गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जयपुर जंक्शन पर मौसा ने आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

जयपुर जंक्शन पर मौसा ने आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म


जयपुर रिश्ते को तार तार करते हुए एक कलियुगी मौसा ने पिता की तलाश के लिए बच्ची को लाकर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया जहां उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

पीडि़त बच्ची जीआरपी के पास है और पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है। पुलिस की एक टीम मौका मुआयना के लिए बच्ची को लेकर जोधपुर गई है।जीआरपी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म की शिकार बच्ची (8) पिता के साथ आगरा से अजमेर घूमने के लिए आई थी। बच्ची के अनुसार उसके पिता भीख मांगकर गुजारा करते है और उसकी मां नही है। यहां पर उसके पिता उसे लावारिस हालत में छोड़ गए।
किसी तरह बच्ची ट्रेन में बैठकर अपने परिचित मौसा के पास आंणद गुजरात चली गई। मौसा ने पिता की तलाश के बहाने उसे जयपुर ले आया और नशीला पदार्थ पिलाकर रेलवे स्टेशन के पास एक फुटपाथ पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे छोड़कर भाग गया।
11 अक्टूबर को बच्ची लावारिस हालत में आगरा फोर्ट ट्रेन में आबू रोड थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी भी खानाबदोस है।आबूरोड थाना पुलिस ने उसे जीआरपी को सौंप दिया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) सिरोही को सौंप दिया। वहां पर जगह कम होने के कारण बच्ची को 12 अक्टूबर को जोधपुर के मंडोर में सीडब्ल्यूसी के पास भेज दी गई।
वहां पर बच्ची की काउंसलिंग के दौरान सामने आया कि उससे दुष्कर्म किया गया। इस पर उन्होंने बच्ची को मेडिकल कराया और उसकी एफआईआर मंडोर पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी। मंडोर थाने ने शून्य एफआईआर काटकर उसे 13 अक्टूबर को जीआरपी जयपुर भेज दी गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें