गुरुवार, 18 अगस्त 2011

भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल शुरू होगा तेल दोहन



भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल शुरू होगा तेल दोहन


शेयरधारकों के विश्वास मत 14 सितंबर तक घोषित

बाड़मेर  केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई तो बाड़मेर बेसिन के भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल के अंत में तेल दोहन शुरू किया जाएगा। केयर्न इंडिया व वेदांता डील पर सरकार के सशर्त मंजूरी पर शेयरधारकों के विश्वास मत का रिजल्ट 14 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

केयर्न इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में बाड़मेर बेसिन में भाग्यम व ऐश्वर्या ऑयल फील्ड में तेल दोहन शुरू करने की घोषणा की गई। कंपनी ने भाग्यम ऑयल फील्ड में इसी साल के अंत में तेल दोहन शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की कार्यकारी निदेशक जेन बाऊन ने बताया कि बाड़मेर बेसिन में रोजाना 2.4 लाख बैरल तेल का उत्पादन करने की क्षमता है जो भारत के घरेलू उत्पादन तीस प्रतिशत होगा। यह सारा सरकारी मंजूरियों पर निर्भर करेगा। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार और ओएनजीसी के सक्रिय सहयोग बिना राजस्थान के पेट्रोलियम भंडारों का पूर्ण क्षमता के साथ दोहन करना संभव नहीं होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें