जयपुर। राजधानी जयपुर के श्याम नगर में एक आयकर अधिकारी के मकान में छह महीने से किराए से रह रही युवतियां यहां वेश्यावृत्ति का धंधा कर रही थी। एसीपी सोढाला की टीम ने बुधवार शाम इसका भंडाफोड़ कर तीनों युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया।
सोढ़ाला एसीपी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर स्थित मकान नंबर के 74 में बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा है। तस्दीक के लिए श्याम नगर एसएचओ चंद्रप्रकाश चौधरी को निर्देश दिए गए।
पुलिस की ओर से भेजे गए बोगस ग्राहक के इशारे पर पुलिस टीम ने उक्त मकान पर छापा मारा तो दो अलग-अलग कमरों से फालना पाली निवासी प्रिया सेठ (22), मुंबई निवासी पूनम (21), दिल्ली निवासी अरविना खातून (22) तथा नागौर हाल रजत पथ मानसरोवर निवासी ग्राहक गजानंद शर्मा (33) को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में महिला दलाल प्रिया के पास 50 हजार, पूनम के पास 12 हजार तथा अरविना के पास 18 हजार रूपए व अन्य अनैतिक कार्ये का सामान मिला।
तीनों ने ये रकम देह व्यापार से कमाना बताया। प्रिया सेठ लड़कियों को लेकर आती थी और उसी ने मकान किराए पर ले रखा था।
सोढ़ाला एसीपी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर स्थित मकान नंबर के 74 में बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा है। तस्दीक के लिए श्याम नगर एसएचओ चंद्रप्रकाश चौधरी को निर्देश दिए गए।
पुलिस की ओर से भेजे गए बोगस ग्राहक के इशारे पर पुलिस टीम ने उक्त मकान पर छापा मारा तो दो अलग-अलग कमरों से फालना पाली निवासी प्रिया सेठ (22), मुंबई निवासी पूनम (21), दिल्ली निवासी अरविना खातून (22) तथा नागौर हाल रजत पथ मानसरोवर निवासी ग्राहक गजानंद शर्मा (33) को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में महिला दलाल प्रिया के पास 50 हजार, पूनम के पास 12 हजार तथा अरविना के पास 18 हजार रूपए व अन्य अनैतिक कार्ये का सामान मिला।
तीनों ने ये रकम देह व्यापार से कमाना बताया। प्रिया सेठ लड़कियों को लेकर आती थी और उसी ने मकान किराए पर ले रखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें