शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

शुक्रवार : बोलें यह विष्णु मंत्र, भरपूर लक्ष्मी कृपा के साथ होगी ग्रहदोष शांति

भगवान विष्णु लक्ष्मीपति और श्रीपति भी पुकारे जाते हैं। सभी मंगलों के स्वामी, ऐश्वर्यसंपन्न और शांन्तिस्वरूप देवता होने के कारण भगवान विष्णु की भक्ति जगत के लिए कल्याणकारी है। खासतौर पर धार्मिक मान्यता है कि विष्णु की प्रसन्नता से देवी लक्ष्मी कृपा भी बरसने लगती है।

यही कारण है कि देवी उपासना के विशेष दिन शुक्रवार को भगवान विष्णु की उपासना का महत्व है। इसी क्रम में एक विशेष विष्णु मंत्र सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य पाने की कामना को शीघ्र पूरा करने वाला माना गया है। यहीं नहीं इस प्रभावी विष्णु मंत्र के स्मरण से रोगमुक्ति व सभी ग्रहदोषों की शांति भी हो जाती है।

- सुबह स्नान के बाद देवालय में भगवान विष्णु की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान कराकर सुंदर पोषाक व आभूषण पहनाएं।

- भगवान विष्णु की केसर चन्दन, पीले सुगंधित फूल, पीताम्बरी रेशमी वस्त्र, इत्र, यज्ञोपवीत अर्पित करें। नैवेद्य, धूप व दीप लगाकर नीचे लिखें विष्णु मंत्र का कम से कम 108 बार पीले आसन पर बैठकर सुख-शांति, समृद्धि की कामना से स्मरण करें -

ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीधराय विष्णवे नम:।

- भगवान विष्णु के इस मंत्र जप के बाद विष्णु की आरती कर उनको स्नान कराए जल का चरणामृत के रूप में ग्रहण करें।

इलाज के नाम पर मासूम को गर्म सलाखों से दागा

रोहिड़ा(सिरोही)। गांव वालोरिया में अंधविश्वास के चलते डेढ़ साल के एक मासूम को बुखार और उल्टी दस्त होने पर गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है। इसके बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। यहां उसकी स्थिति में सुधार है।

मौसमी बीमारी से गत दिनों हुई चार मौतें : वालोरिया गांव में गत दिनों मौसमी बीमारी से चार मौतें भी हो चुकी हैं। क्षेत्र में मौसमी बीमारी फैलने के बाद मेडिकल विभाग अलर्ट हुआ। विभाग ने वालोरिया की फलियों में सर्वे कर बीमारों की स्लाइड ली और उनका इलाज किया। वालोरिया व वासा गांव में अस्थाई अस्पताल खोलकर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं।

आदिवासियों को नहीं है सरकारी अस्पताल पर भरोसा

आदिवासी क्षेत्र में ग्रामीण आज भी सरकारी अस्पताल को सिर्फ प्रसव करवाने का अस्पताल समझते हैं। इसका कारण है कि अस्पताल में प्रसव कराने पर सहायता राशि मिलती है। रोहिड़ा कस्बे सहित आसपास के वासा, वाटेरा, भीमाना में झोलाछाप डॉक्टरों की भी भरमार है।

इनका कहना है

गांव में अंधविश्वास चरम पर है। वहां शरीर को दाग कर इलाज किया जाता है। डेढ़ वर्षीय मासूम के शरीर पर दागने के निशान थे। अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया नहीं तो इसकी मौत हो सकती थी। इलाज के बाद बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार है। -डॉ. अशोक वर्मा, चिकित्सा अधिकारी, राजकीय अस्पताल, रोहिड़ा

रोहिड़ा के आदिवासी क्षेत्रों में मौसमी बीमारी को लेकर टीम काम कर रही है। स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण है। अंधविश्वास को मिटाने के लिए मेडिकल टीम जागरूक भी करती है। -डॉ. सी. राम, ब्लॉक सीएमएचओ, पिंडवाड़ा

किशोरी का शादी से इनकार परिजनों ने मार डाला!

बाप(जोधपुर)। जांबा कस्बे की ढाणी में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने शादी करने से इनकार किया तो उसके मां, बाप व भाई ने मारपीट कर टांके में डाल दिया। गत 12 अगस्त को हुई किशोरी की मौत के मामले में जांबा पुलिस ने मर्ग दर्ज किया। इसके अगले दिन किशोरी के चाचा ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। फिलहाल, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट किए जाने की पुष्टि नहीं हुई।

फलौदी के जांबा की ढाणी निवासी शैतानाराम पुत्र बगडूराम विश्नोई ने जांबा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गत 12 अगस्त की दोपहर वह अपनी पत्नी धनी के साथ अपने भाई हरुराम के यहां मिलने गया था। वहां हरुराम की बेटी पुष्पा को ससुराल भेजने की बात पर झगड़ा हो रहा था। पुष्पा बचपन में तय ससुराल मोटाई निवासी भागीरथ पुत्र हड़मानराम के यहां जाना चाहती थी, लेकिन हरुराम, उसकी पत्नी गंगा व बेटा मांगीलाल तीनों मिलकर पुष्पा को उसे किसी ओर के साथ भेजना चाहते थे। इसी बात को लेकर तीनों ने पुष्पा के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गईं। बीच-बचाव की कोशिश करने पर आरोपियों ने शैतानाराम व उसकी पत्नी को भी धमकाया। बेहोशी की हालत में ही उन्होंने पुष्पा को टांके में डाल दिया, इससे उसकी मौत हो गई।

दोनों परिवारों में रंजिश

घटना के दिन मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया था। अगले दिन, पुष्पा के चाचा शैतानाराम ने अपने ही भाई, भाभी व भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरुराम व शैतानाराम में पुरानी रंजिश है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर मर्ग के मामले को हत्या में तब्दील कर देंगे। सीताराम पंवार, थानाधिकारी, जांबा

गुरुवार, 18 अगस्त 2011

अन्‍ना को अस्‍पताल भेजने की रणनीति, वार्ता के भी तलाश रहे सूत्र?

नई दिल्‍ली. अन्‍ना हजारे अब गुरुवार को भी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। पहले उनके रामलीला मैदान पहुंचने का काय्रक्रम था, लेकिन अब वह शुक्रवार को रामलीला मैदान जाएंगे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि रामलीला मैदान अभी अनशन के लिए तैयार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि रामलीला मैदान जब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, तब तक वहां टीम अन्‍ना का अनशन का कार्यक्रम शुरू नहीं होगा।

पुलिस ने अन्ना की शर्ते तो मान ली हैं लेकिन इसके साथ-साथ पुलिस ने अन्ना के अनशन का वीडियो रिकॉर्डिंग बनाने का भी फैसला लिया है। मैदान में सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं। रामलीला मैदान में अनशन के दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस के हाथों में कैमरे दिए जाएंगे, ताकि पुलिस चप्पे-चप्पे की जानकारी रख सके।
सूत्र बता रहे हैं कि सरकार ने बातचीत के लिए अन्‍ना को मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए एनजीओ को जरिया बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एनजीओ से जुड़े ऐसे शख्‍स को मध्‍यस्‍थ बनाने की तैयारी है जिसकी कपिल सिब्‍बल और टीम अन्‍ना के कुछ लोगों से करीबी है। अन्‍ना तक बातचीत का सरकार का प्रस्‍ताव पहुंचाया भी जा चुका है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि अन्‍ना ने कहा है कि बातचीत कोर कमेटी और जनता की मौजूदगी में होगी। वह कह रहे हैं कि जो भी बातचीत या फैसला होगा रामलीला मैदान के मंच से होगा।

उधर, अनशन के दौरान सरकार की नजर अन्‍ना हजारे पर भी रहेगी। सूत्र बता रहे हैं कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जांच लगातार करवाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्‍हें तत्‍काल अस्‍पताल‍ भिजवाया जाएगा। बुधवार रात भी अन्‍ना की स्‍वास्‍थ्‍य जांच के लिए डॉक्‍टर बुलाए गए थे। तब तिहाड़ जेल के बाहर अचानक दो एंबुलेंस देखकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे थे।

'अन्‍नागीरी' से पाकिस्‍तान में हिलेगी सरकार?

नई दिल्ली. भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मजबूत लोकपाल की मांग कर रहे अन्ना हजारे के मुरीद अब सिर्फ भारतीय ही नहीं हैं बल्कि पडो़सी देश पाकिस्तान में भी उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है। पाकिस्तान में न सिर्फ अन्ना के समर्थक बढ़ रहे हैं बल्कि वहां कुछ लोग उनकी राह पर चलने के लिए भी तैयार हो गए हैं। ६८ साल के ऐसे ही शख्स जहांगीर अख़्तर अन्ना से इतने प्रभावित हैं कि १२ सितंबर से उन्होंने पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनलोकपाल जैसा कानून लाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है।

इस्लामाबाद में फोटोग्राफी से जुड़ा कारोबार करने वाले अख़्तर का मानना है कि पाकिस्तानी की असेंबली में पेश होने वाला बिल जनलोकपाल जैसा होना चाहिए। इससे पहले भी वह एक बार २२ दिन और एक अन्य मौके पर ८ दिन की भूख हड़ताल कर चुके हैं। अख़्तर अन्ना हजारे की टीम की भारत में मजबूत लोकपाल बिल पास करने की मांग का समर्थन करते हैं। उन्होंने मजबूत लोकपाल की आम भारतीयों की मांग के बारे में कहा, भारतीय लोग कह रहे हैं तो होना चाहिए। अख़्तर चाहते हैं कि भारत सरकार भारतीयों की आवाज़ सुने। अन्ना के समर्थन में उमड़े लोगों की तस्वीरें देखने के बाद अख्तर मानते हैं कि ७४ साल के गांधीवादी अन्ना हीरो के तौर पर उभर चुके हैं।

कल 'भूखी' रहेगी मुंबई

मुंबई।। पिछले 120 साल के अपने इतिहास में पहली बार मुंबई की जान माने जाने वाले डब्बेवालों की गति थमने वाली है। हर दिन लगभग शहर के दो लाख लोगों को भोजन पहुंचाने वाले डब्बेवाले शुक्रवार को अन्ना हजारे के समर्थन में हड़ताल पर जाने वाले हैं।

नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स असोसिएशन के सोपान मारे ने बताया, 'पिछले 120 साल में ऐसा कोई मौका नहीं आया, जब हमने काम रोका हो, बारिश हो या धूप, हमारा काम कभी नहीं रुकता, पर अब हमने हजारे के आंदोलन का समर्थन करनेका फैसला किया है।'

मारे ने बताया, 'हजारे के समर्थन में, जैसे पूरा देश कर रहा है, शुक्रवार को लगभग 5,000 डब्बेवाले चर्चगेट से आजाद मैदान तक रैली निकालेंगे।'

यह पूछे जाने पर कि क्या टिफिन नहीं पहुंचाए जाने से आपके ग्राहक नाराज नहीं होंगे, उन्होंने कहा, 'वे हमसे इतना लगाव रखते हैं कि वे हमारे इस कदम से नाराज नहीं होंगे।'

भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल शुरू होगा तेल दोहन



भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल शुरू होगा तेल दोहन


शेयरधारकों के विश्वास मत 14 सितंबर तक घोषित

बाड़मेर  केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई तो बाड़मेर बेसिन के भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल के अंत में तेल दोहन शुरू किया जाएगा। केयर्न इंडिया व वेदांता डील पर सरकार के सशर्त मंजूरी पर शेयरधारकों के विश्वास मत का रिजल्ट 14 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

केयर्न इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में बाड़मेर बेसिन में भाग्यम व ऐश्वर्या ऑयल फील्ड में तेल दोहन शुरू करने की घोषणा की गई। कंपनी ने भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल के अंत में तेल दोहन शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की कार्यकारी निदेशक जेन बाऊन ने बताया कि बाड़मेर बेसिन में रोजाना 2.4 लाख बैरल तेल का उत्पादन करने की क्षमता है जो भारत के घरेलू उत्पादन तीस प्रतिशत होगा। यह सारा सरकारी मंजूरियों पर निर्भर करेगा। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार और ओएनजीसी के सक्रिय सहयोग बिना राजस्थान के पेट्रोलियम भंडारों का पूर्ण क्षमता के साथ दोहन करना संभव नहीं होगा ।

कुख्यात तस्कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर


कुख्यात तस्कर पांच  दिन के पुलिस रिमांड पर 



बाड़मेर में सन 2009 में सीमा पार से हथियार लाने तथा मुल्क की आबो हवा को बारूद के धुंए से भरने के षड्यंत्र के मुख्य आरोपी को एंटी टेररिस्ट स्कोड ने गुरूवार को कौर्ट में पेश किया,जहा न्यायलय ने मुबारक खान को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.इससे पहले न्यायलय ने मुबारक को सात दिन के लिए रिमांड पर दिया था ,आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे पुनः मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्स पेश किया ,न्यायाधीस ने आरोपी के गंभीर अपराधो के मद्देनजर पांच दिन का रिमांड और बाधा दिया मुबारक अंतराष्ट्रीय स्टार का तस्कर है जिसके सम्बन्ध मुंबई ,अरब,लिट्टे सहित कुख्यात तस्करों के साथ हें मुबारक कई मर्तबा अवैध रूप से पाकिस्तान जा चूका है ,मुबारक पाकिस्तान के फोटीय,अलिया ,पठान खान जैसे तस्करों से सम्बन्ध हें .उन्होंने बताया की मुबारक से गहन पूछताछ की जानी हे आज रिमांड अवधि ख़तम होने पर वापस न्यायलय में पेश कर रिमांड माँगा था न्यायलय द्वारा पांच दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई गयी हें ,.

मुबारक अपना काला कारोबार गुजरात से संचालित करता हें .. यह आतंकी संगठन बब्बर खालसा का गुर्गा होने के साथ साथ हेरोइन की तस्करी में भी लिप्त रहा हैं ! पूर्व में भी देश की अस्मत का सौदा करने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) के तहत जेल जा चुके इस व्यक्ति ने सीमा पार से सैकड़ो किलो हैरोइन की तस्करी की हैं जिसकी बाज़ार कीमत अरबो रूपए आंकी गई हैं ! आर डी एक्स की खेप पुलिस द्वारा पकडे जाने के बाद यह तस्कर भूमिगत हो गया था जो जैसलमेर के देवीकोट इलाके से पकड़ा गया था ! यह दो साल से फरार चल रहा था अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश किए गए इस तस्कर को फिलहाल 18 दिन के रिमांड पर भेजा गया हैं ! ए टी एस के अधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार यह शिव थाने का हिस्ट्री शीटर होने के साथ नकली नोटों, आर डी एक्स की खेप लाने का आरोपी रह चुका हैं ! दो बार पकिस्तान भी जा चुका हैं ! इसकी गिर तारी पर राजस्थान पुलिस मु यालय द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि सन् 2009 में आठ सितबर को बाडमेर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मारूडी ग्राम की रोही से लूणीया उर्फ सोढे खां एवं उसके साथियों द्वारा पाकिस्तान से भारत में आतंकवादी संगठन से जुडे लोगों को सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में लायी गई घातक हथियार, गोलाबारूद एवं आरडीएक्स विस्फोटक पदार्थ की खेप बरामद हुई थी।

- राजेन्द्र सिंह उपाधीक्षक एंटी टेरोरिस्ट स्कोड

ऐडमिशन में ओबीसी को 10 फीसदी से ज्यादा रियायत न मिलेः SC

नई दिल्ली।। सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला दिया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटीज ऐडमिशन में ओबीसी कटऑफ लिस्ट जनरल कटऑफ से 10 फीसदी से नीचे नहीं हो सकती।

जस्टिस आर वी रविन्द्रन की बेंच ने यह फैसला देते हुए कहा कि ओबीसी कैटिगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन देने का क्राइटीरिया यह नहीं होना चाहिए कि जनरल कैटिगरी के आखिरी कैंडिडेट के मार्क्स कितने थे।

इस बाबत उपरोक्त आदेश जारी करते हुए बेंच ने यह साफ कर दिया कि इस शैक्षणिक सत्र के लिए किए गए अब तक के एडमिशन्स पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। अदालत ने यह फैसला आईआईटी मद्रास के पूर्व प्रफेसर पी वी इंदरसेन द्वारा फाइल की गई पिटिशन पर दिया है। इंदरसेन ने यह पिटिशन दिल्ली हाई कोर्ट के जजमेंट को चैंलेंज करते हुए दायर की थी जिसमें कहा गया था कि ओबीसी कैटिगरी के लिए तय कट ऑफ जनरल कैटिगरी के लिए तय की गई आखिरी कट ऑफ से 10 परसेंट से कम होनी चाहिए।

याचिका में कहा गया कि दिल्ली यूनिवर्सिटीज और जेएनयू के पैमानों में काफी अंतर है। याचिका में कहा गया कि ओबीसी कोटा के तहत होने वाले एडमिशन्स में कुछ विसंगतियां हैं जिन्हे दुरुस्त किया जाना चाहिए।