटर पहुंचते ही उसका दम टूट गया।

मृतका की भाणजी गुलिटर साथ थी। उसी की रिपोर्ट पर धारा 174 में जांच शुरु की गई है। जिस दल के साथ एनीसिटी आई थी, वह गुरुवार को जैसलमेर रवाना हो गया।

बाडमेर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी



बाडमेर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी

बाडमेर 15 अक्टूबर। दलित अत्याचार निवारण समिति की बैनर तले दो सूत्री मांगांे को लेकर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता ने क्रमिक अनशन दूसरे दिन एवं बेमियादी धरना ग्यारहवें दिन जारी रहा। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मांगे पूरी करने संबंधित ज्ञापन सौंपा।

दलित अत्याचार निवारण समिति के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम सौंपने के दौरान जिला कलक्टर ने धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम सेवक को पाबंद करें कि नव नियुक्त ग्राम सेवक को ग्राम पंचायत तालसर संबंधित समस्त रिकार्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय मंे उपलब्ध कराए। मेघवाल ने जिला कलक्टर को बताया कि 2 मार्च 2015 को सरपंच इंद्रा देवी के संतान संबंधित शिकायत की गई थी। लेकिन आज दिन तक इसकी जांच नहीं की गई, बल्कि इसकी आड़ मंे सरपंच को पूर्व सरपंच एवं प्रतिद्वंदी उम्मीदवार की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा है। मेघवाल ने जिला कलक्टर से मांग की कि चुनाव के समय पेश किए गए आवेदन पत्र की भी जांच कराए ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि बलात्कार जैसे संगीन मामले मंे न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़िता को क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा है। जो संवेदनहीन सरकार का परिचायक है। इस बरसात के मौसम मंे सैकड़ों लोगांे को धरने पर बैठने के लिए मजबूरन होना पड़ा। उनकी खेतों मंे फसलें खराब हो रही है। उन्होने बताया कि प्रशासन उनके सब्र की परीक्षा ले रहा है। ज्ञापन मंे बताया कि चैहटन डीएसपी ने आरोपी से मिलकर उनकी मदद कर रहे है। इस मामले मंे बलात्कार के प्रकरण की धारा हटाई है। उन्हांेने बताया कि पूर्व सरपंच जवानाराम, सुमित्रा देवी, रणवीरसिंह, ग्रामसेवक चेतनराम एवं रोजगार सहायक सूजाराम ने षड़यंत्र रचकर सरकारी रिकार्ड मंे हेराफेरी करने के साथ अनुसूचित जाति की तीसरी संतान के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इस संबंध मंे महिला सरपंच ने सेड़वा पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने इस संबंध मंे मामला दर्ज नहीं किया। गुरूवार को धरनास्थल पर मूलाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, हरखाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मंगलाराम, मामाराम तंवर, सवाईराम, अमराराम, रामाराम, टाउराम, मूलाराम, मलकू चैहान, सग्राम तालसर, इन्द्रादेवी, वगताराम, कानाराम, किशन कागा, थानाराम, जोगराजसिंह, विरधाराम, तोगाराम, छगन बोराणा, सोनाराम जाजवा पूर्व सरपंच, सतराम, वीराराम, वगताराम, मांगीलाल अरणियाली, गंगाराम बाछड़ाउ, मूलसिंह कृष्ण का तला समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जैसलमेर।कमला नेहरू विद्यालय में डांडियाँ अभ्यास वर्ग प्रारम्भ बालिकाओं को दिया जा रहा है गरबा व डांडियाँ का प्रषिक्षण



जैसलमेर।कमला नेहरू विद्यालय में डांडियाँ अभ्यास वर्ग प्रारम्भ

बालिकाओं को दिया जा रहा है गरबा व डांडियाँ का प्रषिक्षण


जैसलमेर। नवरात्रा के अवसर पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर में भी गुजरात की तर्ज पर होने वाले गरबा व डांडियाँ के आयोजनों को लेकर स्थानीय कमला नेहरू विद्यालय में बालिकाओं को डांडियाँ व गरबा नृत्य का प्रषिक्षण दिया जा रहा है।

विद्यालय उत्सव प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं की बालिकाओं को प्रतिदिन सुबह एक घन्टा विद्यालय परिसर में गुजराती गीतों व देवी भजनों के संगीत के साथ विद्यालय की षिक्षिकाएँ गरबा नृत्य की अदाओ, कदमताल तथा लय और भाव भंगिमाओं का अभ्यास करवाती है। डांडियाँ नृत्य में चार ताल, सात ताल व आठ ताल का अभ्यास करवाया जा रहा है, डांडियाँ व गरबा नृत्य में लगभग सभी बालिकाएं रूचि के साथ अभ्यास कर रही है। विद्यालय में प्रति वर्ष करवाये जाने वाले अभ्यास से बालिकाएं अपने अपने निवास क्षेत्रों में होने वाले डांडियाँ व गरबा नृत्यों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्षन करती है विद्यालय में चल रहे अभ्यास वर्ग में षिक्षिका श्रीमती किरण, श्रीमती रेखा गोस्वामी, श्रीमती इन्दु, तथा श्रीमती दमयन्ति, श्रीमती रेणु व सुश्री किरण सहयोग कर रही है।