गुरुवार, 18 अगस्त 2011

कल 'भूखी' रहेगी मुंबई

मुंबई।। पिछले 120 साल के अपने इतिहास में पहली बार मुंबई की जान माने जाने वाले डब्बेवालों की गति थमने वाली है। हर दिन लगभग शहर के दो लाख लोगों को भोजन पहुंचाने वाले डब्बेवाले शुक्रवार को अन्ना हजारे के समर्थन में हड़ताल पर जाने वाले हैं।

नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स असोसिएशन के सोपान मारे ने बताया, 'पिछले 120 साल में ऐसा कोई मौका नहीं आया, जब हमने काम रोका हो, बारिश हो या धूप, हमारा काम कभी नहीं रुकता, पर अब हमने हजारे के आंदोलन का समर्थन करनेका फैसला किया है।'

मारे ने बताया, 'हजारे के समर्थन में, जैसे पूरा देश कर रहा है, शुक्रवार को लगभग 5,000 डब्बेवाले चर्चगेट से आजाद मैदान तक रैली निकालेंगे।'

यह पूछे जाने पर कि क्या टिफिन नहीं पहुंचाए जाने से आपके ग्राहक नाराज नहीं होंगे, उन्होंने कहा, 'वे हमसे इतना लगाव रखते हैं कि वे हमारे इस कदम से नाराज नहीं होंगे।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें