गुरुवार, 3 जुलाई 2014

आज है राजकुमार की पुण्य तिथि: दमदार संवादों से जीता था दर्शकों का दिल -


मुंबई। हिन्दी सिनेमा जगत में यूं तो अपने दमदार अभिनय से कई सितारों ने दर्शकों के दिलो पर राज किया लेकिन एक ऎसा भी सितारा हुआ जिसने न सिर्फ दर्शकों के दिल पर राज किया बल्कि फिल्म इंडस्ट्री ने भी उन्हें "राजकुमार" माना। वह थे संवाद अदायगी के बेताज बादशाह कुलभूषण पंडित उर्फ "राजकुमार"।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 8 अक्टूबर 1926 को जन्मे राजकुमार स्नातक करने के बाद वह मुंबई के माहिम पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेकटर के रूप में काम करने लगे। यहीं उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता बलदेव दुबे से हुई।

वह राजकुमार के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने राजकुमार से अपनी फिल्म "शाही बाजार" में अभिनेता के रूप में काम करने की पेशकश की। वर्ष 1952 मे प्रदर्शित फिल्म "रंगीली" में एक छोटी सी भूमिका कर ली। यह फिल्म सिनेमा घरो में कब लगी और कब चली गयी। इसके बाद फिल्म शाही बाजार भी प्रदर्शित हुई। इसके बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दिए।

महबूब खान की वर्ष 1957 मे प्रदर्शित फिल्म "मदर इंडिया" में राजकुमार गांव के एक किसान की छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए। फिर भी वह अपने अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाब रहे। इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी मिली और फिल्म की सफलता के बाद वह अभिनेता के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गए।

वर्ष 1959 मे प्रदर्शित फिल्म "पैगाम" में उनके सामने हिन्दी फिल्म जगत के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार थे लेकिन राज कुमार ने यहां भी अपनी सशक्त भूमिका के जरिए दर्शकों की वाहवाही लूटने में सफल रहे। इसके बाद दिल अपना और प्रीत पराई, घराना, गोदान, दिल एक मंदिर और दूज का चांद जैसी फिल्मों में मिली कामयाबी के जरिए उन्होंने दर्शकों के बीच अपने अभिनय की धाक जमा दी।

बी. आर. चोपड़ा की फिल्म वक्त में राजकुमार का बोला गया एक संवाद "चिनाय सेठ" जिनके घर शीशे के बने होते है वो दूसरों पे पत्थर नहीं फेंका करते, दर्शकों के बीच क ाफी लोकप्रिय हुए। इसी तरह पाकीजा में उनका बोला गया एक संवाद "आपके पांव देखे बहुत हसीन हैं इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा मैले हो जायेगें" इस कदर लोक प्रिय हुआ कि लोग गाहे बगाहे उनकी आवाज की नकल करने लगे।

उन्होंने हमराज, नीलकमल, मेरे हुजूर, हीर रांझा और पाकीजा जैसी फिल्मों में रूमानी भूमिकाएं भी स्वीकार कीं और दर्शकों की वाहवाही लूटी। वर्ष 1978 मे प्रदर्शित फिल्म "कर्मयोगी" में राज कुमार के अभिनय और विविधता के नए आयाम दर्शकों को देखने को मिले। इस फिल्म मे उन्होंने दो अलग-अलग भूमिकाओं मे अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

वर्ष 1991 में सुभाष घई की फिल्म सौदागर में राज कुमार वर्ष 1959 मे प्रदर्शित फिल्म "पैगाम" के बाद दूसरी बार दिलीप कुमार के सामने थे और अभिनय की दुनिया के इन दोनों महारथियों का टकराव देखने लायक था। नब्बे के दशक में राजकुमार ने फिल्मों मे काम करना काफी कमकर दिया। इस दौरान उनकी तिरंगा, पुलिस और मुजिरम, इ ंसानियत के देवता, बेताज बादशाह, जवाब, गाड और गन जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई।

नितांत अकेले रहने वाले राजकुमार ने शायद यह महसूस कर लिया था कि मौत उनके काफी करीब है, इसीलिए अपने पुत्र पुरू राजकुमार को उन्होंने अपने पास बुला लिया और कहा कि देखो मौत और जिंदगी इंसान का निजी मामला होता है। मेरी मौत के बारे में मेरे मित्र चेतन आनंद के अलावा और किसी को नहीं बताना।

मेरा अंतिम संस्कार करने के बाद ही फिल्म उद्योग को सूचित करना। अपने संजीदा अभिनय से लगभग चार दशक तक दर्शकों के दिलपर राज करने वाले महान अभिनेता राजकुमार आज ही के दिन 3 जुलाई 1996 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

-  

जयपुर में आयकर अधिकारी के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट -

जयपुर। राजधानी जयपुर के श्याम नगर में एक आयकर अधिकारी के मकान में छह महीने से किराए से रह रही युवतियां यहां वेश्यावृत्ति का धंधा कर रही थी। एसीपी सोढाला की टीम ने बुधवार शाम इसका भंडाफोड़ कर तीनों युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया।sex racket busted in jaipur four arrested
सोढ़ाला एसीपी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर स्थित मकान नंबर के 74 में बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा है। तस्दीक के लिए श्याम नगर एसएचओ चंद्रप्रकाश चौधरी को निर्देश दिए गए।

पुलिस की ओर से भेजे गए बोगस ग्राहक के इशारे पर पुलिस टीम ने उक्त मकान पर छापा मारा तो दो अलग-अलग कमरों से फालना पाली निवासी प्रिया सेठ (22), मुंबई निवासी पूनम (21), दिल्ली निवासी अरविना खातून (22) तथा नागौर हाल रजत पथ मानसरोवर निवासी ग्राहक गजानंद शर्मा (33) को गिरफ्तार किया गया।

तलाशी में महिला दलाल प्रिया के पास 50 हजार, पूनम के पास 12 हजार तथा अरविना के पास 18 हजार रूपए व अन्य अनैतिक कार्ये का सामान मिला।

तीनों ने ये रकम देह व्यापार से कमाना बताया। प्रिया सेठ लड़कियों को लेकर आती थी और उसी ने मकान किराए पर ले रखा था।

महाराष्ट्र में 21 मर्डर किए लेकिन नहीं पकड़ा गया,बेंगलूरू में 22 वीं हत्या करते ही जेल



बेंगलूरू। महाराष्ट्र में 21 हत्याएं करने के बाद चंद्रकांत एस.शर्मा बेंगलूरू शिफ्ट हो गया। यहां उसने 22 वीं हत्या की। पत्नी और अपने दो बेटों के साथ मिलकर शर्मा ने हत्या को अंजाम दिया। तीन दिन के अंदर ही पूरा परिवार जेल चला गया।

शर्मा को पहले की गई हत्याओं में शायद ही दोषी करार दिया जाए क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या के सभी 21 मामले बंद कर दिए हैं। 54 साल के शर्मा,उसकी पत्नी हर्षा (49) और बेटे मोंटू शर्मा (27)को पिछले महीने एसवी राघवन की हत्या में दोषी करार दिया गया। 10 जनवरी 2008 को राघवन की हत्या हुई थी। पेशे से इंजीनियर राघवन चामराजपेट के नानजांबा अग्रहारा इलाके में रहते थे।

शर्मा और उसका परिवार सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। पहले की गई 21 हत्याओं का राज पूछताछ के दौरान खुला। शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने अकेले महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में 21 हत्याएं की थी। ये हत्याएं 1978 से 1981 के दौरान की थी। 1985 में वह बेंगलूरू शिफ्ट हो गया।

शर्मा ने इंस्पेक्टर केपी गोपाल रेड्डी की अध्यक्षता वाली पुलिस टीम के समक्ष 21 हत्याओं की बात कबूली। केपी गोपाल रेड्डी केजी नगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर थे,जो अब मल्लेश्वरम के एसीपी हैं। रेड्डी उन स्थानों पर गए जहां शर्मा ने हत्याएं की थी लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। आईजी(जनशिकायत)आलोक कुमार ने बताया कि शर्मा ने पूछताछ के दौरान 21 लोगों की हत्या की बात कबूल की।
Murder convict got away with 21 killings
हमने उसके दावों की पुष्टि के लिए महाराष्ट्र में टीमें भेजी लेकिन पुलिस ने सभी मामले बंद कर दिए हैं। कई फाइलें उपलब्ध नहीं है क्योंकि उन्हें नष्ट कर दिया गया है। शर्मा ने पुणे की होटल आम्रपाली में चार हत्याएं की थी। आलोक कुमार ने बताया कि शर्मा ने क्लोरोफॉर्म सूंघाकर पीडितों को बेहोश करने की कला सीख ली थी। उसने कुछ लोगों को चाकू से गोदकर मार डाला जबकि अन्य को गला दबाकर मारा। शर्मा ने दावा किया कि उसने दुबई स्थित इब्राहिम की हत्या की थी। इब्राहिम सोने का तस्कर था। इब्राहिम और शर्मा के बीच बिजनेस को लेकर विवाद हुआ था।

एसवी राघवन ने शर्मा को अपना मकान किराए पर दिया था। शर्मा ने नौ महीने का किराया नहीं दिया था। शर्मा ने 10 जनवरी 2008 को राघवन को किराए लेने के लिए अपने घर बुलाया। राघवन किराया लेने शर्मा के घर पहुंचा। शर्मा ने अपनी पत्नी और बेटों के साथ मिलकर राघवन का तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने राघवन पर चाकू से वार किए। शर्मा राघवन के शव को तमिलनाडु के सूलीगेरे ले गया। वहां शव को जला दिया।

एसीपी गोपाल रेड्डी ने बताया कि शर्मा ने फर्जी कागजात तैयार किए और दावा किया कि राघवन ने एचबीआर लेआउट प्रोपर्टी उसे बेच दी थी। जब राघवन के बेटे ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो शर्मा ने हमें बताया कि राघवन एक महिला के साथ आए थे। वह बकाया किराया और 50 लाख रूपए सेल्क एडवांस के रूप में लेकर चले गए। एसीपी ने बताया कि शर्मा से हत्या की बात उगलवाना आसान नहीं था लेकिन जब हमने उसे बताया कि राघवन का शव मिल गया है तो वह हमारी चाल में फंस गया।

-  

foto...खास खबर हाफ़िज़ सईद स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा रहा हैं सिंध प्रान्त में








खास खबर कुख्यात आंतकवादी हाफिज सईद का एक और चेहरा ,सिंध के लोगो का हे रॉबिनहुड  ?


हाफ़िज़  स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा रहा हैं सिंध प्रान्त में


बाड़मेर मुंबई हमले का मुख्य आरोपी कुख्यात आंतकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान में महफूज हैं। इन दिनों हाफिज पाकिस्तान के राजस्थान प्रान्त से साते सिंध प्रान्त के गाँवो में अपनी स्वयं सेवी संस्था फलह ए इंसानियत तंज़ीम के सेवा कार्यो का जायजा लेने के साथ लोगो को रहत पहुंचा रहा हैं। हाफिज को पाकिस्तान की खिफिया एजेंसी आई इस आई ने सिंध प्रान्त को हिन्दू मुक्त करने का टारगेट दे रखा हैं।

सीमा पर से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज सईद का एन जी ओ चार वर्ष पूर्व सिंध प्रान्त में आए बाढ़ के समय सक्रीय हुआ था ,हाफिज के संस्था का मुखिया शफकत हुसैन अब्बासी और चेयरमैन अब्दुल गफ्फूर सिद्दीकी हैं ,इस संस्था द्वारा सिंध प्रान्त के ग्रामीण इलाको में चिकित्सा सेवा का कार्य किया जा रहा हैं ,संस्था द्वारा बड़ी संख्या में एम्बुलैंस सेवा आम लोगो के लिए उपलब्ध करा राखी हैं साथ ही एक खैराती अस्पताल भी खोल रखा हैं जिसमे आधुनिक चिकित्सा सुविधाए आम जान के लिए उपलब्ध हैं। चूँकि हाफिज सईद पर पाकिस्तान में किसी तरह का कोई प्रतिबन्ध नहीं हे ऐसे में वह खुले में आसानी से कहीं भी आ जा रहा हैं। अमूमन सिंध प्रान्त वह तीन माह के अंतराल के बाद आता रहता हैं। सूत्रों की माने तो हाफिज की संस्था आम लोगो के लिए सेवार्थ कार्य करने के साथ सरहदी क्षेत्रो में कट्टरपंथ का पाठ पद्धति हैं इसी के चलते कट्टरपंथियों के निशाने पर सिंध के हिन्दू परिवार आ गए ,इनसे परेशान हिन्दू परिवार थार एक्सप्रेस के जरिये पाकिस्तान से भारत पलायन कर रहे हैं। गत दो सालो में सिंध से करीब दस हज़ार से अधिक परिवार राजस्थान के विभिन जिलो में आकर बस चुके हैं।


सिंध प्रान्त के सिंधी मुस्लिम जिन्हे मुहाजिर मन जाता हे को मुस्लिम धर्म की मुख्य धरा में शामिल कर उन्हें कटटर पंथ की रह में रहा हैं हाफिज वाही सिंध के युवाओ को आंतकवादी प्रशिक्षण शिविरो में भी भेज रहा हैं। सूत्रानुसार हाफिज सईद की संस्था मीठी ,छाछरो ,सांगड ,बहावलपुर ,,नौकात, गड़रा सिटी ,खैपुर ,नवाब सिटी ,जेकबाबाद ,लरकाना ,सक्कर ,दादु आदि जगहों पर काम कर रहा हैं। सईद करींबी चार दिन से सिंध हैं ,सामान्य लोगो की तरह आम जन के साथ घुल मिल रहा हैं। अपनी संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत का जायजा ले रहा हैं ,सूत्रानुसार हाफिज सिंध के पश्चिमी सीमावर्ती गाँवो में पड़े भीषण अकाल के मदीनज़र राहत शिविर शुरू करने जा रहा हैं। सूत्रानुसार हाफिज की संस्था में कचरा संग्रह के दो बड़े ख़रीदे हैं।


सिंध प्रान्त में हाफिज खुले आम आंतकी गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनते। परदे के पीछे रह कर अपनी कार्य योजना को समाज सेवा के माद्फ्ह्यम से अंजाम तक पहुँचाने का प्रयास में जूता हैं। हाफिज सईद संस्था के लिए पैसो का इंतज़ाम खुद करता हैं। बहरहाल सिंध प्रान्त में हाफिज का ठहराव होने से पश्चिमी सरहद पर चर्चा अवश्य हैं मगर हाफिज के कारन हाई अलर्ट की स्थति नहीं हैं। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो का कहना हैं की सरहद पर सीमा सुरक्षा बल सदैव हाई अलर्ट रहता हैं। हाफिज के सिंध आने से हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर कोई असर नहीं पडेगा ,

भारत और चीन के बीच राजस्थान में होगा युद्धाभ्यास



जोधपुर। विश्वस्तरीय ट्रेनिंग के आधारभूत ढांचे से सुसज्जित भारतीय सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में नवम्बर 2014 में भारत व चीन की थलसेना का संयुक्त युद्धाभ्यास होगा। यह चौथा अवसर होगा जब भारत और चीन की थलसेना के जवान संयुक्त अभ्यास के दौरान युद्ध कौशल व क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। युद्घाभ्यास दस दिन तक चलेगा।
Indo-China Manoeuver in Rajasthan`s Mahajan field firing range
150 भारतीय सैनिकों का दल करेगा शौर्य प्रदर्शन
रक्षा सूत्रों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सूरतगढ़ के पास स्थित महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज में दोनो देशों के सैनिक रक्षा, युद्धकौशल, संयुक्त हमला, रणनीति व बचाव का अभ्यास करेंगे। दस दिवसीय युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के 150 सैनिकों का दल भाग लेगा।

भारत-चीन युद्घाभ्यास एक नजर में
4 पहला युद्घाभ्यास वर्ष 2007 में चीन के कुन्मिंग शहर में।
4 दूसरा युद्घाभ्यास वर्ष 2008 में कर्नाटक के बेलगांव में।
4 तीसरा युद्घाभ्यास नवम्बर 2013 में चीन के चेंगदू शहर में।

-  

आखिर प्रसन्न हुए इंद्रदेव, जयपुर समेत कई जगहों पर जोरदार बरसात -



जयपुर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इंद्र देवता प्रसन्न हुए और राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की बारिश हुई। प्रदेश की राजधानी जयपुर में गुरूवार अल सुबह 4 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह 8 बजे तक चला। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहर के सभी हिस्सों को जमकर भिगोया। बारिश के चलते गर्मी से परेशान लोगों को जमकर राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले बरसात का यह दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।
Heavy rain lashes out in Jaipur, Monsoon reaches in Mumbai
तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया, वहीं सड़कें भी पानी से लबालब हो गई। जयपुर के आसपास के इलाकों में भी जोरदार बारिश हुई। ग्रामीण इलाकों में देर राते से ही बारिश होने की खबर है। हालांकि अभी मौसम विभाग की ओर से मानसून के राजस्थान में प्रवेश की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले दो-चार दिनों में मानसून राजस्थान में दस्तक दे देगा। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

वहीं मुंबई में भी बुधवार को जोरदार बरसात हुई और सड़के नालों की तरह उफन पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई के पश्चिमी तटीय हिस्सों तक मानसून पहुंच गया है। बारिश का पानी मेट्रो ट्रेन और स्टेशन पर भी पानी भर गया। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मेट्रो में पानी आने की फोटो टि्वटर और अन्य सोशल साइट्स पर वायरल हो गई। तेज बारिश के कारण मेट्रो की एक एसी यूनिट की छत में दरार आ गई और पानी अंदर आ गया। बुधवार दोपहर तक मुंबई में 105 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। देश की राजधानी दिल्ली में भी बुधवार को जोरदार बरसात हुई।

-  

बाड़मेर फर्जी ईमेल आईडी से उड़ाए लाखों रूपए

जोधपुर। हैकरों द्वारा ईमेल आईडी हैक कर लाखों रूपए की ठगी की वारदातें होने लगी है। ऎसी ही एक वारदात शहर के हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी के साथ हुई। उसकी आईडी हैक कर फर्जी ईमेल आईडी बना दी गई। the hackers made account and stollen 10 lakhs rupees
इस फर्जी आईडी से जर्मनी की फर्म से करीब साढ़े दस लाख रूपए अपने अकाउन्ट में ट्रांसफर करवा लिए। ठगी का मामला बासनी थाने में दर्ज में किया है। साइबर क्राइम के मामले की जांच में जुटी पुलिस को अभी कुछ हाथ नहीं लगा है।

यूं हुई ठगी
बासनी पुलिस के अनुसार कुम्पलिया बाड़मेर निवासी चुन्नीलाल पुत्र पन्नालाल गोदारा ने रिपोर्ट दी कि उसकी हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री बासनी सैकण्ड फैज में हस्तकलां हैण्डीक्राफ्ट नाम से है।

यहां लोहे के आर्टकलस व फर्नीचर बनते हैं। कम्पनी ने गत दिनों जर्मनी की एक फर्म को गत 16 जून को 15 लाख रूपए का वूडन व आयरन का माल भेजा। इसके पेटे उसे तीस प्रतिशत राशि का अग्रिम भुगतान किया। शेष राशि 26 जून को देना तय हुआ था।

तभी 28 जून को जर्मनी की फर्म का एक मेल आया कि उसकी मेल से नया अकाउन्ट नम्बर मिला है। जर्मनी के फर्म मालिक से व्यवसायी ने अपने ऑपरेटर रावतराम की व्हाट्सएप पर वार्तालाप की।

इसमें पता चला कि उसने नए अकाउन्ट नम्बर में 17 हजार 4 सौ 46 अमेरिकन डॉलर यानी करीब दस लाख अड़सीस हजार रूपए ट्रांसफर किए है। जबकि चुन्नीलाल के खाते में यह राशि जमा नहीं हुई।

चुन्नीलाल की ईमेल से कोई नया अकाउन्ट नम्बर नहीं दिया। पड़ताल में पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर जर्मनी की फर्म से रकम मंगवा ली।

याहू कम्पनी से मांगी यह डिटेल की मांग की है जिसमें व्यवसायी की ईमेल आईडी, हैकर कौन व किस सर्वर से जुड़ा, अकाउन्ट नम्बर किस व्यक्ति का, कैसे हैक हुई ईमेल आईडी का ब्योरा मांगा है।

डिटेल के बाद ही पता चलेगा
साइबर क्राइम से जुड़ा मामला है। याहू कम्पनी से आईडी की डिटेल मांगी है। उसके बाद ही जांच आगे बढ़ पाएगी। मामले की स्थानीय स्तर पर भी गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिसवालों पर चढ़ा दी जीप

जोधपुर।डांगियावास थाना क्षेत्र के खात्यासनी रोड पर बुधवार शाम एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की जीप पर हिस्ट्रीशीटर ने बोलेरो चढ़ा दी। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। हमले में पुलिस जीप पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर की जीप भी पलट गई इससे उसके भी चोटे आई।Uploaded on police jeep

पुराना अपराधी है विकास: पुलिस के अनुसार रूडकली निवासी विकास उर्फ रौनक पुत्र वीरमाराम विश्नोई डांगियावास थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आए हुए हैं व उसके खिलाफ पूर्व में 14 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। वह पुलिस पर फायर भी कर चुका है।

उतरकर भागा, तब दबोचा


इस दौरान हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी भी पलट गई। वह अपने साथियों से पुलिस की जीप को आग लगाने का कहने लगा और उतरकर भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। जीप में सवार उसके साथी पीपाड़ निवासी जितेन्द्र पुत्र भगवान सिंह राजपूत व सोहनलाल पुत्र हरसुखराम विश्Aोई को भी गिरफ्तार किया। तीनों से देर रात तक पूछताछ जारी थी। पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार करवाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहंुचाने, जानलेवा हमले करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।



गुप्त सूचना पर गए थे पकड़ने


पुलिस को शाम को सूचना मिली कि वह गाड़ी में सवार होकर खात्यासनी रोड की ओर जा रहा है। एक मामले में वह फरार है उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अपनी जीप लेकर शाम करीब साढ़े छह बजे निकली। हिस्ट्रीशीटर के पास बोलेरो जीप थी। उसने अपनी जीप (बोलेरो) पुलिस की जीप पर चढ़ा दी। इससे पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार हैडकांस्टेबल गोरधनराम, कांस्टेबल परसाराम, कांस्टेबल नानकराम घायल हो गए। 

कागजों में चल रही हैं संभाग की 450 स्कूलें

जोधपुर।जोधपुर संभाग में करीब 450 ऎसी निजी स्कूलें है, जिन्हें बंद हुए एक लम्बा अरसा हो गया। लेकिन शिक्षा विभाग के कागजों में यह स्कूलें संचालित हो रही हैं। विभाग की ओर से बाकायदा मान्यता दी हुई है। अब इन स्कूलों की जांच शुरू हो गई है। 450 schools are in operation in the papers division

शिक्षा विभाग अपने कार्य को लेकर कितना सजग है। इसका खुलासा हाल ही में सरकार को सभी जिलों से मिली रिपोर्ट में हुआ है। हर वष्ाü प्रदेश में सैंकड़ों नई निजी स्कूलें खुलती है। शिक्षा विभाग मान्यता तो दे देता है लेकिन यह स्कूलें खुलकर कब बंद हो जाती है यह विभाग को भी पता नहीं है। प्रदेश में ऎसी 1200 व जोधपुर संभाग में 450 स्कूलें सामने आई है जो बंद है। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से जांच नहीं होने से इनकी मान्यता खत्म नहीं की गई।
यह है जोधपुर संभाग की स्थिति


जोधपुर जिले में 152 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलें ऎसी है जो कागजों में मान्यता प्राप्त चल रही है। जबकि मौके पर स्कूलों का नामोनिशान तक नहीं है। इनमें लूणी, बिलाड़ा में 7-7, फलोदी में 5, बालेसर में 4 व जोधपुर शहर की 129 स्कूलें शामिल है। यह तो प्रारम्भिक रिपोर्ट है। यह संख्या करीब 150 से ऊपर जाएगी। अब इन स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों ने सरकार को भेजी है। इसी प्रकार संभाग के पाली में 68, बाड़मेर में 53, जैसलमेर में 36, सिरोही में 25, जालोर में 41 व नागौर में 67 स्कूलें ऎसी है जो बंद हो गई लेकिन मान्यता खत्म नहीं हुई।

कैसे खुले नए सरकारी विद्यालय


निजी स्कूलों के चलते सरकार ऎसे क्षेत्रों में नई सरकारी स्कूलें खोलने से बचती है। क्योंकि अधिकांश बच्चे निजी स्कूलों में प्रवेश लेते हैं। ऎसे में बंद स्कूलों की सूचना शिक्षा विभाग को समय पर मिलती है तो नई स्कूलें खुलने की राह प्रशस्त हो सकती है। अब सरकार इस बात की जांच कर रही है कि बंद स्कूलों में कोई ऎसी स्कूल तो नहीं है जिसने सरकार से रियायती दर पर जमीन ली और बाद में स्कूल ही बंद कर दी। ऎसी बंद स्कूलों को मिली जमीन वापस ली सकती है।

सूचना मांगी है

प्रदेश के किस जिले में कितनी निजी स्कूलें बंद है। इसकी सूचना सभी डीईओ से मांगी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -रवि जैन, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान -