गुरुवार, 18 अगस्त 2011

कुख्यात तस्कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर


कुख्यात तस्कर पांच  दिन के पुलिस रिमांड पर 



बाड़मेर में सन 2009 में सीमा पार से हथियार लाने तथा मुल्क की आबो हवा को बारूद के धुंए से भरने के षड्यंत्र के मुख्य आरोपी को एंटी टेररिस्ट स्कोड ने गुरूवार को कौर्ट में पेश किया,जहा न्यायलय ने मुबारक खान को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.इससे पहले न्यायलय ने मुबारक को सात दिन के लिए रिमांड पर दिया था ,आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे पुनः मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्स पेश किया ,न्यायाधीस ने आरोपी के गंभीर अपराधो के मद्देनजर पांच दिन का रिमांड और बाधा दिया मुबारक अंतराष्ट्रीय स्टार का तस्कर है जिसके सम्बन्ध मुंबई ,अरब,लिट्टे सहित कुख्यात तस्करों के साथ हें मुबारक कई मर्तबा अवैध रूप से पाकिस्तान जा चूका है ,मुबारक पाकिस्तान के फोटीय,अलिया ,पठान खान जैसे तस्करों से सम्बन्ध हें .उन्होंने बताया की मुबारक से गहन पूछताछ की जानी हे आज रिमांड अवधि ख़तम होने पर वापस न्यायलय में पेश कर रिमांड माँगा था न्यायलय द्वारा पांच दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई गयी हें ,.

मुबारक अपना काला कारोबार गुजरात से संचालित करता हें .. यह आतंकी संगठन बब्बर खालसा का गुर्गा होने के साथ साथ हेरोइन की तस्करी में भी लिप्त रहा हैं ! पूर्व में भी देश की अस्मत का सौदा करने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) के तहत जेल जा चुके इस व्यक्ति ने सीमा पार से सैकड़ो किलो हैरोइन की तस्करी की हैं जिसकी बाज़ार कीमत अरबो रूपए आंकी गई हैं ! आर डी एक्स की खेप पुलिस द्वारा पकडे जाने के बाद यह तस्कर भूमिगत हो गया था जो जैसलमेर के देवीकोट इलाके से पकड़ा गया था ! यह दो साल से फरार चल रहा था अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश किए गए इस तस्कर को फिलहाल 18 दिन के रिमांड पर भेजा गया हैं ! ए टी एस के अधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार यह शिव थाने का हिस्ट्री शीटर होने के साथ नकली नोटों, आर डी एक्स की खेप लाने का आरोपी रह चुका हैं ! दो बार पकिस्तान भी जा चुका हैं ! इसकी गिर तारी पर राजस्थान पुलिस मु यालय द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि सन् 2009 में आठ सितबर को बाडमेर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मारूडी ग्राम की रोही से लूणीया उर्फ सोढे खां एवं उसके साथियों द्वारा पाकिस्तान से भारत में आतंकवादी संगठन से जुडे लोगों को सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में लायी गई घातक हथियार, गोलाबारूद एवं आरडीएक्स विस्फोटक पदार्थ की खेप बरामद हुई थी।

- राजेन्द्र सिंह उपाधीक्षक एंटी टेरोरिस्ट स्कोड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें