जोधपुर। विश्वस्तरीय ट्रेनिंग के आधारभूत ढांचे से सुसज्जित भारतीय सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में नवम्बर 2014 में भारत व चीन की थलसेना का संयुक्त युद्धाभ्यास होगा। यह चौथा अवसर होगा जब भारत और चीन की थलसेना के जवान संयुक्त अभ्यास के दौरान युद्ध कौशल व क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। युद्घाभ्यास दस दिन तक चलेगा।
150 भारतीय सैनिकों का दल करेगा शौर्य प्रदर्शन
रक्षा सूत्रों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सूरतगढ़ के पास स्थित महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज में दोनो देशों के सैनिक रक्षा, युद्धकौशल, संयुक्त हमला, रणनीति व बचाव का अभ्यास करेंगे। दस दिवसीय युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के 150 सैनिकों का दल भाग लेगा।
भारत-चीन युद्घाभ्यास एक नजर में
4 पहला युद्घाभ्यास वर्ष 2007 में चीन के कुन्मिंग शहर में।
4 दूसरा युद्घाभ्यास वर्ष 2008 में कर्नाटक के बेलगांव में।
4 तीसरा युद्घाभ्यास नवम्बर 2013 में चीन के चेंगदू शहर में।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें