गुरुवार, 18 अगस्त 2011

अन्‍ना को अस्‍पताल भेजने की रणनीति, वार्ता के भी तलाश रहे सूत्र?

नई दिल्‍ली. अन्‍ना हजारे अब गुरुवार को भी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। पहले उनके रामलीला मैदान पहुंचने का काय्रक्रम था, लेकिन अब वह शुक्रवार को रामलीला मैदान जाएंगे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि रामलीला मैदान अभी अनशन के लिए तैयार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि रामलीला मैदान जब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, तब तक वहां टीम अन्‍ना का अनशन का कार्यक्रम शुरू नहीं होगा।

पुलिस ने अन्ना की शर्ते तो मान ली हैं लेकिन इसके साथ-साथ पुलिस ने अन्ना के अनशन का वीडियो रिकॉर्डिंग बनाने का भी फैसला लिया है। मैदान में सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं। रामलीला मैदान में अनशन के दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस के हाथों में कैमरे दिए जाएंगे, ताकि पुलिस चप्पे-चप्पे की जानकारी रख सके।
सूत्र बता रहे हैं कि सरकार ने बातचीत के लिए अन्‍ना को मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए एनजीओ को जरिया बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एनजीओ से जुड़े ऐसे शख्‍स को मध्‍यस्‍थ बनाने की तैयारी है जिसकी कपिल सिब्‍बल और टीम अन्‍ना के कुछ लोगों से करीबी है। अन्‍ना तक बातचीत का सरकार का प्रस्‍ताव पहुंचाया भी जा चुका है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि अन्‍ना ने कहा है कि बातचीत कोर कमेटी और जनता की मौजूदगी में होगी। वह कह रहे हैं कि जो भी बातचीत या फैसला होगा रामलीला मैदान के मंच से होगा।

उधर, अनशन के दौरान सरकार की नजर अन्‍ना हजारे पर भी रहेगी। सूत्र बता रहे हैं कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जांच लगातार करवाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्‍हें तत्‍काल अस्‍पताल‍ भिजवाया जाएगा। बुधवार रात भी अन्‍ना की स्‍वास्‍थ्‍य जांच के लिए डॉक्‍टर बुलाए गए थे। तब तिहाड़ जेल के बाहर अचानक दो एंबुलेंस देखकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें